hdfc regalia credit card

HDFC Regalia Credit Card Review in Hindi

Advertisements

HDFC Regalia Credit Card  : HDFC बैंक प्राइवेट बैंको में सबसे तेज गति से ग्रो करने वाला बैंक बन गया है। इस बैंक की तिवर्ता से आगे बढ़ने का कारण बैंक द्वारा लांच की जाने वाली एक से एक नई स्कीम हैं।  ये स्कीम लोन स्कीम है , FD स्कीम हैं और क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित स्कीम हैं।  आजकल HDFC बैंक के दो क्रेडिट कार्ड HDFC Milenia Credit Card और HDFC Regilia credit card धूम मचा रहे हैं। 

hdfc regalia credit card

HDFC Milenia Credit Card के बारे में हम पहले से रिव्यु लिख चुके हैं जिसे आप लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।  आज के इस लेख में हम HDFC Regilia credit card  के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।  इस कार्ड के अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं पर डिटेल्स देने वाले हैं।  सबसे पहले इस कार्ड के फीचर्स के बारे में बात कर लेते हैं।

HDFC Regalia Credit Card के फीचर्स

  1. hdfc regalia credit card एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होता है। 
  2. इस कार्ड पर साल में 5 लाख खर्च करने पर 10000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  3. 8 लाख खर्चने पर 15000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  4. साल में 12 कम्प्लीमेंटरी एयरपोर्ट लाउन्ज में एंट्री मिलती है जिसमे 6 विदेशी एयरपोर्ट भी शामिल हैं।
  5. इस कार्ड से हर 150 रूपये खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  6. बैंक के साथ जुड़े हुए लगभग 2000 रेस्टॉरेंटो में खाना खाने पर 25% तक डिस्काउंट मिलता हैं।
  7. कार्ड से खर्च किये जाने वाली राशि को EMI में भी कॉन्वेंट करवा सकते हैं।
  8. इस कार्ड पर 1 करोड़ रूपये का एयर एक्सीडेंटल इन्शुरन्स मिलता है।
  9. कार्ड खोये जाने पर 9 लाख रूपये तक का कवर होता है।
  10. कार्ड से फ्यूल खरीदने पर 1% का फ्यूल सरचार्ज वेवर मिलता है।

HDFC Regalia Credit Card के लाभ

  1. regalia credit card 50 दिन का फ्री क्रेडिट  है जिस पर कोई इंटरेस्ट नहीं देना पड़ता।
  2. जरूरत पड़ने पर टोटल लिमिट का 40 तक कैश विड्थड्रॉल करवा सकते हैं।
  3. बड़ी ट्रांजेक्शन्स को EMI में कन्वर्ट करवा सकते हैं।
  4. यह क्रेडिट कार्ड विदेशी यात्रा के दौरान सहूलियत देता है और विदेशो में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  5. विदेशी मुद्रा में लेन देन करने पर कम ट्रांजेक्शन फीस लगती है।
  6. हवाई यात्रा के दौरान एयरपोर्ट लाउन्ज में  साल में 12 बार फ्री में खाना खा सकते हैं।
  7. HDFC Bank Regalia Credit Card द्वारा एक कस्टमर केयर सपोर्ट दी जाती है जो यात्रा के बारे में सुझाव देती है और यात्रा का खर्च कम करने में मदद करती है।
  8. साल में 3 लाख रूपये खर्च करने पर अगले साल की रिन्यूअल फीस माफ़ हो जाती है।
  9. बोनस पॉइंट्स को रीडीम करके कैश भी करा सकते हैं या  ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

Regalia First Credit Card सालाना फीस

HDFC regalia credit card बनवाते वक्त 2500 रूपये जोइनिंग फीस लगती है।

HDFC Regalia क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल फीस

HDFC Regalia क्रेडिट कार्ड की रिन्यूअल फीस 2500 रूपये है लेकिंग अगर पिछले साल किसी कस्टमर ने कार्ड से 300000 रूपये खर्च कर लिए हैं तो उसकी रिन्यूअल फीस माफ़ कर दी जाती है।

