CBI Corporate Net Banking : सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया देश का जाना माना राष्ट्रिय बैंक है जिसकी देश में 4600 के करीब शाखाएं हैं। यह एक सरकारी बैंक होने के नाते लोग इस बैंक पर ज्यादा भरोषा भी करते हैं। इस बैंक के साथ लाखो कॉर्पोरेट अकाउंट भी खोले गए हैं जिन्हे करंट अकाउंट कहते हैं।
कॉर्पोरेट अकाउंट के लिए बैंक ने cbi corporate net banking की सुविधा दी है जिसके तहत कॉर्पोरेट कस्टमर्स अपने ऑफिस में बैठे ही बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेते रहते हैं। cbi net banking corporate को एक्टिवेट करना भी आसान है और यह एक सुरक्षित बैंकिंग सर्विस भी है। क्योंकि बैंक कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग के लिए डबल लेयर ओथोन्टिकेशन की सुविधा देता है। आज के इस लेख में हम cbi corporate online banking के फ्यादो के बारे में भी बताने वाले हैं तो इसे एक्टिवेट करने का प्रोसेस भी बताने वाले हैं।
CBI Net Banking Corporate Login पासवर्ड कैसे बनाये
दोस्तों सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
गूगल सर्च बॉक्स में भी cbi net banking सर्च कर सकते हैं।
सबसे पहले लिंक पर क्लिक करने के बाद cbi corporate net banking का होम पेज खुल जायेगा।
CBI corporate net banking नया पासवर्ड बनाने से पहले इसकी कुछ गाइडलाइन के बारे में बात कर लेते हैं।
सेंट्रल बैंक में कॉर्पोरेट अकाउंट जिसे करंट अकाउंट कहा जाता है वह बैंक में विजिट करने के बाद ही खुलवाया जा सकता है।
कॉर्पोरेट अकाउंट खुलवाते वक्त कस्टमर को दो मोबाइल नंबर देने होते हैं। ये ऐसे मोबाइल नंबर होते हैं जो पहले सेंट्रल बैंक के किसी अन्य खाते से लिंक नहीं होने चाहिए।
कॉर्पोरेट अकाउंट खोलते ही बैंक कस्टमर को एक वेलकम किट देता है जिसमे एक Corporate ID भी लिखी होती है और आपके मोबाइल पर एक यूजर आई डी और पासवर्ड भी भेजा जाता है।
बैंक द्वारा दो CIF नंबर दिए जाते हैं एक पर्सनल CIF और दूसरा नॉन CIF नंबर।

बैंक के होम पेज पर Online Password पर क्लिक करें।
अपनी वेलकम किट से कॉर्पोरेट आई डी इस पेज पर डालें और साथ में बैंक द्वारा भेजी गई पर्सनल आई डी और मोबाइल नंबर डालें।

तीनो डिटेल्स डालने के बाद Generate पर क्लिक करें।
Generate पर क्लिक करते ही आपकी यूजर आई डी और टेम्पररी पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा भेजा जायेगा।

अगले पेज पर कॉर्पोरेट आई डी , यूजर आई डी और पासवर्ड डालने के बाद कैप्चा कोड डालें और Login पर क्लिक करें।
अगले पेज पर टर्म एंड कंडीशन पेज खुल जायेगा। इस पेज को निचे तक स्क्रॉल करें और दाई तरफ Agree पर क्लिक करें।

अगले पेज पर corporate net banking cbi के इस्तेमाल करने की इंस्ट्रक्शंस खुल जाएगी , ये इंस्ट्रक्शन पढ़ सकते हैं और आगे बढ़ने के लिए निचे Click Hereलिंक पर क्लिक करें।
अब cbi corporate internet banking पासवर्ड सेट करने का पेज खुल जायेगा।

इस पेज पर वो पासवर्ड डालें जो एक फिर बैंक द्वारा आपके मोबाइल पर भेजा गया है और उसके बाद अपना नया पासवर्ड सेट करें।
नया पासवर्ड सेट करने के लिए पासवर्ड गाइड भी पढ़ सकते हैं। सबसे पहले पासवर्ड सेट करें और इसे दोबारा से डालकर कन्फर्म करें और submit पर क्लिक करें।

सबमिट पर क्लिक करने के बाद बैंक का सिस्टम आपसे सेकंड फैक्टर ओथोन्टिकेशन चुनने का ऑप्शन मांगेगा। यानि cbi corporate net banking केवल लॉगिन आई डी और पासवर्ड से ही लॉगिन नहीं कर सकेंगे बल्कि साथ में OTP भी देना पड़ेगा।
सेकंड फैक्टर ओथोन्टिकेशन में चार ऑप्शन दिए गए हैं जिमेसे एक ऑप्शन को चुन सकते हैं जैसे डिजिटल सिग्नेचर , मोबाइल OTP के द्वारा , मोबाइल और ईमेल दोनों पर OTP के द्वारा और GRID के द्वारा।
इसमें सबसे आसान OTP via SMS को सेलेक्ट करें और submit पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा , OTP स्क्रीन पर डालें और Submit पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप cbi net banking corporate login हो जाओगे। यहाँ पर कॉर्पोरेट Net Banking डैशबोर्ड से ट्रांजेक्शन पासवर्ड भी सेट कर सकोगे।
CBI Corporate Net Banking ट्रांजेक्शन पासवर्ड कैसे सेट करें
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की कॉर्पोरेट बैंकिंग में ट्रांजेक्शन करने के लिए पहले ट्रांजेक्शन पासवर्ड सेट करना जरूरी है। ट्रांजेक्शन पासवर्ड सेट करने के लिए पहले कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड सेट करना जरूरी है। अगर आपने अभी तक अपना cbi corporate online banking लॉगिन पासवर्ड नहीं सेट किया है तो ऊपर दिए गए प्रोसेस को पढ़कर इसे सेट कर सकते हैं।
लॉगिन पासवर्ड सेट करने के बाद कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग में लॉगिन करके डैशबोर्ड खोल लें।
कॉर्पोरेट Net Banking डैशबोर्ड में बाई तरफ Menu पर क्लिक करें।

