दोस्तों आज के डिजिटल युग में हर बैंक अपनी डिजिटल सुविधा देता है जिसे net Banking भी कहते हैं। HDFC NetBanking भी एक ऐसी सुविधा है जिसके द्वारा HDFC के कस्टमर घर बैठे ही बैंक से अपना लेन देन घर बैठे ही कर सकते हैं और इस सुविधा से बैंक के चक्कर काटने से बच जाते हैं।
अगर आप hdfc के कस्टमर हैं , आपके पास hdfc का कोई न कोई saving account , joint account या business account है तो आप hdfc net banking सुविधा का फायदा ले सकते हैं। यह सुविधा लेने के लिए पहले आपको एक यूजर आई डी रजिस्टर करनी पड़ेगी जिसका सम्पूर्ण प्रोसेस निचे दिया गया है।

HDFC Netbanking registration प्रोसेस भी ठीक उसी तरह से है जैसे SBI Net banking रजिस्ट्रेशन प्रोसेस है। अगर आपके पास SBI का खाता है तो ये प्रोसेस को फॉलो करके SBI की नेट बैंकिंग में भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। HDFC द्वारा दी जाने वाली इस ऑनलाइन सुविधा के लिए रजिस्टर करने से पहले चलिए इसके फायदे और फीचर्स जान लेते हैं।
HDFC Home Loan Ke Liye Kaise Apply Karen
HDFC Netbanking के फीचर्स।
- HDFC बैंक अपने सेविंग खाता धारको के लिए अनेको ऑनलाइन फीचर्स की सुविधा देता है जिसका इस्तेमाल करके सभी खाता धारक फायदा ले सकते हैं।
- सबसे पहला फायदा ये है की इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से ही अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। जिसके लिए आपको बैंक या ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं होगी।
- अपनी बैंक स्टेटमेंट अपने मोबाइल से ही PDF में डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। यह स्टेटमेंट आप अपनी इच्छा अनुसार तारीखों के मुताबिक डाउनलोड कर सकते हैं।
- hdfc internet banking के द्वारा आप कोई भी सेविंग अकाउंट या फिक्स्ड डिपोसिट अकाउंट खुलवा सकते हैं। जिसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी।
- hdfc online banking के द्वारा आप कोई भी फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं चाहे आप hdfc बैंक अकाउंट में कर सकते हैं या दुसरे बैंक अकाउंट में कर सकते है। ये फण्ड ट्रांसफर आप सुरक्षित तरीको से जैसे की NEFT या RTGS से भी कर सकते हैं।
- hdfc netbanking online ऑनलाइन सुविधा से आप किसी भी तरह का बिल जैसे की बिजली बिल , गैस बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, पानी का बिल या मोबाइल बिल घर बैठे ही अपने मोबाइल से भर सकते हैं।
- इस ऑनलाइन सुविधा से आप अपने क्रेडिट कार्ड का की डिटेल्स घर बैठे ही चेक कर सकते हैं और बिल भी भर सकते हैं।
- hdfc netbanking से आप दूर बैठे किसी भी व्यक्ति को सेकिण्डो में पेमेंट कर सकते है और अपने व्यापर को बड़ा सकते हैं।
- इस सुविधा से आप को भी DTH, FastTag या मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
- इस ऑनलाइन सुविधा से आप Mutual Fund या शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।
- कही पर भी ट्रेवल करने के लिए ट्रैन, बस या हवाई जहाज की टिकेट बुक करा सकते हैं।
- नेट बैंकिंग सुविधा से आप HDFC Personal ऑनलाइन लोन भी ले सकते हैं और अपने लोन की डिटेल जाने के साथ साथ लोन की क़िस्त भी ऑनलाइन भर सकते हैं।
- अपने डेबिट कार्ड की पिन जेनेरेट कर सकते हैं या पिन रिसेट कर सकते हैं।
HDFC Net Banking के लिए रजिस्टर कैसे करें हिंदी में जानकारी
दोस्तों HDFC Net Banking के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपके पास HDFC का एक सेविंग अकाउंट होना जरूरी है और इस अकाउंट के ATM कार्ड भी होना जरूरी है।
इस ऑनलाइन सुविधा के रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा या गूगल सर्च बॉक्स में HDFC NetBanking लिखे।
