दोस्तों Personal Loan आज हर व्यक्ति की जरूरत बन गई है और अगर यह Personal Loan किसी सरकारी बैंक से मिल जाता है तो सोने पर सुहागा हो जाता है। वैसे तो प्राइवेट बैंक और प्राइवेट कम्पनिया भी इस दौड़ में अब पीछे नहीं हैं क्योंकि प्राइवेट बैंक में AXIS बैंक भी इंस्टेंट पर्सनल लोन दे रहा है और बजाज फिनसर्व भी पर्सनल लोन दे रहा है। HDFC बैंक का पर्सनल लोन भी लोगो की जरूरतों को पूरा कर रहा है। COVID -19 जैसी महामारी में भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अपने कस्टमर्स को स्पेशल COVID रिलीफ पर्सनल लोन दे रहे हैं चाहे इसमें Canara सुरक्षा पर्सनल लोन हो या PNB सहयोग COVID पर्सनल लोन हो। SBI ने भी COVID 19 सहायता के लिए अलग से SBI कवच पर्सलन लोन डिज़ाइन किया है। SBI कई तरह के पर्सनल लोन दे रहा है जिसमे सिंपल पर्सनल लोन , SBI Pension Loan, इंस्टेंट पर्सनल लोन और SBI कवच पर्सनल लोन। आज हम अपने लेख में SBI के पर्सनल लोन और इंस्टेंट पर्सनल लोन के बारे में जानकारी देंगे। कैसे आप SBI का पर्सनल लोन आसान ब्याज दर पर और आसान किस्तों में ले सकते हैं।
SBI Personal Loan kya hai | SBI Personal loan kaise liya ja sakta hai
SBI अपने कस्टमर्स को एडवांस में एक राशि देता है जिसे Personal Loan कहा जाता है। कस्टमर इस लोन की राशि को अपने किसी भी पर्सनल काम के लिए इस्तेमाल कर सकता है जैसे की इस राशि से आप घर का निर्माण कर सकते हैं , घर का रेनोवेशन कर सकते है , अपने किसी प्रिय जन या अपने शादी के लिए इस राशि को इस्तेमाल कर सकते हैं , परिवार के साथ कहीं यात्रा का प्लान कर सकते हैं , कोई गाडी खरीद सकते हैं , घर का कोई भी रूका हुआ काम कर सकते हैं , इस राशि को अपना बिज़नेस बढ़ाने नमें इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है की बैंक पर्सनल लोन के बारे में कोई हिसाब किताब नहीं मांगता है की इस राशि को कहाँ इस्तेमाल किया गया है। यह लोन आप Online Personal Loan और Offline Personal Loan दोनों तरह से ले सकते हैं।
SBI loans के फीचर्स क्या हैं।
SBI एक सरकारी बैंक है जिसका पूरा नाम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया है। किसी भी सरकारी बैंक से Personal Loan लेना बहुत ही फायदेमंद होता है। क्योंकि इस लोन पर
सबसे कम प्रोसेसिंग फीस लगती है।
सरकारी बैंक से लिए गए लोन में कोई हिडन चार्जेज नहीं होते है।
SBI Personal Loan जल्दी से प्रोसेस हो जाता है।
इस Personal Loan की आप अपनी इच्छा अनुसार किस्ते बनवा सकते हैं।
इस पर्सनल लोन को लेने के लिए कम से कम कागजात की जरूरत होती है।
इस लोन के लिए आप किसी भी SBI ब्रांच में अप्लाई कर सकते हैं।
SBI Personal Loan App bhi hai
SBI Personal Loan Full Details
SBI Personal Loan कितने प्रकार का होता है।
SBI Personal Loan कई प्रकार का होता है।
जैसे की
SBI Pre Approved Loan kya hai
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर हैं तो आपको भी यह SBI का Pre Approved Personal Loan मिल सकता हैं। यह लोन आपको SBI की YONO App में केवल 4 क्लिक करके ही मिल सकता है। SBI पर्सनल लोन की कस्टमर केयर टीम 24 x 7 समय के लिए काम करती है आप कभी भी टोलफ्री नंबर पर कॉल करके इसकी जानकारी ले सकते हैं।
SBI Personal Loan ke Features Kya hain
इस लोन को लेने के लिए आपको बहुत ही कम प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है।
यह लोन आपको जल्दी से जल्दी मिल सकता है। इंस्टेंट बेसेस पर यह लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
इस लोन को लेने के लिए आपको कोई फिजिकल डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं होती है।
इस लोन को लेने को लिए आपको SBI की किसी ब्रांच में विजिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
SBI Personal Loan Interest Rate Kya hai
SBI अपने कस्टमर्स को 9.60 % के रेट ऑफ़ इंटरेस्ट पर पर्सनल लोन दे रहा है
SBI personal loan interest rates 9.60 % है
