दोस्तों अगर आपने अभी तक अपना बैंक अकाउंट नहीं खुलवाया है तो आज हम बताएँगे की बैंक अकाउंट कैसे खोलते है। बैंक अकाउंट खुलवाना बड़ा ही आसान है जिसे आप दो तरीको से खुलवा सकते हैं , पहला तरीका ऑनलाइन और दूसरा तरीका ऑफलाइन। आज के इस लेख में हम आपको दोनों तरीको के बारे में बताएँगे जिसकी सहायता से आप बैंक में अपना अकाउंट बड़े आराम से खोल सकते हैं।
ऑफलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते है।
- अपने किसी भी बैंक की नजदीकतम ब्रांच में विजिट करें।
- अपने साथ ये डाक्यूमेंट्स ले कर जाएँ।
- एक आई डी प्रूफ -आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई डी कार्ड , राशन कार्ड , पासपोर्ट, पैन कार्ड इत्यादि
- एक एड्रेस प्रूफ , आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , राशन कार्ड , वोटर आई डी कार्ड इत्यादि।
- पैन कार्ड
- 2 फोटोग्राफ
- बैंक में एक बैंक अधिकारी से मिलें।
- बैंक अधिकारी आपको एक बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म देगा।
- बैंक अकाउंट ओप्पनिंग फॉर्म सही से फील करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म हमेसा नीले या काले पेन से ही भरें।
- अगर फॉर्म अंग्रेजी में भर रहे हैं तो कैपिटल लेटर्स में ही भरें।
- अपना नाम , माता का नाम , पिता का नाम सही से भरें।
- अपना एड्रेस , ईमेल एड्रेस , मोबाइल नंबर सही से भरें।
- एड्रेस प्रूफ के तौर पर अपना आधार कार्ड अटैच करें.
- आई डी प्रूफ के लिए कोई भी आई डी प्रूफ अटैच करें , लिस्ट ऊपर दी गई है।
- दो फोटोग्राफ अपने फॉर्म के साथ अटैच करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक अधिकारी को सोपें।
- बैंक अधिकारी आपके एप्लीकेशन फॉर्म को चेक करेगा।
- फॉर्म चेक होने तक बैंक अधिकारी के पास रहें।
- बैंक अधिकारी को ये बताएं की आपको कौन से बैंक अकाउंट स्कीम के तहत बैंक अकाउंट खुलवाना है।
- कुछ स्कीम zero balance account स्कीम होती हैं जैसे प्रधान मंत्री जन धन योजना।
- कुछ स्कीमों में शुरुआती तौर पर कुछ राशि जमा करवानी होती है।
- अगर जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना है तो सिर्फ एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।
- और अगर दूसरी स्कीम के तहत अकाउंट खुलवाना है तो कुछ राशि अवश्य जमा करवाएं।
ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते है।
ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको जिस बैंक में अकाउंट खोलना है उस बैंक की वेबसाइट पर विजिट करनी होगी।
अगर SBI Saving अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको SBI की YONO ऐप पर विजिट करना होगा।
अगर Axis bank account online खोलना चाहते हैं तो आपको एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर विजिट करनी होगी।
इसके आलावा और भी कई बैंको के अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हैं जैसे Canara बैंक ऑनलाइन अकाउंट , PNB बैंक ऑनलाइन अकाउंट , बैंक ऑफ़ बरोदा ऑनलाइन अकाउंट , Indian bank ऑनलाइन अकाउंट।
किसी भी बैंक में अगर आप ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड का होना बेहद जरूरी है , क्योंकि आधार कार्ड के जरिये ही आपकी ऑनलाइन KYC होती है।
आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है क्योंकि ऑनलाइन KYC करते वक्त आपके पास OTP आता है जिसके आधार पर आपकी KYC ऑनलाइन वेरीफाई होती है।
ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलते वक्त आपके पास पैन कार्ड भी होना चाहिए या form -60 भरकर अपने पास रखें।
