दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो उम्मीद करता हूँ की आपने भी Amazon ICICI Credit Card के बारे में सुना होगा या amazon credit card के बारे में सुना होगा जो की दोनों एक ही कार्ड के नाम हैं। और आप अभी तक यह फैसला नहीं कर पाए होंगे की इस कार्ड को बनवाना चाहिए या नहीं बनवाना चाहिए। तो निष्चिंत रहिये आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यह फैसला जरूर कर पाओगे की यह कार्ड बनवाना चाहिए या नहीं बनवाना चाहिए।

इस पोस्ट में आप आपको amazon icici credit card के बारे में सभी जानकारियां मिलने वाली हैं की इस कार्ड को कैसे बनवाया जा सकता है। क्या आप यह कार्ड बनवाने के पात्र हैं , इस कार्ड के फायदे और नुकशान क्या क्या हैं और इस कार्ड की लिमिट क्या रहेगी और इस कार्ड का इस्तेमाल कहाँ कहाँ कर सकते हैं।
तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं इस कार्ड के बारे में।
Amazon Pay ICICI Credit Card क्या है हिंदी में
देश का जाना माना प्राइवेट बैंक ICICI बैंक और जानी मानी Multi National Company Amazon मिलकर यह कार्ड उपलब्ध कराते हैं। यह कार्ड 2018 में लांच किया गया था जिसका उद्देस्य ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को जोड़ना है। आज के समय में कम्पटीशन ही इतना हो गया है की हर कस्टमर किसी न किसी स्कीम के साथ जुड़ा होता है। इस कम्पीटीशन के युग में बैंको ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के कस्टमर्स को टारगेट किया है तो उन्हें किसी न किसी तरिके से ऋण देना शुरू किया है।
ICICI बैंक ने Amazon के साथ कोलोब्रेशन किया है तो इसी प्रकार से Axis बैंक ने Flipcart के साथ कोलोब्रेशन किया है और Axis Flipcart Credit Card कस्टमर्स को उपलब्ध करा रहे हैं। दावा तो यह किया जाता है की Amazon ICICI Credit Card पर कोई एनुअल फीस नहीं चार्ज किया जाता इसका खुलासा हम अपने इस लेख में आगे चलकर करने वाले हैं। सबसे पहले हम इस कार्ड के फायदों के बारे में जान लेते हैं तो उसके बाद जानते हैं की इसे बनवाया कैसे जाता है।
ICICI Net Banking की पूरी जानकारी हिंदी में
Amazon ICICI Credit Card के फायदे हिंदी में।
- इस कार्ड पर प्राइम मेंबर्स को 5% का कैश बैक मिलता है।
- अगर आप Amazon प्राइम मेमबर नहीं हैं तो भी आप 3% तक का कॅश बैक ले सकते हैं।
- यह एक No Cost EMI कार्ड होता है जिस पर शॉपिंग करने के बाद अगर खर्चे को EMI में कन्वर्ट कराते हैं तो उस पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज या इंटरेस्ट नहीं लगता।
- ICICI बैंक के कस्टमर्स को अलग से बेहतरीन ऑफर्स मिलते हैं।
- इस कार्ड को बनवाने के लिए कोई एनुअल फीस नहीं देनी पड़ती।
- इस कार्ड को बनवाने के लिए कोई जोइनिंग फीस नहीं देनी पड़ती।
- अगर आप इस कार्ड के द्वारा Amazon Pay पर बिल वगेरा करते हैं तो आपको 2% कैश बैक मिलता है।
- अगर आप इस कार्ड से इन्शुरन्स क़िस्त भरते हैं , खाने का बिल भरते हैं , और किसी तरह की शॉपिंग करते हैं तो आपको 1% तक का कैश बैक मिलता है।
- अगर आप ICICI बैंक के कस्टमर हैं तो आपको अलग से फायदे होते हैं जैसे फ्यूल सरचार्ज पर 1% की छूट मिलती है।
- ऐसे रेस्टोरेंट जिनका टाई अप ICICI बैंक के साथ है , उन पर खाना खाने पर 15% का कैश बैक मिलता है।
Amazon ICICI Credit Card कैसे अप्लाई करें हिंदी में।
दोस्तों अगर आप amazon icici credit card को बनवाना चाहते हैं या अप्लाई करना चाहते हैं तो पहले आपको इसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और शहरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए की क्या यह सुविधा आपके शहर के लिए उपलब्ध है।
Amazon ICICI Credit Card कौन कौन से शहरों के लिए उपलब्ध है ?