SBI Pre Approved Loan ke Eligibility kaise Check Kare
अगर आप SBI के कस्टमर हैं तो आपको यह फैसिलिटी मिल सकती है। लेकिन यह सुविधा सभी कस्टमर्स को नहीं मिलती है। बैंक अपने कुछ कस्टमर्स को यह सुविधा देता है जिनका चुनाव बैंक कुछ पैरामीटर के आधार पर करता है। अगर आपको यह जानना है के आप SBI के प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन की केटेगरी में आते हैं या नहीं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस प्रकार का मैसेज डाल सकते हैं
SMS “PAPL<space><last 4 digits of SBI Savings Bank Account No.>” to 567676
आपको मैसेज लिखते वक्त सबसे पहले PAPL लिखना है फिर थोड़ा स्पेस देकर अपने बैंक अकाउंट के आखिरी के चार अक्षर लिखने हैं और फिर इस मैसेज को 567676 नंबर पर भेजना है। कुछ ही देर में आपको SBI बैंक का एक मैसेज आएगा जिसमे आपको पता चल जायेगा की आप इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं या नहीं।
SBI Per Approved Loan ko Apply Kaise Kare
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से SBI की YONO ऐप को इनस्टॉल करना है।
उसके बाद “Click on Avail Now” के बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद इस ऐप में समय और राशि सेलेक्ट करना है।
इसके बाद एक OTP आपके मोबाइल पर आएगा इस OTP को ऐप में डालना है और सबमिट करना है।
OTP सबमिट करते ही आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा।
SBI Pension Personal लोन
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने पेंशन धारक कस्टमर्स को पेंशन पर्सनल लोन भी दे रहा है। इसके लिए अगर कस्टमर की पेंशन SBI बैंक में आ रही है तभी यह लोन मिल सकता है।
SBI pension loan लेने की पात्रता
SBI pension personal loan लेने के लिए कस्टमर उम्र 76 साल से निचे होनी चाहिए।
आपकी पैंशन पेमेंट आर्डर SBI बैंक में ही आ रहा हो ।
पेंशनर को SBI को एक अंडरटेकिंग देना पड़ेगा की वह अपने पेंशन आर्डर को किसी और बैंक में नहीं ले कर जायेगा।
ट्रेज़री को भी लिखित रूप में देना पड़ेगा की वह जब तक SBI किन NOC नहीं मिलती अपनी पेंशन किसी और बैंक में नहीं ले कर जा सकता।
परिवार में पत्नी या पति की गारंटी या परिवार के किसी अन्य सदस्य की गारंटी बैंक को देनी पड़ती है।
SBI कवच पर्सनल लोन COVID 19
इस लोन के बारे में हम अपने पहले लेख में पूरी तरह से लिख चुके हैं। इसे पड़ने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पूरी जानकारी लें।
SBI Kavach Personal Loan Scheme | कम ब्याज दर पर Loan
मैं उम्मीद करता हूँ आपको यह SBI Personal Loan की जानकारी अच्छी लगी होगी और अभी तक तो आप ने इसकी एलिजिब्लिटी भी चेक कर ली होगी की यह लोन आपको मिलेगा या नहीं मिलेगा। अगर आप अभी तक इस लोन को लेने के लिए पात्र नहीं हैं तो आप HDFC बैंक द्वार दिए जाने वाले पर्सनल लोन को और AXIS बैंक द्वार दिए जाने वाले इंस्टेंट पर्सनल लोन को जरूर चेक करें क्योंकि मैंने इन दोनों बैंको से यह इंस्टेंट पर्सनल लोन ऑनलाइन लिए है और मुझे केवल 2 मिनट में यह लोन राशि मिल गई थी। अगर आपको इन पर्सनल लोनो के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और डिटेल्ड जानकारी हासिल कर सकते हैं।
HDFC Personal Loan Kaise Le | Instant Personal Loan Online | 10 Second me le Personal Loan
अगर आप ऊपर दिए गए बैंको के किसी भी पर्सनल लोन लेने के पात्र नहीं है और आप बेरोजगार भी हैं तो आप बजाज फिनसर्व द्वारा दिए जाने वाले बेरोजगार पर्सनल लोन के बारे में जान सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हासिल कर सकते है और अप्लाई भी कर सकते हैं।
बजाज फिनसर्व द्वारा बेरोजगारों को दिया जाने वाला लोन | Bajaj Finserv Unemployed Loan
8 thoughts on “स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का पर्सनल लोन | State Bank of India ka Loan Kaise le | SBI Instant Personal Loan Kaise le”