DCB Net Banking Online Registration | Login Process in Hindi

Advertisements

DCB bank internet banking के लिए रजिस्ट्रेशन अब ऑनलाइन भी किया जा सकता है।  पहले इंटरनेट बैंकिंग के लिए बैंक ब्रांच में जाना पड़ता था या बैंक के एटीएम में जाना पड़ता था लेकिन DCB net banking आप अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से ही ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको DCB नेट बैंकिंग के फीचर्स , फायदे और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बताने वाले हैं।  अतः ये लेख अंत तक जरूर पड़ना।

DCB bank internet banking

DCB एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जो बड़ी तेज गति से अपने कस्टमर बढ़ाते जा रहा है।  अगर आपके पास भी DCB बैंक का अकाउंट है तो इस बैंक के नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर जरूर करना क्योंकि आज के वक्त में Internet Banking के बगैर डिजिटल इंडिया का सपना देखना संभव नहीं है।

डिजिटल इंडिया की इस मुहीम में लगभग सभी बैंको ने ऑनलाइन बैंकिंग की अनेक सुविधाओं को लांच किया है जैसे Axis Bank Net Banking, HDFC Bank Net Banking, Canara Bank Net Banking, PNB Bank Net Banking, Indian Bank Net Banking या फिर ICICI Bank Net Banking इसी मुहीम का पार्ट हैं। अब तो लगभग सभी बैंको ने ऑनलाइन अकाउंट भी खोलने शुरू कर दिए हैं जिसके लिए आपको बैंक में विजिट करने की भी जरूरत नहीं पड़ती।

  कोरोना के समय में ऑनलाइन बैंकिग का बोलबाला बड़ा है जिसके तहत SBI Online Account, Axis Bank Online Account, Punjab National Bank Online Account  और भी कई बैंको के ऑनलाइन अकाउंट अब घर बैठे ही अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से खोले जा सकते हैं।  चलिए अब DCB Net Banking के बारे में बात कर लेते हैं।

DCB Internet Banking के फीचर्स हिंदी में

दोस्तों कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले या सर्विस लेने से पहले उसके फायदे और नुकशान के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।  चलिए सबसे पहले हम DCB Net Banking के फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

DCB bank net banking अब आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से भी रजिस्टर कर सकते हैं।

Net Banking रजिस्टर करने के बाद मोबाइल बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने किसी भी DCB अकाउंट को चाहे वह सेविंग अकाउंट है या करंट अकाउंट है या लोन अकाउंट है, को ऑनलाइन ऑपरेट कर सकते हैं।

अपने DCB क्रेडिट कार्ड के अकाउंट को भी Net Banking के जरिये ऑनलाइन ऑपरेट कर सकते हैं जिसके तहत क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट देख सकते हैं और पेंडिंग बिल भर सकते हैं।

DCB इंटरनेट बैंकिंग अब सभी छोटे बड़े खाता धारको के लिए उपलब्ध है जो की ऑनलाइन ली जा सकती है।

DCB Net Banking के जरिये किसी भी दुसरे खाते में या दुसरे बैंक के खाते में या विदेशी खाते में पैसा ट्रांसफर किये जा सकते हैं जिसके लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

नेट बैंकिंग की सुविधा अब DCB Zero Balance Account के लिए भी उपलब्ध है।  

DCB Online Banking  बैंकिंग के फायदे

DCB Online Banking या Internet Banking के अनेक फायदे हैं।

DCB Online Banking से कहीं भी दूर बैठे व्यक्ति जो ऑनलाइन कैश ट्रांसफर किया जा सकता है।

नेट बैंकिंग की सुविधा लेने के बाद कैश ट्रांजेक्शन कम हो जाती हैं और बैंक में विजिट करने की भी जरूरत नहीं पड़ती।

किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से कोई भी प्रोडक्ट खरीदा जा सकता है और उसकी ऑनलाइन पेमेंट भी की जा सकती है।

ऑनलाइन बैंकिंग से ऑनलाइन व्यापार किया जा सकता है और पैसे का लेन देन किया जा सकता है।