दोस्तों आईसीआईसीआई और अमेज़न यह क्रेडिट कार्ड सभी शहरों के नागरिको के लिए नहीं बनाते हैं। निचे एक लिस्ट दी गई है जिसमे उन शहरों के नाम दिए गए हैं जहाँ पर यह सुविधा उपलब्ध है।


उम्मीद करता हूँ की आपने अपने शहर का नाम चेक कर लिए होगा की आपका शहर इस सुविधा के लिए लिस्ट में उपलब्ध है या नहीं। अगर उपलब्ध है तो बधाई हो आपने यह कार्ड बनवाने के लिए पहला चरण पार कर लिया है। अब अगले चरण के तौर पर आपको यह चेक करना है की क्या आप यह कार्ड बनवाने का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया फुल फील करते हैं। तो चलिए पहले क्राइटेरिया चेक कर लेते हैं।
ICICI Zero Balance Account Kaise Khulwaye
Amazon ICICI Credit Card कार्ड अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी क्या है।
amazon pay icici credit card बनवाने के लिए बैंक ने कुछ पात्रता की शर्ते रखी हैं जो इस प्रकार से हैं।
उम्र – आपकी उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए। 18 साल से निचे या 60 साल से ऊपर यह कार्ड नहीं बनाया जा सकता।
व्यवसाय – यह कार्ड नौकरी पेशे और बिजनेसमैन दोनों के लिए बनाया जा सकता है।
मासिक आय – अगर आप ICICI बैंक के कस्टमर हैं तो आपकी केवल 25000 रूपये मासिक आय पर भी यह कार्ड बनाया जा सकता है।
अगर आप ICICI के कस्टमर नहीं हैं तो आपकी मिनिमम मासिक आय 35000 रूपये होनी चाहिए तभी आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Amazon ICICI Credit Card अप्लाई करने के लिए डाक्यूमेंट्स चाहिए।
दोस्तों यह कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको सिंपल आई डी प्रूफ , एड्रेस प्रूफ और इनकम प्रूफ देना होता है। ये डॉक्यूमेंट इस प्रकार से हैं।
आई डी प्रूफ – पैन कार्ड , आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , वोटर आई डी कार्ड , ओवरसीज सिटीजन कार्ड , पेंशन कार्ड , जॉब कार्ड इत्यादि इनमेसे से कोई भी डॉक्यूमेंट आप आई डी कार्ड के लिए जमा करा सकते हैं।
एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , कोई भी बिजली , गैस या टेलीफोन बिल जो 3 महीनो से पुराना नहीं होना चाहिए, राशन कार्ड , प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन , PIO कार्ड , नरेग द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड , बैंक अकाउंट स्टेटमेंट इत्यादि कोई भी एक डॉक्यूमेंट आप जमा करा सकते हैं।
इनकम प्रूफ – लेटेस्ट 3 महीने की सैलरी स्लिप , लेटेस्ट फॉर्म 16 , लेटेस्ट 3 महोनो की बैंक स्टेटमेंट।
ICICI Personal Loan Ki Poori Jankari
Amazon ICICI Credit Card ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
यह कार्ड बनवाने के लिए आपके पास Amazon अकाउंट होना जरूरी है।
सबसे पहले आपको Amazon के अकाउंट में लॉगिन करना है।
अगर आप अपने मोबाइल से लॉगिन कर रहे हैं तो बाई तरफ कोने में तीन लाइन के निसान पर क्लिक करें।

निचे ड्राप डाउन से “Amazon Pay” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपको “Account ” के आइकॉन पर क्लिक करना है।

यहाँ पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे।
अगले पेज पर आपको सबसे पहले ऑप्शन “Amazon Pay Credit Card ” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अगले पेज पर आपको इस कार्ड के बारे में बताया गया है। यहाँ थोड़ा निचे स्क्रॉल करने के बाद “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगली स्टेप में आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और पेन कार्ड नंबर डालना है।
निचे टर्म्स एंड कंडीशन के बॉक्स को टिक करके “Continue” के बटन पर क्लिक करें।
