डिजिटल इंडिया की मुहीम में आग लगभग सभी बैंक ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने की सुविधा देने लग गए हैं। अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से या अपने लैपटॉप से axis bank online account open कर सकते हैं। एक्सिस बैंक भारत का एक राष्ट्रीय बैंक है जो प्राइवेट बैंको में तेज गति से अपना विस्तार कर रहा है।

कोरोना काल में लॉक डाउन के वक्त भी डिजिटल अकाउंट को बढ़ावा दिया गया था। लॉक डाउन के वक्त अनेक बैंको ने डिजिटल अकाउंट की मुहीम तेज कर दी थाई जैसे Bank of Baroda online account, Punjab National Online Account, Union Bank of India Online Account, Canara Diya Online account और SBI Saving Account online . इन सभी बैंको ने ऑनलाइन अकाउंट खोलने में धूम मचाई हुई थी।
एक्सिस बैंक द्वारा खोले जाने वाले ऑनलाइन एकाउंट्स को axis bank asap account के नाम से जाना जाता है जो डिजिटली खोले जाते हैं। आज के इस लेख में हम axis online account opening के बारे में सभी डिटेल्स देने वाले हैं जैसे axis asap minimum balance के बारे में जानकारी देने वाले हैं , axis bank new account opening प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं , axis bank open account digitally के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Axis Bank ASAP Account क्या है
Axis bank asap account डिजिटल सेविंग अकाउंट होते हैं जिन्हे ऑनलाइन खोला जा सकता है। ये सेविंग अकाउंट आप कभी भी और कहीं से भी ऑनलाइन खुलवा सकते हैं जिनकी KYC ऑनलाइन वीडियो द्वारा की जाती है। axis bank asap account के साथ वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है , कैश बैक की सुविधा मिलती है और KYC करवाने के लिए भी बैंक जाने की जरूरत नहीं होती।
Axis Bank ASAP Account कितने प्रकार के हैं।
Axis bank asap account 6 प्रकार के सेविंग अकाउंट हैं जिन्हे ऑनलाइन खुलवाया जा सकता हैं। ये डिजिटल अकाउंट सेविंग अकाउंट होते हैं जिनके नाम इस प्रकार से हैं।
Easy Access Digital Saving Account
इस अकाउंट के साथ वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है जिस पर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 1% कैशबैक मिलता है।
यह अकाउंट खुलवाने के लिए कोई पेपर वर्क नहीं करना पड़ता , ऑनलाइन वीडियो KYC के द्वारा यह अकाउंट खोला जाता है।
ग्रैब डील में अमेज़न पर शॉपिंग करने पर फ्लैट 10% का कैशबैक मिलता है और अन्य लगभग 30 तरह के ब्रांड पर 5% से लेकर 45% तक का कैशबैक मिलता है।
Initial Funding 16000.
Prime Digital Saving Account
इस अकाउंट के साथ भी इंस्टेंट वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है जिसके साथ शॉपिंग करने पर 1% तक का कैशबैक मिलता है।
लगभग 1 करोड़ रूपये तक का इन्सुरेंस मिलता है।
यह अकाउंट खुलवाते वक्त भी कोई पेपर वर्क नहीं होता वीडियो KYC के साथ यह अकाउंट ऑनलाइन खोला जा सकता है।
फ्लिपकार्ट और अमेज़न ग्रैब डील में लगभग 12.5% तक का कैशबैक मिलता है।
अन्य लगभग 30 ब्रांडो पर शॉपिंग करने पर 5% से 45% तक का कैशबैक मिलता है।
Initial funding 25000
Liberty Digital Saving Account
इस अकाउंट के साथ इंस्टेंट डेबिट कार्ड मिलता है।
लिबर्टी डेबिट कार्ड पर सप्ताह के अंत में फ़ूड , एंटरटेनमेंट , शॉपिंग और ट्रेवल पर 5% तक का कैशबैक मिलता है।
यह अकाउंट भी पेपरलेस होता है जिसे वीडियो KYC के जरिये खोला जाता है।
इस अकाउंट में साल में लगभग 15000 रूपये तक की सेविंग होती है।
