Bank of Maharashtra Net Banking Activation Process in Hindi

Advertisements

Bank of maharashtra net banking से आप अनेक बैंकिंग कामो को ऑनलाइन अपने घर से ही निपटा सकते हैं।  अगर अभी तक आपने maharashtra bank net banking रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप डिजिटल युग से बहुत पीछे चल रहे हैं। आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन बैंकिंग का अहम रोल है। 

ऑनलाइन बैंकिंग के बगैर डिजिटल इंडिया का सपना देखना भी बेमानी हैं।  आज के इस लेख में हम आपको bank of maharashtra net banking registration से लेकर नेट बैंकिंग पासवर्ड जेनरेट करने के साथ साथ , नेट बैंकिंग लॉगिन , नेट बैंकिंग फीचर्स एवं बेनिफिट्स बताने वाले हैं। 

Bank of Maharashtra Net Banking

दोस्तों इसके आलावा भी अगर आपके पास कोई अन्य बैंक अकाउंट है चाहे जीरो बैलेंस अकाउंट ही क्यों न हो उसके लिए भी  नेट बैंकिंग रेजिस्टर करना बेहद जरूरी है।  अब तो हर बैंक नेट बैंकिंग की सुविधा दे रहा है जैसे SBI Net Banking, Bank of Baroda Net Banking, Canara Bank Net Banking, Axis Bank Net Banking, Indian Bank Net Banking और HDFC Bank Net Banking इत्यादि।  इसके आलावा भी देश के लगभग सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय बैंक Net Banking की सुविधा दे रहे हैं। दोस्तों Net Banking के अपने फायदे और नुकशान होते हैं जिन्हे जानना जरूरी है। 

Bank of Maharashtra Net Banking के फीचर्स हिंदी में।

अगर आप अभी तक भी सोच रहे हैं की क्या आपको maharashtra bank internet banking का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं तो पहले इसके फीचर्स जरूर जान लें।

सबसे पहला फीचर है है की bank of maharashtra net banking बिलकुल सुरक्षित है इसमें कोई सेंधमारी नहीं हो सकती।

इस बैंक की नेट बैंकिंग सभी कस्टमर्स के लिए बिलकुल फ्री है जिसके कोई चार्जेज नहीं लगते।

यह इंटरनेट बैंकिंग सभी खाता धारक ले सकते हैं  जैसे सेविंग खाताधारक , कॉर्पोरेट  खाताधारक , लोन खाताधारक या जीरो बैलेंस खाता धारक।

Bank of maharashtra net banking आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्टर करवा सकते हैं।

एक बार नेट बैंकिंग रेगिस्ट्रशन करने के बाद अनेक ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे यूटिलिटी बिल भर सकते हैं , LIC प्रीमियम ऑनलाइन भर सकते हैं।

नेट बैंकिंग से ऑनलाइन शॉपिंग और ecommerce जैसे एक्टिविटी ऑनलाइन कर सकते हैं।

रेलवे रिजर्वेशन ऑनलाइन करवा सकते हैं।

नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के बाद मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग को भी एक्टिवेट कर सकते हैं।     

Maharashtra Bank Internet Banking के फायदे।

दोस्तों maharashtra bank internet banking के अनेक फायदे हैं।

एक बार नेट बैंकिंग रजिस्टर करने के बाद आपने सभी एकाउंट्स को ऑनलाइन ऑपरेट कर सकते हैं।

ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन चेक क्लीयरेंस और चेक स्टेटस देख सकते हैं।

अपने मोबाइल से भी मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

किसी भी थर्ड पार्टी को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।

ऑनलाइन RTGS / NEFT और IMPS करके किसी भी व्यक्ति या किसी अन्य बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं।

अपने नेट बैंकिंग डैशबोर्ड से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए , होम लोन के लिए , पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बैंक ऑफिस टाइम के बाद भी बैंकिंग की सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोई भी ऑनलाइन रिचार्ज जैसे  टीवी रिचार्ज , DTH रिचार्ज , कूपन रिचार्ज या मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

