दोस्तों अगर जीरो बैलेंस अकाउंट के साथ अगर अन्य सेविंग अकाउंट से भी ज्यादा सुविधाएँ मिले तो कौन जीरो बैलेंस अकाउंट नहीं खुलवाना चाहेगा। Bank of baroda zero balance account एक ऐसा अकाउंट है जो प्रधान मंत्री जन धन योजना के साथ खुलवाया जा सकता है और इस अकाउंट में अन्य बैंक का जैसे Axis Zero Balance account या SBI Zero Balance account या Canara Zero Balance account या HDFC Zero Balance account और Union Bank Zero Balance account के बराबर सुविधाएं मिलती हैं।

आज हम अपने इस लेख में आपको बताने वाले हैं की bank of baroda 0 balance account के फायदे क्या हैं , फीचर्स क्या हैं , इस अकाउंट में अन्य Zero Balance Account की बजाय क्या ज्यादा मिलता है और Bank of Baroda Online account कैसे खुलवाया जा सकता है।
BOB Zero Balance Account फीचर्स हिंदी में
- दोस्तों इस अकाउंट का सबसे पहला अच्छा फीचर यही है की यह जीरो बैलेंस अकाउंट होता है।
- इस अकाउंट में अगर साल भर में भी कोई बैलेंस मेन्टेन नहीं करते हैं तो कोई चार्जेज नहीं काटता।
- यह अकाउंट प्रधानमंत्री जन धन योजना pm jdy के तहत खोला जा सकता है।
- Zero balance account के तहत 2 लाख रूपये तक का एक्सीडेंटल इन्सुरेंस मिलता है।
- कस्टमर की अन्य किसी भी कारण से मृत्यु होने पर 30000 रूपये का लाइफ इन्सुरेंस मिलता है।
- इस अकाउंट के तहत बड़ी आसानी से भारत में किसी भी बैंक के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ डायरेक्ट बेनिफिट इस खाते में मिलता है।
- 6 महीने तक सभी लेन देन करने पर बैंक द्वारा ओवर ड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है जिसके तहत अगर खाते में पैसे भी नहीं हैं तो भी पैसा निकाला जा सकता है।
- पेंशन और इन्सुरेंस प्रोडक्ट इस अकाउंट के तहत जोड़े जा सकते हैं।
- इस अकाउंट के साथ एक Rupay डेबिट कार्ड मिलता है जिसका किसी भी एटीएम मशीन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ओवरड्राफ्ट सुविधा में 10000 रूपये तक का एडवांस कैश इस्तेमाल किया जा सकता है।
- फ्री पासबुक और चेक बुक मिलती है।
- इस अकाउंट के साथ Bank of Baroda Net Banking का एक्सेस मिलता है।
- साल में 30 पन्नो की चेक बुक फ्री मिलती है।
- डेबिट कार्ड पर कोई चार्जेज नहीं होता हालाँकि सालाना मेंटेनेंस फीस लगती है।
- महीने में 4 बार एटीएम से विड्थड्रॉल फ्री होता है।
- रेगुलर सेविंग अकाउंट की तरह ही इंटरेस्ट रेट मिलता है।

Bank of Baroda Zero Balance Account Opening Online एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
Bank of baroda jan dhan account खुलवाने के लिए व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
कस्टमर के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
कस्टमर की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
PMJDY प्रधान मंत्री जन धन अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक में कोई अन्य अकाउंट नहीं होना चाहिए।
18 साल से कम उम्र के बच्चो के लिए यह अकाउंट नहीं खुलवाया जा सकता।
अगर कस्टमर के पास KCC या GCC अकाउंट है तो वह बैंक ऑफ़ बड़ोदा के जीरो बैलेंस अकाउंट की ओवर ड्राफ्ट सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर सकता।
BOB Zero Balance Account ओवर ड्राफ्ट OD की सुविधा।
इस अकाउंट के साथ आपको ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिलती है जो किसी अन्य अकाउंट के साथ सायद ही मिलती होगी।
ओवर ड्राफ्ट सुविधा के अनुसार अगर अकाउंट में बैलेंस नहीं है तो भी 10000 रुपयों तक का कैश निकाला जा सकता है जिसकी कोई ब्याज नहीं देना पड़ता।
ओवर ड्राफ्ट की सुविधा परिवार में किस भी एक कमाने वाले व्यक्ति को मिल सकती है और अगर यह एक औरत है तो और भी अच्छा होता है।
OD की सुविधा का लाभ लेने के लिए कस्टमर के खाते में सरकार द्वारा डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत वेरिफाइड होना चाहिए।
ओवर ड्राफ्ट की सुविधा तभी मिल सकती है जब कस्टमर के पास केवल एक ही सेविंग अकाउंट होता है और उसके पास अन्य किसी बैंक में कोई अकाउंट नहीं होना चाहिए।
PM JDY ओवरड्राफ्ट अकाउंट खुलवाने के लिए कस्टमर की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
ओवर ड्राफ्ट की राशि आपके अकाउंट में पिछले 6 महीने के एवरेज बैलेंस का 4 गुना अधिक हो सकता है।
सरकार द्वारा प्रधान मंत्री जन धन योजना की जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर दिया गया है जो
18001027788 .
इस नंबर पर कॉल करके आप कभी भी ओवर ड्राफ्ट की जानकारी ले सकते हैं।
Bank of Baroda Zero Balance Account Opening Online प्रोसेस हिंदी में
दोस्तों अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना चाहते हैं और वो भी ऑनलाइन जिसमे आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी , तो निचे दी गई गाइड को स्टेप दर स्टेप फॉलो करें।
bank of baroda online zero balance account opening के लिए सबसे पहले आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

या गूगल सर्च बॉक्स में “bank of baroda online zero balance account” लिखे और सर्च करें।
बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर “Accounts” के लिंक पर क्लिक करें।
Accounts के सब मेनू में “Pradhan Mantri jan-Dhan Yojana Account” के लिंक पर क्लिक करें।
अगले पेज पर bank of baroda online account एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।
एप्लीकेशन फॉर्म में अपना नाम, ईमेल एड्रेस भरें।

अपना मोबाइल नंबर भरें जो आपके आधार कार्ड से लिंक्ड है।
अपना स्टेट सेलेक्ट करें और उसके बाद अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच सेलेक्ट करें।
स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड है उसे वेरिफिकेशन कोड में डालें।
निचे टर्म्स एंड कंडीशन के बॉक्स को सेलेक्ट करें और “Submit” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपकी पर्सनल डिटेल्स आपके आधार कार्ड से पिक कर ली जाती हैं।
अपना पैन कार्ड नंबर डालने , मात पिता की डिटेल्स डालें।
अपना नॉमिनी का नाम डाले और रिलेशन डालने।
आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा OTP स्क्रीन पर डालकर उसे वेलिडेट करें।
अंत में bank of baroda zero balance account opening online फॉर्म सही से भरने के बाद इसे सबमिट करें।
सबमिट करने के आबाद आपका bank of baroda zero balance account खुल जायेगा जिसे आप ऑनलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस प्रकार से Bank of Baroda Online Account opening Jan Dhan Yojana का प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का bobworld एप्लीकेशन
बैंक ऑफ़ बड़ोदा का जीरो बैलेंस अकाउंट आप bobworld एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी अप्लाई कर सकते हैं।
bobworld एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में bobworld लिखे और bob’s world app आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी। इसके बाद इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करें। बाकी सभी प्रोसेस लगभग वैसा ही है जैसा ऊपर बताया गया है।
Question & Answers
Q- Bank of Baroda Zero Balance Account Interest Rate क्या है ?
Ans – बैंक ऑफ़ बरोदा जीरो बैलेंस अकाउंट में 3% तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है।
Q – bank of baroda customer care number क्या है ?
Ans – BOB जन धन अकाउंट कस्टमर केयर नंबर 18001027788 है।
Q – Online bob एप्लीकेशन का नाम क्या है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑनलाइन एप्लीकेशन का नाम bobworld है।
2 thoughts on “Bank of Baroda Zero Balance Account 2023 Online Kaise Apply kre”