दोस्तों जितनी हमारे जीवन में कैश का महत्त्व बढ़ता जा रहा है उतनी ही लोन देने वाले बैंक और कम्पनिया बढ़ती जा रही हैं। अगर आपको अचानक इमरजेंसी कैश की जरूरत पड़ जाए और कोई बैंक आपको पर्सनल लोन देने के लिए तैयार नहीं होता है तो बिलकुल घबराइयेगा नहीं , मैं आज आपको ऐसे 10 Mobile Loan App बताऊंगा जो आपको Instant और Online Loan दे देंगी। ये online loan apps आपके इमरजेंसी जरूरतों को पूरा कर पाएंगी।
हमारे इस पोस्ट में आपको ऐसी instant personal loan app की डिटेल मिलेगी जो बिना ज्यादा डाक्यूमेंट्स और इनकम प्रूफ के पर्सनल लोन दे रही हैं। ये mobile loan apps RBI द्वारा एप्रूव्ड हैं। ये apps मार्किट में best personal loan app हैं। दोस्तों किसी भी online loan app से लोन लेने से पहले उस app के बारे में , उसके इंटरेस्ट रेट के बारे में , उसके पर्सनल लोन के अमाउंट के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आजकल मार्किट में धोखाधड़ी बहुत चल रही है। अगर किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए और सही ब्याज दर का लोन लेने के लिए आपको ये 10 loan mobile app review जरूर सहायता करेंगी। इसलिए चलिए एक एक करके इन 10 mobile loan apps की डिटेल्स की जानकारी देते हैं।
Rufilo Instant Personal Loan App

Rufilo app -> Rufilo app एक online loan app है जो कस्टमर्स को डिजिटली ऑनलाइन पर्सनल लोन देती हैं। ये लोन आधार कार्ड और पेन कार्ड के आधार पर दिए जाते हैं। यह RBI द्वारा NBFC रजिस्टर्ड स्माल फाइनेंस कंपनी है जो अपने कस्टमर्स को 3 महीने से लेकर 24 महीने तक के समय अवधि तक का लोन दे रही है। इस लोन ऐप की कुछ विशेषताएं इस प्रकार से हैं।
ऐप का नाम – Rufilo स्माल फाइनेंस ऐप – Rufilo App Review
लोन राशि – 5000 से 25000 रूपये तक।
लोन अवधि – 3 महीने से 24 महीने तक।
लोन ब्याज दर – 14% से 28% तक।
प्रोसेसिंग फीस -> 8%
लोन टाइप – ऑनलाइन लोन।
Money View Instant Personal Loan Mobile App

Money View app -> Money View app एक online personal loan app है जो RBI द्वारा NBFC के तहत रजिस्टर्ड है। यह लोन ऐप Rufilo app से ज्यादा राशि का लोन और ज्यादा समय सीमा तक देती है। यह भी इस स्माल फाइनेंस लोन कंपनी है जो आसान किस्तों पर लोन देती है। यह online loan app 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन 3 महीने से लेकर 5 वर्ष तक की समय अवधि तक देती है। इस loan app की विस्तृत डिटेल निचे दी गई है।
ऐप का नाम – Money View app – Money View App Review
लोन राशि – 10000 से 5 लाख तक ।
लोन अवधि – 3 महीने से 5 साल तक।
लोन ब्याज दर – 16% से 39% तक।
प्रोसेसिंग फीस – 2% से 39% तक
लोन टाइप – ऑनलाइन लोन।
MoneyTap Instant Personal Loan Mobile App

MoneyTap -> यह एक Instant Personal Loan App है जिसकी गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 4.2 है। इस app की खासियत यह है की यह किसान क्रेडिट कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड बना देती है जिसमे कैश क्रेडिट लिमिट 3000 से 500000 रूपये तक होती है। कस्टमर अपनी सुविधा अनुसार इस कार्ड से कैश को निकाल सकता है तो जमा भी करा सकता है। इस app में इंटरेस्ट केवल उतनी ही राशि पर लगता है जितनी कस्टमर द्वारा इस्तेमाल की जाती है। इस app से कैश इस्तेमाल करके उसकी सुविधाजनक किस्ते बनवा सकते हैं और अपनी सुविधा अनुसार इसे लोटा सकते हैं। यह app 3 महीने से लेकर 36 महीनो तक का लोन देती है जिसका इंटरेस्ट रेट 13% से शुरू होता है।
ऐप का नाम -MoneyTap – MoneyTap Credit Line Review
लोन राशि – 3000 से 5 लाख तक ।
लोन अवधि – 3 महीने से 36 महीनो तक।
लोन ब्याज दर – 13% से 36% तक
प्रोसेसिंग फीस – 2%
लोन टाइप – ऑनलाइन लोन।
LoanFront Instant Personal Loan Mobile App