HDFC की ऑनलाइन वेबसाइट खुलने के बाद आपको “First Time User ” के निचे “Register Now” के लिंक पर क्लिक करें।

अब आप एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे , यहाँ पर आपको अपनी पासबुक से देखकर कस्टमर आई डी डालनी है। कस्टमर आई डी हमेसा पासबुक या बैंक स्टेटमेंट पर लिखी होती है।
कस्टमर आई डी डालने के बाद “Go ” के बटन पर क्लिक करें।
अगली स्टेप में आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कन्फर्म करना है।
अब आपको एक OTPआपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा जिसे डालकर वेलिडेट करना है।
अगली स्टेप में आपको अपनी डेबिट कार्ड डिटेल भरनी हैं।
डेबिट कार्ड कन्फर्म करने के बाद आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे जहां पर आप अपना नेट बैंकिंग का पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप कभी भी अपनी कस्टमर आई डी और पासवर्ड से नेट बैंकिग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ATM के द्वारा HDFC Net बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें।
अगर आपके पास ऑनलाइन नेट बैंकिंग नहीं है तो आप ATM द्वारा भी नेट बैंकिंग कर सकते हैं।
इसके लिए आपको HDFC पर जाना होगा।
अपने डेबिट कार्ड ATM मशीन में डाले और अपना पिन डाले।
ATM पर आपको कुछ ऑप्शन नजर आएंगे यहाँ से “Other Option ” पर क्लिक करें।
अब “Net Banking ” के ऑप्शन पर क्लिक करें और कन्फर्म करें।
इस प्रकार से आपकी नेट बैंकिंग रिक्वेस्ट रजिस्टर हो जाएगी और आपके नेट बैंकिंग की पिन आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर डाक द्वारा पहुँच जाएगी।
HDFC नेट बैंकिंग को फॉर्म द्वारा कैसे रजिस्टर करवाएं
अगर आप hdfc की नेट बैंकिंग फिजिकल फॉर्म द्वारा रजिस्टर करवाना चाहते हैं और पिन बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बैंक में विजिट करना पड़ेगा।
बैंक में आपको एक फॉर्म उपलब्ध करवाया जायेगा जिसे आपको फील करके और अपने हस्ताक्षर करके वापिस जमा करवाना पड़ेगा।
इस प्रकार से आपके रिक्वेस्ट बैंक में रजिस्टर हो जाएगी और आपका नेट बैंकिंग का पिन आपके एड्रेस पर पहुँच जायेगा।
HDFC Internet Banking के लिए फ़ोन से कैसे रजिस्टर करवाएं।
अगर आप hdfc की फ़ोन बैंकिंग के द्वारा नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने शहर के लिए उपलब्ध hdfc फ़ोन बैंकिंग नंबर पर कॉल करना पड़ेगा।
पूछे जाने पर आपको अपनी कस्टमर आई डी , डेबिट कार्ड और पिन फ़ोन पर डालना पड़ेगा।
इसके बाद hdfc का अधिकारी आपकी नेट बैंकिंग की रिक्वेस्टरजिस्टर कर देगा और प्रोसेस में डाल देगा।
लगभग 5 वर्किंग दिनों में आपके नेट बैंकिंग की पिन जेनेरेट होकर आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर पहुँच जाएगी।
Pingback: बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा - Sarkariloan
Pingback: IDFC Net Banking Registration Process in Hindi - Sarkariloan
Pingback: Paytm Hdfc Credit Card Features | Benefits | How to Apply in Hindi - Sarkariloan
Pingback: HDFC Zero Balance Account in Hindi - Sarkariloan
Pingback: HDFC Bank MoneyBack Plus Credit Card के ये फीचर हैं बड़े लाभदायक - Sarkariloan
Pingback: Indian Bank Net Banking Guide in Hindi - Sarkariloan
Pingback: PNB Net Banking Registration | Login | Fund Transfer Process Hindi me - Sarkariloan
Pingback: Bandhan Bank Net Banking Registration 2022 - Sarkariloan
Pingback: Central Bank of India Net Banking - Sarkariloan
Pingback: Kotak Net Banking Registration | Login | Fund Transfer in Hindi - Sarkariloan