पहले central bank of india net banking के लिए रजिस्टर करो , लॉगिन आई डी और पासवर्ड सेट करो , इसके बाद ट्रांजेक्शन पासवर्ड सेट करो और कोई भी लेन देन ऑनलाइन करो। central bank net banking बिलकुल फ्री है , अगर आपके पास central bank of india का अकाउंट है तो आप इस बैंक की Net Banking बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।
Central bank of India भारत का एक काफी पुराना और जाना माना सरकारी बैंक है जो पुराने समय से ही अपने कस्टमर्स को सर्विस दे रहा है। अगर आपके पास इस बैंक का अकाउंट नहीं है तो आप इस बैंक में बड़ी आसानी से सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं और इस बैंक की नेट बैंकिंग इस्तेमाल कर सकते हैं। central bank of India internet banking को इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको इस सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Central bank of India net banking रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हिंदी में।
Central bank of India net banking के लिए रजिस्ट्रेशन करना बड़ा ही आसान है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको किसी एक्सपर्ट के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। इस सर्विस के लिए आप अपने लैपटॉप , डेस्कटॉप या मोबाइल से ही कर सकते हैं।
Cbinetbanking के लिए सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या गूगल सर्च में central bank net banking लिखे और सर्च करें।

Central bank net के लिए होम पेज पर बाई तरफ “Login ” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर “Online Password Generation” पर क्लिक करें।
Centralbankofindia net banking registration करने के लिए आपके पास इस बैंक का डेबिट कार्ड , रजिस्टर्ड मोबाइल और CIF होना चाहिए। और आपकी ईमेल आई डी आपके अकाउंट में अपडेट होनी चाहिए।
आपका CIF नंबर यानी कस्टमर आई डी आपकी पासबुक पर लिखा होता है।
अगली स्टेप में अपना CIF नंबर स्क्रीन पर डालें।

ओथोन्टिकेशन के लिए तीन ऑप्शन दिए गए हैं जिनमेंसे एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
सबसे आसान आपका डेबिट कार्ड है और डेट ऑफ़ बर्थ सेलेक्ट कर सकते हैं।
अगली स्क्रीन पर डेबिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट स्क्रीन पर डालें।
डेबिट की एक्सपायरी डेट डालें।
निचे अपने डेट और बर्थ डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
अगली स्टेप में अपना मोबाइल नंबर एंटर करें।
निचे “Generate OTP” पर क्लिक करें।
एक OTP आपके मोबाइल पर रिसीव होगा।
अब लॉगिन पेज पर अपना CIF नंबर फिर से डालें।
पासवर्ड की जगह अपना OTP डालने और निचे कैप्चा कोड डालकर “Login” पर क्लिक करें।
अगली स्टेप में टर्म एंड कंडीशन का पेज खुल जायेगा , पेज को निचे तक स्क्रॉल करें और बॉक्स में टिक करें और दाई तरफ “I Agree” के लिंक पर क्लिक करें।

