A U Small Finance Bank Net Banking पूरी जानकारी हिंदी में

Advertisements

A U small finance bank net banking : A U Small Bank एक छोटा फाइनेंसियल बैंक है जो छोटे commercial लोन लोगो को देता है।  इस बैंक की आधारशिला श्री संजय अग्गरवाल द्वारा रखी गई जो पहले एक चार्टेड अकाउंटेंट थे।  यह स्माल बैंक इससे पहले नॉन फाइनेंसियल बैंकिंग कंपनी के तौर पर 1996 से काम कर रहा था जिसकी आधारशिला जयपुर में रखी गई थी। साल 2017  में इस फाइनेंसियल कंपनी को RBI द्वारा स्माल फाइनेंस बैंक लाइसेंस दिया गया।

A U Small Finance Bank Net Banking
A U Small Finance Bank Net Banking

 यह बैंक मुख्य तौर पर छोटे लोन जैसे दुपहिया वाहन लोन , हाउसिंग लोन , छोटे फाइनेंस लोन के तौर पर जाना जाता था।  अब इस बैंक को RBI द्वारा रजिस्टर्ड किया गया है और इसे बैंकिंग सेक्टर का लाइसेंस भी मिल गया है।  अगर आप इस बैंक का मेंबर बनना चाहते हैं या पहले से खाता धारक हैं तो आप A U small finance bank net banking के बारे में जरूर सीखें क्योंकि आज का जमाना ऑनलाइन बैंकिंग का जमाना है जिसके जरिये आप घर बैठे ही अपना लेन देन अपने मोबाइल से ही निपटा सकते हैं। A U small finance bank net banking के बारे में सिखने के लिए यह पोस्ट अंत तक जरूर पड़ें।

AU bank net banking registration कैसे करें।

दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में नेट बैंकिंग का अहम रोल बन गया है।  क्योंकि नेट बैंकिंग के बगैर डिजिटल काम करने के बारे में सोचना बेकार है।  क्योंकि जब तक आप ऑनलाइन पैसा भेजने या मंगाने या बिल पे नहीं कर सकते तो डिजिटली काम करना मुश्किल है।  A U Small Bank ने भी नेट बैंकिंग की सुविधा अपने कस्टमर्स के लिए खोल दी है इसलिए आप इस बैंक की net banking के लिए इस प्रकार से register कर सकते हैं।

सबसे पहले आप au bank की वेबसाइट पर विजिट करें।

दाई तरफ “Login ” के बटन  पर क्लिक करें।

A U Small Finance Bank Net Banking
A U Small Finance Bank Net Banking

अगली स्टेप में “Register” के टेब पर क्लिक करें।

A U Small Finance Bank Net Banking
A U Small Finance Bank Net Banking

कस्टमर आई डी में अपनी कस्टमर आई डी डालें , कस्टमर आई डी बैंक की पासबुक या वेलकम किट पर भी लिखी होती है। 

नेट बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए आपके पास आपका AU Bank का डेबिट कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल आपके पास होना चाहिए।

अगले पेज पर आपको Debit Card पर क्लिक करना है।

A U Small Finance Bank Net Banking
A U Small Finance Bank Net Banking

निचे डेबिट कार्ड पिन डालें।

अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो बैक जाएँ और “Account ” पर क्लिक करें।

सबसे पहले अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें।

निचे अकाउंट नंबर डालें और “Next” बटन पर क्लिक करें।

A U Small Finance Bank Net Banking
A U Small Finance Bank Net Banking

Next क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP सेंड किया जायेगा।

OTP डालते ही पेज आगे बढ़ जायेगा।

अगली स्टेप में आपको नया पासवर्ड सेट करना है और फिर कन्फर्म पासवर्ड करना है।

A U Small Finance Bank Net Banking
A U Small Finance Bank Net Banking

अगले पेज पर आपको 3 सिक्योरिटी क्वेस्चन का उत्तर देना है।

 अगली स्टेप में आप अपना यूजर नेम रख सकते हैं।

A U Small Finance Bank Net Banking
A U Small Finance Bank Net Banking

निचे “Confirm” करते ही एक नोटिफिकेशन स्क्रीन पर आ जायेगा की आपका नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो गया है।

AU small financial bank net banking लॉगिन कैसे करें।

AU Small Finance Net Banking Login करने के लिए सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है क्योंकि जब तक आप रजिस्टर करके अपना यूजर आई डी और पासवर्ड नहीं बनाते तो आप लॉगिन नहीं कर पाओगे।  अगर आपने अभी तक नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर पहले रजिस्टर जरूर कर लें।

AU Net Banking लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको इस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा।

अगले स्टेप में दाई तरफ “Login ” बटन पर क्लिक करें।

अगले पेज में अपना यूजर आई डी और निचे पासवर्ड डालें।

A U Small Finance Bank Net Banking
A U Small Finance Bank Net Banking

यूजर आई डी और पासवर्ड डालने के बाद निचे नेट बैंकिंग लॉगिन करने का एक कारण सेलेक्ट करें। यहाँ पर ड्राप डाउन में कई उद्देश्य दिए गए हैं जैसे Money Transfer