मेनू में Options पर क्लिक करें , इसके बाद Transaction Password Generation पर क्लिक करें।
ट्रांजेक्शन पासवर्ड जनरेट पेज पर आपकी यूजर आई डी और यूजर CIF नंबर ऑटोमेटिकली फील हो जायेगा।

अपना मोबाइल नंबर भर कर Generate पर क्लिक करें। Generate पर क्लिक करने के बाद सेकंड फैक्टर ओथोन्टिकेशन विंडो खुल जाएगी।
इस विंडो में OTP via SMS पर क्लिक करें और Submit पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा , OTP स्क्रीन पर डालकर submit पर क्लिक करें।

आपके मोबाइल पर एक टेम्परेरी पासवर्ड भेजा जायेगा , इस पेज पर अपना टेम्परेरी पासवर्ड डालने के बाद नया ट्रांजेक्शन पासवर्ड सेट करें और इसे फिर से डालकर कन्फर्म करें और submit पर क्लिक करें।
Submit पर क्लीक करते ही आपका ट्रांजेक्शन पासवर्ड सेट हो जायेगा। अब आप अपने cbi net banking corporate अकाउंट से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
CBI Corporate Internet Banking फीचर्स हिंदी में
दोस्तों कॉर्पोरेट Net Banking केवल कॉर्पोरेट एकाउंट्स जो करंट एकाउंट्स होते हैं जो किसी न किसी फर्म के नाम खोले जाते हैं , के लिए एक्टिवेट किया जा सकता है। कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग के अनेक लाभ होते हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया कॉर्पोरेट बैंकिंग के फीचर्स इस प्रकार से हैं।
कॉर्पोरेट Net Banking एक्टिवेट करने के बाद 24 घंटे कस्टमर कभी भी अपने कॉर्पोरेट अकाउंट का रियल टाइम बैलेंस चेक कर सकता है।
बैंक की छुट्टी के वक्त भी बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकता हैं।
इनबाउंड और आउटबाउंड चेक का स्टेटस ऑनलाइन देख सकता है।
नई चेक बुक के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन दे सकता है।
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के अकाउंट में Net Banking के जरिये मल्टी करेंसी फण्ड ट्रांसफर कर सकता है।
कोई भी कस्टमर अपने कॉर्पोरेट अकाउंट से लोकल फण्ड ट्रांसफर कर सकता है या इंटरनेशनल फण्ड ट्रांसफर कर सकता है।
ऑनलाइन ड्राफ्ट बनाने की रिक्वेस्ट दे सकता हैं और मैनेजर्स चेक बनाने की अर्जी भी ऑनलाइन दे सकता है।
कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग से ऑनलाइन FD प्लेसमेंट कर सकता है।
WPS सिस्टम से आटोमेटिक सैलरी पेमेंट को सेट कर सकता है। एक निश्चित तारीख को अपने आप ही कर्मचारियों के खाते में सैलरी ट्रांसफर हो जाती है।
कॉर्पोरेट Net Banking में ट्रेड फाइनेंस से सम्बंधित की सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकता है जिसे लेटर ऑफ़ क्रेडिट के लिए एप्लीकेशन दे सकता है।
ऑनलाइन बैंक गारंटी दे सकता है और शिपिंग गारंटी दे सकता है।
cbi corporate net banking डबल लेयर ओथोन्टिकेशन का इस्तेमाल करता हो और सुरक्षित भी है।
24 घंटो के लिए ई बैंकिंग स्टाफ सिस्टम सपोर्ट के लिए तैयार रहता है।
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग के इस्तेमाल करने के लिए अलग अलग स्टाफ के लिए अलग अलग ओथोन्टिकेशन लेवल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Net Banking का इस्तेमाल करते वक्त सिक्योरिटी अलर्ट का मैसेज, ट्रांजेक्शन अलर्ट का मैसेज और स्टेटस अपडेट का मैसेज आपके मोबाइल पर रिसीव होता रहता है।
निष्कर्ष
दोस्तों नेट बैंकिंग ने आज के समय में हर काम को आसान बनाया है और पारदर्शी भी बनाया है। अब अपने अकाउंट का स्टेटस देखने के लिए बैंक पर निर्भर नहीं रहना पड़ता बल्कि बैंक हॉलिडे के दिन भी बैंकिंग की सभी सेवाओं का इस्तेमाल ऑनलाइन किया जा सकता है। आज हर बैंक कॉर्पोरेट नेटबैंकिंग की सुविधा मुहैया करा रह है चाहे वह PNB Corporate Net Banking हो या ICICI Corporate Net Banking, SBI Net Banking हो या Canara Bank Net Banking. Internet Banking ने ही देश में डिजिटल इंडिया का सपना साकार किया है।