Loanfront App -> Loanfront App एक स्माल फाइनेंस NBFC कंपनी है जो RBI द्वारा रजिस्टर्ड है।
इस app से आप कम समय में डिजिटली ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह केवल 10 मिनट फ्लेक्सी पर्सनल लोन देती है जो केवल पैन कार्ड और आधार कार्ड के बेस पर दिया जाता यही। यह ऐप 2000 से लेकर 500000 लाख तक का लोन देती है , जिसमे फ्लेक्सी और पर्सनल लोन दो तरह के होते हैं। फ्लेक्सी लोन आधार कार्ड और पैन कार्ड के बेस पर दिया जाता है जिसकी राशि 2000 से 25000 रूपये तक होती है। और पर्सनल लोन की राशि 5000 से लेकर 2 लाख तक होती है। इस ऐप के लोन की समय अवधि 62 दिन से लेकर 6 महीने होती है। इसका इंटरेस्ट रेट 12% से लेकर 35% तक होता है। प्रोसेसिंग फीस 100 रूपये से लेकर 2500 रूपये तक होती है।
ऐप का नाम -Loanfront App
लोन राशि – 2000 से 2 लाख तक ।
लोन अवधि – 62 दिन से 6 महीनो तक।
लोन ब्याज दर – 12 % से 35 % तक
प्रोसेसिंग फीस – 100 रूपये से लेकर 2500 रूपये तक
लोन टाइप – ऑनलाइन लोन।
Paysense Instant Personal Loan Mobile App

Paysense App -> Paysense App भी इंडिया की एक स्माल फाइनेंस लोन ऐप है जो पर्सोनल लोन के तौर पर लोन देती है। यह ऐप देश के 60 शहरो में रहने वाले लोगो को लोन देती है। इस ऐप की पार्टनरशिप ऐसे NBFC /Banks के साथ है जो RBI के तहत रजिस्टर्ड हैं। यह ऐप 5000 से 500000 तक की राशि लोन के रूप में देती है और पिछले एक साल में लगभग देश के एक लाख लोगो को लोन दे चुकी है। यह ऐप 16 % से लेकर 36 % के इंटरेस्ट रेट पर 3 महीने से लेकर 60 महीनो की समय अवधि तक लोन देती है। इस ऐप की गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 4.1 है।
ऐप का नाम -Paysense App
लोन राशि – 5000 से 5 लाख तक ।
लोन अवधि – 3 महीने से 60 महीनो तक।
लोन ब्याज दर – 16 % से 36 % तक
प्रोसेसिंग फीस – 2.5 %
लोन टाइप – ऑनलाइन लोन।
Kreditbee Instant Personal Loan Mobile App

Kreditbee App – यह एक ऑनलाइन फाइनेंस ऐप है जो फ्लेक्सी लोन और पर्सनल लोन के साथ साथ ऑनलाइन परचेज लोन भी देती है। Kreditbee App भी RBI से रजिस्टर्ड NBFC और बैंक के तहत ही लोन उपलब्ध करती है। फ्लेक्सी लोन केवल पैन कार्ड और आधार कार्ड के बेस पर 1000 से लेकर 5000 तक लोन देती है। फ्लेक्सी लोन 62 दिन से लेकर 6 महीनो की समय अवधि तक दिया जाता है। पर्सनल लोन भी 10 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक देती है जिसकी समय सीमा 3 महीने से लेकर 15 महीने तक की होती है। ऑनलाइन परचेज लोन से कोई भी ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और उसकी आसान EMI बनवा सकते हैं।
ऐप का नाम -Kreditbee App
लोन राशि – 1000 से 2 लाख तक ।
लोन अवधि – 3 महीने से 15 महीनो तक।
लोन ब्याज दर – 0 % से 29.95 % तक
प्रोसेसिंग फीस – 2.5 % से 7% तक
लोन टाइप – ऑनलाइन पर्सनल लोन, ऑनलाइन फ्लेक्सी लोन , ऑनलाइन प्रोडक्ट लोन ।
Bajaj Finserv Instant Personal Loan Mobile App

