Axis Bank Net Banking : -Axis बैंक प्राइवेट बैंको में एक जाना माना बैंक है। यह बैंक अपने कस्टमर्स के लिए अनेक प्रकार की स्कीम्स मार्किट में उतारता रहता है। यह बैंक अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा भी देता है जिससे खाता धारक अपने खाते को ऑनलाइन भी ऑपरेट कर सकते हैं।
अगर आपके पास अभी तक Axis Bank Net Banking नहीं है तो आज हम अपने इस लेख में इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। यह लेख पढ़ने के बाद आप axis bank internet banking के लाभों के बारे में जानने के साथ साथ इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है और यूजर आई डी और पासवर्ड कैसे बनवाना है , इसके बारे में भी जान जायेंगे।

वैसे तो प्राइवेट बैंक के कुछ खर्चे ज्यादा होते हैं लेकिन कस्टमर सर्विस के मामले में प्राइवेट बैंक अन्य बैंको से आगे होते हैं। प्राइवेट बैंक अपने कस्टमर्स के साथ कनेक्ट बना लेते है और इसलिए कस्टमर को अपने प्रोडक्ट भी ज्यादा बेच देते हैं। ऐसे ही Axis बैंक भी अपने अनेक प्रोडक्ट जैसे की Axis बैंक पर्सनल लोन , Axis बैंक होम लोन , Axis Bank Zero Balance Account और एक्सिस क्रेडिट कार्ड अपने कस्टमर को बेचने में पीछे नहीं है।
आज के समय में अगर किसी भी बैंक को मार्किट में टिकना है तो उसे अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन सुविधा जरूर देनी होगी जिसे हम डिजिटल फैसिलिटी भी कहते हैं। अगर आपको Axis bank net banking लेनी है तो उसके लिए आपको एक यूजर आई डी और पासवर्ड जरूर बनाना पड़ेगा जिसके जरिये आप ऑनलाइन बैंकिग के लिए लॉगिन कर सकते हैं।
Axis bank internet banking लेने से पहले आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा के फायदे क्या होते हैं। चलिए पहले ऑनलाइन बैंकिंग के फायदों के बारे में जान लेते हैं।
Axis Bank Net Banking के फायदे हिंदी में।
इंटरनेट बैंकिंग के अपने फायदे और नुकशान होते है। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग लेना चाहते हैं तो आपको इसका इस्तेमाल करना भी सीखना पड़ेगा क्योंकि गलत इस्तेमाल से आपको किसी भी तरह का नुकशान हो सकता है। वैसे तो आज के समय में इंटरनेट बैंकिंग के बगैर काम भी नहीं चलता , आप चाहे किसी भी बैंक से लेन देन करते हो उस बैंक में नेट बैंकिंग जरूर इस्तेमाल होती है फिर चाहे वह SBI Net Banking हो या ICICI Net Banking या फिर HDFC Net Banking , हर कोई बैंक अपने कस्टमर्स को नेट बैंकिंग की सुविधा देने की होड़ में लगा हुआ है।
नेट बैंकिंग से घर बैठे ही अपने अकाउंट का बैलेंस देख सकते हैं।
घर बैठे ही या अपने मोबाइल या लैपटॉप से किसी दूर बैठे व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं।
किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट से खरीददारी कर सकते हैं।
कोई भी बिल जैसे बिजली का बिल , DTH का बिल या मोबाइल का बिल घर बैठे ऑनलाइन भर सकते हैं।
कहीं पर भी RTGS या NEFT ऑनलाइन कर सकते हैं।
घर बैठे ही शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।
कोई भी ट्रैन , बस या हवाई जहाज की टिकेट बुक करा सकते हैं।
Axis Bank Internet Banking के लिए मुख्य हिदायते
आपकी कस्टमर आई डी आपकी पासबुक पर लिखी होती है।
अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं तो आप sms करके भी कस्टमर आई डी मंगवा सकते हैं।
ध्यान रहे की नये रजिस्ट्रेशन के लिए अपना ATM, ATM की पिन और अपना मोबाइल अपने पास जरूर रखें।
नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने से पहले आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ रजिस्टर होना जरूरी है।
NRI कस्टमर नेट बैंकिंग के लिए अपने डेबिट कार्ड से पासवर्ड जेनेरेट कर सकते हैं।
अगर किसी कस्टमर के पास डेबिट कार्ड नहीं है तो वह नेट बैंकिंग की पिन के लिए सीधा बैंक में एप्लीकेशन दे सकता है।
Axis Bank Net Banking लेने का प्रोसेस हिंदी में।
दोस्तों Axis Bank Net Banking की सुविधा लेना बड़ा ही आसान है , बस निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने से ही आप अपना नेट बैंकिंग का यूजर आई डी और पासवर्ड बना पाओगे।
सबसे पहले AXIS Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।
या गूगल सर्च बॉक्स में AXIS Bank Net Banking लिखें। इसके बाद सबसे पहले आने वाली वेबसाइट के लिंक पर क्लीक करें।

