हेलो दोस्तों , मेरा नाम Naresh Bhardwaj (Nickname – Naresh Kumar) है। sarkariloan.in ब्लॉग को मैंने ही शुरू किया है। मैंने पढ़ाई के तौर पर PgDCA किया है लेकिन मेरा अधिकतम अनुभव इन्सुरेंस और फाइनेंस फील्ड में ही रहा है।
मेरा प्रोफेशनल जीवन
मैंने अपने करियर की शुरुआत एक कंप्यूटर सेंटर के साथ की थी जो की एक सरकारी बिल्डिंग में था और उस बिल्डिंग का नाम बालभवन था। मैंने और मेरे दोस्त ने यह कंप्यूटर सेंटर खोला था जिसे हमने 2 साल तक चलाया।
इसके बाद मैंने अपनी फील्ड बदल ली और मैं इन्सुरेंस की फील्ड में काम करने लग गया। इन्सुरेंस कंपनी में मैंने कई पदों पर काम किया , जिसमे Executive in Customer Service, Assistant Manager in Customer Service और Dupty Manager in Customer Service के तौर पर फील्ड ऑपरेशन में काम किया।
इसके बाद 2018 में मैंने कस्टमर सर्विस के स्थान पर सेल्स की जॉब ज्वाइन कर ली और Banka Insurance में काम करने लग गया। मुझे OBC Bank के साथ काम करने का मौका मिला जहाँ पर मैंने अच्छे माइलस्टोन खड़े किये और एक साल में ही दो देशो (सिंगापुर और श्रीलंका ) ट्रिप करने का भी मौका मिला।
2 साल बैंक में काम करने के बाद मैंने फिर से अपनी पुरानी कंपनी ज्वाइन कर ली और मैंने बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर के तौर पर काम किया। मैंने पढ़ाई टेक्निकल फील्ड से की थी इसलिए शुरू से ही कंप्यूटर फील्ड में मेरा अच्छा इंटरेस्ट भी रहा है। मैंने वेबसाइट डिज़ाइन करने का भी काम शुरू किया था जिसे मैंने अभी होल्ड पर रख दिया है।
ब्लॉग शुरू करने का आईडिया कैसे आया
इतने दिन नौकरी करने के बाद दिल में एक अरमान था की नौकरी छोड़कर अपना ही रोजगार करूँ और इसी ख्वाब ने मुझे ब्लॉग्गिंग करने के लिए उत्साहित किया।
मेरा sarkariloan ब्लॉग करने का एक ही उद्देश्य था की मैंने अपने हिंदी भाषी लोगो की बैंकिंग और इन्सुरेंस फील्ड में , फ्री की जानकारी देकर उनकी मदद करूँ।
इसलिए मैंने इस ब्लॉग पर banking के बारे में , netbanking के बारे में , loan के बारे में , insurance के बारे में और अन्य बैंक सर्विसेज के बारे में लिखना शुरू किया। इस ब्लॉग पर कोई पैसो का लेन – देन नहीं किया जाता और न ही किसी को लोन दिया जाता बल्कि ये सिखाया जाता है की बैंकिंग सर्विसेज का कैसे फायदा उठाया जा सकता है।
ये भी सिखाया जाता है की किस व्यक्ति को कौन सा लोन लेना चाहिए और बैंक के कौन से अकाउंट में अधिक ब्याज दर मिलती है। इस ब्लॉग के रीडर से मेरा अनुरोध है की आप पोस्ट के निचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या जरूर लिखे , हो सके मैं अपने अनुभव से आपकी कोई मदद भी कर सकूं।
धन्यवाद्