Bajaj Finserv app -> Bajaj Finserv कंपनी के बारे में कौन नहीं जानता। यह एक फाइनेंस कंपनी है जो मार्किट में तरह तरह के प्रोडक्ट बेचती है। Bajaj Finserv भी Bajaj Finserv कंपनी की ही एक ऐप है जिसके द्वारा बजाज कंपनी अपने कस्टमर्स को पर्सनल लोन , क्रेडिट कार्ड, प्रोडक्ट लोन और तरह तरह के लोन वितरण करती है। इस ऐप से आप 30 हजार से लेकर 25 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह लोन 12 महीनो से लेकर 84 की समय सीमा तक 12% से 34% तक के इंटरेस्ट रेट पर मिलता है। यह कंपनी RBI के तहत रजिस्टर्ड NBFC /Bank केटेगरी आती है। Bajaj Finserv app से लोन लेते वक्त 500 से लेकर 2000 रूपये की प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। लोन के आलावा यह कंपनी इंस्युरेन्स, मोबाइल और DTH रिचार्ज की सुविधा भी देती है और इसके आलावा फ्लेक्सिबल EMI पर प्रोडक्ट परचेज करने की सुविधा भी देती है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 3.9 है।
ऐप का नाम -Bajaj Finserv app
लोन राशि – 30000 से 25 लाख तक ।
लोन अवधि – 12 महीने से 84 महीनो तक।
लोन ब्याज दर – 12% से 34 % तक
प्रोसेसिंग फीस – 500 से 2000 रूपये तक
लोन टाइप – ऑनलाइन पर्सनल लोन, इंस्युरेन्स , ऑनलाइन प्रोडक्ट लोन ।
PhoneParLoan Instant Personal Loan Mobile App

PhoneParLoan App -> यह ऐप भी एक स्माल फाइनेंस कंपनी ऐप है जो NBFC /Banks के साथ पार्टनरशिप में फाइनेंस का बिज़नेस चलती हैं। इस ऐप से आप कई तरह के लोन ले सकते हैं जैसे की पर्सनल लोन , ट्रेवल लोन , शादी के लिए लोन और व्हीकल लोन ले सकते हैं। यह ऐप 10 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन 16% से 36% के इंटरेस्ट रेट पर 3 महीने से लेकर 60 महीने तक की समय अवधि तक लोन देती है। इस ऐप की प्रोसेसिंग फीस 2.5% से लेकर 4% तक की होती है। यह ऐप पूरे भारत में डिजिटली तरिके से ऑनलाइन पर्सनल लोन देती है।
ऐप का नाम -PhoneParLoan App
लोन राशि – 10000 से 5 लाख तक ।
लोन अवधि – 3 महीने से 60 महीनो तक।
लोन ब्याज दर – 16 % से 36 % तक
प्रोसेसिंग फीस – 2.5% से 4% तक
लोन टाइप – ऑनलाइन पर्सनल लोन, ट्रवेल लोन , शादी के लिए लोन और व्हीकल लोन।
Simply Cash Instant Personal Loan Mobile App

Simply Cash App -> यह ऐप Hero Fincorp कंपनी की ऑनलाइन पर्सनल लोन ऐप है। इस ऐप से आप केवल 3 स्टेप से पर्सनल लोन ले सकते हैं। इस ऐप से आप कई तरह के लोन ले सकते हैं जैसे की पर्सनल लोन , इंस्टेंट कैश लोन, इमरजेंसी लोन , एजुकेशन लोन , मैरिज लोन , मोबाइल लोन और ट्रेवल लोन ले सकते हैं। इस ऐप से आप 50000 से लेकर 1.5 लाख तक का लोन 6 महीने से लेकर 24 महीने की समय अवधि के लिए लगभग 25% तक के इंटरेस्ट रेट पर ले सकते हैं। यह ऐप 2.5% तक की प्रोसेसिंग फीस चार्ज करती है। इस लोन ऐप से कोई भी सैलरीड और सेल्फ एम्प्लॉयड लोन ले सकता है। गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3.2 है।
ऐप का नाम -Simply Cash App
लोन राशि – 50000 से 1.5 लाख तक ।
लोन अवधि – 6 महीने से 24 महीनो तक।
लोन ब्याज दर – 0 % से 25 % तक
प्रोसेसिंग फीस – 2.5% तक
लोन टाइप – ऑनलाइन पर्सनल लोन, ट्रेवल लोन , मैरिज लोन , इसंटेन्ट कैश लोन , इमरजेंसी लोन और एजुकेशन लोन।
Rupeefy Instant Personal Loan Mobile App

