भारत सरकार ने अब टोल प्लाजा से गुजरने के लिए FasTag जरूरी कर दिया है। अगर आप के पास फोर व्हीलर गाडी है और अभी तक फास्टैग नहीं बनवाया है तो बेहतर यही होगा की जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी इसे बनवा ले क्योंकि आने वाले समय में अगर आपकी गाडी पर FasTag नहीं चिपका है तो आपको टोल प्लाजा के चार्जेज दोगुने देने पड़ सकते हैं। अगर आप एक्सिस बैंक के कस्टमर हैं तो Axis Bank FASTag भी आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।
Axis bank fastag क्या है
Fastag एक ऐसी डिवाइस या स्टीकर होता है जो एक अकाउंट की तरह काम करता है , जिसमे आपको पैसे जमा करवाने पड़ते हैं, और जब भी आपकी गाडी किसी टोल प्लाजा से गुजरती है तो वो टोल चार्जेज आटोमेटिक आपके फास्टैग अकाउंट से कट जाते हैं।
इस तरह से आपको टोल प्लाजा पर कैश देने की जरूरत नहीं पड़ती और चार्जेज ऑनलाइन अपने आप आपके अकाउंट से कट जाते हैं। Fastag लगभग हर बैंक और NBFC उपलब्ध कराते हैं। Axis बैंक भी फास्टैग की सुविधा उपलब्ध कराता है जिसे Axis bank fastag कहा जाता है।
Axis Bank Net Banking रजिस्ट्रेशन – लॉगिन प्रोसेस एवं फायदे हिंदी में
Axis Bank Fastag काम कैसे करता है हिंदी में
Axis का फास्टैग कस्टमर के प्रीपेड अकाउंट या वॉलेट से जुड़ा होता है। यह कार्ड खरीदने के बाद एक्टिवेट करवाना पड़ता है और अपनी गाडी के फ्रंट शीशे पर लगाना पड़ता है या चिपकना पड़ता है। टोल प्लाजा पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी लगी होती है जो गाडी के शीशे पर चपके हुए फास्टैग को रीड कर लेती है। जब भी गाडी टोल प्लाजा से गुजरती है यह टेक्नोलॉजी गाडी के फास्टैग अकाउंट/ इ वॉलेट से आटोमेटिक चार्जेज काट लेती है। इस प्रकार टोल प्लाजा से गुजरने के लिए लम्बी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ती।
Flipkart Axis Bank Credit Card के फायदे | नुकशान हिंदी में जानकारी
Axis Bank FASTags के फायदे हिंदी में
फास्टैग इस्तेमाल करने से टोल प्लाजा पर ज्यादा देर तक लाइन में नहीं लगना पड़ता।
टोल प्लाजा की लम्बी लाइन में खड़ा होने पर लगने वाले फ्यूल और समय की बचत होती है।

Axis Bank के कस्टमर इस फास्टैग को ऑनलाइन मैनेज कर सकते हैं। अपने fastag अकाउंट में लॉगिन करके इस बैलेंस , ट्रांजेक्शन हिस्ट्री और रिचार्ज हिस्ट्री ऑनलाइन ही देखि जा सकती हैं।
Axis Bank FASTag recharge करना बड़ा ही आसान होता है। Axis वेबसाइट या ऐप में लॉगिन करके केवल 2 क्लिक से ही इस फास्टैग को रिचार्ज किया जा सकता है।
एक्सिस बैंक, Axis Bank FASTag कस्टमर्स को फास्टैग के विषय में sms भेजता रहता है जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिसीव होता है।
एक्सिस बैंक का फास्टैग अप्लाई करने के बाद इसे लेने के लिए बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि बैंक अपने आप ही कस्टमर को डिलीवर कर देता है।
Axis Bank FASTag अप्लाई करने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए।
दोस्तों अगर आपका अकाउंट एक्सिस बैंक में है तो Axis Bank FASTag आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है। इस फास्टैग की बहुत सी खूबियां हैं जो ऊपर बताई गई हैं। अगर आपने यह फास्टैग अप्लाई करने का मन बना लिया है तो इसके लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे ये जान लीजिये।
एक सही तरिके से भरी हुई Axis Bank FASTag application form .