HDFC Regalia Credit Card एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

HDFC यह कार्ड केवल ऐसे कस्टमर्स के लिए बनता है जिनकी मासिक आय 1 लाख या इससे अधिक होती है।

अगर कोई सैलरी क्लास कस्टमर इस कार्ड को बनवाना चाहता है तो उसकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए और उसकी मासिक सैलरी कम से कम 1 लाख रूपये महीना होनी चाहिए।

अगर कोई सेल्फ एम्प्लॉयड इस कार्ड को बनवाना चाहता है तो उसकी उम्र 21 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए और उसकी सालाना इनकम टैक्स रिटर्न कम से कम 12 लाख या इससे ज्यादा होनी चाहिए।

कस्टमर के पास आई डी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।

कस्टमर का बैंक में अकाउंट  होना चाहिए।

HDFC Regalia Rewards Points in Hindi

HDFC regalia credit card से हर 150 खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

साल में 5 लाख खर्च करने पर 10000 हजार रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।

साल में 8 लाख खर्च  करने पर 15000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

किसी भी रिवॉर्ड पॉइंट की वैधता 2 साल की होती है।  अगर दो साल तक रिवॉर्ड पॉइंट्स रीडीम नहीं किये जाते हैं तो वो एक्सपायर हो जाते हैं।

HDFC  Regalia Credit Card Reward Points Value in Rupees

HDFC regalia credit card reward points value अलग अलग होती है।

अगर रिवॉर्ड पॉइंट्स से सीधा कैशबैक लेना है तो 1 रिवॉर्ड पॉइंट का 35 पैसा मिलेगा।  यानी अगर कोई कस्टमर 5 लाख खर्च करके 10000 हजार रिवॉर्ड पॉइंट जमा करता है और उसका कैशबैक लेना  चाहता है तो उसे 2000 रूपये कैश मिलेगा।  इस पर लगने वाले चार्जेज अलग होता है।

अगर कोई कस्टमर रिवॉर्ड पॉइंट से फ्लाइट बुक करता है तो उसका 1 रिवॉर्ड पॉइंट 50 पैसे के बराबर काम करेगा।  यानी 10000 हजार रिवॉर्ड पॉइंट्स पर 5000 रूपये की फ्लाइट टिकट खरीद सकता है।

और अगर कोई कस्टमर इन रिवॉर्ड पॉइंट्स से कोई ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदता है या वाउचर खरीदता है तो 1 रिवॉर्ड पॉइंट 35 पैसे के बराबर काम करेगा।

यानी अगर किसी कस्टमर के पास 10000 रूपये के रिवॉर्ड पॉइंट हैं  वह 3500 रूपये का कोई भी ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद सकता है जो HDFC के Smartbuy पोर्टल या नेट बैंकिंग के द्वारा ही खरीदा जा सकता है।

HDFC  Regalia First Credit Card चार्जेज डिटेल्स

Regalia credit card क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले चार्जेज इस प्रकार से हैं।

ItemCharges
जोइनिंग फीस  2500
रिन्यूअल फीस  2500
EMI कॉन्वेंट फीस   99 रूपये
EMI  इंटरेस्ट रेट   20% सालाना
क्रेडिट कार्ड से कैश निकलने पर    2.5%  या कम से कम 500 रूपये
लेट पेमेंट फीस 100 रूपये से 1300 रूपये तक
ओवर लिमिट कार्ड इस्तेमाल करने पर   2.5%  या कम से कम 500 रूपये   
रिवॉर्ड रीडीम करने पर  99 रुपए हर ट्रांजेक्शन पर
डुप्लीकेट स्टेटमेंट पर    10 रूपये हर स्टेटमेंट पर
फाइनेंस ब्याज दर   3.6% मासिक या 43% सालाना   