ये सभी डॉक्यूमेंट तैयार करके जिस भी बैंक का ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं उस बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर विजिट करें।
आपकी जानकारी के लिए निचे एक वीडियो दिया गया है जिसमे बताया गया है की SBI Zero Balance अकाउंट कैसे खुलवाया जा सकता है।
- बैंक की वेबसाइट पर Online Bank Account के लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी डिटेल्स भरें।
- मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भरें।
- अपना आधार कार्ड नंबर और पैन नंबर भरें।
- सभी डिटेल्स भरने के बाद अपने मोबाइल से ऑनलाइन KYC करें।
- बैंक आपको एक टेम्परेरी अकाउंट दे देगा , अगर आपका अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट नहीं है तो किसी अन्य बैंक अकाउंट से जरूरी राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करें।
- बैंक द्वारा आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई किया जायेगा और आपका बैंक अकाउंट खोल दिया जायेगा।
बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं।
बैंक अकाउंट कई प्रकार के होते हैं।
सेविंग बैंक अकाउंट – यह बैंक अकाउंट साधारण अकाउंट होता है जो जीरो बैलेंस अकाउंट भी होता है और मिनिमम बैलेंस का अकाउंट भी होता है।
ज्यादातर लोगो के पास सेविंग अकाउंट ही होता है जिसे एक बैंक की बजाय कई बैंको में भी खोला जा सकता है। प्रधान मंत्री जन धन अकाउंट , एक सेविंग अकाउंट ही होता है।
सेविंग अकाउंट दो तरह का हो सकता है , सिंगल अकाउंट और जॉइंट अकाउंट।
सेविंग अकाउंट में लोग अपने पैसे को रखते हैं और जरूरत होने पर उन्हें निकाल कर भी इस्तेमाल कर लेते हैं।
सेविंग अकाउंट के साथ एक पास बुक , एक चेक बुक और एक एटीएम मिलता है जिसके जरिये आप बैंक से अपना पैसा निकाल सकते हैं।
इस अकाउंट के साथ एक कस्टमर आई डी भी बनती है जिसके आधार पर ऑनलाइन लॉगिन किया जा सकता है।
सेविंग अकाउंट में आपको एक परिवार के व्यक्ति को नॉमिनी बनाना पड़ता है , अगर खाता धारक की मृत्यु हो जाती है तो बैंक का पैसा नॉमिनी निकाल सकता है।
सेविंग बैंक अकाउंट पर बैंक 3% से लेकर 4% सालाना दर से ब्याज देता है जो साल के आखिरी दिन जोड़ा जाता है।
करंट बैंक अकाउंट – करंट बैंक अकाउंट को एक व्यावसायिक बैंक अकाउंट भी कहा जाता है। करंट बैंक अकाउंट किसी भी व्यक्ति , संस्था , कंपनी , प्रोप्राइटर , पार्टनर या दुकान के नाम हो सकता है।
करंट बैंक अकाउंट में व्यवसाय के लिए लेन देन किया जाता है।
करंट बैंक अकाउंट भी सेविंग बैंक अकाउंट की तरह ही होता है लेकिन यह जीरो बैलेंस अकॉउंट नहीं होता है।
इस अकाउंट के साथ भी एक पासबुक , एक चेक बुक , एक एटीएम मिलता है जिसके द्वारा बैंक से राशि निकाली जा सकती है।
करंट बैंक अकाउंट में कंपनी या फैक्ट्री में काम करने वालो के लिए सैलरी आवंटन भी किया जा सकता है।
इस अकाउंट में व्यवसाय के लिए बैंक से क्रेडिट लिमिट भी बनवाई जा सकती है।
लोन अकाउंट – लोन अकाउंट केवल लोन लेन देन के लिए खोला जाता है और लोन पूरा होने के बाद यह अकाउंट बंध हो जाता है।
लोन अकाउंट किसी भी सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट के आधार पर ही खोला जाता है।
Conclusion
उम्मीद करता हूँ की ऊपर दी गई जानकारी से आपको पता चल गया होगा की बैंक अकाउंट कैसे खोलते है। बैंक अकाउंट खोलने की मुख्या प्रक्रिया यही होती है। अगर इसके आलावा और भी अन्य जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। अगर यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और ट्विटर पर जरूर साँझा करें ताकि किसी और का भी भला हो सके।