दोस्तों ये नेट बैंकिंग की ही ताकत होती है की व्यक्ति घर बैठे ही अपने मोबाइल से कुछ भी ऑनलाइन खरीद कर सकता है , कोई भी ऑनलाइन बिल भर सकता है , कोई भी बस , ट्रैन या हवाई जहाज की टिकट अपने मोबाइल से खरीद सकता है या फिर कहीं भी बैठे व्यक्ति को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकता है। नेट बैंकिंग की इस दौड़ में कोई भी बैंक पीछे नहीं रहा है। Bob Net Banking भी इस बात का प्रमाण है की यह बैंक भी अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन सुविधा देने में किसी से पीछे नहीं है।
बैंक ऑफ़ बरोदा की कुछ हाइलाइट्स।
दोस्तों बैंक ऑफ़ बरोदा एक इंटरनेशनल बैंक है जिसकी आधारशिला भारत में रखी गई थी। यह एक पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसकी ओनरशिप भारतीय सरकार के पास है। इस बैंक की स्थापना 20 जुलाई 1908 में हुई थी और इस बैंक के फाउंडर श्रीमान सयाजीराव गायकवाड़ 3 हैं। इस बैंक का हेड ऑफिस वडोदरा में है। यह बैंक अपने कस्टमर्स को कई तरह की लेटेस्ट सर्विस और प्रोडक्ट्स अपने कस्टमर्स को ऑफर करता रहता है। इस बैंक की सभी इंटरनेट बैंकिंग की सेवाएं और प्रोडक्ट्स Baroda Connect के तहत आते हैं।
Bob Net Banking रजिस्ट्रेशन हिंदी में।
अगर आपके पास बैंक ऑफ़ बरोदा का अकाउंट है तो आप इस बैंक की नेट बैंकिंग की सुविधा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सुविधा के लिए रजिस्टर करने के लिए आपके पास BOB का डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए और आपका मोबाइल नंबर बैंक के पास रजिस्टर होना चाहिए।
Bank of Baroda Net Banking को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरह से चालु कर सकते हैं। इसे ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए निचे दिया गए प्रोसेस को शुरू से अंत तक फॉलो करें।
Bank of Baroda Internet Banking रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले BOB की आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर लें। इसे आप डायरेक्ट BOB के लिंक से या गूगल में BOB Internet Banking लिखकर सर्च करके भी खोल सकते हैं।
इस वेबसाइट का होम खुलने के बाद होम पेज पर दो ऑप्शन होते हैं “Retail User Login ” और Corporate User Login “

अगर आपका अकाउंट सेविंग अकाउंट है तो आप Retail User पर क्लिक करें और अगर आपका अकाउंट करंट अकाउंट है तो Corporate User पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन पर Baroda Connect पेज खुल जायेगा।

