Axis बैंक एक नेशनल बैंक है। यह प्राइवेट बैंको में एक जाना माना बैंक है जिसके कस्टमर बढ़ते ही जा रहे हैं। Axis Bank कई तरह के अकाउंट की सुविधा दे रहा है। Axis Bank अपने कस्टमर्स के लिए zero balance अकाउंट की सुविधा भी दे रहा है जिसे Axis Bank zero balance account के नाम से जाना जाता है। Axis Bank 0 Balance Account स्माल बेसिक सेविंग अकाउंट के तौर पर भी खुलवा सकते हैं और Axis ASAP Digital अकाउंट के तौर पर भी खुलवा सकते हैं।

Axis ASAP Digital भी एक जीरो बैलेंस अकाउंट है जिसे ऑनलाइन खुलवाया जा सकता है। यह अकाउंट प्रधान मंत्री जन धन अकाउंट के तौर पर भी खोला जाता है जिसका उद्देस्य देश के सभी लोगो को बैंक से जोड़ना है। यह अकाउंट 0 मिनिमम बैलेंस अकाउंट होता है जिसमे 1 लाख रूपये तक का एक्सीडेंटल रिस्क कवर भी होता है।

Axis Bank Zero Balance Account में कोई मिनिमम बैलेंस चार्जेज नहीं लगता। इस अकाउंट को खोलने के लिए कोई राशि की जरूरत नहीं होती। वैसे तो Axis Bank ने अनेको प्रोडक्ट्स मार्किट में उतार रखे हैं जैसे की Axis bank presonal लोन , बिज़नेस लोन , होम लोन , व्हीकल लोन इत्यादि। यह बैंक कई तरह के अकाउंट भी खोल रहा है , जैसे की Axis zero balance account , बिज़नेस अकाउंट , Axis HUF अकाउंट, जॉइंट अकाउंट , आइदर सर्वाइवल अकाउंट।
आज हम अपने इस लेख में बताने वाले हैं की axis bank zero balance account के फायदे क्या हैं , यह अकाउंट खुलवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और इसकी टर्म्स एंड कंडीशंस क्या क्या हैं।
AXIS Bank Zero Balance Account क्या है
Axis bank zero account एक ऐसा सेविंग अकाउंट है जिसमे कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं पड़ती और न ही मिनिमम बैलेंस चार्जेज लगता है। यह अकाउंट खुलवाने के लिए कोई राशि जमा करवाने की जरूरत नहीं पड़ती जो की बिलकुल फ्री में यह अकाउंट खुलवाया जा सकता है। Axis bank zero balance account प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत भी खुलवाया जा सकता है और जीरो बैलेंस सैलरी अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है।

AXIS Bank Zero Balance Account के फायदे क्या हैं।
- यह छोटा सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस की सुविधा देता है जिसमे किसी तरह का चार्जेज नहीं लगता।
- इस अकाउंट में 3% से लेकर 4% तक का सेविंग इंटरेस्ट मिलता है।
- इस अकाउंट को खुलवाने के लिए 0 कैश की जरूरत पड़ती है।
- इस अकाउंट के तहत खाता धारक को 1 लाख रूपये तक का एक्सीडेंटल इन्शुरन्स मिलता है।
- प्रधान मंत्री द्वारा गरीब कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ इस अकाउंट में मिलता है।
- इस अकाउंट के तहत फ्री Rupey डेबिट कार्ड मिलता है।
- इस अकाउंट के तहत फ्री e स्टेटमेंट और पासबुक सुविधा मिलती है।
- इस अकाउंट के साथ फ्री Net Banking और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा इस्तेमाल कर सकते हैं।
- फ्री पासबुक की सुविधा मिलती है।
- नेट बैंकिंग के जरिये ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं या ऑनलाइन बिल भर सकते हैं।
AXIS Bank Zero Balance Account एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
यह अकाउंट कोई भी भारत का नागरिक खुलवा सकता है।
यह अकाउंट खुलवाने से पहले आपके पास कोई अन्य axis बैंक अकाउंट नहीं होना चाहिए।
यह अकाउंट खुलवाने के लिए आपको KYC डाक्यूमेंट्स उपलब्ध कराने पड़ते हैं।
स्माल बेसिक सेविंग अकाउंट मुख्यत गरीब तबके के लिए दी गई सुविधा है जो प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत खुलते हैं।

