AXIS बैंक पर्सनल लोन | कम ब्याज दर का पर्सनल लोन | AXIS Bank Personal Loan kaise le | Maine Bhi yah Loan Liya hai

Advertisements

AXIS Bank Personal Loan : – दोस्तों कोरोना वायरस ने लगभग सभी के काम धंधे , नौकरियां , बिज़नेस लगभग ठप्प कर दिए हैं।  आज के वक्त में लगभग हर व्यक्ति को किसी न किसी  तरह की आर्थिक मदद की जरूरत है।  किसी को मकान का रेनोवेशन करवाना हैं , किसी को शादी ब्याह के लिए पैसो की जरूरत है तो किसी को बच्चो की पढ़ाई के लिए पैसो की जरूरत है। 

मुश्किल की इस घडी में AXIS Bank दे रहा है AXIS bank personal loan।  वैसे तो हम  पहले ही एक पोस्ट में बता चुके हैं की कुछ बैंक भी COVID पर्सनल लोन दे रहे हैं जैसे की कैनरा बैंक दे रहा है Canara Suraksha  Personal Loan , पंजाब नेशनल बैंक दे रहा हैं  PNB Sahyog Personal Loan , स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया दे रहा है SBI Kavach Personal Loan  लेकिन ये लोन ज्यादा से ज्यादा 3 लाख या 5 लाख तक ही दिए जा रहे हैं। 

AXIS Bank Personal Loan Kya Hai

एक्सिस बैंक का पर्सनल लोन एक आर्थिक सपोर्ट है जिसके द्वारा आप घर का कोई भी ऐसा काम निपटा सकते हैं जिसमे आपको पैसो की जरूरत है।  दुसरे लोन की तरह एक्सिस बैंक भी यह पर्सनल लोन दे रहा है जिसके द्वारा आप बैंक से एडवांस कैश ले सकते हैं और एक निश्चित  समय में लौटने के लिए इस एडवांस कैश की किस्ते बनवा सकते हैं। 

ये किस्ते आपके द्वारा लिए गए लोन और उसकी ब्याज की राशि जोड़कर अगले 3 साल या 5 साल के लिए फिक्स बनाई जाती हैं। 

AXIS Bank Personal Loan को लेने के लिए आपको अपनी कोई भी संपत्ति बैंक के पास  गिरवी रखने की जरूरत नहीं  होती है। जैसे दुसरे लोन , कार लोन या होम लोन में आपकी संपत्ति बैंक के पास गिरवी होती है। 

AXIS Bank Personal Loan की राशि को आप अपनी किसी भी तरह की आवस्कता के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे आप इस राशि में भर का रेंनोवशन कर सकते हैं या छुटियों में फॅमिली को बहार घूमने ले जा सकते हैं या किसी का कर्ज उत्तार सकते हैं। 

Axis Bank Personal Loan ke Baare me Pade

AXIS Instant Personal Loan Eligibility Criteria in Hindi

Age Criteria:

Axis Bank का यह लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।

अगर कोई कस्टमर लोन लेता है तो उसकी 60 की उम्र तक उसकी सभी किस्ते पूरी हो जानी चाहिए।

Income and Occupation Criteria

Axis bank pl पर्सनल लोन लेने के लिए कस्टमर या तो सैलरीड होना चाहिए या सेलफेम्प्लोयड होना चाहिए।
सैलरीड पर्सन की मासिक आय कम से कम 15000 रूपये होनी चाहिए।
इसके आलावा अगर कोई डॉक्टर है , कोई प्राइवेट या पब्लिक लिमिटेड कंपनी का एम्प्लोयी है।
अगर कोई सरकारी एम्प्लोयी है जो स्टेट गवर्नमेंट या सेण्टर गवर्नमेंट का एम्प्लोयी है।

Axis Bank Personal Loan Lene ke liye Documents kya kya chahiye

Axis Finance Personal Loan लेने के लिए आपके पास एक वैलिड आई डी प्रूफ होना चाहिए।

एक इनकम प्रूफ होना चाहिए।

एक वैलिड निवास के पते का प्रूफ होना चाहिए।

आधार कार्ड होना चाहिए

पैन कार्ड होना चाहिए

क़िस्त लौटाने की समय सीमा | Personal Loan Repayment Time

आप AXIS Bank के इस Personal लोन को आसान किस्तों में लोटा सकते हैं।  बैंक एक साल ले लेकर 5 तक ये किस्ते लौटाने की समय सीमा देता है।

लेकिन कस्टमर की उम्र 60 साल होने से पहले ही उसकी किस्ते कम्पलीट हो जानी चाहिए।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन राशि | AXIS Bank Personal Loan Amount

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की राशि अलग अलग निर्धारित करता हैं।  यह राशि कस्टमर के सिबिल स्कोर , इनकम प्रूफ और अन्य डॉक्यूमेंट के आधार पर निर्धारित होती है।  यह लोन राशि काम से कम 50000 हजार से शुरू होकर 15 लाख तक की होती है।   

AXIS Personal Loan ब्याज दर  | AXIS Bank Personal Loan Interest Rates

एक्सिस बैंक से मैंने भी यह पर्सनल लोन लिया है और बैंक ने मुझे 13.99% का ब्याज दर लगाया है।  एक्सिस बैंक लगभग 13.99%  ब्याज दर पर यह पर्सनल लोन देता हैं जबकि कई प्राइवेट बैंक और कंपनियां बड़ी महँगी ब्याज दर पर यह पर्सनल लोन दे रहे हैं।