इस पेज पर Login बटन के निचे “Online Registration Using Debit Card” के लिंक पर क्लिक करें।
अगली स्टेप में स्क्रीन पर वेरिफिकेशन कोड दिखाई देगा या कोड डालकर “Continue” पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपना डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट , एटीएम पिन डालें निचे कॅप्चा कोड डालकर “Validate ” पर क्लिक करें।
Validate पर क्लिक करते ही एक OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर रिसीव होगा।
OTP पॉप अप विंडो डालने के बाद “Continue ” पर क्लिक करें।
OTP वेलिडेट होते ही यूजर आई डी बनाने का ऑप्शन खुल जायेगा।
इस पेज पर आप अपनी इच्छानुसार कोई भी यूजर आई डी डाल सकते है जो आपको अच्छे से याद रहे।
ड्राप डाउन से Type of Facility में View and Transaction सेलेक्ट करें।
पेज को थोड़ा निचे स्क्रॉल करें जहां पर आप दो तरह के पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
पहला पासवर्ड लॉगिन पासवर्ड और दूसरा ट्रांजेक्शन पासवर्ड होता है।
ट्रांजेक्शन पासवर्ड का मतलब होता है की जब भी आप कोई भी ट्रांजेक्शन जैसे किसी को मनी ट्रांसफर करते हैं तो ट्रांजेक्शन पासवर्ड भी डालना पड़ेगा।
दोनों पासवर्ड दो दो बार डालकर निचे “Continue” पर क्लिक करें।
इस प्रकार स्क्रीन पर एक मैसेज आप जायेगा की आपकी यूजर आई डी और पासवर्ड सेट हो गए हैं।
इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जायेगा।
Bank of Baroda Internet Banking रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन
अगर आपके पास बैंक ऑफ़ बरोदा का डेबिट कार्ड नहीं है तो आप बैंक की नेट बैंकिंग के लिए ऑफ लाइन अप्लाई कर सकते हैं।
ऑफलाइन नेट बैंकिंग अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट करने के बाद इसे सही से भर लें और अपने हस्ताक्षर कर लें।
अपनी नजदीकी बैंक ऑफ़ बरोदा की ब्रांच में विजिट करें और अपने एप्लीकेशन फॉर्म को वहां पर जमा करवाएं।
अगर आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो सीधा बैंक शाखा में जाएँ।
बैंक के किसी अधिकारी से मिले और एप्लीकेशन फॉर्म लेकर भरकर वापिस बैंक में जमा करवाएं।
इस प्रकार आपकी एप्लीकेशन फॉर चेक किया जायेगा और सही पाए जाने पर अगले 7 से 8 दिनों में आपके नेट बैंकिंग का पिन आपके रजिस्टर्ड पते पर डिलीवर हो जायेगा।
BOB Net Banking Login प्रोसेस हिंदी में
नेट बैंकिंग लॉगिन करने से पहले आपके पास इंटरनेट बैंकिंग यूजर आई डी और पासवर्ड होना जरूरी है।
अगर अभी तक आपने यूजर आई डी पासवर्ड नहीं क्रिएट किया है तो ऊपर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके पहले यूजर आई डी और पासवर्ड को सेट कर लें।
Bank of Baroda Net Banking Login के लिए पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट खोल लें।
“Retail Login” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपना यूजर आई डी डालें जो आपने सेट किया था।
अब निचे “Login ” पर क्लिक करें और पासवर्ड डालकर फिर से “Login ” पर क्लिक करें।

पहली बार लॉगिन करने पर आपको “Enrolment Now ” बटन पर क्लिक करना होगा।
अगले पेज पर सबसे पहले एक पर्सनल मैसेज खाली फील्ड में डालें जो आपको लॉगिन करते वक्त डिलीवर होगा।
अगली स्टेप में निचे कुछ आवश्य्क प्र्शन दिए गए है उनमेसे से कम से कम 5 प्रशनो का उत्तर देना जरूरी है जो की सिक्योरिटी कारणों के लिए जरूरी है।
अब निचे सबमिट पर क्लिक करना है।
इस प्रकार से आप BOB नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
- SmartCoin Loan App Review – Is this App Fake or Real
- NIRA Loan App Real or Fake
- ZestMoney Loan Review – ZestMoney App How it Works
- Finnable Loan App Review – Interest Rates – Processing Fees and Loan Types
- उत्तर प्रदेश BC Sakhi योजना- महिलाओ को मिलेगा बैंक के साथ काम करने पर रोजगार
Bank of Baroda Internet Banking के फीचर्स।
Baroda Connect पर लॉगिन करने के बाद आप विभिन अकाउंट एक साथ मैनेज कर सकते हैं।
एक ही लॉगिन आई डी और पासवर्ड से आप अपना सेविंग अकाउंट , लोन अकाउंट , क्रेडिट कार्ड अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट डैशबोर्ड एक्सेस कर सकते हैं।
अपने अकाउंट की सभी डिटेल्स और अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन देख सकते हैं।
अपने अकाउंट की स्टेटमेंट देख सकते हैं या इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
किस भी BOB अकाउंट या किसी दुसरे बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।
किसी को भी RTGS , NEFT या IMPS ऑनलाइन कर सकते हैं।
अपनी किस भी पेमेंट को या चेक पेमेंट को ऑनलाइन स्टॉप कर सकते हैं।
कोई भी स्कूल फीस , किसी फॉर्म की फीस या ऑनलाइन टैक्स भर सकते हैं।
अपने सेविंग अकाउंट के आधार पर ही ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते हैं।
कोई भी मोबाइल या DTH ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।
कोई भी बिल जैसे बिजली का बिल , मोबाइल का बिल या टेलीफोन का बिल या गैस कनेक्शन का बिल ऑनलाइन भर सकते हैं।
Kotak Net Banking Registration | Login | Fund Transfer in Hindi
Bob Net Banking Password कैसे रिसेट करें हिंदी में
अगर आप अपने बैंक ऑफ़ बरोदा अकाउंट की नेट बैंकिंग की आई डी और पासवर्ड भूल गए हैं तो इसे दोबारा से रिसेट करना सीखें।
सबसे पहले BOB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
होम पेज पर “Retail User Login” पर क्लिक करें।