गाडी के मालिक की पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ।
गाडी की RC रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।
गाडी के मालिक के KYC डाक्यूमेंट्स जैसे पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आई डी कार्ड इत्यादि।
अगर गाडी किसी पार्टनरशिप , प्राइवेट लिमिटेड , पुब्लिक लिमिटेड कंपनी के नाम है तो गाडी की RC , पार्टनरशिप डीड , फर्म शुरू करने का सर्टिफिकेट , कॉर्पोरेट पैन कार्ड , साइनिंग अथॉरिटी के फोटो आई डी प्रूफ , डायरेक्टर या पार्टनर का नाम और एड्रेस इत्यादि।
Axis Bank Zero Balance Account | ऐसे खुलवाएं एक्सिस बैंक में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट
Axis Bank FASTag को अप्लाई कैसे करें हिंदी में
दोस्तों Axis Bank FASTag को आप तीन तरह से खरीद सकते है। इस फास्टैग को ऑनलाइन कस्टमर पोर्टल से खरीद सकते हैं।
ऑफ पॉइंट ऑफ़ सेल यान एक्सिस बैंक की किसी भी ब्रांच से खरीद सकते हैं।
एक्सिस बैंक की मोबाइल ऐप से भी खरीद सकते यहीं।
Axis Bank FASTag ऑनलाइन खरीदने का तरीका
सबसे पहले एक्सिस बैंक की फास्टैग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे जिसे डिजिपे एक्सिस पोर्टल कहते हैं।
इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद फास्टैग अप्लाई करने का ऑप्शन उपलब्ध होगा।
सबसे पहले आपको सेलेक्ट करना है की आप एक्सिस बैंक के कस्टमर हैं या नहीं हैं , यहाँ पर Yes या No पर टिक करें।

अगर आप Yes पर टिक करते हैं तो आपको अपना अकाउंट नंबर भरना पड़ेगा और अगर आप No पर टिक करते हैं तो अपना मोबाइल नंबर भरना पड़ेगा।
इसके बाद अपनी गाडी का RC नंबर भरें।
आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा।
OTP स्क्रीन पर डालने के बाद आपका ओथोन्टिकेशन कम्पलीट हो जायेगा।
अब अपनी गाडी की डिटेल और आपकी डिटेल भरी जाएगी।
अगली स्टेप में ड्राप डाउन से KYC डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करना है और उसकी डिटेल भरनी है।
अगली स्टेप में स्कैन की हुई RC को अपलोड करना है।
अब इन सभी डाक्यूमेंट्स को validate करना है।
अब “Proceed to Payment” के बटन पर क्लिक करना है।
पेमेंट सक्सेसफुल होने पर आपका फास्टैग आपके एड्रेस पर डिलीवर हो जायेगा।
Axis Bank FASTag को ऑफलाइन कैसे खरीदे हिंदी में।
दोस्तों अगर आप एक्सिस बैंक फास्टैग को ऑनलाइन नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप इसे एक्सिस की ब्रांच में विजिट करके भी खरीद सकते हैं।
इस फास्टैग को ऑफलाइन खरीदने के लिए अपनी नजदीकी एक्सिस ब्रांच में विजिट करें।
ब्रांच में विजिट करते वक्त अपनी गाडी को साथ जरूर ले कर जाएँ।
अपनी गाडी की RC की फोटोकॉपी , अपनी फोटो के साथ साथ फास्टैग की एप्लीकेशन फॉर्म भरकर बैंक में जमा करवाएं।
इसके साथ साथ अपने KYC डॉक्यूमेंट जरूर सबमिट करवाएं।
Fastag की एडवांस फीस सिक्योरिटी के तौर पर जमा करवाएं।
बैंक आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के बाद आपका फास्टैग बना कर आपकी गाडी के फ्रंट शीशे पर चिपका देगा।
Axis Bank FASTag – एक्सिस बैंक की मोबाइल ऐप से कैसे खरीदें हिंदी में
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से एक्सिस बैंक की मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और इसे इनस्टॉल कर लें।
इसे लॉगिन करने के लिए आपके पास एक्सिस का बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
अपनी कस्टमर आई डी और पासवर्ड से इस ऐप पर लॉगिन कर लें।
“Get a fre eFastag now ” के लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक अलग वेबपेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे। यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डालने।
मोबाइल पर OTP रिसीव होने के बाद OTP वेरीफाई करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपसे आपकी और आपकी गाडी की डिटेल्स मांगी जाएगी , इसे भरें।
इसके बाद ड्राप डाउन से KYC डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करें और उसकी डिटेल भरें।
अपनी गाडी की RC की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
इसके बाद validate के बटन पर क्लिक करें।
अब “Proceed to Payment” के बटन पर क्लिक करें।
