जीरो बैलेंस अकाउंट अब आप किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं। अगर अभी तक आपका किसी अन्य बैंक में अकाउंट नहीं है तो Bandhan bank zero balance account भी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि न तो यह अकाउंट खुलवाते वक्त कोई पैसा जमा करवाने की जरूरत होती और न ही मिनिमम बैलेंस न होने पर कोई चार्जेज लगता।

वैसे तो bandhan bank zero balance account कई तरह का होता है जिसके बारे में हम अपने लेख में पूरी तरह से जानकारी देने वाले हैं। इसके आलावा bandhan bank 0 balance account के फीचर्स , लाभ , टर्म एंड कंडीशंस और पात्रता के बारे में बताने वाले हैं। ये भी बताने वाले हैं की इस अकाउंट पर आपको कितना प्रतिशत ब्याज दर मिलता है।
दोस्तों प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत आप किसी भी बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं जिसे बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट भी कहा जाता है। हर बैंक के Zero Balance Account के फीचर्स , टर्म एंड कंडीशंस अलग अलग होते हैं।
अगर आप bandhan bank zero balance account के आलावा किसी अन्य बैंक के जीरो बैलेंस अकाउंट जैसे Bank of Baroda Zero Balance Account, PNB Zero Balance Account, Canara Bank Zero Balance Account, SBI Zero Balance Account, HDFC Zero Balance Account या Axis Bank Zero Balance Account के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
Bandhan Bank 0 Balance Account के फीचर्स
Bandhan bank zero balance account के कुछ फीचेर्स इस प्रकार से हैं।
यह एक Zero Balance Account होता है जिसे खुलवाते वक्त कोई राशि जमा नहीं करवानी पड़ती।
इस अकाउंट से पूरा पैसा भी निकला जा सकता है जिसके बाद कोई मिनिमम बैलेंस चार्जेज नहीं लगते।
Bandhan bank zero balance account के साथ नेट बैंकिंग को एक्टिवेट किया जा सकता है।
इस जीरो बैलेंस अकाउंट के साथ डेबिट कार्ड और चेक बुक का लाभ लिया जा सकता है।
अन्य सेविंग अकाउंट की तरह ही सेविंग ब्याज दर मिलती है।
ऑनलाइन बैंकिंग के तहत ऑनलाइन बिल भरे जा सकते हैं , ऑनलाइन रिचार्ज किये जा सकते हैं और ऑनलाइन RTGS/NEFT और ऑनलाइन IMPS किया जा सकता है।
सरकार की तरफ दिए जाने वाले बेनिफिट्स का डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर लाभ इस अकाउंट में मिलता है।
Bandhan Bank Zero Balance Account के प्रकार।
Bandhan bank 0 balance account मुख्य तौर पर दो प्रकार का होता है पहला बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट जिसे प्रधान मंत्री जन धन योजना अकाउंट भी कहा जाता है।
दूसरा सैलरी अकाउंट होता है जो जीरो बैलेंस अकाउंट होता है। सैलरी अकाउंट की कई तरह के होता है।
Bandhan Bank प्रधान मंत्री जन धन योजना अकाउंट।
बंधन बैंक प्रधान मंत्री जन धन योजना अकाउंट भी दो तरह का होता है।
पहला बेसिक स्माल सेविंग डिपॉजिट अकाउंट
यह अकाउंट खुलवाने के लिए कोई KYC डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती।
इस अकाउंट को KYC डाक्यूमेंट्स के बगैर भी खुलवाया जा सकता है।
यह अकाउंट कोई भी खुलवा सकता है जो की मुख्य तौर पर गरीब लोगो के लिए ज्यादा लाभकारी है।
इस अकाउंट को खोलने में कोई डॉक्यूमेंट नहीं जमा करवाना पड़ता।
यह अकाउंट खुलवाने के 12 महीनो के अंदर KYC डाक्यूमेंट्स जमा करवाने पड़ते हैं नहीं तो अकाउंट बंद हो जाता है।
यह अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट होता है।
इस अकाउंट में मैक्सिमम 50000 रूपये तक बैलेंस रखा जा सकता है।
इस अकाउंट में कोई सलानां रख रखाव के चार्जेज नहीं लगते।
महीने में चार बार कैश निकलवा सकते हैं जिसमे एटीएम और बैंक दोनों शामिल हैं।
फ्री में NEFT/ RTGS करके किसी को भी ऑनलाइन पैसा भेजा जा सकता है।
इस अकाउंट को खुलवाना बहुत आसान है।
इस अकाउंट में फ्री एटीएम कार्ड और पासबुक मिलती है।
इस अकाउंट में भी अन्य सेविंग अकाउंट जैसे इंटरेस्ट रेट मिटा है।
इस अकाउंट को कोई भी भारतीय नागरिक खुलवा सकता है जिसके पास वैलिड KYC डॉक्यूमेंट नहीं हैं।
दूसरा जीरो बैलेंस अकाउंट बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट
यह अकाउंट सभी लोगो के लिए होता है जो की एक सामान्य सेविंग अकाउंट होता है।
इस अकाउंट को भी जीरो बैलेंस अकाउंट कहा जाता है जिसे खुलवाते वक्त भी कोई कैश जमा करवाने की जरूरत नहीं पड़ती।
इस अकाउंट में भी रेगुलर सेविंग अकाउंट की तरह इंटरेस्ट रेट मिलता है।
Bandhan bank 0 balance account के साथ फ्री डेबिट कार्ड और पासबुक मिलती है।
यह अकाउंट भी देश का कोई भी नागरिक खुलवा सकता है।
