दोस्तों अगर आप bank of baroda online account opening करना चाहते हैं तो अब ये बैंक यह सुविधा अपने कस्टमर्स को दे रहा है। बैंक ऑफ़ बरोदा भारत का एक सार्वजनकि क्षेत्र के राष्ट्रीय बैंक है जिसके साथ लाखो लोग जुड़े हुए हैं। इस बैंक की साखा लगभग हर क्षेत्र में मिल जाती है। bank of baroda digital account एक बेहतर ऑप्शन है जिसे खुलवाने के लिए आपको बैंक की साखा में विजिट करने की जरूरत नहीं होगी।
वैसे तो ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने की सुविधा लगभग सभी बैंक देने लग गए हैं जैसे Punjab National Bank online account, Union Bank of Inida online account, Canara Diya Online account और SBI Online account . ये सभी बैंक अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं। बैंक ऑफ़ बरोदा अपने कस्टमर्स को Zero Balance Account भी खोलें का ऑप्शन देता है।
Bank of Baroda Online Account Opening गाइडलाइन हिंदी में
Bank of Baroda online account अप्लाई करने से पहले अपने कुछ डॉक्यूमेंट जरूर तैयार रखें क्योंकि ऑनलाइन खोलने के लिए ये डाक्यूमेंट्स आपके पास जरूर होने चाहिए।
पैन कार्ड होना चहिये।
कस्टमर का आधार कार्ड होना चाहिए।
आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक्ड होना चाहिए।
एक वैलिड ईमेल आई डी होनी चाहिए।
Bank of Baroda digital account खुलवाते वक्त आपके पास इंटरनेट होना चाहिए।
अगर मोबाइल फ़ोन से अकाउंट अप्लाई कर रहे हैं तो मोबाइल में डाटा रिचार्ज होना चाहिए और मोबाइल में एक कमर या लैपटॉप में भी कमरा होना चाहिए।
आपके मोबाइल या लैपटॉप में लोकेशन ऑन होनी चाहिए।
BOB online account खुलवाने के लिए कैंडिडेट में उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
यह अकाउंट खुलवाने के लिए कस्टमर भारत का नागरिक होना चाहिए।
Bank of Baroda online account खुलवाने के लिए कैंडिडेट पोलिटिकल बैक ग्राउंड से नहीं होना चाहिए।
यह अकाउंट केवल वो लोग ही खुलवा सकते हैं जिनके पास पहले से को बैंक ऑफ़ बरोदा में अकाउंट नहीं है।
ऑनलाइन अकाउंट खोलते वक्त अच्छी रौशनी में बैठना चाहिए और मोबाइल नेटवर्क अच्छा होना चाहिए।
Bank of Baroda Account Opening प्रोसेस हिंदी में।
बैंक ऑफ़ बरोदा का यह ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें या गूगल में Bank of Baroda लिखे और पहले रिजल्ट पर क्लिक करें।
बैंक ऑफ़ बरोदा के होम पेज पर Account पर क्लिक करें।

ड्राप डाउन से दाई तरफ “Open a Saving Account Digitally” पर क्लिक करें।
अगले page पर बैंक ऑफ़ बरोदा के लगभग 18 अकाउंट हैं जिन्हे आप ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं।

लिस्ट में से जो भी अकाउंट खुलवाना चाहते है अपने अकाउंट पर क्लिक करें।
अगले पेज पर Bank of Baroda online account opening की कुछ जरूरी हिदायते दी गई हैं इन्हे ध्यान Yes पर क्लिक करें।
Bank of Baroda Digital Account एप्लीकेशन फॉर्म
Yes पर क्लिक करते ही बैंक का ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग फॉर्म खुल जायेगा।
इस एप्लीकेशन फॉर्म में सबसे पहले अपना ईमेल एंटर करें।

ईमेल एंटर करने के बाद ही एक वेरिफिकेशन लिंक आपकी ईमेल पर भेजा जायेगा , अपनी ईमेल को खोलकर बैंक द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करें और इसे वेरीफाई करें और निचे Next पर क्लिक करें।
अगले पेज पर पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर एंटर करें।