अगले पेज पर “Set Password/Forget Password ” पर क्लिक करें।
अगर यूजर आई डी भूल गए हैं तो “Forget User Id” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपना अकाउंट नंबर डालें।
निचे मोबाइल नंबर डालें।
“Continue ” बटन पर क्लिक करें।
एक OTP आपके मोबाइल पर रिसीव होगा यह स्क्रीन पर डालने और “Continue ” बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आपका यूजर आई डी आपके मोबाइल पर मैसेज कर दिया जायेगा।
BOB Net Banking से फण्ड ट्रांसफर प्रोसेस हिंदी में
दोस्तों अगर आप बैंक ऑफ़ बरोदा की नेट बैंकिंग से फण्ड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करके अपने लॉगिन आई डी पासवर्ड से लॉगिन कर लें।
इसके बाद आपका डैशबोर्ड खुल जायेगा।
डैशबोर्ड से “Transfer ” लिंक पर क्लिक करें।
ड्राप डाउन से “Initiate Payment” पर माउस ले कर आएं जैसे ही माउस ओवर करेंगे तो एक नया ड्राप डाउन दाई तरफ खुल
जायेगा।

यहाँ से आप अपने अकाउंट , अपने बैंक के अकाउंट या अन्य बैंक अकाउंट , अन्य कई तरह के फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।
जैसे ही आप किसी भी फण्ड ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो दाई तरफ “Add Beneficiary” का बटन मिलेगा।
या पहले से लिस्ट से बेनेफिशरी का सेलेक्ट करें।
“Add Beneficiary” पर क्लिक करके पहले Beneficiary ऐड करें।
Beneficiary का नाम , बैंक अकाउंट नंबर , बैंक IFSC कोड डालने.
Beneficiary ऐड होने के बाद निक नाम पर क्लिक करें।
अगले पेज पर फण्ड ट्रांसफर टाइप “IMPS NEF TRGS में से एक को सेलेक्ट करें।
निचे फण्ड अकाउंट सेलेक्ट करें।
अगली स्टेप में अमाउंट डालें।
रिमार्क्स में कुछ भी डालें।
निचे “Continue” पर क्लिक करें।
अब आप पेमेंट कन्फर्मेशन पेज पर पहुँच जायेंगे।
यहाँ आप सभी डिटेल्स सही से चेक करें और निचे “Confirm डिटेल्स के सामने आपने ट्रांजेक्शन पासवर्ड डालें और कन्फर्म करें।
इस प्रकार से आपका फण्ड ट्रांसफर हो जाता है।
Pingback: Standard Chartered Online Banking India - Sarkariloan
Pingback: Allahabad Bank Netbanking 2022 Guide Hindi - Sarkariloan