DCB Net Banking डेशबोर्ड से पर्सनल लोन , हाउस लोन या बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

ऑनलाइन बैंकिंग डैशबोर्ड से नए क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

DCB Internet Banking से कोई भी ऑनलाइन पेमेंट , ऑनलाइन बिल जैसे बिजली का बिल, इंटरनेट का बिल, टेलीफोन का बिल या बच्चो के स्कूल की फीस ऑनलाइन भरी जा सकती है।

Internet Banking से फ्री में RTGS /NEFT या IMPS किया जा सकता है जिसे बैंक से करवाने के लिए चार्जेज लगते हैं।

अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन रिचार्ज जैसे मोबाइल रिचार्ज , DTH रिचार्ज किया जा सकता है।

DCB Net Banking New Registration Online प्रोसेस हिंदी में

दोस्तों कुछ दिन पहले DCB की नेट बैंकिंग को रजिस्टर करने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना पड़ता था और इसे अपनी बैंक की ब्रांच में जमा करवाना पड़ता था लेकिन अब ऐसे करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि अब आप DCB Net Banking को अपने मोबाइल फ़ोन से या अपने लैपटॉप से भी एक्टिवेट कर पाओगे। 

नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए पहले इसके लिए रजिस्टर करना पड़ता है।

DCB Net Banking Register करने के लिए पहले DCB Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

या गूगल सर्च बॉक्स में DCB Bank डालकर सर्च करें।

DCB Net Banking Online Registration

DCB की वेबसाइट को खोलने के बाद होम पेज पर “Internet Banking Login” के निचे “Personal” के लिंक पर क्लिक करें।  

अगले पेज पर “Internet Banking Login”  के निचे “Register for Personal Internet Banking” के लिंक पर क्लिक करें।

dcb bank net banking

अगले पेज पर इंटरनेट बैंकिंग पेज खुल जायेगा।

इंटरनेट बैंकिंग का फॉर्म भरने से पहले अपना एटीएम कार्ड और एटीएम कार्ड की पिन तैयार रखें।

dcb internet banking

सबसे पहले पानी कस्टमर आई डी एंटर करने जो की आपकी पासबुक पर लिखी होती है।

उसके बाद अपना डेबिट कार्ड नंबर डालने और निचे पिन डालें।

डेबिट कार्ड की एक्सपाइरी डेट डाले।

कैप्चा कोड डालकर continue पर क्लिक करने।

Continue पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा।

OTP स्क्रीन पर डालने और Continue पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपनी यूजर आई डी और पासवर्ड बनायें।

पासवर्ड दोबारा से डालकर इसे कन्फर्म करें।

इस प्रकार से यह पोर्टल आपके DCB इंटरनेट बैंकिंग के रजिस्ट्रेशन का सक्सेसफुल मैसेज आपके स्कीन पर भेज देगा और आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा।

अब आप ये यूजर आई डी और पासवर्ड इस्तेमाल करके dcb internet banking login कर सकते हैं। 

DCB Internet Banking Login प्रोसेस हिंदी में

DCB internet banking login करने के लिए पहले आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करके एक्टिव करना होगा।  अगर आपके अभी तक dcb net banking registration नहीं किया है तो ऊपर दिया  गया प्रोसेस पढ़कर पहले अपना रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लें।

DCB internet banking login  करने के लिए पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खोल लें।

होम पेज पर Internet Banking Login ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर  Internet Banking Login फॉर्म खुल जायेगा।

dcb internet banking login

इस फॉर्म में अपना यूजर आई डी और पासवर्ड डालें और निचे से आपको जो सर्विस चाहिए वो सर्विस भी सेलेक्ट करें।

यहाँ पर चार तरह की सर्विसेज हैं जैसे Dashboard, Account Summery, Fund Transfer, Manage Beneficiaries और Deposit Accounts.

ऊपर दी गई जिस भी सर्विस को सेलेक्ट करेंगे उसी सर्विस के लिए internet banking लॉगिन हो जाएगी।

Spread the love

1 thought on “DCB Net Banking Online Registration | Login Process in Hindi”

Leave a Comment

Advertisements