Equitas net banking के बारे में
Equitas Net Banking : दोस्तों नेट बैंकिंग के फीचर्स लगभग सभी बैंको के समान होते हैं जैसे किसी भी राष्ट्रीय , प्राइवेट या सरकारी बैंक के नेट बैंकिंग फंक्शन होते हैं वैसे ही equitas bank net banking के फीचर्स हैं। मैंने अपने इस ब्लॉग पर कई बैंको की नेट बैंकिंग जैसे SBI Net Banking, PNB Net Banking, BOB Net Banking, Axis Bank Net Banking, Kotak Net Banking या ICICI Net Banking के बारे में लिखा है , इसके आलावा और भी कई राष्ट्रीय , क्षेत्रीय और स्माल फाइनेंस बैंक की नेट बैंकिंग के बारे में लिखा है।
equitas net banking के फीचर्स भी ऐसे ही हैं जैसे अन्य बैंक की Net Banking के होते हैं। वैसे तो यह बैंक AU Small Bank की तरह स्माल बैंक केटेगरी में आता है लेकिन ये सभी बैंक RBI के तहत रजिस्टर्ड होते हैं। अतः इनकी नेट बैंकिंग भी सुरक्षित होती है।
Equitas Net Banking के फीचर्स।
equitas net banking के भी बड़े अच्छे फीचर्स हैं।
जैसे नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के बाद आप अपने किसी भी अकाउंट को ऑनलाइन ऑपरेट कर सकते हैं।
equitas net banking के द्वारा बैंक की छूटी के समय में भी बैंक की सभी सर्विसेज का इस्तेमाल किया जा सकता है और ऐसे ही लेन देन किया जा सकता है जैसे बैंक में किया जाता है।
अपने अकाउंट की स्टेटमेंट देख सकते हैं , डाउनलोड कर सकते हैं या ईमेल कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग डैशबोर्ड से ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट या कोई अन्य लोन अकाउंट खोल सकते हैं।
अपने डेबिट कार्ड का पिन सेट कर सकते हैं या पिंक बदल सकते हैं।
ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं RTGS / NEFT या IMPS कर सकते हैं।
TDS की डिटेल्स ऑनलाइन देख सकते हैं।
कोई भी ऑनलाइन स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन यानी आटोमेटिक पेमेंट सेट कर सकते हैं।
ऑनलाइन मोबाइल या DTH रिचार्ज कर सकते हैं।
ऑनलाइन चेक बुक मैनेज कर सकते हैं , चेक का स्टेटस देख सकते हैं या चेक की पेमेंट स्टॉप कर सकते हैं।
ऑनलाइन बिल पेमेंट जैसे बिजली का बिल , मोबाइल का बिल, पानी का बिल, गैस कनेक्शन का बिल या बच्चो की स्कूल फीस ऑनलाइन भर सकते हैं।
Equitas Bank Net Banking रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हिंदी में।
अगर आप equitas bank net banking का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले नेट बैंकिंग को रजिस्टर करना होगा। नेट बैंकिंग को रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले equitas bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
या गूगल सर्च बॉक्स में equitas bank लिखें और सर्च करें।
सर्च बॉक्स में सबसे पहले रिजल्ट पर क्लिक करें।
equitas bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर दाई तरफ Login पर क्लिक करें।

Login के निचे Personal पर क्लिक करें।
अगले पेज पर New User Registration पर क्लिक करें।

equitas net banking registration शुरू करने से पहले आपके पास आप डेबिट कार्ड , डेबिट कार्ड की पिन और आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।
अगर डेबिट कार्ड नहीं है तो यूजर डिटेल के जरिये भी नेट बैंकिंग अकाउंट एक्टिवेट कर सकते है।

अगली स्टेप में User Details पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालें।
अपना जन्म तारीख डालें।
अपना ईमेल आई डी डालें और निचे टर्म एवं कंडीशंस को सेलेक्ट करें और सबमिट पर क्लिक करें।
अगले पेज पर सिक्योरिटी कवेसचन आ जायेगा , इनमे से एक कवेसचन को सेलेक्ट करें और निचे उसका उत्तर दें।
निचे दाए तरफ कोने से Next बटन पर क्लिक करें।

दोबारा से फिर एक कवेसचन को सेलेक्ट करें और निचे उसका उत्तर दें और next पर क्लिक करें।
एक बार फिर तीसरा कवेसच को सेलेक्ट करें उसका उत्तर दें और निचे Next पर क्लिक करने।
तीनो कवेसचनो के उत्तर देने के बाद save पर क्लिक करें।
सेव पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा , OTP स्क्रीन पर डालें और Confirm पर क्लिक करें।
अगले पेज पर एक यूजर आई डी सेट करें। कोई भी मनपसन्द का नाम यूजर आई डी तौर पर रखें।

अगली फील्ड में अपना मनपसंद पासवर्ड रखें और इसे दोबारा से टाइप करके कन्फर्म करें और सबमिट पर क्लिक करें।
इस प्रकार से equitas bank internet banking सक्सेसफुल रजिस्टर हो जाएगी।
Equitas Net Banking Login प्रोसेस हिंदी में।
equitas net banking registration करने के बाद आपको पहली बार लॉगिन करने की जरूरत होती है।
इसके लिए दोबारा फिर से equitas bank की वेबसाइट के होम पेज पर Login पर क्लिक करें।
लॉगिन डिटेल में अपनी यूजर आई डी और पासवर्ड डालें जो आपने रजिस्टर करते वक्त सेट किये थे , कैप्चा कोड डालें और उसके बाद फिर से Login के बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप equitas bank internet banking के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जायेंगे।
Equitas Bank Net Banking से फण्ड ट्रांसफर कैसे करें।
ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर करने के लिए आपको नेट बैंकिंग की आई डी और पासवर्ड की जरूरत होगी , अगर आप ने अभी तक अपना equitas netbanking एक्टिवेट नहीं किया है तो उसे ऊपर देख कर एक बार एक्टिवेट जरूर कर लें।
फिर से बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर Login के बटन पर क्लिक करें।
अपनी नेट बैंकिंग डिटेल्स डालकर लॉगिन कर लें।
equitas net banking डैशबोर्ड में Fund Transfer पर क्लिक करें।

अगले पेज पर फण्ड ट्रांसफर के कई ऑप्शन दिए गए हैं जैसे My Account यानी अपनी किसी अन्य अकाउंट में , Other Account यानि किस अन्य बैंक के अकाउंट में। Add Beneficiary में बेनेफिशरी को ऐड कर सकते हैं।
दुसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए Other Account पर क्लिक करें।

अगले पेज पर पहले Add Beneficiary पर क्लिक करें।
Beneficiary ऐड करने पर पहले 30 मिनट में 5000 ट्रांसफर कर सकते हैं। अगले 24 घंटो में 25000 ट्रांसफर कर सकते हैं और 48 भन्तो के बाद 50000 तक का अमाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
अगले पेज पर बेनेफिशरी का नाम , निक नेम , अकाउंट टाइप , अकाउंट नंबर , कन्फर्म अकाउंट नंबर , IFSC कोड , ट्रांसफर टाइप NEFT / IMPS या RTGS सेलेक्ट करें।

बेनेफिशरी का मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी भी डाल सकते हैं।
सभी डिटेल्स डालने के बाद निचे Confirm पर क्लिक करें , आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा , OTP डालकर सबमिट पर क्लिक करने के बाद बेनेफिशरी ऐड हो जायेगा।
इस प्रकार से बेनेफिशरी पर क्लिक करके फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।