क्या आपका भी यही सवाल है की बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा। सबसे पहले यह फैसला करना पड़ेगा की आपको किस तरह का लोन चाहिए। बैंक कई तरह के लोन देता है जैसे पर्सनल लोन , Home Loan , मोर्डगेज लोन , मुद्रा लोन , e Mudra Loan । इनमे से कोई भी लोन लेने के लिए उसके डाक्यूमेंट्स और टर्म एंड कंडीशन अलग अलग होती है।
अलग अलग बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा
लोन लेने के लिए आपको बैंक में विजिट करना होगा।
बैंक अधिकारी से मिलना होगा।
पर्सनल लोन के लिए अपनी इनकम प्रूफ , आई डी प्रूफ , पैन कार्ड देना होगा।
होम लोन लेने के लिए घर की रजिस्ट्री , वैल्यूएशन शीट , आधार कार्ड, पैन कार्ड , फोटोग्राफ देने होंगे।
Mudra Loan लेने के लिए अपने बिज़नेस का सर्टिफिकेट , उद्योग आधार , पैन कार्ड, आधार कार्ड , सेल्स रिपोर्ट , फोटोग्राफ देने होंगे।
बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा
e mudra loan आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट या बैंक की मोबाइल ऐप खोलनी होगी। अपने डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, उद्योग आधार , बिज़नेस सर्टिफिकेट , बैंक अकाउंट नंबर ऑनलाइन KYC करनी होगी।

मॉर्गेज लोन लेने के लिए अपनी प्रॉपर्टी के कागजात बैंक अधिकारी को दिखाने होंगे , प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री , प्रॉपर्टी वैल्यूएशन शीट , आधार कार्ड , पैन कार्ड , इनकम प्रूफ , प्रॉपर्टी मालिकाना हक बैंक में जमा करना होगा।
पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा।
अगर आपको पर्सनल लोन चाहिए तो आप अगर सैलरी पर्सन हैं तो बैंक हाथो हाथ आपको पर्सनल लोन दे देता है , इसके लिए आप पर्सनल लोन Axis Bank , SBI , HDFC Bank , ICICI Bank या किसी अन्य बैंक जैसे Canara Bank पर्सनल लोन और PNB Sahyog लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके आलावा अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड हैं तो ITR फाइल करते हैं तो भी आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
पर्सनल लोन डाक्यूमेंट्स : -पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इनकम प्रूफ जैसे -लेटेस्ट सैलरी स्लिप , ITR या फॉर्म -16 , आधार कार्ड , पैन कार्ड , फोटोग्राफ देने होंगे। यह लोन आप बैंक की वेबसाइट या ऐप पर ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं या बैंक ब्रांच में विजिट करके भी अप्लाई कर सकते हैं।
कई NBFC नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी भी पर्सनल लोन देती हैं जैसे Moneytap Personal loan, Google Pay Personal Loan या अगर पर्सनल की तुलना करना चाहते हैं तो 10 best personal loan App से भी तुलना करके लोन अप्लाई कर सकते हैं।
होम लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा
अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं तो आप किसी भी बैंक से 6% से 9% के इंटरेस्ट रेट पर इसे ले सकते हैं।
होम लोन आप तभी ले सकते हैं जब आप कोई नया घर , प्लाट , फ्लैट खरीदना चाहते हैं या अपने पुराने घर को रेनोवेट करवाना चाहते हैं।
होम लोन के लिए डाक्यूमेंट्स :- होम लोन लेने के लिए भी आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए जिसमे सैलरी स्लिप , ITR , Form -16 होनी चाहिए।
प्रोपेरी की valuation वैल्यूएशन शीट होनी चाहिए, लोन प्रॉपर्टी का 90% तक मिल सकता है।
प्रॉपर्टी या घर की रजिस्ट्री डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
मुद्रा लोन लेने के लिए क्या करना होगा।
Mudra Loan लेने के लिए आपके पास एक छोटा बिज़नेस होना चाहिए। मुद्रा लोन की की स्कीम भारत सरकार द्वार लांच की गई थी जिसके अंतर्गत छोटे कारोबारियों को लोन के रूप में सहयता करना होता था।
मुद्रा लोन 50000 से लेकर 10 लाख तक दिया जाता है जिसके डाक्यूमेंट्स राशि के आधार पर अलग अलग होते हैं 50000 से लेकर 200000 रूपये तक के मुद्रा लोन लेने के लिए केवल बेसिक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड , उद्योग आधार , पेन कार्ड , सेल्स रिपोर्ट इत्यादि देनी पड़ती है और 2 लाख से ज्यादा लोन लेने के लिए बैंक ज्यादा डॉक्यूमेंट लेता है जिसे आप बैंक में विजिट करके ही पता कर सकते हैं।
इ मुद्रा लोन लेने के लिए क्या करना होगा।
डिजिटल इंडिया की मुहीम के अंतर्गत बैंको ने इ मुद्रा लोन लांच किया है जो इलेक्ट्रॉनिकली दिया जाता है। इसके लिए आपके पास बैंक का सेविंग या करंट अकाउंट होना चाहिए। इसे pm e mudra लोन भी कहा जाता है। यह लोन आप बैंक के वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर ही घर बैठे अपने मोबाइल से या अपने लैपटॉप से ही अप्लाई कर सकते हैं।
e mudra loan 50000 आपको ऑनलाइन अप्लाई करते ही तुरंत मिल सकता है लेकिन 50000 से ऊपर e mudra loan को आप ऑनलाइन तो अप्लाई कर सकोगे लेकिन एक बार बैंक में विजिट करना पड़ेगा। ज्यादातर बैंक e mudra loan 50000 से लेकर 200000 रूपये तक देते हैं। SBI e mudra loan भी 50000 से 200000 रूपये तक देता है।
e mudra loan documents :- आधार कार्ड जिसमे आपका मोबाइल रजिस्टर होना चाहिए।
पैन कार्ड
बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
उद्योग आधार
बिज़नेस सर्टिफिकेट जिसमे बिज़नेस का नाम और उसकी स्टार्ट डेट होनी चाहिए।
पिछले एक साल का सेल रिकॉर्ड।
मॉर्गेज लोन लेने के लिए क्या करना होगा।
मॉर्गेज लोन प्रॉपर्टी लोन होता है जिसे प्रॉपर्टी के आधार पर दिया जाता है। मॉर्गेज लोन लेने के लिए आपको बैंक में विजिट करना होगा। अपनी प्रॉपर्टी की वैल्यूएशन शीट तैयार करनी होगी। पोर्पेर्टी की रजिस्ट्री बैंक के पास रहन रखनी होगी। आपकी प्रॉपर्टी की वालिएशन शीट के आधार पर आपको मॉर्गेज लोन दिया जाएगा। इसे LAP यानी लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी भी कहा जाता है।