अगर आपके पास बैंक ऑफ़ बरोदा का कोई भी सेविंग अकाउंट , कॉर्पोरेट अकाउंट या जीरो बैलेंस अकाउंट है और अभी तक आपने bobibanking पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो ये पोस्ट आपके लिए है।
बैंक ऑफ़ बरोदा अपनी ऑनलाइन सर्विसेज को और फ़ास्ट करने के लिए एक्सपेरिमेंट्स करता रहता है। और इसी प्रयास में ऑनलाइन बैंकिंग के लिए भी इस बैंक ने नया प्लेटफार्म शुरू किया है जिसका नाम bobibanking है।
वैसे तो अगर आपने पहले से BOB net banking शुरू किया हुआ है तो आपको इस प्लेटफार्म पर अलग से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी और उसी लॉगिन आई डी और पासवर्ड से ही इस पोर्टल पर भी लॉगिन कर पाओगे।
और अगर आपके पास BOB net बैंकिंग नहीं है , तो BOB i Banking पोर्टल पर इसके लिए रजिस्टर जरूर करें । निचे इस पोस्ट में BOBiBanking Registration, Bobibanking login और बैंक ऑफ़ बरोदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के फायदों के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
सबसे पहले bobibanking रजिस्ट्रेशन के बारे में सीखते हैं।
BOBiBanking Registration Process
BOBiBanking का मतलब भी Bank of Baroda Internet Banking ही है। लेकिन पहले यह रजिस्ट्रेशन bankofbaroda.in पर होता था , वोही रजिस्ट्रेशन अब feba.bobibanking पर होता है।
bob i banking रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले गूगलेसेअर्च में bobibanking लिखकर सर्च करें या feba bobibanking लिखकर सर्च करें। सबसे ऊपर सर्च बॉक्स में bobibanking के लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद इस तरह का इंटरफ़ेस खुल जायेगा।

इस पेज पर सभी तरह की सर्विसेज , bobibanking retail और bobibanking corporate के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिंक दिए गए है।
सबसे पहले Bobibanking Retail User रजिस्ट्रेशन करना सीख लेते हैं।
Bobibanking Retail User Registration Process
पर्सनल इंटरनेट बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड , डेबिट कार्ड पिन और बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
BOBiBanking.com के होम पेज पर Retail User पर क्लिक करें।

Retail User पर क्लिक करने के बाद feba bobibanking का नया पेज खुल जायेगा जिसका इंटरफ़ेस इस प्रकार से है।

इस Online Registration Using Debit Card के लिंक पर क्लिक करें।
अगली स्टेप में सिक्योरिटी कोड के लिए कैप्चा कोड एंटर करें।

कैप्चा कोड एंटर करने के बाद continue के बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर सबसे पहले अपना डेबिट कार्ड नंबर एंटर करें , डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट एंटर करें , और डेबिट कार्ड का पिन एंटर करें।

निचे कॅप्चा कोड एंटर करें और Validate पर क्लिक करें।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP रिसीव होगा।
OTP एंटर करने के बाद Continue पर क्लिक करें।
अगले पेज पर login ID क्रिएट करने का ऑप्शन खुल जायेगा।
इस पेज पर अपनी पसंद की कोई भी यूजर आई डी एंटर करें। यूजर आई डी हमेशा ऐसी होनी चाहिए जो हमेशा याद रहे।
निचे Type of Facility में दो तरह के ऑप्शन होते हैं। एक View Rights Only – इस ऑप्शन में केवल खाते की डिटेल्स देख सकते हैं लेकिन खाते से ऑनलाइन लेन देन नहीं कर सकते।
दुसरे ऑप्शन में खाते की डिटेल भी देख सकते हैं और ऑनलाइन लेन देन भी कर सकते हैं जिसका नाम View & Txn Right है।
इसलिए दुसरे ऑप्शन View & Txn Right को सेलेक्ट करें।

अगली स्टेप में दो तरह के पासवर्ड बनाने हैं जिसमे पहला पासवर्ड नेट बैंकिंग को लॉगिन करने के लिए होता है और दूसरा पासवर्ड ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए होता है।
दोनों पसवर्डों को दो दो बार डालकर कन्फर्म करें।
इस प्रकार से bobibanking net banking यूजर आई डी क्रिएट हो जाएगी और कन्फर्मेशन मैसेज स्क्रीन पर आ जायेगा।
Bobibanking Retail User Login Process
अगर अभी तक आपने अपनी नेट बैंकिंग यूजर आई डी और पासवर्ड नहीं बनाया है तो ऊपर दिए गए प्रोसेस को देखकर अपनी यूजर आई डी और पासवर्ड बना सकते हैं।
यूजर आई डी और पासवर्ड बनाने के बाद पहली बार bobibanking login करने का प्रोसेस इस प्रकार से है।