HDFC Credit Card Lounge Access डिटेल्स हिंदी में

Regalia credit card लाउन्ज एक्सेस में साल में 12 लाउन्ज एक्सेस एंट्री मिलती हैं जिसमे 6 इंटरनेशनल टर्मिनल लाउन्ज में  और 6 डोमेस्टिक टर्मिनल लाउन्ज में एक्सेस मिलता है।

लाउन्ज में एक्सेस लेने के लिए एक बार क्रेडिट कार्ड स्वाइप करवाना पड़ता है जिससे 1 या 2 रूपये काटते हैं।

अगर साल में 12 से अधिक लाउन्ज एंट्री हो जाती हैं तो चार्जेबल होती हैं।

Credit Card लेने के बाद अगर 4 ट्रांजेक्शन कम्पलीट कर लेते हैं तो प्रायोरिटी पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो खुद के लिए या परिवार के किसी अन्य मेंबर को साथ जोड़कर बनवाया जा सकता है।

प्रायोरिटी पास पर कस्टमर और एक मेंबर जो ऐड किया गया है वह साल में 6 कॉम्प्लिमेंट्री लाउन्ज विजिट कर सकता है।

अगर साल में 6 से अधिक लाउन्ज एंट्री होती हैं तो 27 डॉलर यानी लगभग 2025 रूपये और साथ में GST

Regalia Credit Card फॉरेन करेंसी ट्रांजेक्शन चार्जेज  

Regalia credit card पर विदेशी करेंसी में ट्रांजेक्शन पर 2% के चार्जेज लगते हैं जबकि अन्य बैंक फॉरेन ट्रांजेक्शन पर 3.5% के चार्जेज लगते हैं।

HDFC Regalia क्रेडिट कार्ड बिमा फैसिलिटी

 HDFC regalia credit card के साथ 1 करोड़ का एक्सीडेंटल कवर मिलता है।

इसके आलावा  विदेश में इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती होने पर 15 लाख तक का कवर इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर Credit Card गुम हो जाता है और गुम होने के बाद भी इस्तेमाल होता है तो 9 लाख रूपये तक का बिमा कवर मिलता है।

Read Also :

Spice Money क्या है
Bank of Baroda Zero Balance Account
Punjab National Bank Zero Balance Account
Post Office Zero Balance Account Opening
PNB Corporate Net Banking Registration
Axis Bank Zero Balance Account

HDFC Regalia Credit Card किसके लिए फयदेमंद

HDFC regalia credit card उन लोगो के लिए फायदेमंद है जो लोग ज्यादा से ज्यादा हवाई यात्रा करते हैं।  जिनकी आमदनी 1 लाख रूपये महीना से ज्यादा है।  जो लोग ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।  क्योंकि अगर कस्टमर 1 साल में 3 लाख रुपयों से भी कम कार्ड का इस्तेमाल करता है तो उसे कार्ड renew  चार्जेज जो 2500 रूपये होते है , भी भरने पड़ेंगे।

 अगर साल में 5 लाख रूपये का खर्च करते हैं तो 10000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं जिसको अगर कैश करवाते हैं तो 2000 रूपये बनते हैं।  इसके आलावा अगर रेस्टॉरेंट में खाना खाते हैं तो वहां भी 25% की छूट मिल सकती है। इसलिए ये कार्ड ऐसे कस्टमर के लिए बेहतर है जो अधिक ट्रैवेलिंग करते हैं , अधिक ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और अधिक आउटिंग करते हैं।  

Spread the love

2 thoughts on “HDFC Regalia Credit Card Review in Hindi”

  1. Pingback: Patanjali Swadeshi Samridhi Card and Why You Should Get One

  2. Pingback: HDFC Bank MoneyBack Plus Credit Card के ये फीचर हैं बड़े लाभदायक - Sarkariloan

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements