E-Mudra Loan Bank of India 2021 | ऐसे करें इ मुद्रा लोन के लिए अप्लाई

Advertisements

e-mudra loan एक ऑनलाइन मुद्रा लोन योजना होती है जो बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा चलाई गई है और आजकल बहुत प्रचलन में भी है।  इस स्कीम के तहत आप E-Mudra Loan Bank of India के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और इसके लिए आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यह एक आसान और साधारण सा लोन लेने का तरीका होता है जो की बैंक की वेबसाइट पर इसे अप्लाई किया जाता है।  जैसे ही आप बैंक की वेबसाइट पर इ मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करते हैं और अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करते हैं तो आपके लोन का पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। इसके बाद आप Bank of India का नेट बैंकिंग एक्सेस भी ले सकते हैं

 E-Mudra Loan Bank of India के फीचर्स

अगर आप Bank of India से इ मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो उससे पहले इसके फीचर्स के बारे में भी जान लें और ये भी जान लें  की इस लोन को कैसे अप्लाई किया  जा सकता है  और क्या आप या लोन लेने  के लिए एलिजिबिल भी  हैं या नहीं। 

E-Mudra Loan Bank of India
E-Mudra Loan Bank of India

ये सभी बाते आपके लिए जानना जरूरी हैं और लोन अप्लाई करने से पहले डाक्यूमेंट्स और लोन को अप्लाई करने का सही प्रोसेस भी जानना जरूरी हैं नहीं तो अगर गलत डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाते हैं या गलत तरिके से लोन अप्लाई हो जाता है तो loan रिजेक्ट भी हो सकता है।  इसलिए E-Mudra Loan Bank of India के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए यह पोस्ट अंत तक जरूर पढें।

E-Mudra Loan Bank of India  का उद्देस्य

Bank of India द्वारा दिए जाने वाले e Mudra लोन देने के पीछे उद्देश्य साफ़ है, बैंक चाहता है की COVID  के कारण जिन छोटे कारोबारियों को नुकशान हुआ है तो जिन्हे अपने कारोबार चलने में दिक्क़ते आ रही है वो बैंक से मुद्रा लोन लेकर अपने कारोबार को फिर से खड़ा कर सकते हैं।  इसके आलावा जो बेरोजगार युवा और युवती अपने बल बुते पर छोटा मोटा काम धंदा करना चाहते हैं वो भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

E-Mudra Loan Bank of India लोन योग्यता मापदंड

बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा दिए जाने वाले इस मुद्रा लोन के लिए कुछ योग्यता मापदंड भी रखे गए हैं जीने Eligibility Criteria भी कहा जाता है जो इस प्रकार से हैं।

कोई भी पुरुष या महिला व्यक्तिगत तौर या कंपनी के तौर पर इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

किसी भी काम धंधे के मालिकाना हक वाला व्यक्ति इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

कोई भी पार्टनरशिप फर्म मुद्रा लोन ले सकता है।

कोई भी प्राइवेट फर्म या किसी अन्य तरह की फर्म प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। 

मुद्रा लोन लेने का उद्देश्य  | Purpose Behind e Mudra Loan

प्रधान मंत्री इ मुद्रा लोन योजना के लिए वो ही लोग या कम्पनी अप्लाई कर सकती हैं –

कोई व्यक्ति नई सूक्ष्म उद्योग  कंपनी बनाना चाहता है।

पुरानी सूक्ष्म उद्योग कंपनी को अपग्रेड करना चाहता है।

कोई भी नया मैन्युफैक्चरिंग उद्योग लगाना चाहता है।

कोई भी नया सूक्ष्म ट्रेडिंग उधोग करना चाहता हैं।

सर्विस सेक्टर में शुरू किये जाने वाले नए कामो के लिए यह लोन दिया जाता है।

और भी इसके आलावा एग्रीकल्चर उद्योग , फाइनेंस सर्विस , बुनकर उधोग लगाने ने लिए यह लोन दिया जा सकता है। 

इ मुद्रा लोन के नाम और उनके नाम।

E-Mudra Loan Bank of India ने तीन तरह से बांटा गया है जिनके तीन अलग अलग नाम हैं और इनकी अलग अलग राशि भी है।  ये लोन लेने के लिए अलग अलग डॉक्यूमेंट भी लिए जाते हैं तो इनकी टर्म एंड कंडीशन भी अलग अलग है।

E-Mudra Loan Bank of India Sishu e Mudra Loan  :

 इस लोन की राशि 50000 रूपये है।

 Sishu e Mudra Loan के लिए डाक्यूमेंट्स

Sishu e Mudra Loan के लिए डाक्यूमेंट्स इस प्रकार से लिए जाते हैं।

आई डी प्रूफ : 

वोटर आई डी

ड्राइविंग लाइसेंस

पैन कार्ड

आधार कार्ड

पासपोर्ट

गवर्नमेंट द्वारा इशू की गई फोटो आई डी

इस सभी में से कोई भी एक आई डी प्रूफ होना चाहिए।

रेजिडेंस प्रूफ :

नवीनतम टेलीफोन बिल

इलेक्ट्रिसिटी बिल

प्रॉपर्टी टैक्स रिसीप्ट

वोटर आई डी कार्ड

आधार कार्ड

पासपोर्ट

गवर्नमेंट द्वारा इशू किया गया सर्टिफिकेट

पंचायत या म्युनिसिपेलिटी द्वारा इशू किया गया सर्टिफिकेट।

इस ऊपर लिखित प्रूफ़ों में से कोई भी एक प्रूफ होना जरूरी यही।

निवेदनकर्ता की 2 फोटो  जो 6 महीने से पुरानी नहीं होनी चाहिए।

अगर व्यक्ति आरक्षित कोटे से है तो उसका SC/ST/OBC  या माइनॉरिटी प्रूफ।

अगर बिज़नेस का प्रूफ है तो वो भी चाहिए।

बिछले 6 महीनो की बैंक स्टेटमेंट।

अगर कोई मशीन या औजार खरीदनी है तो उसकी कोटेशन

E-Mudra Loan Bank of India Kishore  e Mudra Laon :

