क्या आप एक ऐसा बैंक अकाउंट ढूंढ रहे हैं जो सुरक्षित भी हो , आपका पैसा भी डूबने का खतरा न हो और ब्याज दर भी अच्छी मिलती रहे। हो सकता है आप ये भी चाहते हो की जब चाहे अपने अकाउंट से पैसे निकाल सके और जब चाहे उसमे पैसे जमा करा सके। तो निश्चिंत रहिये HDFC Bank Savings Account आपकी इन सभी जरूरतों को पूरा करेगा।
HDFC Savings Account – जरूरतानुसार सेविंग अकाउंट
HDFC Bank savings account सभी के लिए एक जैसा नहीं है बल्कि हर तरह के व्यवसाइयों के लिए अलग अलग तरह के सेविंग अकाउंट बनाये गए हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार HDFC bank saving account को चुन सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। HDFC बैंक देश का एक बड़ा बैंक गया है जो प्राइवेट बैंको में सबसे आगे निकल गया है।
HDFC Bank Savings Account में आपका पैसा सुरक्षित होता है
इस बैंक के पास अथाह संपत्ति है इसलिए पैसे डूबने का खतरा तो कम से कम इस बैंक में नहीं है।
अब आपको अपनी सूझ बूझ के अनुसार अपने पैसे की रक्षा करनी है , हालांकि कुछ नए बैंक सेविंग अकाउंट पर कुछ ज्यादा ब्याज देने का वादा करते हैं जिनमेंसे AU Bank का भी के नाम है , लेकिन अधिक कमाने के चक्कर में कभी कभी अपने पैसे से भी हाथ दोना पड़ सकता है। और आपने कुछ दिनों पहले कुछ बैंको के उदहारण भी देखे होंगे जो दिवालिया हो गए थे। इनमेसे एक उदहारण Punjab and Maharashtra Co-operative Bank Lt का है जिसने अपने ग्राहकों को अच्छा धक्का पहुँचाया था।
HDFC Bank Savings Account कौन खुलवाना चाहिए
HDFC बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाना आपके लिए एक सही विकल्प हो सकता है। इस बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने के बाद अकाउंट के साथ कई सुविधाएं भी मिल जाती हैं जैसे बैंक के साथ अच्छा बैलेंस मेन्टेन करने वाले कस्टमर्स को बैंक कुछ प्री एप्रूव्ड सर्विसेज भी ऑफर करता है जैसे प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन , प्री एप्रूव्ड होम लोन , प्री एप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड और प्री एप्रूव्ड कॉर्पोरेट लोन। HDFC में आप Zero balance account के साथ साथ विभिन्न मिनिमम बैलेंस के खाते खुलवा सकते हैं।
HDFC Insta Saving Account Sevice
अगर आप घर बैठे ही बैंक खाता खोलने का सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका ढूंढ रहे हैं तो ये सुविधा HDFC Bank उपलब्ध कराता है।
एचडीएफसी बैंक Insta Account सर्विस के माध्यम से तत्काल बचत या वेतन खाता खोलने का विकल्प प्रदान करता है।
यह सर्विस आपको अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके अपने घर में आराम से खाता खोलने की अनुमति देती है।
महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं के लिए विकल्पों सहित विभिन्न प्रकार के बचत खाते उपलब्ध हैं। एक बार जब आप प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं, तो आपको चेक बुक और डेबिट कार्ड के साथ अपना खाता नंबर और स्वागत किट प्राप्त होगा।
HDFC Regualar Saving Account
HDFC बैंक का सबसे पहले अकाउंट रेगुलर सेविंग अकाउंट है।
hdfc bank regular savings account के साथ सुविधाओं का पिटारा खुलता है। जैसे offers.smartybuy.hdfcbank.com पोर्टल से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर अनेक discounts और ऑफर्स का मजा ले सकते हैं।
डिपोसिट लाकर के साथ साथ सुपर saver सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं।
HDFC बैंक डेबिट कार्ड भी कस्टमर की लाइफ स्टाइल के आधार पर बनाता है। किसी के लिए मिलेनिया डेबिट कार्ड का ऑफर होता है तो किसी के लिए मनी बैक डेबिट कार्ड का।