अब आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP रिसीव होगा।
इस OTP को स्क्रीन पर डाले और “Confirm & Process ” बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी है।
आपका नाम और आपकी जन्म तिथि अपने आप आपके आधार कार्ड से फील हो जाएगी।
अगली स्टेप में आपको अपनी डिटेल्स जैसे मेरिटल स्टेटस , ईमेल आई डी , अपने परिवार के एक सदस्य का नाम और उसका मोबाइल नंबर भरना है।
सभी डिटेल्स भरने के बाद “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगली स्टेप में आपके एड्रेस की डिटेल्स अपने आप आधार कार्ड से पिक कर ली जाएगी। आपको अपना वर्तमान पता स्थाई पता के बारे में सेलेक्ट करना है।
अगली स्टेप में आपको अपना व्यवसाय , सैलरी या सेल्फ एम्प्लोयी को सेलेक्ट करना है।
यहाँ पर अपनी ऑक्यूपेशन डिटेल्स पूरी भरनी है जैसे की कंपनी का नाम या बिज़नेस का नाम , ऑफिस एड्रेस और ऑफिस ईमेल आई डी इत्यादि।
ये सभी डिटेल्स भरने के बाद निचे टर्म्स एंड कंडीशन के ऑप्शन पर टिक करना है।
निचे “Continue” के बटन पर क्लिक करना है।
अगली स्टेप में आपको आपका क्रेडिट कार्ड किस एड्रेस पर चाहिए वो एड्रेस सेलेक्ट करना है।
निचे दोबारा से फिर से “Continue” पर क्लिक करना है।
फिर आपको थोड़ी देर तक वेट करना है। यह सिस्टम आपकी सभी डिटेल्स चेक करेगा और बताएगा की आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल है या नहीं।
अंत में आपको स्क्रीन पर एक मैसेज मिलेगा जिसमे लिखा होगा की आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल हैं या नहीं।
Amazon Pay ICICI Credit Card रिव्यु हिंदी में।
वैसे तो amazon credit card कार्ड के फायदों के बारे में आपने ऊपर पढ़ भी लिया होगा। इस कार्ड को लेने के ऐसे 10 से 12 फायदे हैं जो आपको कार्ड लेने के लिए आकर्षित करते हैं। यह कार्ड फ्री होता है जिस पर कोई एनुअल फीस या जोइनिंग फीस नहीं होती। अगर आप इस कार्ड को अप्लाई करते हैं तो आपको बड़ी जल्दी से यह कार्ड उपलब्ध हो जायेगा। इस कार्ड को अप्लाई करना , कार्ड बनना और अन्य कार्ड की सर्विसेज बड़ी फ़ास्ट होती हैं।
लेकिन इन फायदों के साथ साथ लगे हाथ इस कार्ड के कुछ ऐसे पहलुओं पर भी नजर डाल लेते हैं जिन्हे लोग पसंद नहीं करते हैं।
यह कार्ड उन्ही लोगो के लिए ज्यादा फायदेमंद होता हो जो Amazon से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। जिनकी आदत ऑनलाइन शॉपिंग की ज्यादा होती है।
दूसरा नापसंद पॉइंट ये है की काश बेक पॉइंट्स का फायदा आप सीधे क्रेडिट कार्ड में नहीं ले सकते। ये पॉइंट्स Amazon वॉलेट में जमा होते रहते हैं जिन्हे शॉपिंग के वक्त ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको इस कार्ड का मैक्सिमम फायदा लेना है तो आपको Amazon का प्राइम मेंबर बनना पड़ेगा और जिसे बनने के लिए आपको लगभग साल में 1 लाख रूपये की शॉपिंग इस वेबसाइट से करनी पड़ेगी।
यह कार्ड ICICI बैंक का एक स्टार्टिंग कार्ड होता है जिसका आप कोई भी प्रीमियम बेनिफिट नहीं ले सकते।
अगर आप इस कार्ड से Amazon शॉपिंग नहीं करते तो इसका इस्तेमाल अन्य जगहों पर भी नहीं कर सकते जिसके लिए आपको परेशानी उठानी पड़ सकती हैं।
दोस्तों amazon pay icici credit card की लगभग सभी खूबियां और असुविधाएं में इस लेख में बता चूका हूँ। अब फैसला आपके हाथ में है की क्या यह कार्ड आपके लिए फिट बैठता है। हाँ अगर आप Amazon से ढेर सारी शॉपिंग करते हैं और साल में लगभग 1 लाख रूपये की शॉपिंग कर लेते हैं तो यह कार्ड डेफिनेटली आपके लिए फायदेमंद है और आपको बनवा भी लेना चाहिए।
3 thoughts on “Amazon ICICI Credit Card कैसे बनवाये | इसके फायदे नुकशान हिंदी में जानकारी”