फ्लिपकार्ट और अमेज़न ग्रैब डील में लगभग 12.5% तक का कैशबैक मिलता है।
अन्य लगभग 30 ब्रांडो पर शॉपिंग करने पर 5% से 45% तक का कैशबैक मिलता है।
तिमाही 60000 रूपये खर्च करने पर 750 रूपये के गिफ्ट वाउचर मिलते हैं।
Initial Funding 25000
Prestige Digital Saving Account
इस कार्ड के साथ इंस्टेंट ई डेबिट कार्ड मिलता है जिसके द्वारा फ्यूल , ट्रेवल और शॉपिंग करने पर 1% तक का कैशबैक मिलता है।
यह अकाउंट भी ऑनलाइन वीडियो KYC के द्वारा खोला जाता है ,
इस अकाउंट के साथ लगभग 60000 रूपये तक का लाइफस्टाइल बेनिफिट होता है।
फ्लिपकार्ट और अमेज़न ग्रैब डील में लगभग 12.5% तक का कैशबैक मिलता है।
अन्य लगभग 30 ब्रांडो पर शॉपिंग करने पर 5% से 45% तक का कैशबैक मिलता है
Initial Funding 75000
Priority Digital Saving Account
इंस्टेंट वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है जिसके द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 1% कैशबैक मिलता है।
इस अकाउंट के साथ प्रायोरिटी डेबिट कार्ड मिलता है जिससे लाइफस्टाइल का सामान खरीदने , ट्रेवल और अन्य जगह इस्तेमाल करने पर कैशबैक मिलता है।
यह अकाउंट ऑनलाइन खोला जाता है और वीडियो के द्वारा KYC कम्पलीट किया जाता है।
इस अकाउंट में साल में लगभग 50000 रूपये तक का फायदा होता है।
फ्लिपकार्ट और अमेज़न ग्रैब डील में लगभग 15% तक का कैशबैक मिलता है।
अन्य लगभग 30 ब्रांडो पर शॉपिंग करने पर 5% से 45% तक का कैशबैक मिलता है
Initial funding 200000
Burgundy Digital Saving Account
कॉम्प्लिमेंटरी इंस्टेंट डेबिट कार्ड मिलता है जिसके द्वार ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 1% कैशबैक मिलता है।
इसके आलावा पावर पैक बरगंडी डेबिट कार्ड भी मिलता है जिसके इस्तेमाल से लाइफस्टाइल , ट्रेवल और अन्य तरह की ऑनलाइन शॉपिंग पर कैशबैक मिलता है।
यह अकाउंट भी फुल्ली डिजिटली होता है जो वीडियो KYC के जरिये खोला जाता है।
फ्लिपकार्ट और अमेज़न ग्रैब डील में लगभग 15% तक का कैशबैक मिलता है।
अन्य लगभग 30 ब्रांडो पर शॉपिंग करने पर 5% से 45% तक का कैशबैक मिलता है
Initial Funding 200000
Axis Bank ASAP Account खोलने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इस अकाउंट को कोई भी भारतीय नागरिक खुलवा सकता है।
axis bank online khata खुलवाने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल से लिंक्ड होना चाहिए।
एप्लिकेंट की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
axis bank online account open करते वक्त आप इंडिया में होने चाहिए।
आपके पास यह अकाउंट खोलने के लिए लैपटॉप , डेस्कटॉप या मोबाइल होना चाहिए।
Axis Bank Online Account Open प्रोसेस हिंदी में
दोस्तों अगर आप axis bank online account open करना चाहते हैं तो axis bank new account opening के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट सेलेक्ट करना होगा। Axis Bank के द्वारा कई तरह के डिजिटल अकाउंट ऑनलाइन ऑफर किये जाते है जिनमे Axis Bank Zero Balance अकाउंट भी एक है जिसे आप ऑनलाइन खुलवा सकते हैं।
axis online account opening के लिए आपको सबसे पहले एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट खोलनी होगी।
ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर दाई तरफ Open Digital A/c पर क्लिक करें।
इसके बाद Axis Digital Account की लिस्ट निचे आ जाएगी। इस पेज पर लगभग 6 axis bank asap account होते हैं जिन्हे ऑनलाइन खुलवाया जा सकता है।

