केनरा बैंक भारत के विश्वसनीय बैंको में से एक है। यह पब्लिक सेक्टर के बैंको की श्रेणी में आता है। पैसे की सुरक्षा के मामले में भी केनरा बैंक को उत्तम श्रेणी में रखा गया है। अगर आपका अकाउंट केनरा बैंक में है या खुलवाना चाहते हैं तो यह आपका एक सही फैसला रहेगा।
अगर आपका अकाउंट केनरा बैंक में है और अभी तक आप canara bank net banking का लाभ नहीं ले रहे हैं तो आप सही पेज पर हैं। यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप न केवल केनरा बैंक की नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर ही कर पाओगे बल्कि इसे लॉगिन करना , नेट बैंकिंग के द्वारा पैसे ट्रांसफर करना भी सिख जाओगे।

नेट बैंकिंग के अपने लाभ और हानियां होती हैं लेकिंग आधुनिकता के इस युग में जहां सभी कुछ डिजिटल होता जा रहा है , ऐसे समय में अगर किसी के पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो समय की इस दौड़ में बिछड़ता चला जायेगा क्योंकि इस आधुनिक युग में समय की बड़ी कीमत है और एक छोटे से काम के लिए घंटो तक बैंक की लाइन में लगने से बेहतर यही होगा की वही काम आप अपने मोबाइल से सेकिण्डो में निपटा सकोगे।
इसलिए नेटबैंकिंग न केवल समय की ही बचत करता है बल्कि बैंक तक आने जाने में लगने वाले खर्च को भी बचता है।
नेट बैंकिंग तो आज के वक्त में न केवल खाता धारको के लिए जरूरी हो गया है बल्कि बैंको के लिए भी नेट बैंकिंग की सुविधा अपने कस्टमर्स को देना आवश्यक हो गया है। इसीलिए इस दौड़ में अब कोई भी बैंक पीछे नहीं रह गया है हर बैंक जैसे SBI Net Banking, PNB Net Banking, Indian Bank Net Banking , IOB Net Banking और इसके आलावा प्राइवेट बैंक भी जैसे Axis Bank Net Banking , ICICI Net Banking और HDFC Bank Net Banking भी इस दौड़ में पाछे नहीं रह गए हैं।
आज के इस लेख में आज हम canara bank internet banking रजिस्ट्रेशन के साथ साथ इसके लाभ और नुक्शानो के बारे में भी बताएँगे। चलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं की इस नेट बैंकिंग के आपको क्या क्या लाभ मिलने वाले हैं।
Canara Bank Internet Banking के फायदे हिंदी में
केनरा नेट बैंकिंग सिक्योर है।
नेट बैंकिंग के जरिये अपने मोबाइल से ही अपने बैंक अकाउंट को ऑपरेट कर सकते हैं।
अपने बैंक अकाउंट की ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं या प्रिंट ले सकते हैं।
बिना बैंक में विजिट किये ही अपने अकाउंट से पैसो का लेन देन कर सकते हैं।
2 लाख रूपये तक का शीघ्र ट्रांसफर कर सकते हैं।
कोई भी ट्रैवेलिंग प्लान कर सकते हैं , जैसे होटल बुकिंग , ट्रैन बुकिंग , हवाई जहाज बुकिंग या बस की बुकिंग कर सकते हैं और ऑनलाइन टिकेट खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन कोई भी बिमा जैसे गाडी का बिमा या जीवन बिमा के क़िस्त भर सकते हैं।
कोई भी ऑनलाइन रिचार्ज जैसे मोबाइल रिचार्ज , DTH रिचार्ज , या बिजली का बिल भर सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसइट से शॉपिंग कर सकते हैं और रिवॉर्ड पॉइंट पा सकते हैं।
ऑनलाइन स्कूल फीस या कोई भी फॉर्म एप्लीकेशन फीस भर सकते हैं।
शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।
ऑनलाइन फास्टैग के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Canara Bank Net Banking के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
केनरा बैंक की नेट बैंकिंग लेने के लिए आपके पास केनरा बैंक का कोई न कोई खाता होना जरूरी है।
सबसे पहले Canara Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या गूगल सर्च बॉक्स में Canara Net Banking लिखे।

आधिकारिक वेबसाइट खोलने के बाद होम पेज पर Login में थोड़ा निचे “New Registration ” पर क्लिक करें।
इसके बाद आप अगले पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे जहाँ पर Net Banking टर्म एवं कंडीशन दी गई हैं यहाँ से “I Agree ” बटन पर क्लिक करें।
बाई तरफ ड्राप डाउन से भाषा का चुनाव करें।
अगली स्टेप में स्क्रीन पर नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।