जैसे ही आप अपनी लॉगिन आई डी बनाते हैं तो अंत में Go To Login Page का ऑप्शन स्क्रीन पर खुलता है या आप डायरेक्ट bobibanking login गूगल में सर्च करके भी लॉगिन पेज पर आ सकते हैं।
लॉगिन पेज पर सबसे पहले यूजर आई डी डालने का ऑप्शन होता है जिसमे अपनी यूजर आई डी डालें और निचे लॉगिन पर क्लिक करें।
अगली स्टेप में अपना पासवर्ड एंटर करें और कैप्चा कोड भी एंटर करें और फिर से Login बटन पर क्लिक करें।

अगली स्टेप में बैंक ऑफ़ बरोदा का सिक्योर लॉगिन एनरोलमेंट पेज खुलेगा जिस पर Enroll Now पर क्लिक करें।
अगले पेज पर सबसे पहले अपनी इच्छा का कोई भी एक मैसेज लिखे जो आपको लॉगिन करते ही दिखाई देगा।

निचे 5 सिक्योरिटी प्रश्नो के उत्तर लिखने हैं जो हर बैंक द्वारा सिक्योरिटी के तौर पर पूछे जाते हैं। जब भी कभी लॉगिन आई डी या पासवर्ड रिसेट करना होता है तो ये सिक्योरिटी question काम आते हैं।
New Sign On पासवर्ड के लिए नया पासवर्ड बनाये। पुराने वाले पासवर्ड को चेंज करें।
नया पासवर्ड चेंज करने के बाद निचे ट्रांजेक्शन पासवर्ड भी एंटर करें और लॉगिन करें।
इस प्रकार से नया पासवर्ड चेंज होने का मैसेज आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा। यह पासवर्ड बदलने के बाद 24 घंटे के बाद आपकी bobibanking एक्टिवेट हो जाएगी। जिसे लॉगिन पेज से लॉगिन करके इस्तेमाल किया जा सकता है।
बिना डेबिट कार्ड के bobibanking रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
अगर आपके पास बैंक ऑफ़ बरोदा का डेबिट कार्ड है तो ऊपर दिए गए प्रोसेस को देख कर इंटरनेट बैंकिंग रजिस्टर कर सकते हैं और अगर डेबिट कार्ड यानी ATM नहीं है तो बोबईबैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन इस प्रकार से करें।
सबसे पहले bobworld ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करें और अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।

लॉगिन करने के बाद दाई तरफ निचले कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
अगले पेज पर Request Services ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर एंटर करें।
उसके बाद कस्टमर आई डी , कस्टमर नाम , और ब्रांच एंटर करनी हैं।

अगले ऑप्शन में एड्रेस , ईमेल आई डी , मोबाइल नंबर और कस्टमर टाइप में रिटेल कस्टमर सेलेक्ट करें।
निचे तीन तरह की मनपसंद यूजर आई डी एंटर कर सकते हैं और प्रोफाइल टाइप में Transaction Rights करें और Proceed पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपना 4 डिजिट का MPIN करें और Okay के बटन करें।
इस प्रकार से आपकी bobibanking के लिए यूजर आई डी और पासवर्ड request बैंक के पास सबमिट हो जाएगी।
इसके बाद बैंक आपकी ईमेल आई डी पर एक अस्थाई आई डी और पासवर्ड भेज देगा।
इस अस्थाई लॉगिन आई डी और पासवर्ड से bobibanking.com पर लॉगिन करें और Enroll Now पर क्लिक करके अपने सिक्योरिटी प्रश्नो का उत्तर सेट करें।
बाकी पूरा प्रोसेस बिलकुल वैसा ही होगा जैसे ऊपर bobibanking retail banking रजिस्ट्रेशन के लिए दिया गया है।
Bobibanking के फायदे।
- जैसे किसी भी अन्य बैंक की नेट बैंकिंग के अनेक लाभ होते हैं वैसे ही bobibanking के भी अनेक लाभ होते हैं। जैसे –
- ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक की जा सकती है।
- हवाई जहाज की टिकट ऑनलाइन बुक की जा सकती है।
- मूवी टिकट अपने मोबाइल से ही बुक की जा सकती है।
- किसी भी BOB कस्टमर या अन्य बैंक के अन्य कस्टमर को ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर की जा सकती है।
- ऑनलाइन रिचार्ज जैसे मोबाइल रिचार्ज , नेट रिचार्ज , DTH रिचार्ज और बिजली का बिल भरा जा सकता है।
- कोई भी टैक्स जैसे इनकम टैक्स , हाउस टैक्स , GST ऑनलाइन भरा जा सकता है।
- नेट बैंकिंग से किसी भी UPI जैसे Paytm , गूगल पे , फ़ोन पे के लिए रजिस्टर किया जा सकता है।