यह अकाउंट इंडिविजुअल और जॉइंट दोनों तरह खोला जा सकता है।
इंडिविजुअल अकाउंट के लिए डॉक्यूमेंट इस प्रकार से चाहिए।
आई डी प्रूफ
एड्रेस प्रूफ
एक नवीनतम फोटोग्राफ
आई डी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ में निमिन्लिखित डॉक्यूमेंट वेलिड है।
आधार कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर आई डी कार्ड
नेशनल पापुलेशन रजिस्ट्री द्वारा जारी किया गया लेटर जिसमे नाम और एड्रेस दोनों दिए गए हैं।
अगर मेलिंग एड्रेस और परमानेंट एड्रेस दोनों अलग हैं तो दोनों प्रूफ देने होंगे।
जॉइंट अकाउंट के लिए दोनों कैंडिडेट का एड्रेस और आई डी प्रूफ देना होगा।
तीसरा bandhan bank zero balance account सैलरी अकाउंट होता है।
सैलरी अकाउंट भी चार तरह के होते हैं।
सैलरी अकाउंट में चार जीरो बैलेंस अकाउंट इस प्रकार से हैं।
स्टैण्डर्ड सैलरी अकाउंट
एडवांटेज सैलरी अकाउंट
प्रीमियम सैलरी अकाउंट
शौर्य सैलरी अकाउंट।
Standard Salary Account जीरो बैलेंस अकाउंट
यह अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट होता है।
इस अकाउंट में 1 लाख तक के बैलेंस पर 3 % तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है।
1 लाख और 10 लाख के बीच में बैलेंस पर 5% तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है।
महीने में 2 लाख रूपये तक कैश जमा करवा सकते हैं और अनलिमिटेड कैश विड्थड्रॉल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
बंधन बैंक के एटीएम से अनलिमिटेड कैश ट्रांजेक्शन और दुसरे बैंक के एटीएम से महीने में 5 ट्रांजेक्शन फ्री में कर सकते हैं।
इस अकाउंट के साथ नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग फ्री है।
महीने में 25 डिजिटल ट्रांजेक्शन जैसे RTGS NEFT और IMPS फ्री में किये जा सकते हैं।
इंटरनेट बैंकिंग और mBandhan ऐप के द्वारा NEFT फ्री होती है।
महीने में 20 लीफ की फ्री चैकबुक मिलती है।
महीने में फ्री ईमेल स्टेटमेंट और पासबुक मिलती है।
स्टैण्डर्ड सैलरी अकाउंट के साथ फ्री डेबिट कार्ड मिलता है जिसके इस्सुएन्स चार्जेज और एनुअल चार्जेज निल होते हैं।
इस एटीएम कार्ड से रोजाना 1 लाख की शॉपिंग और 40000 रूपये विड्रॉ किये जा सकते हैं।
इस अकाउंट के साथ 2 लाख रूपये का पर्सनल एक्सीडेंटल इन्सुरेंस मिलता है।
अकाउंट में फ्रॉड होने पर , एटीएम खो जाने पर होने वाले ट्रांजेक्शन का इन्सुरेंस होता है।
एडवांटेज सैलरी अकाउंट
Bandhan Bank Zero Balance Account में दूसरा सैलरी अकाउंट एडवांटेज सैलरी अकाउंट है।
यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है।
1 लाख तक 3%, 1 लाख से 10 लाख तक 5% और 10 लाख से 2 करोड़ तक 6% तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है।
2 लाख तक कैश डिपॉजिट और अनलिमिटेड कैश विड्थड्रॉल कर सकते हैं।
बंदन बैंक के एटीएम से अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन और अन्य बैंक के एटीएम से महीने में 10 ट्रांजेक्शन फ्री होती है।
फ्री SMS अलर्ट , मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग फैसिलिटी।
महीने में 25 NEFT/RTGS जैसे डिजिटल ट्रांजेक्शन फ्री मिलती है।
नेट बैंकिंग और mBandhan ऐप से NEFT फ्री होती है।
महीने में 40 लीफ की चैकबुक फ्री मिलती है।
मंथली ईमेल स्टेटमेंट और पासबुक फ्री मिलती है।
फ्री डेबिट कार्ड जिसपर को इस्सुएन्स चार्जेज या एनुअल चार्जेज नहीं लगता।
रोजाना 4 लाख तक की शॉपिंग और 1 लाख कैश विड्थड्रॉल कर सकते हैं।
1 करोड़ का पर्सनल एक्सीडेंटल इन्सुरेंस और 10 लाख का रोड रेल एक्सीडेंटल इन्सुरेंस मिलता है।
इसके आलावा एटीएम खोने पर या चोरी होने पर या फ्रॉड होने पर नुकशान का इन्सुरेंस होता है।
Bandhan Bank Zero Balance Account Opening Online
Bandhan bank online account opening zero balance के लिए सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
या गूगल में Bandhan Bank लिखकर सर्च करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Personal पर क्लिक करें।
पर्सनल के निचे BSBDA saving account पर क्लिक करें।

इस पेज पर Apply के बटन पर क्लिक करें।
Apply के बटन पर क्लिक करें के बाद bandhan bank zero balance account application form खुल जायेगा।

इस पेज में अपना नाम , ईमेल आई डी , मोबाइल नंबर, पिन कोड और अपना सिटी सेलेक्ट करें।
निचे टर्म एंड कंडीशन पर टिक करें और Submit पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आपकी एप्लीकेशन आपके नजदीकी बैंक ब्रांच में पहुँच जाएगी , एक बैंक का अधिकारी आपको कॉल करेगा और आपसे KYC लेकर आपका अकाउंट खोल देगा।