AXIS Bank Personal Loan Interest Rates 10.50% से 21% तक चार्ज कर रहा है

एक्सिस बैंक लोन कैसे लिया जा सकता हैं। AXIS Bank Personal Loan lene ka Tarika

एक्सिस बैंक का लोन दो तरह से लिया जा सकता हैं। 

ऑनलाइन और ऑफलाइन

Axis Bank Personal Loan Offline

Axis Finance Personal Loan ऑफलाइन लेने के लिए आपको एक्सिस बैंक की लोन ब्रांच में विजिट करना पड़ेगा।  अगर आप पहले से ही इस बैंक के खाता धारक हैं तो अपने  खाते की वैल्यू के  आधार पर आप बैंक के अधिकारी से पर्सनल लोन की बात कर सकते हैं। 

Axis Loan लेने के लिए आपको अपने डाक्यूमेंट्स साथ में ले कर जाना पड़ेगा।  जैसे की आधार कार्ड , पेन कार्ड , इनकम प्रूफ और रेजिडेंशियल प्रूफ।  बैंक का अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट देखकर आपके पर्सनल लोन की लिमिट बता देगा जो की एक या दो दिन में आपके अकाउंट में आ जायेगा।

Axis Bank Personal Loan Online

एक्सिस बैंक ने अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन पर्सनल लोन देने  की सुविधा दी हुई है।  यह लोन दो मिंट में आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है।  मैंने भी यह पर्सनल लोन दो मिनट में एक्सिस बैंक से लिया था। 

इसके दो तरीके होते हैं।  सबसे पहले आप अगर एक्सिस बैंक के कस्टमर हैं तो आपको इस बैंक की मोबाइल ऐप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करनी होगी।  अपनी कस्टमर आई डी या डेबिट कार्ड के द्वारा आप इस मोबाइल ऐप का पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

Axis Bank Personal Loan
Approved Personal Loan

इसके बाद आप अपने इस मोबाइल ऐप में एक्सिस बैंक की अलग अलग तरह की सर्विसेज भी देख सकते हैं।  थोड़ा निचे स्क्रॉल करेंगे को आपको एक लोन आइकॉन दिखाई देगा।  इस लोन आइकॉन को ओपन करके आप अपने लोन ऑफर को देख सकते हैं।

थोड़ा निचे और स्क्रॉल करके आप अपने प्री अप्प्रूव्ड ऑफर देख सकते हैं जिसमे आपको मिलने वाले पर्सनल लोन की राशि आपको दिखाई देगी।  मुझे बैंक द्वारा प्री अप्प्रूव्ड ऑफर में 5 लाख का ऑफर मिला था।  मैंने पूरा पांच लाख न ले कर केवल दो लाख का पर्सनल लोन लिया था जैसे की निचे स्क्रीन शॉट में दिया गया है।

जैसे ही आप प्री अप्प्रूव्ड ऑफर पर क्लिक करते हैं तो इस एप्लीकेशन में आपको अपने पर्सनल लोन को चुनने का ऑप्शन मिलता है। अपने लोन की समय सीमा चुनने का ऑप्शन मिलता है। 

इस प्रकार सभी डिटेल्स डालने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे , एक्सिस बैंक की यह ऐप आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP भेजेगी।  OTP ऐप में डालने के बाद आपको फिर से फाइनल सबमिट करना है , सबमिट करते ही लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी। 

2 मिनट में पर्सनल लोन सायद ही कोई बैंक देगा जबकि एक्सिस बैंक- Axis Instant Personal Loan केवल 2 मिनट में दे देता है।

दो शब्द

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है और आपको को लगता हैं की इससे किसी का भला हो सकता है तो मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानकारों को जरूर फॉरवर्ड करना ताकि और लोग भी इस पोस्ट को पढ़ सकें और इसका लाभ उठा सकें।

Question and Answers

Q – Rate of Interest in Personal Loan of Axis Bank

Ans – Axis Bank Interest rate charges from 10.50% to 21% anually

Q.- Can personal loan be transferred from one person to another person ?


Ans – Axis Bank has not written about any such provision to transfer personal loan from one person to another

Q. – Can Axis Bank EMI of the personal loan be reduced?

Ans – Yes, anyone can prepone his/her EMI and can pay in advance.

Q – How to surrender Axis bank loan.

Ans. -You can transfer your Personal loan to any other bank or you can prepay your Personal loan

Q- How a salaried person can take a personal loan from Axis bank.

Ans. -Anyone who has a monthly salary of Rs 15000, can apply for a personal loan. If the credit score is good then Axis bank can offer a personal loan.

Q- Can a govt employee take a personal loan from Axis bank if he is not an existing customer.

Ans. – Yes any of state or center govt. an employee can apply for Axis Bank PL, whether he is a bank customer or not.

धन्यवाद्

यह भी पढ़े : बैंक ऑफ़ बरोदा COVID पर्सनल लोन | Bank of Baroda COVID Personal Loan

Bajaj Finserv No Cost EMI Card Apply Online/Offline

Spread the love

3 thoughts on “AXIS बैंक पर्सनल लोन | कम ब्याज दर का पर्सनल लोन | AXIS Bank Personal Loan kaise le | Maine Bhi yah Loan Liya hai”

Leave a Comment

Advertisements