दोस्तों fincare small finance bank एक छोटे बैंको की श्रेणी का बैंक है जो अपने कस्टमर्स को सेविंग अकाउंट पर भी अन्य बैंको के FD से भी बेहतर ब्याज दर दे रहा है। अगर आप एक बैंक के बारे में पूरी तरह से जानना चाहते हैं और अगर अभी तक आपको एक बैंक के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो आज इस बैंक के बार में हम पूरी जानकारी देने वाले हैं।
जितने भी समल फाइनेंस बैंक हैं वो पहले NBFC यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल बैंकिंग कंपनी के तौर पर काम कर चुके हैं जैसे AU Small Finance Bank या फिर fincare small finance bank . किसी भी कंपनी या बैंक को जब ग्रो करना होता है उसे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर अपने साथ जोड़ने होते हैं तो वह कोई न कोई ऐसी स्कीम जरूर देता है जो अन्य बैंको से अलग होती है। इसलिए ये छोटे बैंक अन्य राष्ट्रीय बैंको की तुलना में सेविंग अकाउंट पर अधिक इंटरेस्ट रेट देने का दवा करते हैं।
लेकिन क्या ये दावा सही है और क्या अधिक ब्याज दर के लालच में हमे इन बैंको के साथ जुड़ना चाहिए , इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलने वाले हैं। लेकिन स्माल बैंको का रिव्यु करने से पहले fincare small finance bank के बारे में जानना जरूरी है।
Fincare Bank कब शुरू हुआ।
fincare एक small finance bank है जो दो नॉन फाइनेंसियल कंपनियों Future Financial Service Limited और Disha Micro Finance Private Limited को मिलकर बना है। वैसे तो यह बैंक 1995 से ही NBFC के तौर पर काम कर रहा है लेकिन इस बैंक को 2017 में ही RBI से स्माल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस मिला और तब से यह बैंक एक स्माल फाइनेंस बैंक के तौर पर काम कर रहा है। 2018 में इस बैंक के साथ 17 लाख कस्टमर्स जुड़ चुके थे जिनका आंकड़ा और भी बढ़ गया है।
Fincare Small Finance Bank द्वारा ऑफर किये जाने वाले प्रोडक्ट्स।
वैसे तो fincare small finance bank वो सभी प्रोडक्ट्स ऑफर करता है जो कोई भी राष्ट्रीय या क्षेत्रीय बैंक ऑफर करते हैं जिसे सभी तरह के एकाउंट्स , लोन , कार्ड्स और लिमिट्स हैं। जैसे
सेविंग अकाउंट
करंट अकाउंट
होम लोन
NRI डिपॉजिट
फिक्स्ड डिपॉजिट
Recuring डिपॉजिट
माइक्रो लोन्स
होम लोन
कैश ओवरड्राफ्ट
गोल्ड लोन
प्रॉपर्टी लोन
इंस्टीटूशनल फाइनेंस
दुपहिया लोन इत्यादि।
Fincare Small Finance Bank द्वारा खोले जाने वाले सेविंग अकाउंट
निचे दिए गए कुछ एकाउंट्स की लिस्ट है जो सभी सेविंग अकाउंट है और fincare small finance bank द्वारा अपने कस्टमर्स के लिए खोले जाते हैं।
Imperial Saving Account
Smart Saver Account
Priority Account
Prime Saving Account
Priority Plus Account
Pro Prority Account
BSBDA Account
Shakti Account
101 First
101 Priority
Fincare Bank द्वारा सेविंग अकाउंट पर दिया जाने वाला इंटरेस्ट रेट।
फिंनकेयर जैसे छोटे बैंक सेविंग अकाउंट पर अधिक इंटरेस्ट रेट देते हैं। अगर हम किसी भी राष्ट्रीय बैंक का आंकड़ा देखते हैं तो ये बैंक सेविंग अकाउंट पर 3.5% से 4% तक सालाना इंटरेस्ट रेट देते हैं लेकिन अगर हम fincare bank की इंटरेस्ट टेबल देखने तो इस टेबल में 4.5% से 7% तक का इंटरेस्ट रेट सेविंग अकाउंट के लिए दिखाया गया है। fincare small finance bank interest rate इस प्रकार से हैं।

1 लाख तक की राशि पर 4.50%
1 लाख से लेकर 5 लाख तक 6%
5 लाख से लेकर 1 करोड़ तक 7%
1 करोड़ से लेकर 2 करोड़ तक 6%
2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ तक 5.75%
5 करोड़ से लेकर 15 करोड़ तक 4.50%
15 करोड़ से लेकर 20 करोड़ तक 4%
20 करोड़ से 30 करोड़ तक 3.25%
30 करोड़ से लेकर 50 करोड़ तक 3%
और 50 करोड़ से ऊपर भी 3% का सालाना ब्याज दर दिया जाता है।