अगले पेज पर “Click Here to Continue ” लिंक पर क्लिक करें।
अगले पेज पर पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन खुल जायेगा।
पहली फील्ड में OTP डालें।
अगली फील्ड में नया पासवर्ड डालें और दोबारा डालकर पासवर्ड कन्फर्म करें।
पासवर्ड डालने के बाद निचे “Submit” पर क्लिक करें।
इस प्रकार आपका पासवर्ड सेट हो जायेगा। और “Continue” पर क्लिक करने के बाद आपका इंटरनेट बैंकिंग डैशबोर्ड खुल जायेगा।
Central Bank of India net banking login प्रोसेस हिंदी में
central bank of india की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें।
होम पेज बाई तरफ “Personal Login” एरिया में लॉगिन पर क्लिक करें।
लॉगिन पेज पर यूजर आई डी में अपना CIF नंबर डालें।
पासवर्ड फील्ड में अपना नया पासवर्ड डालें।
कैप्चा कोड में स्क्रीन पर दिया गया कोड डालें।
निचे “Proceed ” पर क्लिक करें।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP रिसीव होगा। OTP स्क्रीन पर डालें और “Proceed” पर क्लिक करें।
अगर OTP नहीं रिसीव हुआ है तो “Resend the OTP” लिंक पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप cbi net banking login कर पाएंगे।
Central bank of India corporate net banking Registration प्रोसेस हिंदी में
Central bank of india net banking के लिए रजिस्ट्रेशन करना बड़ा ही आसान है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको किसी एक्सपर्ट के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। इस सर्विस के लिए आप अपने लैपटॉप , डेस्कटॉप या मोबाइल से ही कर सकते हैं।
cbinetbanking के लिए सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या गूगल सर्च में central bank net banking लिखे और सर्च करें।
central bank net के लिए होम पेज पर दाई तरफ कॉर्पोरेट एरिया में “Login ” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर “Online Password” लिंक पर क्लिक करें पर क्लिक करें।
Centralbankofindia corporate net banking registration करने के लिए आपके पास इस बैंक का डेबिट कार्ड , रजिस्टर्ड मोबाइल और कॉर्पोरेट और पर्सनल CIF होना चाहिए। और आपकी ईमेल आई डी आपके अकाउंट में अपडेट होनी चाहिए।
अपना 10 डिजिट का Corporate CIF नंबर और Personal CIF नंबर डालें।
Central bank of India corporate net banking login प्रोसेस हिंदी में।
अगर आपके पास central bank of india corporate net banking लॉगिन आई डी और पासवर्ड नहीं है तो पहले इसके लिए पासवर्ड जेनेरेट जरूर कर लें।
cbinetbanking के लिए सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या गूगल सर्च में central bank net banking लिखे और सर्च करें।
central bank of india की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें।
होम पेज दाई तरफ “Corporate Login” एरिया में लॉगिन पर क्लिक करें।
लॉगिन पेज पर यूजर आई डी में अपना कॉर्पोरेट CIF नंबर डालें।
पासवर्ड फील्ड में अपना नया पासवर्ड डालें।
कैप्चा कोड में स्क्रीन पर दिया गया कोड डालें।
निचे “Proceed ” पर क्लिक करें।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP रिसीव होगा। OTP स्क्रीन पर डालें और “Proceed” पर क्लिक करें।
अगर OTP नहीं रिसीव हुआ है तो “Resend the OTP” लिंक पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप cbi net banking login कर पाएंगे।
Central bank of India corporate net banking Registration प्रोसेस हिंदी में
central bank of india net banking के लिए रजिस्ट्रेशन करना बड़ा ही आसान है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको किसी एक्सपर्ट के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। इस सर्विस के लिए आप अपने लैपटॉप , डेस्कटॉप या मोबाइल से ही कर सकते हैं।
cbinetbanking के लिए सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या गूगल सर्च में central bank net banking लिखे और सर्च करें।
central bank net के लिए होम पेज पर दाई तरफ कॉर्पोरेट एरिया में “Login ” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर “Online Password” लिंक पर क्लिक करें पर क्लिक करें।
Centralbankofindia corporate net banking registration करने के लिए आपके पास इस बैंक का डेबिट कार्ड , रजिस्टर्ड मोबाइल और कॉर्पोरेट और पर्सनल CIF होना चाहिए। और आपकी ईमेल आई डी आपके अकाउंट में अपडेट होनी चाहिए।
अपना 10 डिजिट का Corporate CIF नंबर और Personal CIF नंबर डालें।
Generate OTP पर क्लिक करें।
One Time Password आपके मोबाइल पर रिसीव हो जायेगा।
निचे “Next” बटन पर क्लिक करें और लॉगिन डिटेल्स सही से डाले।
आपके मोबाइल पर जो OTP रिसीव हुआ था वही पासवर्ड में डालें।
नया पासवर्ड सेट करें और सबमिट पर क्लिक करें।
अब दोबारा से लॉगिन पेज पर जाएँ और नए पासवर्ड से लॉगिन करें।
Cbinetbanking कॉर्पोरेट ट्रांजेक्शन पासवर्ड कैसे जेनेरेट करें।
पहले अपनी यूजर आई डी और पासवर्ड से centralbank internet banking लॉगिन कर लें। लॉगिन करने के बाद पोर्टल के “Main Menu” पर क्लिक करें।
“Main Menu” में “Transation Password Generation” लिंक पर क्लिक करें।
अपना कॉर्पोरेट ट्रांजेक्शन पासवर्ड सेट करें।
लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजेक्शन पासवर्ड हमेशा अलग अलग रखें।
Conclusion
हालाँकि Central Bank of India नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अन्य बैंक जैसे Axis Bank Net Banking, SBI Net Banking, PNB Net Banking, HDFC Net Banking और ICICI Net Banking से अलग है। लेकिन Central Bank of India नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन थोड़ा आसान है। इसमें डेबिट कार्ड के आलावा सिक्योरिटी क्वेस्चन और आई डी प्रूफ के द्वारा भी ओथोन्टिकेशन हो जाता है।
1 thought on “Central Bank of India Net Banking”