Canara Bank e Mudra Loan से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से या अपने लबटॉप से e Mudra Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं होगी। ये सुविधा केवल कैनरा बैंक ही नहीं बल्कि अन्य बैंक जैसे SBI e Mudra Loan या e Mudra Loan Bank Of India भी उपलब्ध करा रहे हैं। Mudra Loan का इनिशिएटिव केंद्र सरकार द्वारा लिया गया था जिसका उद्देश्य छोटे कामगारों , छोटे दुकानदारों , सूक्ष्म उद्योगों को छोटी लोन राशि देकर खड़ा करना था। Mudra Loan की राशि 50000 रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक दी जाती है जिसकी लोन प्रक्रिया अलग अलग तरिके से होती हैं।
Mudra Loan और eMudra Loan दोनों ही एक सिक्के के दो पहलु होते हैं लेकिन इन्हे अप्लाई करने का तरीका अलग अलग होता है। Mudra Loan लेने के लिए आपको बैंक की ब्रांच में विजिट करना पड़ता है लेकिंग e Mudra Loan लेने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होती।
मुद्रा लोन केवल फिजिकल तरिके से ही अप्लाई किया जा सकता है लेकिन ई मुद्रा लोन ऑनलाइन तरिके से अप्लाई किया जा सकता हैं। अगर आपको canara bank e mudra loan चाहिए तो आप निचे दी गई जानकारी फॉलो कर सकते हैं जिससे आप खुद ही अपने मोबाइल से e mudra loan canara bank अप्लाई करने के लिए सक्षम हो जायेंगे।
Canara e Mudra Loan स्कीम की जानकारी
Scheme Name | Scheme Details |
स्कीम का नाम | Canara bank e mudra loan |
बैंक का नाम | Canara Bank |
लोन टाइप | e mudra canara bank |
लोन लेने का तरीका | canara bank e mudra loan online apply |
लोन Minimum राशि | 10000 |
लोन Maximum अमाउंट | 50000 |
बिज़नेस टाइप | Micro Business |
Canara e Mudra Loan लेने के फायदे।
कैनरा इ मुद्रा लोन लेने के अनेक फायदे हैं।
सबसे पहला फयदा -यह लोन लेने के लिए आपको बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ते।
यह लोन आप अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से ही अप्लाई कर सकते हैं।
इस लोन को लेने के लिए ज्यादा डाक्यूमेंट्स नहीं सबमिट करने पड़ते।
Canara e mudra लोन राशि से आप अपना नया बिज़नेस खड़ा कर सकते हैं या पुराने बिज़नेस में लगाकर इसे और बड़ा सकते हैं।
इस लोन की राशि तुरंत आपके खाते में ट्रांसफर हो जाती है।
इस लोन को लेने के लिए किसी बैंक अधिकारी को गिफ्ट या घूस देने की जरूरत नहीं पड़ती।
इस लोन को लेने के लिए किसी बिचोलिये की जरूरत यही पड़ती।
यह लोन केवल आपके आधार कार्ड और उधम कार्ड के आधार पर ही मिल सकता है।
Canara Bank e Mudra Loan Online Apply करने के लिए पात्रता
Canara e mudra loan अप्लाई करने के लिए बैंक द्वारा कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखा गया है जो इस प्रकार से है।
Canara Bank Net Banking रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
यह लोन अप्लाई करने के लिए कस्टमर के पास कैनरा बैंक का 6 महीने पुराना अकाउंट होना चाहिए।
कस्टमर जिस बिज़नेस के लिए ई मुद्रा लोन अप्लाई करना चाहते है वह बिज़नेस 6 महीने पुराना होना चाहिए।
एप्लिकेंट का बिज़नेस माइक्रो बिज़नेस की श्रेणी में आना चाहिए।
इस लोन के लिए केवल इंडिविजुअल या शोल प्रोप्राइटरशिप ही अप्लाई कर सकते हैं।
एप्लिकेंट की उम्र 25 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए।
एप्लिकेंट पहले से इस बिज़नेस के लिए किसी अन्य बैंक से क्रेडिट फैसिलिटी न इस्तेमाल कर रहा हो।
इस लोन की मिनिमम लोन राशि 10 हजार और मैक्सिमम 50 हजार तक होती है।
एप्लिकेंट के पास आधार कार्ड , पेन कार्ड और उद्यम उधोग कार्ड होना चाहिए।
आधार कार्ड या बैंक कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक्ड होना चाहिए।
canara e mudra loan केवल बिज़नेस उद्देश्य के लिए इस इस्तेमाल होना चाहिए अन्य उदेस्य के लिए लोन इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Canara Bank e Mudra Loan Apply Online हिंदी में।
ऊपर दी गई सभी जाकारी अगर आपने पढ़ ली है तो अब आप e mudra canara bank के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
सबसे पहले canara bank e mudra loan की आधिकारिक वेबसाइट या लिंक को खोल लें।

एक्जिस्टिंग कस्टमर के ऑप्शन को “Yes ” सेलेक्ट करें और अपना कैनरा बैंक अकाउंट नंबर डालें।
आगे बढ़ने के लिए Confirm & Proceed पर क्लिक करें।
Confirm & Proceed पर क्लिक करने के बाद एक OTP आपके मोबाइल पर रिसीव होगा। OTP को स्क्रीन पर डालकर “Verify & Proceed ” पर क्लिक करें।

