Canara Diya Online Account Opening Zero Balance : ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने का चलन दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। canara bank zero balance account भी आप बिलकुल वैसे ही ऑनलाइन खुलवा सकते हैं जैसे अन्य SBI Zero Balance Account, Axis Zero Balance Account, HDFC Zero Balance Account या ICICI Zero Balance Account .

Canara bank zero balance account opening online : अब आप कैनरा बैंक का यह जीरो बैलेंस अकाउंट भी ऑनलाइन खुलवा सकते हैं। कैनरा बैंक भारत के जाने माने सरकारी बैंको में से एक बैंक हैं जिसकी विश्वसनीयता दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है।
Canara diya online account opening zero balance का प्रोसेस एवं प्रक्रिया स्टेप दर स्टेप निचे दिया गया है। इस प्रकार से आप यह अकाउंट अपने मोबाइल से या अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से ही घर बैठे खुलवा सकते हैं।
Canara Bank Zero Balance Account Opening Online प्रोसेस हिंदी में।
Canara diya online account opening zero balance के लिए सबसे पहले कैनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें। या गूगल सर्च में Canara Diya सर्च करें।

दूसरा तरीका यह है की आप Canara Diya ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं और यह ऐप ओपन करके canara diya online account opening zero balance के लिए प्रोसेस कर सकते हैं।

Canara Diya की वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर “I think I’m seeing you for the 1st time” के लिंक पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपने आधार कार्ड नंबर से ऑनलाइन KYC वेरीफाई करनी है।
ध्यान रहे आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक्ड होना चाहिए।

अपना आधार कार्ड नंबर खाली फील्ड में डालें और “Verify” पर क्लिक करने से पहले निचे terms and conditions बॉक्स को सेलेक्ट करें।
अगले पेज पर कंसेंट फॉर्म खुल जायेगा , इस पेज पर निचे I Agree बटन पर क्लिक करें।

अगले तीनो पेजो पर I Agree के बटन पर क्लिक करें।
आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल पर OTP रिसीव होगा।
OTP स्क्रीन पर डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
अगले पेज में दाई तरफ एरो की पर क्लिक करें।

अगली स्टेप में “I have Pan” ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
अपना पैन कार्ड डालें और “verify” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद निचे दाई तरफ ऐरो की पर क्लिक करें।

अगले स्टेप में अपने आई डी प्रूफ और सालाना आय एंटर करें।
इसके बाद अपना प्रोफेशन एंटर करें।
ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने लिए अभी तक कैनरा बैंक ने जीरो बैलेंस विंडो नहीं खोली है। कुछ समय बाद यह विंडो भी खुल जाएगी।
इस प्रकार स्क्रीन पर मिनिमम बैलेंस की कंडीशन जैसे शहरी इलाको में 1000 और ग्रामीण इलाको में 500 रखने पड़ेंगे।
यहाँ पर I Agree पर क्लिक करें।
अगले पेज में अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें।

अगले पेज पर “Choose Your Branch ” बटन पर क्लिक करें और वो ब्रांच सेलेक्ट करें जिसमे आप अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं।
ब्रांच नेम सेलेक्ट करने के बाद “Continue ” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आई डी फील करें।
Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में OTP रिसीव होगा।

OTP डालें के बाद “Open Account” बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार आपका अकाउंट नंबर एवं कस्टमर आई डी जेनेरेट हो जायेगा।
यह अकॉउंट एक्टिव करने के लिए आपको एक बाद ब्रांच में विजिट जरूर करना पड़ेगा।
Canara diya online account opening zero balance के फायदे
यह अकाउंट आप ऑनलाइन खोल सकते हैं।
कैनरा बैंक की ब्रांच में आपको लम्बी कागजी कारवाही से बचाव होगा।
कैनरा जीरो बैलेंस में आपको मिनिमम अमाउंट रखने की आवश्यकता नहीं होगी।
बैंक अकाउंट में कम राशि होने पर चार्जेज नहीं लगेंगे।
इस अकाउंट के साथ आपको एक डेबिट कार्ड और पासबुक मिलेगी।
डेबिट कार्ड से किसी भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं।
इस अकाउंट के जरिये canara net banking का का इस्तेमाल करके ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
इस अकाउंट में सेविंग पर 4% तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है।
Canara diya online account opening zero balance के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
Canara Bank Zero Balance अकाउंट कोई भी भारत का नागरिक खुलवा सकता है।
प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट खुलवाने के लिए व्यक्ति की मुर 18 साल या इससे ऊपर होनी चाहिए।
एप्लिकेंट के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक्ड होना चाहिए।
कैनरा बैंक में कोई अन्य बैंक अकाउंट नहीं होना चाहिए।
Canara diya online account opening zero balance के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स।
यह अकाउंट खुलवाने के लिए एक वेलिड आई डी प्रूफ होना चाहिए।
आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल लिंक्ड होना चाहिए।
कस्टमर के पास एक वेलिड पेन कार्ड होना चाहिए।
कस्टमर का किसी अन्य बैंक में जन धन अकाउंट नहीं होना चाहिए।
Conclusion
कैनरा बैंक की विश्वसनीयता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। जो कस्टमर एक बार कैनरा बैंक से जुड़ जाता है वह कभी अलग नहीं होता क्योंकि यह बैंक कभी किस कस्टमर के साथ चीटिंग नहीं करता। कई बैंक आजकल विशेष तौर पर प्राइवेट बैंक प्रोडक्ट के फीचर कुछ बताते हैं और उसमे चार्जेज अलग मिलते हैं।
वैसे ऑनलाइन बैंकिंग ऑफ़ अकाउंट ओपन की सुविधा में अभी Canara बैंक पीछे हैं। अन्य बैंक जैसे Axis Bank , SBI Bank, ICICI Bank और HDFC Bank में आप ऑनलाइन अकाउंट खुलवा सकते हैं और आपको बैंक में विजिट करने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन कैनरा बैंक में न तो अभी तक Canara Zero Balance Account खोल सकते हैं और अन्य अकाउंट ऑनलाइन खोलने के बाद भी एक बार बैंक में विजिट जरूर करनी पड़ती हैं।
Personal loan