पंजाब एंड सिंध बैंक COVID रिलीफ लोन | PSB COVID -19 Relief Loan

Advertisements

दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की लगभग सभी पब्लिक सेक्टर यूनिट बैंक यानि सरकारी बैंक COVID से प्रभावित अपने कस्टमर्स के लिए अलग अलग लोन स्कीम्स लेकर आये हैं।  जैसे कैनरा बैंक कैनरा सुरक्षा पर्सनल लोन , स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI कवच पर्सनल लोन और पंजाब नेशनल बैंक PNB COVID पर्सनल लोन की तरह पंजाब एंड सिंध बैंक भी अपने पुराने लोन धारक कस्टमर्स के लिए रेसोलुशन फ्रेम वर्क 2 लेकर आया है जिसमे सभी छोटे और इंडिविजुअल बिज़नेस लोन शामिल हैं।

पंजाब एंड सिंध बैंक ऐसे सभी कस्टमर्स के लिए ये स्कीम लेकर आया है जिन्होंने पहले से ही किसी न किसी तरह का पर्सनल लोन , कंस्यूमर लोन , एजुकेशन लोन , हॉउस लोन , स्माल बिज़नेस लोन इस बैंक से ले रखा है।

छोटे व्यवसाय जैसे की रिटेल और होल सेल ट्रेडिंग के लिए जिन कस्टमर्स ने इस बैंक से लोन लिए हुए हैं वो कस्टमर भी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।

इस स्कीम का फायदा केवल वो कस्टमर ही उठा सकते हैं जिनके खाते 31 मार्च 2021 तक सही दशा में हैं यानि वो डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं हैं।

इस स्कीम की लास्ट डेट 31 सितम्बर 2021 है।

इस स्कीम के लिए बैंक कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ले रहा है।

Spread the love

1 thought on “पंजाब एंड सिंध बैंक COVID रिलीफ लोन | PSB COVID -19 Relief Loan”

Leave a Comment

Advertisements