सभी अकाउंट के फीचर्स ऊपर पोस्ट में लिखे गए हैं। अपनी सुविधा अनुसार अकाउंट के ऊपर क्लिक करें और Open Online के बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर कुछ Video KYC की हिदायत दी गई है और वीडियो KYC करते वक्त ओरिजिनल पैन कार्ड रखने के लिए कहा गया है।

इस पेज पर Continue पर क्लिक करें।
आपका axis bank online account टोटल 4 स्टेप्स में खोला जायेगा।
Axis Bank Online Account Opening with Aadhar Card
सबसे पहले अपना पैन कार्ड एंटर करें और अगले स्टेप में अपना आधार कार्ड एंटर करें।
तीसरी स्टेप में पैन मोबाइल नंबर एंटर करें और Proceed पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आधार कार्ड से अकाउंट लिंक करने की परमिशन देनी है और I Agree पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा , OTP स्क्रीन पर डालें और निचे Confirm OTP पर क्लिक करें।
थोड़ी देर बाद यह सिस्टम आपके आधार कार्ड से आपकी डिटेल्स पिक कर लेगा।

सबसे पहले अगले पेज पर Personal Information पर क्लिक करें इस पेज पर आपकी लगभग सभी डिटेल्स आधार कार्ड से उठा ली गई है , आपके अपनी ईमेल आई डी भरनी है।
अगली स्टेप में अपना मेरिटल स्टेटस भरें।
अगली स्टेप में अपनी एजुकेशन डिटेल सेलेक्ट करें।
अगली फील्ड में अपनी ऑक्यूपेशन डिटेल सेलेक्ट करें।
अपनी सालाना इनकम भरने के बाद सेव पर क्लिक करें।
Family Information के समें प्लस आइकॉन पर क्लिक करें।
अपने पिता का फर्स्ट नेम , लास्ट नेम भरे।
माता का फर्स्ट नेम और लास्ट नेम भरें।
और निचे सेव पर क्लिक करें।
अगर नॉमिनी ऐड करना चाहते हैं तो Add Nominee पर क्लिक करें और नॉमिनी की डिटेल्स भरें।
अगले पेज पर Address Information के सामने प्लस के निशान पर क्लिक करें।
निचे अपना परमानेंट एड्रेस भरें सबसे पहले रेजिडेंस टाइप सेलेक्ट करें जिसमे अपना अपना मकान है , रेंट का मकान है या कंपनी द्वारा दिया गया मकान है इसे सेलेक्ट करें।

अगले पार्ट में अपना कम्युनिकेशन एड्रेस भरें।
सबसे निचे अपनी एक्सिस बैंक की ब्रांच चुने जिसमे आप अपना axis bank online khata खुलवाना चाहते हैं।
ये ब्रांच की लिस्ट आपके पिन कोड के आधार पर आ जाएँगी।
सभी डिटेल्स भरने के बाद save पर क्लिक करें।
अंत में Indian Citizen के सामने Yes को सेलेक्ट करें और Review and Process पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपके द्वारा भरी गई सभी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी , ये डिटेल्स सही से चेक करें और Proceed पर क्लिक करें।

अगले पेज पर वीडियो KYC के लिए टर्म्स एंड कंडीशंस को टिक करें और Check Agent Availability पर क्लिक करें।
जो भी एजेंट उपलब्ध होगा उसका नाम स्क्रीन पर आ जायेगा , वह एजेंट आपकी वीडियो KYC करेगा , Video KYC कम्पलीट होते ही आपका axis bank asap account खुल जायेगा।
यह अकाउंट अगले एक घंटे से लेकर 24 घंटे तक एक्टिव हो सकता है उसके बाद ही आप एक्सिस बैंक के साथ बैंकिंग कर सकते हैं।
एक बार Video KYC एक्टिव करने के बाद अगले 72 घंटो तक Video KYC करवानी होती है नहीं तो ये लिंक expire हो जायेगा।
Axis Bank ASAP Account के फायदे
जो सेविंग एकाउंट्स एक्सिस ऑनलाइन खोलता है उन्हें ही axis bank asap account बोला जाता है। ऑनलाइन अकाउंट खोलने के अनेक फायदे होता हैं।
जैसे axis online account opening के लिए बैंक में विजिट करने की जरूरत नहीं होती।
कोई भी कस्टमर कहीं से भी वीडियो KYC करवाके अपना axis bank asap account खुलवा सकता है।
एक्सिस ऑनलाइन अकाउंट के साथ बैंक की लगभग 250 सर्विसेज एक्टिव हो जाती हैं जिनका एक्सेस मिल जाता है।
Axis ASAP Digital Saving Account में डेबिट कार्ड के साथ , UPI, NEFT, IMPS और RTGS के साथ सिक्योर ट्रांजेक्शन की जा सकती हैं।
इस अकाउंट के साथ फिजिकल डेबिट कार्ड और ई डेबिट कार्ड दोनों मिलते हैं जिनके साथ रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं।
ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से सिग्नेचर और अन्य डिटेल्स अपडेट करने की सुविधा मिलती है।
3 thoughts on “Axis Bank Online Account Open”