अलाहाबाद बैंक के कस्टमर्स को Allahabad bank netbanking जरूर लेना चाहिए। Allahabad bank net banking registration के लिए किसी को अतिरिक्त पैसा नहीं देना पड़ता। दोस्तों अगर आपके पास अलाहाबाद बैंक का कोई भी अकाउंट जैसे सेविंग अकाउंट , करंट अकाउंट , लोन अकाउंट या क्रेडिट कार्ड है तो आपको नेट बैंकिंग की सुविधा अवश्य ले लेनी चाहिए क्योंकि नेट बैंकिंग के बगैर आज के युग में कोई गुजरा नहीं है।
Internet Banking और ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल आज हर जगह होने लग गया है चाहे वह प्राइवेट सेक्टर हो , पब्लिक सेक्टर हो या गवर्नमेंट सेक्टर हो। अब तो सभी सरकारी योजनाओ का लाभ भी डायरेक्ट ट्रांसफर बेनिफिट के तहत मिलने लग गया है। तभी सभी बैंको ने अब अपने कस्टमर को अधिक से अधिक ऑनलाइन सुविधा देनी शुरू कर दी है।
इस बैंक के आलावा भी अगर आपके पास अन्य किसी बैंक का अकाउंट है तो उसके लिए भी ये लेख पढ़कर जैसे SBI Net Banking, Indian Bank Net Banking, PNB Net Banking, Canara Bank Net Banking या Punjab and Sindh Bank Net Banking के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको Allahabad net banking के फीचर्स , लाभ तो बताएँगे और साथ साथ में ये भी बताएँगे की इसे कैसे रजिस्टर करना है और एक्टिवेट करना है।
Allahabad Bank Internet Banking फीचर्स हिंदी में।
दोस्तों कोई भी चीज खरीदने या अपनाने से पहले उसके गुण और दोषो के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। इसकी प्रकार से हम Allahabad bank net banking registration सिखने से पहले इसके फीचर्स , लाभ और हानियों के बारे में जान लेते हैं। पहले इसके फीचर्स जान लेते हैं।
Allahabad bank netbanking के अनेक फीचर्स जो आपको फायदा पहुंचा सकते हैं।
Net Banking लेने के बाद आप अपने किसी भी अलाहाबाद बैंक के अकाउंट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही ऑपरेट कर सकोगे , आपको बैंक में जाने की करूरत नहीं पड़ेगी।
अलाहाबाद Net Banking बैंक के सभी छोटे बड़े खाता धारक , लोन खाता धारक या क्रेडिट कार्ड धारक के लिए उपलब्ध है।
Net Banking लेने के बाद आप बैंक के किसी भी खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकोगे।
ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा से विदेशो में बैठे किसी भी सम्बन्धी या व्यक्ति को यहाँ बैठे पैसे भेज सकते हैं।
किसी भी अन्य बैंक के कस्टमर को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
ऐसी कई सर्विसेज जो बैंक की ब्रांच में मिलती हैं और जिनके लिए बैंक चार्जेज लगता है वो सभी सर्विसेज नेट बैंकिंग के जरिये फ्री मिलती हैं।
Net Banking के जरिये ऑनलाइन लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपना डी मेट अकाउंट खोल सकते हैं और घर बैठे ही शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Allahbad Bank Netbanking के लाभ।
दोस्तों फीचर्स और लाभ में कोई ज्यादा अंतर् नहीं होता फिर भी इस बैंक की नेट बैंकिंग के कुछ लाभों के बारे में बात कर लेते हैं।
अलाहाबाद नेट बैंकिंग लेने के बाद आप लगभग सभी बैंकिंग के काम घर बैठे ही अपने मोबाइल से या लैपटॉप से ही निपटा सकते हैं।
ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।
कैश में लेन देन कम करना पड़ता है जिसके लिए सरकार भी बढ़ावा दे रही है।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से घर बैठे ही तरह तरह के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और अनेक छोट या बोनस का लाभ ले सकते हैं।
कोई भी ऑनलाइन बिल घर सकते हैं जैसे बिजली का बिल , पानी का बिल , गैस का बिल , किसी भी तरह का टैक्स , या बच्चो की स्कूल फीस जिसके लिए ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
ऑनलाइन लोन की क़िस्त , क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं।
किसी को भी ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते हैं या मंगवा सकते हैं।
नेट बैंकिंग से कोई भी ऑनलाइन व्यापर कर सकते हैं।
Allahabad Bank Net Banking Registration प्रोसेस हिंदी में
दोस्तों Allahabad bank net banking का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको इसको एक्टिवेट करना होगा।
allahabad bank netbanking एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
या गूगल सर्च बॉक्स में allahabad bank netbanking लिखकर सर्च करें।
सबसे ऊपर बैंक की वेबसाइट पर क्लिक करें।