लेकिन ध्यान रहे ये इंटरेस्ट रेट केवल इंक्रीमेंटल राशि पर ही दिए जायेंगे जिसे अगर आपने पहले से 1 लाख तक की राशि जमा करा रखी है और 1 लाख और जमा कराते हैं तो 1 लाख पर 4.50% और अगले 1 लाख पर 6% का ब्याज मिलेगा। और अगर पहले से 5 लाख जमा हैं और फिर से 5 लाख जमा कराते हैं तो ब्याज दर की स्लैब 4.50% , 6% और 7% मिलेगी। यानी पहले 1 लाख पर 4.50% अगले 4 लाख पर 6% और 5 लाख पर 7% की ब्याज दर मिलेगी।
Fincare Bank Account खुलवाने के फायदे।
fincare bank में आप जीरो बैलेंस अकाउंट सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं।
जीरो बैलेंस अकाउंट में कोई सालाना मेंटेनेंस चार्जेज नहीं लगता।
इस बैंक में सेविंग अकाउंट में 7% और FD पर 6.5% तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है।
इस अकाउंट को आप घर से ही अपने मोबाइल से या लैपटॉप से खुलवा सकते हैं।
KYC करने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होती है। फुल KYC घर बैठे ही करवा सकते हैं।
इस अकाउंट के साथ वर्चुअल और फिजिकल डेबिट कार्ड मिलते हैं।
वर्चुअल डेबिट कार्ड से कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :–
Indian Bank Online Account Opening
Money View Credit Card
ICICI Platinum Credit card Review in Hindi
HDFC Regalia Credit Card Review in Hindi
CBI Corporate Net Banking
Spice Money क्या है
New HDFC Millennia Credit Card Review in Hindi
Fincare small finance bank account opening Online zero Balance | जीरो बैलेंस अकाउंट खोले
fincare bank में 0 बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले फिंनकेयर बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
ये अकाउंट आप अपने मोबाइल से भी खोल सकते हैं।
गूगल सर्च बॉक्स में भी fincare 101 saving account लिखकर सर्च कर सकते हैं।
- पेज खुलने के बाद सबसे पहले अपने आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर को एंटर करें।
- इसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा , OTP स्क्रीन पर डालकर इसे वेरीफाई करने।
- अगली स्टेप में अपनी ईमेल आई डी और पैन कार्ड डालें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- टर्म्स एंड कंडीशंस के पेज को Agree करें।
- अपना आधार कार्ड नंबर डालकर वेरीफाई पर क्लिक करें।
- आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा।
- OTP स्क्रीन पर डालकर इसे वेरीफाई करें।
- आपकी सभी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी जो की आधार कार्ड से उठाई जाती हैं।
- सभी डिटेल्स चेक करने के बाद Continue पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपनी सालाना आय और ऑक्यूपेशन भरें।
- मैरिटल स्टेटस सेलेक्ट करें, माता का नाम भरें और Continue पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर लिस्ट से 101 First Account सेलेक्ट करें।
- निचे नॉमिनी का नाम ऐड करने के लिए Yes पर क्लिक करें।
- नॉमिनी की डिटेल्स भरने के बाद Continue पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करें।
- इस प्रकार से आपका अकाउंट खुल जायेगा।
- फुल KYC घर से ही करवाने के लिए Schedule Now बटन पर क्लिक करें।
- फुल KYC करवाने के लिए अपना एड्रेस सेलेक्ट करें।
- KYC करवाने के लिए डेट और टाइम सेलेक्ट करें और submit करें।
- इस प्रकार से आपका fincare small finance bank zero balance अकाउंट खुल जायेगा और स्क्रीन पर आपका अकाउंट नंबर , कस्टमर आई डी और IFSC कोड आ जायेगा।
Fincare Small Finance Bank IFSC Code
Fincare Small Finance Bank का IFSC कोड fsfb0000001 है।
1 thought on “Fincare Small Finance Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खुलवाएं”