आपकी पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद बैंक आपके फास्टैग को आपके एड्रेस पर डिलीवर कर देगा।
अपने Axis Bank FASTag account में लॉगिन कैसे करें हिंदी में
दोस्तों अगर आपके पास एक्सिस बैंक का फास्टैग है तो इसे लॉगिन करने का प्रोसेस निचे पढ़ें और अगर आपने यह फास्टैग नहीं बनवाया है तो ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर इस फास्टैग को आराम से बनवा सकते हैं।
Axis Bank FASTag account में लॉगिन करने के लिए सबसे पहले एक्सिस ऑनलाइन फास्टैग की वेबसाइट खोलें।
अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें जैसे रिटेल लॉगिन या कॉर्पोरेट लॉगिन।
अगर आप फहली बार इस पोर्टल पर लॉगिन कर रहे हैं तो आपको आपने पासवर्ड ऑनलाइन सेट करना पड़ेगा।
अगली स्टेप में अपना मोबाइल नंबर , गाडी नंबर या वॉलेट आई डी डालें।
अपना पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड डालें।
अंत में “Login” के बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप एक्सिस बैंक के फास्टैग पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
Axis Bank FASTag Recharge कैसे करें हिंदी में।
एक्सिस बैंक के फास्टैग को कई तरीको से रिचार्ज कर सकते हैं जैसे online FASTag recharge, ETC पोर्टल के द्वारा रिचार्ज और डायरेक्ट डेबिट कार्ड से रिचार्ज।
Axis Bank FASTag को ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करें हिंदी में
सबसे पहले एक्सिस बैंक को वेबसाइट पर विजिट करें।
ड्राप डाउन मेनू से यूजर टाइप सेलेक्ट करें और लॉगिन पर क्लिक करें।
अपनी लॉगिन आई डी पर पासवर्ड डालने।
कैप्चा कोड डालकर “Login” के बटन पर क्लिक करें।
अब रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करें और रिचार्ज अमाउंट भरें।
सभी डिटेल्स ठीक से देखें और “Recharge Now” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर टर्म एवं कंडीशंस एक्सेप्ट करें और “Proceed to Pay” पर क्लिक करें।
पेमेंट प्रोसेस कम्पलीट होते ही आपके फास्टैग में बैलेंस आ जायेगा।
Axis Bank FASTag को NEFT या RTGS से कैसे रिचार्ज करें।
अपने नेटबैंकिंग आई डी और पासवर्ड से अपनी मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करें।
अपने व्हीकल नंबर या फास्टैग आई डी को बेनेफिसरी के तौर पर ऐड करें।
एक्सिस बैंक का IFSC कोड UTIB 0000 ETC ऐड करें।
बेनिफेसरी ऐड होने के बाद कभी भी आप अपने फास्टैग वॉलेट में अमाउंट ऐड कर सकते हैं।
Axis Bank FASTag को ETC पोर्टल द्वारा कैसे रिचार्ज करें।
पोर्टल पर अपने फास्टैग आई डी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
“Got o Road User Center ” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
पेमेंट और टॉप अप के ऑप्शन में “Recharge ” पर क्लिक करें।
अब यहाँ परअपने क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , इंटरनेट बैंकिंग या UPI के जरिये अमाउंट ऐड कर सकते हैं और अपने फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं।
AXIS बैंक पर्सनल लोन | कम ब्याज दर का पर्सनल लोन
ऑटो डेबिट सुविधा द्वारा Axis Bank FASTag Recharge कैसे करें
एक्सिस बैंक के कस्टमर एक्सिस बैंक की ऑटो डेबिट या स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन सुविधा का इस्तेमाल फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए कर सकते हैं। इस तरह से फास्टैग वॉलेट में आटोमेटिक बैंक अकाउंट से पैसा जमा हो जाता है।
इस प्रोसेस को एक्टिवेट करने के लिए अपने मैंडेट फॉर्म को अटैच करके [email protected] पर मेल कर सकते हैं और बैंक से कन्फर्मेशन ले सकते हैं।
Axis Bank FASTag वॉलेट में कम से इतना सिक्योरिटी अमाउंट रखें
गाडी का नाम | सिक्योरिटी अमाउंट |
कार / जीप / वैन | 160 |
टाटा ace और इस तरह की कमर्शियल गाड़ियां | 160 |
हल्के कमर्शियल 2 एक्सेल वाले वहां और मिनी बस | 250 |
3 एक्सेल वाली बस | 500 |
3 एक्सेल वाले ट्रक | 500 |
2 एक्सेल और मिनी बस | 350 |
2 एक्सेल वाले ट्रक | 350 |
ट्रेक्टर या ट्रेक्टर वाले ट्रेलर | 550 |
4 एक्सेल ट्रक | 550 |
5 एक्सेल ट्रक | 550 |
6 एक्सेल ट्रक | 550 |
7 और उससे ऊपर एक्सेल वाले ट्रक | 650 |
एअर्थ मूवर और हैवी कंस्ट्रक्शन मशीन | 550 |