इस लोन की राशि 50000 से ऊपर और 5 लाख रूपये तक है।

E-Mudra Loan Bank of India Tarun e Mudra Laon :

 इस लोन की राशि 5 लाख से ऊपर और 10 लाख रूपये तक है।

Kishore  e Mudra Laon  और Tarun e Mudra Laon  के लिए डाक्यूमेंट्स

किशोर मुदरा लोन और तरुण मुद्रा  लोन के लिए डाक्यूमेंट्स एक सामान ही हैं।

आई डी प्रूफ : 

वोटर आई डी

ड्राइविंग लाइसेंस

पैन कार्ड

आधार कार्ड

पासपोर्ट

गवर्नमेंट द्वारा इशू की गई फोटो आई डी

इस सभी में से कोई भी एक आई डी प्रूफ होना चाहिए।

रेजिडेंस प्रूफ :

नवीनतम टेलीफोन बिल

इलेक्ट्रिसिटी बिल

प्रॉपर्टी टैक्स रिसीप्ट

वोटर आई डी कार्ड

आधार कार्ड

पासपोर्ट

गवर्नमेंट द्वारा इशू किया गया सर्टिफिकेट

पंचायत या म्युनिसिपेलिटी द्वारा इशू किया गया सर्टिफिकेट।

इस ऊपर लिखित प्रूफ़ों में से कोई भी एक प्रूफ होना जरूरी यही।

निवेदनकर्ता की 2 फोटो  जो 6 महीने से पुरानी नहीं होनी चाहिए।

अगर व्यक्ति आरक्षित कोटे से है तो उसका SC/ST/OBC  या माइनॉरिटी प्रूफ।

अगर बिज़नेस का प्रूफ है तो वो भी चाहिए।

बिछले 6 महीनो की बैंक स्टेटमेंट।

अगर कोई मशीन या औजार खरीदनी है तो उसकी कोटेशन

उद्योग आधार

सम्बंधित लाइसेंस की कॉपी

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

लीज या रेंट एग्रीमेंट

बिज़नेस एड्रेस का आई डी प्रूफ

इत्यादि

Business  की पिछले 2 साल की अनऑडिटेड बैलेंस शीट , इनकम टैक्स  या सेल्स टैक्स

वर्तमान साल में की गई टोटल सेल्स का प्रूफ अगर बिज़नेस पुराना है।

परचेस की जाने वाली मशीन या एसेट्स की कोटेशन।

टोटल असेस्ट्स और लायबिलिटी स्टेटमेंट

कंपनी शुरू करने का मेमोरेंडम या पार्टनरशीप डीड।

प्रोप्रिएटर / एप्लिकेंट / पार्टनर या डायरेक्टर की  2 फोटोग्राफ जो 6 महीनो से पुरानी नहीं होनी चाहिए।

लोन रीपेमेंट समय सीमा।

अगर आप बैंक ऑफ़ इंडिया से इ मुद्रा लोन लेते हैं तो इस लोन को वापिस चुकाने की समय सीमा इस प्रकार से है।

डिमांड लोन के लिए आपको 36 महीनो का समय दिया जाता है।  इस समय सीमा के अंदर आपको यह लोन वापिस चुकाना पड़ता है।

टर्म लोन के लिए आपको 84 महीनो का समय दिया जाता है।  इस समय सीमा में यह लोन वापिस बैंक को चुकाना पड़ता है।

बैंक द्वारा रखा जाने वाला लोन मार्जिन।

 50 हजार तक 0

50 हजार से ऊपर और 5 लाख तक 15 %

5 लाख से ऊपर के लोन के लिए भी 15 % ही होता है।

लोन लेते वक्त बैंक द्वारा मांगी जाने वाली सिक्योरिटी

बैंक लोन से खरीदी जाने वाली सम्पति बैंक की सिक्योरिटी होती है।

डायरेक्टर्स या प्रमोटर्स द्वारा पर्सनल गारंटी।

सभी पात्र गतिविधियों को ‘सूक्ष्म इकाइयों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड’ के तहत एनसीजीटीसी के गारंटी कवर के तहत कवर किया जाएगा।

E-Mudra Loan Bank of India के लिए अप्लाई कैसे करें।

अगर आप E-Mudra Loan Bank of India के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

सबसे पहले बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

E-Mudra Loan Bank of India
E-Mudra Loan Bank of India

इसके बाद मैन मेनू में दाईं तरफ “Apply Online” पर क्लिक करें।

अपनी आवश्यकता अनुसार डॉर्प डाउन से किसी भी एक ऑप्शन  पर क्लिक करें। 

अगले स्टेप में “I want to apply for new loan” ऑप्शन पर क्लिक करें। 

इसके बाद  एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।

E-Mudra Loan Bank of India
E-Mudra Loan Bank of India

एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जरूरी खाली जगहों को सही से भरें।

निचे validate your request पर क्लिक करें।

आपको मोबाइल पर OTP रिसीव होगा OTP डालकर वैलिडेट करें।

Application-submission
Application-submission

अब “Proceed” पर क्लिक करें।

 अपने डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करें।

इस प्रकार आपकी एप्लीकेशन बैंक के पास पहुँच जाएगी , एक बैंक का अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट चेक कटेगा और जरूरत पड़ी तो आपके बिज़नेस के लिए भी विजिट करेगा।

कुछ दिन बाद आपकी लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।

Spread the love

Leave a Comment

Advertisements