अगर इस अकाउंट के साथ डीमैट अकाउंट खुलवाते हैं तो पहले साल के मैंटीनैंस चार्जेज को वेव कर दिया जाता है।
चेक भी नाम के साथ प्रिंट आता है।
इसके आलावा और कितने सेविंग एकाउंट्स हैं जो प्रतिव्यक्ति , उसकी जरूरतों के अनुसार डिज़ाइन किये गए हैं।
hdfc bank savings accounts लिस्ट
SavingsMax Account, Women’s Savings Account, DigiSave Youth Account, Senior Citizen’s Account, Senior Citizen’s Account, Specialé Gold and Specialé Platinum, Super Kids Savings Account, Kids Advantage Account, Institutional Savings Account, Basic Savings Bank Deposit Account (BSBDA) Small Account
HDFC Savings Account Minimum Balance
Account Name | Minimum Balance |
Regular Savings Account | 2,500 |
Savings Max Account | 1 lakh -1.5 lakh |
Women’s Savings Account | 5,000 |
DigiSave Youth Account | 2,500 |
Senior Citizens Account | 5,000 |
Savings Farmers Account | 2,500 |
Specialé Gold And Specialé Platinum | 1 lakh |
Super Kids Savings Account | 1 lakh |
Kids Advantage Account | 1 lakh |
Institutional Savings Account | Zero |
Government Scheme Beneficiary Savings Account | Zero |
Basic Savings Bank Deposit (BSBDA) | Zero |
कहीं आप ये देखकर घबरा तो नहीं गए की hdfc bank के कई सेविंग एकाउंट्स में तो मिनिमम बैलेंस एक लाख या डेढ़ लाख है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है HDFC इन प्रेमीयम एकाउंट्स के साथ प्रीमियम सुविधाएं भी देता है और फाइनेंसिंग प्लानिंग भी करता है। वैसे भी कई सेविंग एकाउंट्स में तो मिनिमम बैलेंस जीरो भी है। जो HDFC zero balance saving accounts हैं।
इसके आलावा और कितने सेविंग एकाउंट्स हैं जो प्रतिव्यक्ति , उसकी जरूरतों के अनुसार डिज़ाइन किये गए हैं।
HDFC Premium Saving Accounts
कुछ प्रीमियम सेविंग खातों के साथ दी जाने वाली सुविधाएँ इस प्रकार से है।
Specialé Gold And Specialé Platinum सेविंग अकाउंट का मिनिमम बैलेंस अगर एक लाख या 1.5 लाख है तो इसके साथ अनेक अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं जिसे लगभग 3100 रूपये के अमेज़न, myntra या अपोलो के वॉचर्स मिलते हैं जो बिलकुल फ्री होते हैं।
इसके आलावा 10 लाख रूपये के सामान्य इन्सुरेंस और 3 करोड़ का एयर एक्सीडेंट इन्सुरेंस मिलता है।
सालाना मैंटेनस चार्जेज वेव होते हैं।
डीमैट अकाउंट फ्री खुलता है जिसपर कोई चार्जेज नहीं लगता।
Savings Max Account सेविंग अकाउंट का मिनिमम बैलेंस भी एक लाख या 1.5 लाख रूपये है लेकिन HDFC के इस सेविंग अकाउंट के साथ भी अनेक लुभावनी स्कीम्स होती हैं।
जैसे रोड एक्सीडेंटल में एक का हॉस्पिटल इन्शुरन्स।
रोजाना एक हजार का अलाउंस
एक्सीडेंटल के कारण मृत्यु दस लाख का इन्शुरन्स वॉवेर।
इसके आलावा हवाई जहाज , रोड या रेल में दुर्गटना से मृत्यु में दस लाख रूपये का कवर होता है।
दो लाख रूपये का डेबिट कार्ड से लुट पाट का कवर होता है।
और भी अनेक सर्विसेज मिलती हैं जो बिलकुल फ्री होती हैं।
Conclusion
दोस्तों अब निर्णय आपके हाथ में है की आपको hdfc bank saving account खुलवाना है या नहीं। मैंने तो इस बैंक के सेविंग्स अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। फिर भी अगर आप थोड़ा रिस्क उठाना चाहते हैं और अपने सेविंग्स पूँजी पर अधिक ब्याज दर कमाना चाहते हैं तो AU Smal Finance Bank के साथ सेविंग अकाउंट भी खुलवा सकते हैं क्योंकि यह बैंक दावा करता है की वो सेविंग्स एकाउंट्स पर भी 7% से अधिक ब्याज दर देता है। लेकिन यह एक नया बैंक है जिसमे अधिक पूँजी रखने का रिस्क नहीं उठाया जा सकता है। हाँ 5 लाख तक की पूँजी की जिम्मेदारी सरकार द्वारा ली जाती है इसलिए कम से कम 5 लाख रूपये का तो रिस्क लिया जा सकता है।