HDFC zero balance account खुलवाओ जिसमे आपको होगा फायदा , नो मिनिमम बैलेंस , नो चार्जेज , सेविंग अकाउंट की सभी सुविधाएँ , प्रधानमंत्री द्वारा चालु सभी योजनाओ का लाभ सीधे आपके खाते में , नो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन चार्जेज।
क्या आप अभी तक भी यही सोच रहे हैं की HDFC Bank में खाता खुलवाना चाहिए या नहीं चाहिए। चिंता मत कीजिये आप पहले ट्रायल के तौर पर HDFC zero balance account भी खुलवा सकते है और अगर आपको HDFC की सेवाएं अच्छी लगे तो आप इसे दुसरे सेविंग एकाउंट्स में भी तब्दील करवा सकते है।

HDFC यह जीरो बैलेंस अकाउंट प्रधानमंत्री जनधन , BSBDA बेसिक सेविंग बैंक डिपोज़िट अकाउंट और सैलरी अकाउंट के तौर पर खोल रहा है। और अगर आपको HDFC के साथ बैंक अकाउंट खोलना अच्छा नहीं लग रहा है तो आप Axis bank zero balance account या SBI zero balance account भी खुलवा सकते हैं। अब केवल ये तीन बैंक ही नहीं बल्कि लगभग सभी राष्ट्रीय बैंको में यह सुविधा उपलब्ध है। लेकिन हर बैंक के अपने चार्जेज और फीस अलग अलग होती हैं।
HDFC zero balance account के फीचर्स हिंदी में
जैसे की इस अकाउंट के नाम से ही पता चलता है की यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट होता है। अतः में इसमें मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है।
यह अकाउंट खुलवाने पर फ्री पासबुक मिलती है।
इस अकाउंट में पैसा या चेक डिपॉजिट करने का कोई पैसा नहीं लगता चाहे आप बैंक ब्रांच में डिपॉजिट करे या एटीएम में।
इस अकाउंट के साथ एक फ्री में रुपया एटीएम कार्ड मिलता है जिसे आप किसी भी एटीएम मशीन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस अकाउंट में फ्री में अनलिमिटेड पैसा जमा करा सकते हैं।
एटीएम कार्ड से महीने में 4 बार फ्री में पैसा निकाल सकते है।
इस अकाउंट से फ्री में NEFT, RTGS, IMPS, करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और DD बनवा सकते हैं।
कोई भी फ्री में भर सकते हैं जिसका कोई चार्जेज नहीं लगता।
इन्स्टाकवेरी की सुविधा फ्री में मिलती है।
फ्री में बैंक स्टेटमेंट ईमेल पर मंगवा सकते हैं।
फ्री में नेटबैंकिंग की सुविधा ले सकते हैं।
फोनबैंकिंग सुविधा का कोई चार्ज नहीं लगता।
मोबाइल बैंकिंग भी फ्री में मिलती है।
sms के जरिये फ्री में चेक की पेमेंट स्टॉप करा सकते हैं।
HDFC zero balance account के फायदे हिंदी में।
फ्री में पैसा जमा कर सकते हैं और निकाल सकते हैं।
HDFC zero account में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं पड़ती।
बैंक अकाउंट में पैसा न होने की वजह से कोई चार्जेज नहीं लगता।
सरकारी योजनाओ जैसे केंद्र की योजना और राज्य योजनाओ का सीधा फायदा बैंक अकाउंट में मिलता है।
फ्री में HDFC Bank Net banking का इस्तेमाल कर सकते हैं।
HDFC नेटबैंकिंग से कोई भी ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
कोई भी ऑनलाइन रिचार्ज जैसे मोबाइल रिचार्ज या DTH रिचार्ज कर सकते हैं।
इस अकाउंट से कोई भी ऑनलाइन बिल जैसे बिजली का बिल , स्कूल फीस या टेलीफोन बिल भर सकते हैं।
इस अकाउंट से कोई भी ऑनलाइन टिकट जैसे हवाई जहाज की टिकट , रेलवे की टिकट या बस की टिकट बुक करा सकते हैं।
HDFC zero account balance का एटीएम इस्तेमाल करते किसी भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं।
फ्री की चेक बुक का इस्तेमाल करके किसी को भी पेमेंट दे सकते हैं।
HDFC zero balance account खुलवाने की पात्रता।
क्योंकि यह अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट है और इसे जन धन अकाउंट भी कहा जाता है। इसलिए इस अकाउंट को खुलवाने के लिए पहले से आपका कोई जन धन अकाउंट नहीं होना चाहिए। न ही HDFC बैंक में आपका कोई दूसरा अकाउंट होना चाहिए।
खाता धारक की ऊपर 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
खाता धारक भारत का नागरिक होना चाहिए।
HDFC zero balance account opening online हिंदी में।
HDFC zero balance account आप ऑनलाइन या ऑफ लाइन दोनों तरह से खोल सकते हैं।
hdfc zero balance account खोलने के लिए आपके पास एक वर्किंग मोबाइल नंबर , एक आधार कार्ड जिसमे आपका मोबाइल रजिस्टर्ड होना चाहिए और एक पैन कार्ड होना चाहिए।
सबसे पहले hdfc की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
इसके बाद “Open Instantly ” पर क्लिक करना है।
अपनी आधार कार्ड से सम्बंधित डिटेल्स ऑनलाइन फॉर्म में डालें।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा , इस OTP को स्क्रीन पर डालकर वेलिडेट करें।