वेबसाइट के होम पेज पर “Login for Net Banking” बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया नेट बैंकिंग का पेज खुल जायेगा यहाँ पर “New User” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर दिया गया है की allahabad net banking टोटल 8 स्टेप्स में कम्पलीट हो जायेगा।
ये 8 स्टेप्स इस प्रकार से हैं।
Allahabad Bank Net Banking Registration Steps
स्टेप वन – यूजर डिटेल्स डालनी है , 2 – OTP वेरीफाई करना है , 3 – फैसिलिटी सेलेक्ट करनी है , 4 – लॉगिन पासवर्ड बनाना है , 5 – सेक्रेट प्रश्नो के उत्तर देने हैं , 6 – एक्टिवेशन टाइप सेलेक्ट करना है , 7 – टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना है , 8 – डेबिट कार्ड की डिटेल्स डालनी हैं।
चलिए प्रोसेस शुरू करते हैं।
Allahabad Bank Internet Banking Registration Process
Allahabad net banking एप्लीकेशन फॉर्म में सबसे पहले अपना CIF नंबर जो आपकी पासबुक पर लिखा होता है या अपना अकाउंट नंबर डालें।

निचे अपना मोबाइल नंबर एंटर करने और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा।
OTP स्क्रीन पर डालें और इसे वैलिडेट करें इसके बाद “Submit” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपकी बैंक डिटेल स्क्रीन पर खुल जाएगी।
इस पेज पर फैक्लिटी टाइप सेलेक्ट करें , फैसिलिटी टाइप में “View Facility only या “View and Transaction Facility” में से एक को सेलेक्ट कर सकते हैं।
दुसरे वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें और “Confirm” ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपना पासवर्ड बनायें और उसे फिर से डालकर कन्फर्म करें।
अंत में “Submit” पर क्लिक करें।

अगले पेज पर कुछ सिक्योरिटी प्रश्न खुल जायेंगे जिमेसे कम से कम दो प्रश्नो के उत्तर देने हैं।
जैसे अपने बच्चपन का नाम डाल दो और अपने टाउन का नाम डाल दो।
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

अगले पेज पर एक्टिवेशन टाइप को सेलेक्ट करें यहाँ पर दो तरह के एक्टिवेशन टाइप हैं पहला अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो एटीएम से एक्टिवेट कर सकते हैं नहीं तो आपको बैंक ब्रांच में विजिट करके नेट बैंकिंग एक्टिवेट करना पड़ेगा।
एक्टिवेट टाइप में “Activate Through ATM Card” चुने और “Confirm” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर Allahabad bank netbanking की टर्म्स एंड कंडीशंस खुल जाएँगी आप I Agree पर क्लिक करें और इसे एक्सेप्ट करें।
अगले पेज पर अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स डालें जैसे एटीएम नंबर , एटीएम एक्सपायरी डेट , एटीएम पिन डालकर निचे Submit पर क्लिक करें।
“Submit” पर क्लिक करते ही आपका नेट बैंकिंग एक्टिवेट हो जायेगा , इसे एक्टिवेट होने के लिए थोड़ा समय दें , इसे बैक या रिफ्रेश न करें।
अगले पेज पर आपके नेट बैंकिंग के एक्टिवेट होने का मैसेज आ जायेगा जो की लगभग 24 घंटो में एक्टिवेट हो सकता है।
Allahabad bank netbanking एक्टिवेट होने के बाद अपने CIF नंबर को ही अपना यूजर आई डी के तौर पर इस्तेमाल करें।
Allahabad Bank Net Banking Login प्रोसेस हिंदी में
Allahabad bank net banking registration करने के बाद निचे “Done ” पर क्लिक करने के बाद Login पेज पर पहुँच जायेंगे।
यूजर आई डी में अपनी CIF नंबर डालने और कैप्चा कोड डालें।
Login बटन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर अपना पासवर्ड डालें और फ्री से Login पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपना ट्रांजेक्शन पासवर्ड सेट करें। ट्रांजेक्शन पासवर्ड नेट बैंकिंग डैशबोर्ड में कोई भी ट्रांजेक्शन करने के काम आता है।

ट्रांजेक्शन पासवर्ड अपने लॉगिन पासवर्ड से अलग रखें।
इस प्रकार Submit पर क्लिक करें और अगले पेज पर Done पर क्लिक करें।
फिर से अपना CIF नंबर और पासवर्ड इस्तेमाल करके Allahabad bank net banking login करें। इस प्रकार से आपका नेट बैंकिंग का डैशबोर्ड खुल जायेगा।