AXIS Bank Zero Balance Account खुलवाने के लिए मुख्य डाक्यूमेंट्स
यह अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक द्वारा मांगे जाने वाले KYC देने जरूरी हैं।
अगर KYC नहीं हैं तो निचे दी गई लिस्ट के आधार पर डाक्यूमेंट्स दे सकते हैं।
बैंक द्वार जारी गई लिस्ट के आधार पर स्वीकृत फोटो आई डी प्रूफ।
बैंक द्वार जारी की गई एड्रेस प्रूफ की लिस्ट के आधार पर स्वीकृत एड्रेस प्रूफ।
2 नवीनतम फोटोग्राफ।
ऊपर दिए गए विकल्पों के आधार पर आपका बैंक अकाउंट तो खुल जायेगा लेकिन 24 महीनो के अंदर KYC डाक्यूमेंट्स उपलब्ध करना जरूरी है।
Hindu Undivided Family axis zero balance account खुलवाने के लिए KYC डाक्यूमेंट्स।
आधार कार्ड की फोटोकॉपी या HUF का form 60 .
करता द्वारा डिक्लेरेशन फॉर्म।
करता का आई डी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ
व्यस्क सदस्य द्वारा हस्ताक्षरित हिन्दू फॅमिली लेटर।
Joint Small Basic जीरो बैलेंस Savings Account के लिए डाक्यूमेंट्स।
जॉइंट अकाउंट खुलवाने के लिए दोनों सदस्यों का आई डी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ।
अगर एड्रेस पहले सदस्य का है तो भी चल सकता है।
AXIS Bank Zero Balance Account कैसे खुलवाएं
AXIS Bank Zero Balance Account ऑनलाइन और ऑफ लाइन दो तरह से खुलवा सकते हैं। ऑफलाइन अकाउंट खुलवाने के लिए आपको अपनी नजदीकी एक्सिस बैंक की ब्रांच में विजिट करना होगा। अपने KYC डाक्यूमेंट्स जैसे की आधार कार्ड , पैन कार्ड , अपने 2 फोटोग्राफ्स , एड्रेस प्रूफ इत्यादि साथ लेकर जाएँ और अगर आपके पास KYC डाक्यूमेंट्स नहीं हैं तो ऊपर पोस्ट में कुछ इसके विकल्प भी दिए गए हैं कृपया उन्हें पढ़ें और फॉलो करें।
Open zero balance account in axis bank without money
एक्सिस बैंक का यह अकाउंट आप ऑनलाइन भी खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको 4 आसान स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे।
सबसे पहले आपको अपने पैन कार्ड से या आधार कार्ड से वेरिफिकेशन करनी पड़ेगी।
उसके बाद आपको अपनी डिटेल्स ऑनलाइन भरनी पड़ेगी।
अगले स्टेप में वीडियो कॉल के जरिये अपनी KYC कम्पलीट करनी पड़ेगी।
इसके बाद ऑनलाइन मोबाइल OTP के द्वारा अपना अकाउंट वेरीफाई करना पड़ेगा।
AXIS Bank Zero Balance Account Fees and Charges
Item | Charges |
---|---|
Initial Funding | Nil |
Total Relationship Value(Balances maintained across Savings and Fixed deposits) | Nil |
Average Balance Required across all locations | Nil |
Average Balance Required (Metro) | Nil |
Account Service Fee (Metro) | NA |
Average Balance Required (Urban) | Nil |
Account Service Fee (Urban) | NA |
Average Balance Required (Semi Urban) | Nil |
Account Service Fee (Semi Urban) | NA |
Average Balance Required (Rural) | Nil |
Account Service Fee (Rural) | NA |
Total Relationship Value (for all locations) | NA |
Primary Debit Card: Type | Rupay Debit Card |
Primary Card: Issuance Fees | Nil |
Primary Card: Annual Fees | Nil |
Joint Debit Card: Type | Rupay Debit Card |
Joint Card: Issuance Fees | Nil |
Joint Card: Annual Fees | Nil |
My Design Card Issuance | Original Card Issuance cost + Rs. 250*+GST. *Angry Bird images priced at Rs. 500+GST |
CHIP & PIN enabled card – Issuance | NA |
Chequebook Issuance: No. of Chequebooks Free | 1 cheque book free per quarter. Above free limits: – Rs. 2.5/leaf |
Account Closure | 500 |
DD/PO Issuance: No. of free DD/PO | Upto 4 per month if part of 4 withdrawal transactions allowed per month.* |
NetSecure with 1 Touch Issuance fee | Rs.1000 |
Axis Bank द्वारा एटीएम चार्जेज में बदलाव [2022 ]
Axis बैंक द्वारा एटीएम से कैश निकलने के नियमो में जनवरी 2022 में बदलाव किया है।
पहले किसी अन्य बैंक के एटीएम से लिमिट के बाद कैश निकलने पर 20 रूपये लगते थे , अब वो 20 की जगह 21 रूपये चार्जेज लगेंगे।