Rupeefly App -> Rupeefly भी एक स्माल फाइनेंस लोन ऐप है जो अपने कस्टमर्स को डिजिटली लोन देती है। यह ऐप 2000 रूपये से लेकर 20000 रूपये तक का पर्सनल लोन देती है जो की 24 घंटे में प्रोसेस हो जाता है और बैंक अकाउंट में आ जाता है। यह ऐप 90 से लेकर 120 दिनों की समय सीमा तक लोन देती है जिसपर 0.21% की प्रोसेसिंग फीस लगती है। इस online loan app की गूगल प्ले रेटिंग 2.3 है जो को बहुत कम है। इसलिए इस ऐप से लोन लेने से पहले लोगो द्वारा दिए गए फीडबैक को जरूर पढ़ ले ताकि किसी तरह के धोखे से बच सको।
ऐप का नाम -Rupeefly App
लोन राशि – 2000 से 20000 रूपये तक ।
लोन अवधि – 90 दिन से लेकर 120 दिनों तक।
लोन ब्याज दर – 0% से 36 % तक
प्रोसेसिंग फीस – 0.21%
लोन टाइप – ऑनलाइन पर्सनल लोन
10 Best Loan App Table
App Name | Interest Rate | Loan Amount | Processing Fees | App Rating |
---|---|---|---|---|
Rufilo app | 14% to 28% | 5000 to 25000 | 8% | 4.5 |
Money View | 16% to 39% | 10000 to 500000 | 2% to 8% | 4.4 |
MoneyTap | Starts from 13% | 30000 to 500000 | 2% | 4.2 |
Loanfront App | 12% to 35% | 2000 to 200000 | 100 to 2500 Rs | 4.2 |
Paysense App | 16% to 36% | 5000 to 50000 | 2.50% | 4.1 |
Kreditbee App | 0% to 29.95% | 1000 to 200000 | 0% to 7% | 4.1 |
Bajaj Finserv app | 12% to 34% | 30000 to 25 Lakh | 500 to 2000 | 3.9 |
PhoneParLoan | 16% to 36% | 10000 to 500000 | 2.5% to 4% | 3.3 |
Simply Cash App | 25% | 50000 to 150000 | 2.50% | 3.2 |
Rupeefly App | 36% | 2000 to 20000 | 0.21% | 2.3 |
Conclusion
उम्मीद करता हूँ की ऊपर दी गई 10 instant personal loan app की डिटेल्स आप ने अच्छी तरह से पढ़ ली होंगी। ये ऐसी online loan app होती हैं जो कम डाक्यूमेंट्स और इनकम पर भी लोन दे देती हैं लेकिन इनके चार्जेज बड़े ही हैवी होती हैं इसलिए कभी भी अगर पर्सनल लोन की आवश्यकता पड़ती है तो इन mobile loan apps से पहले दुसरे ऑप्शन के लिए भी जरूर कोशिश करना चाहिए जैसे की सरकारी पर्सनल लोन जिसमे SBI Personal loan और Canara Personal loan भी अच्छे ऑप्शन हैं इसके आलावा जाने माने प्राइवेट बैंक जैसे की AXIS Personal Loan , HDFC Personal Loan और ICICI Personal लोन के बारे में जरूर जांच पड़ताल करनी चाहियें। अगर आपको इन लोनो के लिए और अधिक जानकारी चाहियें तो आप हमारे इस ब्लॉग से भी डिटेल जानकारी ले सकते हैं। किसी भी online loan app से लोन लेने से पहले उसकी रेटिंग और उसके कस्टमर्स द्वारा दिए गए फीडबैक के बारे में जरूर पढ़ लेना चाहिए क्योंकि कई बार कुछ चीजे जैसी दिखती हैं वैसी होती नहीं। मैं आशा करता हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने मित्रो और प्रियजनों को जरूर फॉरवर्ड करना ताकि और किसी का भी भला हो सके।
धन्यवाद्
ये भी पढें :
Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana 2021
SBI Home Loan Calculation Kya Kaise Kre | How to do SBI Home Loan Calculation
HDFC Bank Personal Loan vs ICICI Personal Loan Comparison 2021
AXIS Bank Personal Loan VS HDFC Bank Personal Loan Comparison 2021
Looking for instant loan app?
Mudrakwik is India’s first truly instant loan application.