Basic Savings Bank Deposit Account HDFC :- दोस्तों अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक में अपना जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इस पोस्ट में HDFC new account opening 0 balance के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। HDFC देश का सबसे फ़ास्ट ग्रोइंग प्राइवेट बैंक है। एक बार अगर आप HDFC बैंक के साथ कोई भी अकाउंट खुलवा लेते हैं तो आप इस बैंक के विश्वसनीय कस्टमर बन जाते हैं। एक बार इस बैंक के विश्वसनीय कस्टमर बनने के बाद आप बैंक की अन्य योजनाओं का भी लाभ ले सकते हैं जैसे HDFC Credit Card या HDFC Zero Balance Account या HDFC Home loan या HDFC Personal Loan इत्यादि। इस लेख में आप basic savings bank deposit account hdfc के बारे में पूरी जानकारी पाने वाले हैं जो बिलकुल जीरो बैलेंस अकाउंट है।
Basic Savings Bank Deposit Account HDFC के फायदे
अगर आप HDFC Bank का यह जीरो बैलेंस वाला BSBDA account खुलवाते हैं तो निचे दी गई निम्नलिखित सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं।
- सबसे पहले आपको फ्री रुपया एटीएम कार्ड मिलेगा जिसका कोई चार्जेज नहीं लगेगा।
- सभी जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने वाले खाता धारको को फ्री चेक बुक सुविधा मिलेगी।
- बैंक द्वारा निर्धारित की गई कैश लिमिट के अंदर बैंक शाखा में या एटीएम मशीन पर फ्री अमाउंट जमा करा सकते हैं जिसका कोई चार्जेज नहीं लगेगा।
- आप अपने अकाउंट को अपने रुपया कार्ड से फ्री में एक्सेस कर सकते हैं।
- आप किसी भी एटीएम मशीन से महीने में 4 फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
- लाइफ टाइम के लिए कोई भी बिल फ्री पेय कर सकते हैं।
- आपके बैंक खाते की स्टेटमेंट फ्री में आपके ईमेल एड्रेस पर भेजी जाएगी।
- छोटे अकाउंट पर ही ट्रान्जेशन लिमिट अप्लाई होगी।
यह भी पढ़े : SBI Kavach Personal Loan Scheme | कम ब्याज दर पर Loan
Basic Savings Bank Deposit Account HDFC खुलवाने की एलिजिब्लिटी
- आपका HDFC बैंक में पहले से कोई खाता नहीं होना चाहिए।
- अगर आपके पास कम्पलीट KYC डाक्यूमेंट्स नहीं हैं तो खाता तो खुल सकता है लेकिन एक साल तक KYC कम्पलीट करवानी पड़ेगी।
- आपके पास बैंक द्वारा स्वीकृत फोटो आई डी प्रूफ होना चाहिए।
- आपके पास बैंक लिस्ट के अनुसार एड्रेस प्रूफ होना चाहिए
Basic Savings Bank Deposit Account HDFC कुछ निर्धारित सीमाएं।
- इस अकाउंट में आपका एक समय का बैलेंस 50 हजार से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- एक समय में एक लाख से ज्यादा पूंजी जमा नहीं करनी चाहिए।
- एक समय में टोटल ट्रांसफर या विड्थड्रॉल 10 हजार से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- अगर एक बार में आपका बैलेंस 50000 से ज्यादा हो जाता है तो जब तक ये बैलेंस 50000 से कम नहीं होगा तो आप अकाउंट में ट्रांजक्शन नहीं कर सकते।
- अगर पूरी साल में अग्ग्रीगेट (total) ट्रांजक्शन 100000 से ज्यादा हो जाती है तो बचे हुए वित्तीय वर्ष में आप कोई क्रेडिट ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते। यानी कोई पूँजी जमा नहीं करा सकते।
- अगर महीने में 10000 की पूँजी बैंक से निकाल लेते हैं तो बचे हुए महीने के दिनों में कोई पूँजी अकाउंट से नहीं निकाल सकते।
यह भी पढ़े : बैंक ऑफ़ बरोदा COVID पर्सनल लोन | Bank of Baroda COVID Personal Loan
Basic Savings Bank Deposit Account HDFC पर लगने वाले चार्जेज
मिनिमम बैलेंस न रखने पर चार्जेज 0
गैर रख रखाव पर लगने वाले चार्जेज 0
चेक बुक चार्जेज 25 चेक वाली चेकबुक फ्री, अगर और 25 चेक बुक अप्लाई करते हैं तो 75 रूपये एक्स्ट्रा चार्जेज।
मेल पर बैंक स्टेटमेंट चार्जेज 0
नेट बैंकिंग चार्जेज 0
स्टेटमेंट बैंक प्रिंट से निकलवाने पर चार्जेज 100 रूपये
डुप्लीकेट पासबुक बनवाने पर चार्जेज 100 रूपये
बैंक से चेक द्वारा पैमेंट निकलवाने पर चार्जेज 5000 रूपये तक 25 रूपये
5000 और 10000 के बिच की राशि निकलवाने पर चार्जेज 40 रूपये
10000 हजार से 100000 तक कैश निकलवाने पर चार्जेज 100 रूपये
डेबिट कार्ड की दोबारा पिन बनवाने पर चार्जेज 50 रूपये
RTGS चार्जेज फ्री
NEFT चार्जेज फ्री
यह भी पढ़े : Bajaj Finserv No Cost EMI Card Apply Online/Offline | Bajaj Finserv No cost EMI Card Banwane Ka Tarika
HDFC बैंक का जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खुलवाएं।
HDFC का यह अकाउंट आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से खुलवा सकते हैं.
ऑफलाइन खुलवाने के लिए आपको अपने आस पास की HDFC बैंक की ब्रांच में विजिट करना होगा।
ब्रांच में विजिट करते वक्त अपना पैन कार्ड , आधार कार्ड और अपना एड्रेस प्रूफ साथ जरूर ले कर जाएँ।
ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने के लिए BSBDA के इस लिंक पर क्लिक करें।
इस पेज पर HDFC के BSBDA यानि जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं।
पहले इस अकाउंट की एलिजिब्लिटी , फीचर्स और फीस एवं चार्जेज के बारे में अच्छी तरह से पड़े , उसके बाद दाई तरफ कोने में terms & Conditions पर क्लिक करें। टर्म एंड कंडीशंस अच्छी तरह से पड़े। इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करें और मांगी गई इनफार्मेशन भरे। इस प्रकार से आप HDFC का यह जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन भी खुलवा सकते हैं।
यह भी पढ़े : Canara Suraksha Personal Loan | कम ब्याज दर पर और आसान किस्तों पर
VERY NICE INFORMATION.
nice