Bandhan Bank Net Banking Registration | Login Process in Hindi

Advertisements

अगर आपके पास बंधन बैंक का अकाउंट है तो आप Bandhan bank net banking के द्वारा किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट भेज सकते हैं या कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। बंधन बैंक की ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ लेने के लिए पहले Bandhan bank internet banking registration करना होगा।

 अगर आप ने अभी तक नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो आज हम अपने इस लेख में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन से लेकर नेट बैंकिंग के लाभ और नुकशान के बारे में भी बताएँगे।  अगर आप बंदन बैंक के खाता धारक हैं तो आपके लिए इस बैंक के बारे में भी जानना जरूरी है।

Bandhan Bank Net Banking

दोस्तों 23 अगस्त 2015 से पहले बंधन बैंक एक नॉन फाइनेंसियल कंपनी के तौर पर काम करता था और उससे पहले यह एक NGO था। लेकिन 2015 में इसे पूर्ण बैंक का दर्जा मिल गया और RBI के पास बैंकिंग लिस्ट में रजिस्टर हो गया। वैसे तो Net Banking  की सुविधा अब सभी राष्ट्रीय बैंक , प्राइवेट बैंक , स्माल बैंक और नॉन फाइनेंसियल बैंकिंग कम्पनिया अपने कस्टमर्स के देने लग गई हैं।

अगर आपके पास इस बैंक के आलावा अन्य किसी और बैंक में भी अकाउंट है तो आप अन्य बैंक जैसे SBI Net Banking, PNB Net Banking, Bank of Baroda Net Banking, HDFC Bank Net Banking या Axis Bank Net Banking के बारे में पढ़कर इसे रजिस्टर करना भी सीख सकते हैं।  चलिए पहले हम Bandhan net banking के फायदों के बारे में बात करते हैं।

Bandhan Net Banking बेनिफिट्स हिंदी में।

Bandhan bank online net banking के भी उतने ही लाभ हैं जितने किसी अन्य बैंक की नेट बैंकिंग के लाभ होते हैं।

Bandhan net banking से आप घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग कर सकते हैं और अपने अकाउंट को ऑपरेट कर सकते हैं।

इस सुविधा के जरिये किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते हैं तो अपने अकाउंट में पैसा मंगा भी सकते हैं।

बंधन बैंक की नेट बैंकिंग लेने के बाद आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी , लगभग  ट्रांजेक्शन आप अपने मोबाइल से या लैपटॉप से ही कर पाओगे।

इस बैंक की Net Banking से आप किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग कर पाओगे और घर बैठे ही कोई भी सामान आर्डर कर सकोगे।

घर बैठे ही कोई भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकोगे जैसे हवाई जहाज की टिकट , ट्रैन की टिकट या बस की टिकट।

नेट बैंकिंग की सुविधा लेने के बाद आपको कोई भी बिल भरने या रिचार्ज करवाने के लिए किसी के पास जाने की जरूरत है पड़ेगी बल्कि आप अपना कोई भी बिल जैसे बिजली का बिल , पानी का बिल , बच्चो की स्कूल फीस , DTH रिचार्ज या मोबिल रिचार्ज अपने मोबाइल से ही कर पाओगे।

Net Banking से आप फ्री में RTGS/NEFT या IMPS कर सकोगे जिसका कोई चार्ज  नहीं देना पड़ेगा।

अपने अकाउंट की ऑनलाइन स्टेटमेंट देख सकते हो , इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं या अकाउंट में कोई भी ट्रांजेक्शन को चेक कर सकते हैं।

Internet Banking लेने के लिए कोई भी लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Bandhan Bank Online Net Banking  रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हिंदी में

दोस्तों Bandhan bank internet banking रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले बंधन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा।

या गूगल सर्च बॉक्स में Bandhan Bank” लिखकर सर्च करें।  सर्च रिजल्ट में www.bandhanbank.com की वेबसाइट पर क्लिक करें।

bandhan bank internet banking

बंधन बैंक की वेबसाइट के होम पेज पर दाई तरफ “Login” ऑप्शन पर क्लिक करें और login ऑप्शन के निचे “Internet Banking” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर “Login ” के निचे “New User Sign Up” पर क्लिक करें।

bandhan net banking

अगले पेज पर इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए बैंक द्वारा कुछ हिदायते दी गई हैं ताकि आपके साथ कोई फ्रॉड न हो पाए , इसलिए ये हिदायते जरूर पढ़ लें।

अगले पेज पर netbanking bandhan bank रजिस्ट्रेशन करने के लिए तीन आवश्यक सूचनाएं दी गई है इन तीनो में सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड होना चाहिए , दूसरा नेट बैंकिंग रजिस्टर करते वक्त आपके पास आपका एटीएम कार्ड और उसकी पिन होनी चाहिए।

तीसरा आपको इंटरनेट बैंकिंग की टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना पड़ेगा।

तीनो बटन को ऑन करने के बाद “Submit” पर क्लिक करें।

अगले पेज पर आपको bandhan net banking registration करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे।