दूसरा बदलाव – पहले किसी अन्य बैंक एटीएम से लिमिट के बाद कैश के आलावा अन्य सर्विसेज पर 10 रूपये चार्जेज लगते थे अब वो चारजे नहीं लगते। अब ये सुविधा फ्री है।
एक्सिस जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
Axis bank history in hindi
एक्सिस बैंक की आधारशिला 3 दिसंबर 1993 में अहमदाबाद में रखी गई थी और इसका एक कॉर्पोरेट ऑफिस मुंबई में भी था। इस बैंक का शुरूआती नाम UTI बैंक यानी यूनिट ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया था क्योंकि यह बैंक कई इन्शुरन्स कंपनियों द्वारा यूनिट ट्रस्ट बनाके शुरू किया था जिसमे LIC, जनरल इन्शुरन्स कंपनी , नेशनल इन्शुरन्स कंपनी , न्यू इंडिया assurance कंपनी, दी ओरिएण्टल इन्शुरन्स कंपनी और यूनाइटेड इंडिया इन्शुरन्स कंपनी शामिल थी।
2004 में इस बैंक ने ग्लोबल ट्रस्ट बैंक के साथ मर्ज होना चाहा लेकिन RBI ने इसके लिए इजाजत नहीं दी।
30 जुलाई 2007 में UTI बैंक ने अपना नाम बदलकर एक्सिस बैंक रख लिया।
Conclusion
वैसे तो Axis बैंक लगभग 40 तरह के बैंक अकाउंट खोलता है लेकिन बेसिक सेविंग अकाउंट और सैलरी अकाउंट दो ऐसे अकाउंट हैं जो जीरो बैलेंस पर खुलते हैं। इन दोनों एकाउंट्स में कोई मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करने की जरूरत नहीं होती है।
अगर आपको जीरो बैलेंस अकाउंट ही खुलवाना है तो आप किसी सरकारी बैंक जैसे की SBI Zero Balance Account या PNB Zero Balance Account भी खुलवा सकते हैं और इसके आलावा कई और भी जीरो बैलेंस अकाउंट हैं जिनका नाम मार्किट में अच्छा है जैसे की HDFC जीरो बैलेंस अकाउंट या Kotak 811 जीरो बैलेंस अकाउंट or ICICI Zero balance account। जीरो बैलेंस अकाउंट लगभत सभी बैंक खोलते हैं लेकिन सभी की टर्म्स एंड कंडीशंस अलग अलग होती है। जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने से पहले इसकी टर्म्स एंड कंडीशन जरूर पढ़ ले ताकि आपको इसकी पूरी जानकारी हो सके।
जीरो बैलेंस खाता कैसे ऑनलाइन खोल सकते है
Hi me zilshab khan me aapna na saving account open Karena h
How many online and offline transection is allowed in axis Bank zero balance account.