अन्य अकाउंट से सम्बंधित डिटेल्स भरें।
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
यह पोर्टल आपकी डिटेल्स को ऑनलाइन ही वेलिडेट करेगा और आपको इंस्टेंट अकाउंट नंबर और कस्टमर आई डी मिल जाएगी जिससे आप लेन देन कर सकते हैं।
HDFC zero balance account charges हिंदी में।
Zero Balance Account Services | Service Charges |
मिनिमम बैलेंस चार्जेज | Nil |
नॉन मेंटेनेंस चार्जेज | Nil |
चेक बुक चार्जेज | पहली बार issuance फ्री |
25 चेक की चेक बुक | Free 25 से ऊपर चेक बुक पर 100 रूपये प्रति चेक बुक |
डुप्लीकेट statement चार्जेज | ऑनलाइन स्टेटमेंट फ्री |
ब्रांच से स्टेटमेंट लेने पर | 100 रूपये चार्जेज |
फोनबैंकिंग , नेटबैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग के द्वारा स्टेटमेंट लेने पर | 50 रूपये चार्जेज |
पासबुक लेने पर चार्जेज | Nil |
डिमांड ड्राफ्ट या मैनेजर चेक cancellation चार्जेज | 1000 रूपये तक निल और इससे ऊपर 100 रूपये चार्जेज। |
चेक बाउंस चार्जेज | पैसा कम होने की वजह से चेक बाउंस चार्जेज 35 रूपये और टेक्निकल कारण से 50 रूपये। |
ब्रांच में बैलेंस इन्कवारी चार्जेज | Nil |
ATM चार्जेज | Nil |
RTGS, NEFT, IMPS, Mobile Banking और नेट बैंकिंग चार्जेज | फ्री |
HDFC zero balance account name क्या है
hdfc zero balance account का नाम जान धन योजना , BSBDA बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट , सैलरी अकाउंट हैं।
HDFC zero balance account limit क्या है।
HDFC जीरो बैलेंस अकाउंट में एक समय में 50000 रूपये से ज्यादा बैलेंस मेन्टेन नहीं कर सकते और एक समय में 10000 से ऊपर ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते।
महीने में 4 विड्थड्रॉल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं , इससे ज्यादा ट्रांजेक्शन पर चार्जेज लगता है।
hdfc zero balance account kyc कैसे करवाएं।
HDFC zero balance account के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से KYC कम्पलीट करा सकते हैं।
नार्मल KYC के लिए ये प्रूफ देने पड़ेंगे।
एक भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म।
आई डी प्रूफ जैसे – पासपोर्ट , वोटर आई डी कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड , नरेगॉ जॉब कार्ड , केंद सरकार या राज्य सरकार द्वारा इशू किया गया आई डी कार्ड।
लेटेस्ट फोटो ग्राफ।
अगर आप ऑनलाइन KYC कम्प्लेट कराना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और आपका मोबाइल आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड होना चाहिए। आधार कार्ड डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा , इस OTP को वेलिडेट करके आप ऑनलाइन KYC कम्पलीट कर सकते हैं।
hdfc zero balance account opening online video kyc कैसे करवाएं।
अगर आप hdfc zero balance account के लिए ऑनलाइन video kyc करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको HDFC की ऑनलाइन पर विजिट करना होगा।
ऑनलाइन KYC ऑप्शन पर क्लिक करना होगा , एक अधिकारी आपसे वीडियो कालिंग करेगा और एक लिंक आपकी ईमेल आई डी पर भेजेगा।
लिंक पर क्लिक करते ही वीडियो कॉल शुरू हो जायेगा यहाँ पर आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाना है और इसके बाद आपके आधार कार्ड पर OTP रिसीव होगा , इस OTP को आपको अधिकारी को बताना है , इस प्रकार आपकी hdfc zero balance account opening online video kyc कम्पलीट हो जाएगी।
hdfc zero balance account transaction limit क्या हैं।
इस अकाउंट में आप महीने में 4 विड्थड्रॉल ट्रांजेक्शन फ्री में कर सकते हैं।
4 विड्थद्रवल ट्रांजेक्शन के बाद आपको चार्जेज लगेंगे।
एक बार में 10000 से ऊपर डिपॉजिट या विड्थड्रॉल नहीं कर सकते।
महीने में 50000 से ऊपर बैलेंस मेन्टेन नहीं कर सकते।
HDFC zero balance account customer care number क्या है
HDFC टोलफ्री नंबर 1860 267 6161 है
अन्य शहरों के लिए कस्टमर केयर नंबर इस प्रकार से हैं।
शहर का नाम | Customer Care |
अहमदाबाद | 079 61606161 |
बैंगलोर | 080 61606161 |
चंडीगढ़ | 0172 6160616 |
चेन्नई | 044 61606161 |
कोचीन | 0484 6160616 |
दिल्ली एवं एनसीआर | 011 61606161 |
हैदराबाद | 040 61606161 |
इंदौर | 0731 6160616 |
जयपुर | 0141 6160616 |
कोलकाता | 033 61606161 |
लखनऊ | 0522 6160616 |
मुंबई | 022 61606161 |
पुणे | 020 61606161 |
4 thoughts on “HDFC Zero Balance Account in Hindi”