अब सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर डालें।
अगली स्टेप में अपना डेबिट कार्ड नंबर डालें।

अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
अगले स्टेप में कस्टमर आई डी डालें।
निचे “I Agree ” के बटन पर क्लिक करें।
अगले स्क्रीन पर एक ट्रांजेक्शन रिफरेन्स नंबर जेनेरेट हो जायेगा और एक OTP आपके मोबाइल पर रिसीव होगा।
OTP निचे स्क्रीन पर डालने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
अगर OTP नहीं रिसीव हुआ है तो OTP resend भी कर सकते हैं।
अगली स्क्रीन पर अपना पासवर्ड सेट करें और पासवर्ड कन्फर्म करें।
अब सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार आपके नेट बैंकिंग का पासवर्ड जेनेरेट हो जायेगा और एक सक्सेसफुल होने का मैसेज स्क्रीन पर आ जायेगा।
Canara Bank Net Banking Login कैसे करें हिंदी में
सबसे पहले केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
इसके बाद “Net Banking Retail” के बटन पर क्लिक करें।

नेट बैंकिंग लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
अपना यूजर आई डी और पासवर्ड यहाँ डालने।
कैप्चा कड़ी डालें।
अब “Login” बटन पर क्लिक करें।
अब आप केनरा बैंक की नेट बैंकिंग पर लॉगिन कर जायेंगे और आपके सामने आपका डैशबोर्ड खुल जायेगा जहाँ से आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
Canara Bank Internet Banking का पासवर्ड कैसे रिसेट करें हिंदी में
सबसे पहले केनरा बैंक का लॉगिन स्क्रीन खोल ले।
यहाँ पर निचे “Create Reset Login Password” के लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी।
यहाँ पर अपनी यूजर आई डी डालें।
अपना डेट ऑफ़ बर्थ डालें।
निचे Retail User पर क्लिक करें।
अकाउंट रिसेट करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें जिसमे चार ऑप्शन दिए गए हैं।
आधार नंबर
पैन नंबर
पासपोर्ट नंबर
डेबिट कार्ड नंबर
इनमे से कोई भी एक चुनकर उसका नंबर स्क्रीन पर डालने।
अब अपना नया पासवर्ड बनायें और इसे दोबारा से डालकर कन्फर्म करें।
अंत में “Submit ” बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
canara bank net banking द्वारा फण्ड ट्रांसफर कैसे करें।
केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
पोर्टल पर अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
अपने डैशबोर्ड में “Fund Transfer” पर क्लिक करें।
बाई तरफ बेनेफिशरी मेंटेनेंस पर क्लिक करके “Add Beneficiary” के ऑप्शन को चुने।
टाइप ऑफ़ ट्रांजेक्शन को सेलेक्ट करें जैसे within canara bank या other bank ऑप्शन।
टाइप ऑफ़ ट्रांजेक्शन सेलेक्ट करने के बाद उस तरह का फॉर्म ओपन हो जायेगा।
इस फॉर्म में बेनेफिशरी का नाम , बैंक अकाउंट नंबर , बैंक नाम , IFSC कोड भरें।
निचे “Add” बटन पर क्लिक करें।
सभी डिटेल्स एक बार दोबारा से देख लें या चेक कर लें।
अब अपना ट्रांजेक्शन पासवर्ड भी डालें।
इस प्रकार आपके पास एक OTP रिसीव होगा , यह OTP स्क्रीन पर डालें।
निचे सबमिट बटन पर क्लिक करें।
बेनेफिशरी ऐड करने के बाद दोबारा से within canara bank व Other Bank चुने।
लिस्ट से बेनेफिशरी का नाम सेलेक्ट करें।
फण्ड ट्रांसफर टाइप जैसे “RTGS NEFT IMPS” इनमेसे एक को सेलेक्ट करें।
ट्रांसफर किये जाने वाला अमाउंट डालें।
पेमेंट करने का रीज़न डालें।
अब निचे से कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
अब अपना ट्रांजेक्शन पासवर्ड डालें तो आपके पास एक OTP रिसीव होगा। OTP स्क्रीन पर डालने के बाद confirm पर क्लिक करें।
इस प्रकार आपका फण्ड ट्रांसफर हो जायेगा।
7 thoughts on “Canara Bank Net Banking Registration | Login | Fund Transfer Process in Hindi”