कोई भी ऑनलाइन क़िस्त जैसे इन्शुरन्स की क़िस्त , लोन की क़िस्त, ऑनलाइन बिल या बच्चो की स्कूल फीस ऑनलाइन भर सकते हैं।

ऑनलाइन टिकट जैसे मूवी टिकट , बस टिकट , ट्रैन टिकट या हवाई जहाज टिकट बुक करा सकते हैं जिसके लिए आपको किसी ऑफिस जाने की जरूरत है पड़ेगी।

Bank of Maharashtra Net Banking रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हिंदी में।

दोस्तों bank of maharashtra net banking रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा।

या गूगल सर्च बॉक्स में bank of maharashtra net banking लिखकर सर्च करें।

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी।

maharashtra bank net banking

होम पेज पर दाई तरफ दो ऑप्शन होते हैं , Login और New Registration .

यहाँ पर New Registration करने के जरूरत नहीं होती क्योंकि अगर आपके पास आपकी कस्टमर आई डी है तो वो ही आपकी नेट बैंकिंग आई डी की तरह काम करती है।

आपकी कस्टमर आई डी आपकी पासबुक पर लिखी होती है।

इसलिए सीधे Login ऑप्शन के निचे Retail ऑप्शन पर क्लिक करें।

maharashtra bank net banking

लॉगिन पेज पर Forgot Password पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपनी कस्टमर आई डी यूजर आई डी की जगह पर डालें।

टाइप ऑफ़ यूजर में इंडियन सेलेक्ट करें अगर आप NRI हैं तो NRI सेलेक्ट करें।

mgb net banking

अगली स्टेप में अपना बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें।

Mode of Delivery में ईमेल सेलेक्ट करें।

अगली स्टेप में कैप्चा कोड एंटर करें।

निचे तीनो ऑप्शन पर टिक करें जैसे Internet Banking Login Password, Internet Banking Transaction Password और SMS बैंकिंग पर टिक करें।

सभी डिटेल्स भरने के बाद निचे submit पर क्लिक करें।

Submit पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा।

OTP स्क्रीन पर डालें और फिर से Submit पर क्लिक करें।

सबमिट पर क्लिक करते ही आपके नेट बैंकिंग का पासवर्ड आपकी ईमेल एड्रेस पर भेज दिया जायेगा और एक मैसेज स्क्रीन पर आ जायेगा की पासवर्ड भेज दिया गया है।

Bank of Maharashtra Net Banking Login प्रोसेस हिंदी में।

Bank of maharashtra net banking login करने के लिए आपकी ईमेल एड्रेस पर एक पासवर्ड भेजा गया है।

बैंक के वेबसाइट के होम पेज पर फिर से Login के निचे Retail पर क्लिक करें।

लॉगिन पेज पर अपनी कस्टमर आई डी डालें और अपनी ईमेल आई डी से पासवर्ड लेकर यहाँ पर डालें।

ईमेल आई डी पर पासवर्ड पीडीऍफ़ फाइल में अटैच होता है।

पीडीऍफ़ ओपन करने के लिए आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा , ये OTP पीडीऍफ़ पासवर्ड में डालने और इसे ओपन करें।

लॉगिन आई डी , पासवर्ड और कैप्चा कोड डालने के बाद Login पर क्लिक करें।

आपके मोबाइल पर एक OTP फिर से भेजा जायेगा।

OTP स्क्रीन पर डालें और Submit पर क्लिक करें।

अगले पेज पर आपका पासवर्ड बदलें के ऑप्शन आ जायेगा।

maharashtra bank internet banking

सबसे पहले अपना वर्तमान लॉगिन पासवर्ड डालें  , निचे नया लॉगिन पासवर्ड डालकर , इसे फिर से डालकर कन्फर्म करें।

ऐसे ही अपना ट्रांजेक्शन पासवर्ड भी बदलें।  पहले वर्तमान पासवर्ड डालें और फिर नया पासवर्ड डालकर इसे दोबारा डालकर कन्फर्म करें।

अंत में Change Password के बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार से  bank of maharashtra internet banking password बदल जायेगा और आप नेट बैंकिंग के डेशबोर्ड में एंटर कर जायेंगे।

Spread the love

Leave a Comment

Advertisements