Accounts

Offers

Service Request

Credit Cards

FD/RD

ड्राप डाउन से “Accounts” सेलेक्ट करें और captcha कोड डालकर सबमिट करें।

A U Small Finance Bank Net Banking
A U Small Finance Bank Net Banking

इस प्रकार आप अपने AU Small Finance Bank ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन कर जायेंगे और कई तरह के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।

AU small finance bank net banking app कैसे इनस्टॉल और लॉगिन करें।

अगर आपके पास AU Small Finance Bank का अकाउंट है तो आप इस बैंक से लेन देन अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं। 

मोबाइल से ऑनलाइन बैंकिंग करने के लिए सब पहले आपको “Google Play Store ” से मोबाइल ऐप इनस्टॉल करनी पड़ेगी।

Google Play Store से au small finance bank net banking app इनस्टॉल करने के बाद इस पर रजिस्ट्रेशन ऐसे करें।

अगले स्टेप में यह ऐप आपसे यूजर नेम और पासवर्ड मांगेगा।

निचे “Register” बटन पर क्लिक करें।

सबसे पहले अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें।

A U Small Finance Bank Net Banking
A U Small Finance Bank Net Banking

अगले स्टेप में कस्टमर आई डी डालें और निचे अकाउंट नंबर डालें।

निचे अपनी डेट ऑफ़ बर्थ डालें।

अगली स्टेप में अपने डेबिट कार्ड का नंबर डालें।

अब डेबिट कार्ड का पिन डालकर निचे “Continue ” ऑप्शन पर क्लिक करें।

“Continue ” पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर OTP रिसीव होगा

OTP डालकर निचे “Submit” पर क्लिक करें।

A U Small Finance Bank Net Banking
A U Small Finance Bank Net Banking

अगली स्टेप में एक यूजर नेम बनायें और एक पासवर्ड बनाएं और इसे दोबारा से डालें।

निचे “I Agree” को सेलेक्ट करें और “Sign Up” के  बटन पर क्लिक करें।

“Sign Up” पर क्लिक करते ही आपका Mobile Net Banking शुरू हो जायेगा।

A U Small Finance Bank Net Banking
A U Small Finance Bank Net Banking

अब आप अपने मोबाइल ऐप में  लॉगिन करके ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

अपने मोबाइल से AU small finance bank online banking कैसे लॉगिन करें।

दोस्तों मोबाइल से ऑनलाइन बैंकिंग करने के लिए पहले आपको मोबाइल ऐप इनस्टॉल करनी होगी और उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा , अगर आपने अभी तक मोबाइल ऐप रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप ऊपर दिए गए प्रोसेस को पढ़कर मोबाइल ऐप इनस्टॉल भी कर सकते हैं और उसमे रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।

सबसे पहले अपने मोबाइल में au small finance bank mobile App खोल लें।

अब “Login ” बटन  पर क्लिक करें।

अगले स्टेप में अपना यूजर आई डी और पासवर्ड डालें।

अब निचे “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप au small finance bank की इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन हो जायेंगे।

अब आपके मोबाइल पर आपका डैशबोर्ड खुल जाता है।

यहाँ से आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसे की “Fund Transfer ” , “RTGS” या IMPS कर सकते हैं। 

कुछ सवाल और उनके जवाब

प्र0- A U Small Finance Bank का फुल मीनिंग क्या है।

ऊ0- A U एक स्माल बैंक है , A का मतलब है Action और U मतलब है Urgent . पहले यह एक नॉन फाइनेंसियल बैंकिंग कंपनी होती थी।

प्र0- A U स्माल फाइनेंस  बैंक किसने शुरू किया।

ऊ0- A U Small Finance Bank  श्री संजय अग्गरवाल जी ने शुरू किया।

प्र0- A U Small Finance Bank कब शुरू हुया।

ऊ0- A U Small Finance Bank को वर्ष 2017 में RBI द्वारा बैंकिंग लाइसेंस दिया गया इससे पहले यह एक NBFC की तरह काम करता था।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपने ऊपर दिया गया au small finance bank create net banking का प्रोसेस सीख लिया है।  आज के इस मॉडर्न युग में इंटरनेट बैंकिंग सीखना भी बहुत जरूरी हो गया है अगर आप इंटनेट बैंकिंग नहीं सीखते हैं तो आप कहीं न कहीं अपने आस पास के लोगो से पीछे भी रह जाओगे और अपने समय और पैसे की बचत भी नहीं कर पाओगे।  इसलिए आपका बैंक अकाउंट चाहे किसी भी बैंक में चाहे सरकारी बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , पंजाब नेशनल बैंक या Canara Bank में है या किसी प्राइवेट बैंक कैसे Axis Bank, ICICI Bank या HDFC Bank में है या किसी स्माल फाइनेंसियल बैंक में है तो अपना इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस जरूर एक्टिव करवा लेना क्योंकि इससे आपको ही फायदा होने वाला है।

Spread the love

1 thought on “A U Small Finance Bank Net Banking पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment

Advertisements