अगली स्टेप में “PMMY Shishu Mudra Loan” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

लोन राशि और लोन की समय सीमा को सेलेक्ट करें और टर्म एंड कंडीशन को सेलेक्ट करें।

canara e mudra loan online अप्लाई करने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जरूर पढ़ें।
आगे बढ़ने के लिए “Apply ” के बटन पर क्लिक करें।
“Apply ” बटन क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड जो बैंक के साथ रजिस्टर्ड हैं वह स्वतः ही स्क्रीन पर आप जायेगा।
canara e mudra loan लेने का ऑप्शन Individual/Proprietorship में से एक को चुने।

अपना उद्यम आधार नंबर डालें , अगर एप्लिकेंट के पास उद्यम आधार नंबर नहीं है तो वह “Click Here” के ऑप्शन पर क्लिक करने फ्रेश रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोसीड कर सकता है।

आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP रिसीव होगा , OTP स्क्रीन पर डालें।
उद्यम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP रिसीव होगा , OTP स्क्रीन पर डालकर अपना उद्यम रेगिस्ट्रशन वेरीफाई करें।

आपके आधार कार्ड , पेन कार्ड और उद्यम रजिस्ट्रेशन से आपकी डिटेल स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी।
अगर स्क्रीन पर उपलब्ध डिटेल्स में आपका एड्रेस या पिन कोड अलग हैं तो अपना एड्रेस दोबारा से डालें और एड्रेस प्रूफ से सम्बंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट , मशीन , टर्नओवर जैसी डिटेल्स एंटर करें और एक एक्स्ट्रा कांटेक्ट नंबर डालें।
अगले पेज पर डाली गई डिटेल्स के आधार पर बैंक का सिस्टम लोन एलिजिबिलिटी के बारे में निर्णय स्क्रीन पर उपलब्ध कराएगा।

लोन की एलिजिबिलिटी राशि , लोन की 12, 24, 36 महीनो की EMI पर उपलब्ध होगी।

एप्लिकेंट अपनी सुविधा अनुसार लोन की राशि और EMI ऑप्शन को सेलेक्ट करा सकता है।
अगली स्टेप में एप्लिकेंट को अपनी मन पसंद ब्रांच का चुनाव करना होगा जहाँ से लोन लेना चाहता है। ब्रांच सेलेक्ट करने के बाद “Confirm and Proced ” पर क्लिक करें।

अगले पेज पर एप्लीकेशन की समरी उपलब्ध होगी , अपनी एप्लीकेशन को सही से चेक करें और “Accept & Submit ” पर क्लिक करके एप्लीकेशन को आगे बढ़ाएं।

कस्टमर को एक मैसेज आ जायेगा की उसकी एप्लीकेशन सबमिट हो गई है और ब्रांच उसको कांटेक्ट करेगी।

ब्रांच के अधिकारी कस्टमर को कांटेक्ट करेंगे और उसकी यूनिट पर विजिट करेंगे।
ब्रांच के अधिकारी कस्टमर को डॉक्यूमेंट तैयार रखने के लिए बोलेंगे जिन्हे बैंक अधिकारी वेरीफाई करेंगे।
ब्रांच के अधिकारियो द्वारा सभी तरह की कार्यवाही करने के बाद कस्टमर के पास ई साइन और ई स्टम्पिंग का ऑप्शन आ जायेगा।
लोन सैंक्शन होने के बात फाइनल लेटर कस्टमर को ईमेल या SMS तहत मिल जायेगा और पैसा अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा।
Conclusion
हालांकि e Mudra Loan के तौर पर अभी सभी बैंक कम राशि लोन के तौर पर दे रहे हैं लेकिन धीरे धीरे जैसे ही डिजिटल बिज़नेस बढ़ता जायेगा वैसे ही e Mudra Loan की राशि भी बढ़ जाएगी। जब से नेट बैंकिंग की सुविधा बढ़ती जा रही है वैसे ही अन्य ऑनलाइन बिज़नेस भी बढ़ते ही जा रहे है। नेट बैंकिंग भी अभी सभी बैंक उपलब्ध करा रहे हैं जैसे Axis Net Banking, SBI Net Banking, PNB Net Banking, ICICI Net Banking और HDFC Net Banking . e Mudra Loan लेने के लिए Net Banking रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
One of the waste bank is Canara Bank in India, there heads are not proper decision makers and most of them looted and not identifying the prompt customers in disbursing loans and even not aproving loans to govt. Employees.
I humble request to Govt. Of India to privitise the Canara Bank.
My neme is pujan kumar sharma
I am form Bihar vaishali bhagvan pur asoi
Mera bijnish bahut tuta tha jo ki mai apna bijne ko or bara karna Chaha tha hu jo ki mai koi saman khudra bich ta hu se thauk me kiy na bichu esh kar mai long Lina chaha ta hu
My neme is pujan kumar sharma
I am form Bihar vaishali bhagvan pur asoi
Mai apana bijnesh ko bara karna chahata hu