AXIS Bank की वेबसाइट खुलने पर होम पेज पर “Login” बटन पर क्लिक करें।
“Login” पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे।
यहाँ पर आप डायरेक्ट अपने डेबिट कार्ड से या mPIN से भी लॉगिन कर सकते हैं।
अगले पेज “Login” बटन के निचे First Time User Register के लिंक पर क्लिक करें।

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे।
इस पेज पर अपनी कस्टमर आई डी डालें
कस्टमर आई डी डालने के बाद निचे “India ” सेलेक्ट करें।

अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
निचे “Proceed ” के बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरें।
अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स भरें।
आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा।
OTP स्क्रीन पर डालकर सबमिट करें।
अगले पेज पर आपको अपना पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन मिल जायेगा।
यहाँ से अपना यूजर आई डी और पासवर्ड सेट करें। इस पासवर्ड को कहीं पर नोट जरूर कर ले क्योंकि यह हर बार आपके काम आने वाला है।
इस प्रकार से आपका axis bank net banking का यूजर आई डी और पासवर्ड सेट हो जायेगा।
Axis Bank Net Banking Login कैसे करें हिंदी में।
दोस्तों अगर आपके पास एक्सिस बैंक की नेट बैंकिंग का एक्सेस है तो आप इसमें लॉगिन करके अपने बैंक के कामो को निपटा सकते हैं और अगर आपने अभी तक अपने नेट बैंकिंग का यूजर आई डी और पासवर्ड नहीं सेट किया तो ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर आप अपना यूजर आई डी और पासवर्ड को बड़े आराम से सेट कर सकते हैं। चलिए अब बताते हैं की Axis Bank Net Banking Login कैसे किया जा सकता है।
सबसे पहले एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को खोल लें।
या गूगल सर्च बॉक्स में Axis Bank Net Banking लिखकर सर्च करें। सबसे ऊपर आने वाले रिजल्ट पर क्लिक करें।
अब आपके स्क्रीन पर एक्सिस बैंक की वेबसाइट खुल जाएगी।
वेबसाइट के होम पेज पर “Login” के बटन पर क्लीक करें।

अब अगले पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे।
यहाँ पर Axis Bank Net Banking Login Form खुल जायेगा।
यहाँ पर आप तीन तरह से, अपनी यूजर आई डी , डेबिट कार्ड , mPIN से नेट बैंकिंग के द्वारा लॉगिन कर सकते हैं।
लॉगिन आई डी पासवर्ड से लॉगिन करें।
अपना लॉगिन आई डी और पासवर्ड डालें।

निचे “Login ” के बटन पर क्लिक करने।
इस प्रकार से लॉगिन कर सकोगे।
डेबिट कार्ड नंबर से लॉगिन करें।
यहाँ पर अपना डेबिट कार्ड नंबर डालें।
अपने कार्ड के पिन नंबर डालें।

कैप्चा कोड डालें।
निचे “Login” के बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप अपने डेबिट कार्ड से लॉगिन कर पाओगे।
mPIN से लॉगिन करें।
Axis Bank Net Banking Login करने का तीसरा ऑप्शन mPIN होता है।
यहाँ पर यूजर आई डी की जगह अपना कस्टमर आई डी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
लॉगिन करने के लिए अपना कस्टमर आई डी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें। (कस्टमर आई डी आपकी पासबुक पर लिखा होता है )

अगली स्टेप में अपना mPIN डालें।
निचे “Login ” के बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप Axis Bank Net Banking Login कर सकते हैं।
Axis Bank Net Banking Charges हिंदी में
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का नाम | ट्रांजेक्शन की लिमिट | ट्रांजेक्शन के चार्जेज |
NEFT – नेफ्ट | कोई लिमिट नहीं | Rs.2.50-Rs.25 |
RTGS – आर टी जी एस | कम से कम 2 लाख -अधिकतम कोई लिमिट नहीं | Nil |
MPS – ऍम पी एस | अधिकतम 2 लाख | Below Rs.1,000—Rs.2.50 Rs.1,000-Rs.1 lakh—Rs.5 Rs.1 lakh-Rs.2 lakh—Rs.15 |
10 thoughts on “Axis Bank Net Banking रजिस्ट्रेशन – लॉगिन प्रोसेस एवं फायदे हिंदी में”