पहले नेट बैंकिंग रेगिस्ट्रशन डेबिट कार्ड और डेबिट कार्ड पिन के साथ।

दूसरा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन रिफरेन्स नंबर के साथ।

इन दोनों में से पहले ऑप्शन “registration with Debit Card and ATM Pin” पर क्लिक करें क्योंकि यह ऑप्शन आसान होता है।

डेबिट कार्ड के जरिये नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

इस ऑप्शन में टोटल चार भाग में bandhan bank net banking रजिस्टर हो पायेगा। 

पहला कस्टमर डिटेल्स , दूसरा डेबिट कार्ड पिन , तीसरा OTP ओथोन्टिकेशन, चौथा न्यू यूजर डिटेल्स और पांचवा कन्फर्मेशन।

bandhan bank online net banking

अगले पेज पर अपनी डिटेल्स भरें जैसे CIF नंबर, अपनी डेट ऑफ़ बर्थ, डेबिट कार्ड नंबर , डेबिट कार्ड एक्सपायरी डेट और कैप्चा कोड।

अगले पेज पर अपनी डेबिट कार्ड की पिन डालें और Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।

netbanking bandhan bank

Submit  पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP भेजा जायेगा।

OTP स्क्रीन पर डालकर इसे वैलिडेट करना है।

अगले पेज पर यूजर आई डी बनाने का ऑप्शन खुल जायेगा।

bandhan net banking

यहाँ पर ऐसी यूजर आई डी बनाये जो पहले से किसी ने न बनाई हो अगर यूजर आई डी खाली नहीं है तो अपने मोबाइल नंबर को भी यूजर आई डी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब निचे आपके पास दोनों यूजर लॉगिन और ट्रांजेक्शन पासवर्ड बनाने के ऑप्शन आ जायेंगे।  सबसे पहले अपन यूजर लॉगिन पासवर्ड डालें और दोबारा से डालकर इसे कन्फर्म करें और इसके बाद ट्रांजेक्शन पासवर्ड डालने और इसे दोबारा से डालकर कन्फर्म करें।

bandhan net banking

दोनों पासवर्ड डालने के बाद निचे submit ऑप्शन पर क्लिक करें।

सबमिट करते ही बंधन बैंक का congratulation का मैसेज स्क्रीन पर आ जायेगा।

Bandhan Bank Net Banking Login प्रोसेस हिंदी में।

bandhan bank net banking registration करने और पासवर्ड सेट करने के बाद इसे पहली बार लॉगिन करने की जरूरत होती है।

नेट बैंकिंग पहली बार लॉगिन करने के लिए congratulation मैसेज के निचे “Click here to login to your account” के लिंक पर क्लिक करें।

या बंदन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से “Login ” ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं।

Login पेज पर सबसे पहले वह यूजर आई डी डालना है जो रजिस्ट्रेशन करते वक्त क्रिएट किया था।

यूजर आई डी डालने के बाद “Continue to login” ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब वह लॉगिन पासवर्ड डालने जो रजिस्ट्रेशन करते वक्त बनाया था।

पासवर्ड डालने के बाद login बटन पर क्लिक करें।

netbanking bandhan bank

पहली बार लॉगिन  करते वक्त आपको कुछ सिक्योरिटी क्वेस्चनो का उत्तर देना है।

Bandhan bank online net banking को सिक्योर करने के लिए एक इमेज सेलेक्ट करना  होगा और कुछ टेक्स्ट सेलेक्ट करने होंगे।

Proceed पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर कई इमेज दिखाई देंगी।

यहाँ से सिक्योरिटी के तौर पर एक इमेज सेलेक्ट करने क्योंकि भविष्य जब कभी आप पासवर्ड या लॉगिन आई डी रिसेट करते हो तो बैंक आपसे ये सिक्योरिटी क्वेस्चनो के बारे में पूछ सकता है।

अगले पेज पर कोई भी एक सिक्योर टेक्स्ट अपनी तरफ से खाली जगह में डालने और इसे याद भी रखें और निचे सबमिट पर क्लिक करें।

bandhan bank net banking login

अगले पेज पर “Continue to Dashboard” पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर  netbanking bandhan bank का डैशबोर्ड खुल जायेगा। 

इस डैशबोर्ड से आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं या ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं।  

Question & Answers

Q.- -Bandhan bank net banking charges क्या हैं।

Ans.- बंधन बन नेट बैंकिंग बुल्कुल फ्री है , इसके कोई चार्जेज नहीं हैं।

Q.- Bandhan bank net banking reference number क्या होता है।

Ans.- बंधन बैंक रिफरेन्स नंबर आपकी पासबुक पर लिखा होता है जिसे CIF नंबर भी कहा जाता है।

Q.- Bandhan bank net banking customer care number क्या है।

Ans.- बंधन बैंक कस्टमर कार्ड नंबर , टोल फ्री नंबर 1800-258-8181 है।

Spread the love

1 thought on “Bandhan Bank Net Banking Registration | Login Process in Hindi”

Leave a Comment

Advertisements