दोस्तों अगर आप SBI सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपके लिए खुसखबरी है की आजकल SBI online account opening की सुविधा दे रहा है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का एक जाना माना पब्लिक सेक्टर का बैंक है जो लोगो की पहली पसंद है क्योंकि इस बैंक ने कई तरह की अच्छी स्कीम मार्किट में उतार रखी हैं जैसे की SBI Zero Balance Account, SBI Home Loan Scheme, SBI Personal Loan और SBI Kavach Personal Loan दे रहा है और इसके आलावा SBI अपने सभी कस्टमर्स को SBI Net Banking की सुविधा दे रहा है जिससे घर बैठे ही आप अपने बैंक अकाउंट से लेन देन कर सकते हैं।

आज के फ़ास्ट फॉरवार्डिंग समय में कोई भी व्यक्ति नहीं चाहेगा की वह बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक की कतार में खड़ा हो। आजकल हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्ट फ़ोन होता है और वह ज्यादातर डिजिटल काम अपने मोबाइल फ़ोन से ही निपटाना चाहता है। इस लिए SBI ने भी अपने कस्टमर्स को घर बैठे ही अपने फ़ोन से SBI Saving account खुलवाने की सुविधा दे रखी है। ऑनलाइन खुलवाए जाने वाले इस अकाउंट को Digital Account कहा जाता है। आज के इस लेख में हम आपको SBI online account opening के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसलिए अगर आप अपना अकाउंट इस बैंक में ऑनलाइन खुलवाना चाहते हैं तो इस जानकारी को स्टेप दर स्टेप जरूर फॉलो करें।
SBI Online Account Opening फीचर्स हिंदी में
दोस्तों SBI अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने की इजाजत देता है। यह अकाउंट भी बिलकुल वैसा ही होता है जैसा आप बैंक में विजिट करके खुलवाते हैं। इस अकाउंट में भी वो सभी सुविधाएँ मिलती हैं जो आप को नार्मल अकाउंट में मिलती हैं। SBI online account opening दो तरह से होता है पहला आप digital saving account खुलवा सकते हैं और दूसरा insta अकाउंट खुलवा सकते हैं। आप इस दोनों अकाउंट में किसी भी एक अकाउंट को चुन सकते हैं।
SBI के इन दोनों अकाउंट को आप बिना बैंक ब्रांच में विजिट किये और बिना किसी कागजी कार्यवाही करे ऑनलाइन ही खुलवा सकते हैं। यह अकाउंट आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन खुलवा सकते हैं।
SBI Online Account में क्या क्या सुविधाएँ मिलेंगी।
SBI बैंक के इस डिजिटल अकाउंट में आपको वो सभी सुविधाएँ मिलने वाली हैं जो एक नार्मल सेविंग अकाउंट में मिलती हैं।
इस अकाउंट के जरिये आप SBI Net Banking का यूजर आई डी बना सकते हैं।
किसी भी SBI अकाउंट या अन्य बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
किसी भी बैंक अकाउंट में RTGS कर सकते हैं।
किसी भी बैंक अकाउंट में NEFT कर सकते हैं।
कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
कोई भी बिल जैसे बिजली बिल या मोबाइल बिल ऑनलाइन भर सकते हैं।
इस SBI Digital Saving Account में आपको एक RuPay डेबिट कार्ड मिलेगा।
डेबिट कार्ड से आप किसी भी ATM से पैसे निकल सकते हैं।
SBI Online Account Opening प्रोसेस हिंदी में
sbi online account opening के लिए सबसे पहले आपको SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा। या फिर गूगल सर्च में SBI Online Saving Account लिखकर सर्च करें। सबसे ऊपर SBI की वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर SBI की वेबसाइट खुल जाएगी।

यहाँ पर दुसरे मेनू में “YONO” का लिंक मिलेगा।
sbi online account opening के लिए YONO लिंक पर क्लिक करें।
YONO पर क्लिक करने के बाद आप https://www.sbiyono.sbi/ वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे।
इस पेज पर आप Apply Now के लिंक पर क्लिक करें जो इमेज में दिखाई दे रहा है।

Apply Now लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे।
इस पेज पर आप अपना मोबाइल नंबर डालें और अपन ईमेल आई डी भी डाल सकते हैं जो ऑप्शनल होता हैं।

निचे सबमिट के बटन पर क्लिक करें बैंक आपके मोबाइल को वेरीफाई करने के लिए एक OTP जिसे कॉपी करके आपको वापिस स्क्रीन पर डालना है।
OTP डालने के बाद अगले पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे।
यहाँ पर आपको कुछ डिक्लेरेशन और अपना पैन नंबर भरना है।
अगले पेज पर एप्लीकेशन पेज खुल जायेगा। यहाँ एप्लीकेशन फॉर्म में अपना नाम , एड्रेस , डेट ऑफ़ बर्थ , और दूसरी तरह की मांगी गई इनफार्मेशन भरनी हैं।
सभी डिटेल्स भरने के बाद अपना आधार KYC करना है।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
एप्लीकेशन सबमिट होने पर बैंक आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करेगा और आपका इंस्टा सेविंग अकाउंट खुल जायेगा।
SBI Online Account Opening योग्यता शर्ते हिंदी में
दोस्तों SBI के इस ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने की भी वैसे ही कुछ योग्यता शर्ते हैं जैसे अन्य बैंक अकाउंट की योग्यता शर्ते होती हैं। जिसे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कहते हैं। जो इस प्रकार से हैं।
SBI का यह सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए प्रार्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
अकाउंट खुलवाने वाला व्यक्ति 18 साल से ऊपर होना चाहिए जो इंडिविजुअल अकाउंट खुलवाना चाहता है।
अगर खाता धारक 18 साल से कम ऊपर का बच्चा है तो माता पिता या गार्डियन के तहत ही यह खाता खुल सकता है।
खाता धारक के पास एक वैलिड आई डी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए जिसके आधार पर यह खाता खुल सकता है।
बैंक द्वारा निर्धारित मिनिमम राशि डिपाजिट करवाना अनिवार्य है तभी यह खाता खुल सकता है।
6 thoughts on “ऐसे खुलवाएं SBI का यह सेविंग अकाउंट ऑनलाइन | SBI Online Account Opening प्रोसेस हिंदी में”