अगली फील्ड में अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालने।
आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा OTP को खाली जगह में डालने और इसे वेलिडेट करें।
अगली सभी फ़ील्ड्स को टिक करें जो की डिक्लेरेशन के तौर पर दी गई हैं।
अंतिम दो ऑप्शन को टिक करने के लिए पहले “General terms” के लिंक पर क्लिक करें इसे पढ़ें और accept पर क्लिक करें।
ऐसे ही CKYC के लिंक पर क्लिक्स करें और इस पेज को पढ़कर accept पर क्लिक करें।
निचे दिए गए दोनों ऑप्शन पर टिक करना है और आधार कार्ड से OTP और बैंक द्वार आधार इनफार्मेशन इस्तेमाल करने के परमिशन देनी हैं।
आधार कार्ड वेरीफाई होते ही आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP रिसीव होगा।
OTP स्क्रीन पर डालें और निचे Next पर क्लिक करें।
जैसे ही Next करते हैं तो यह पोर्टल आपके आधार कार्ड से सभी डिटेल्स ऑटो अपडेट कर देगा और स्क्रीन पर सभी डिटेल्स दिखाई देगी।
निचे ब्रांच का नाम सेलेक्ट करें।
अकाउंट टाइप को सेलेक्ट करें।
सभी डिटेल्स भरने के बाद निचे Proceed पर क्लिक करें।
Bank of Baroda Online Account पर्सनल डिटेल्स
Proceed पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर पर्सनल डिटेल्स फॉर्म खुल जायेगा।

पर्सनल डिटेल फॉर्म में अपने पिता का टाइटल , फर्स्ट नेम , मिडिल नेम और लास्ट नेम डालें।
ऐसे ही मात का टाइटल , फर्स्ट नेम , मिडिल नेम और लास्ट नेम डालें।
मदर मेडेन नेम , रिलिजन और परिवार में कितने लोग आप पर आश्रित है उनक डिटेल भरनी है।
डिसेबिलिटी, जन्म स्थान , एजुकेशन , एम्प्लॉयमेंट स्टेटस , सालाना इनकम , कास्ट केटेगरी , ऑक्यूपेशन और मेरिटल स्टेटस एंटर करें।
Bank of Baroda Online Account नॉमिनी डिटेल्स
अगले कॉलम में नॉमिनी डिटेल्स भरनी है।
नॉमिनी की डिटेल आप साथ साथ या बाद में भी भर सकते हैं।
सबसे पहले नॉमिनी का रिलेशनशिप सेलेक्ट करें।
नॉमिनी का टाइटल भरें।
नॉमिनी का फर्स्ट नेम , मिडिल नेम , और लास्ट नेम भरें।
नॉमिनी की डेट ऑफ़ बर्थ भरे और आगे नॉमिनी का एड्रेस और आपका एड्रेस एक ही है तो “Same as Applicant Address ” पर टिक करें नहीं तो नॉमिनी का एड्रेस अलग से भरें।
सभी डिटेल्स भरने के बाद Proceed पर क्लिक करें।
अगले स्क्रीन पर अडिशनल सर्विसेज का ऑप्शन उपलब्ध होगा।
यहाँ से लगभग सभी सर्विसेज को सेलेक्ट कर लें और Next पर क्लिक करें।
Next करते ही आपकी सभी पर्सनल डिटेल्स स्क्रीन पर खुल जाएगी। अगर आपकी डिटेल्स सही नहीं है तो Edit Details पर क्लिक करें और इसे सही कर लें।
अंत में Submit Application पर क्लिक करें और इसे submit कर दें।
एप्लीकेशन सबमिट करते ही “Congratulation” मैसेज आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा जिसमे आपका URN “यूनिक रेफ़्रेन्स नंबर होता है।
अगले पेज पर बैंक के कुछ प्रोडक्ट दिए गए हैं अगर आपको कोई प्रोडक्ट चाहिए तो उसे सेलेक्ट करें नहीं तो Proceed पर क्लिक करें।
एप्लीकेशन सबमिट करते ही वीडियो KYC का लिंक आपकी ईमेल आई डी पर आ जायेगा।
ईमेल खोल कर वीडियो KYC के लिंक पर क्लिक करें और अपनी वीडियो KYC जरूर कम्पलीट करवा लें क्योंकि BOB Video KYC कम्पलीट होने के बाद ही आपका अकाउंट एक्टिव होगा।
इस प्रकार से आपका bank of baroda online account opening प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा।
Question & Answers
Q. – Minimum Balance in BOB savings account
Ans. – Rs 1000 for Rural and Urban branches.
Q.- Can we open an minor saving account in the Bank of Baroda without PAN card ?
Ans. – Yes, but guardian’s pan card required.
Q.- What’s could be charged for saving account in Bank of Baroda?
Ans. You need to check different charges table for different saving accounts in BOB
निष्कर्ष
बैंक ऑफ़ बरोदा का ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने के बाद आप BOB Net Banking registration भी कर सकते हैं और भी इस बैंक के कई प्रोडक्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं जैसे Bank of Baroda Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
3 thoughts on “How to Apply for Bank of Baroda Online Account in Hindi 2022”