ICICI Corporate Net Banking Registration Process in Hindi

Advertisements

जब से बैंको ने नेट बैंकिंग की सुविधा लांच की है तब से लोगो का जीवन आसान हो गया है। ICICI Corporate Net Banking भी कॉर्पोरेट जगत के लिए वरदान साबित हुई है।  वैसे तो ICICI Retail Net Banking से भी लोगो को बैंकिंग कामो में सुविधा मिली है। अगर आप आईसीआईसीआई बैंक का करंट अकाउंट इस्तेमाल करते हैं तो icici corporate internet banking का इस्तेमाल करके अपने बैंक से सम्बंधित काम काजो को अपने ऑफिस से ही निपटा  सकते है और आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

ICICI Corporate Net Banking

अगर आपका अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में है तो ये आपके एक  सही निर्णय है क्योंकि यह बैंक प्राइवेट सेक्टर के बैंको में पहले तीन बैंको में गिना जाता है। वैसे भी ICICI Bank अनेक तरह की स्कीम जैसे ICICI Personal Loan, e Mudra Loan, Zero Balance Account लांच करता रहता है जिसका फायदा सीधा बैंक के कस्टमर्स को मिलता है।  आज के इस लेख में हम icici bank corporate net banking के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं , जिससे आप भी इस सुविधा का लाभ ले सके।  

Post Highlights 

Subject Detail
Scheme NameICICI Corporate Net Banking
Bank NameICICI Bank
Bank Started1994
Customer Care No1800 200 3344
ICICI IFSC CodeICIC0000103
Official Websitewww.icicibank.com

ICICI Corporate Net Banking के फीचर्स

ICICI corporate net banking एक सुरक्षित banking है जिससे अनेको सर्विसेज का इस्तेमाल करके अपना  पैसा और समय दोनों बचा सकते हैं।

कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग से अपने कॉर्पोरेट अकाउंट की  रियल टाइम  जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कॉर्पोरेट Net Banking से अपने अकाउंट की स्टेटमेंट 6 अलग अलग फॉर्मेट में अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

अपने कॉर्पोरेट अकाउंट की स्टेटमेंट ईमेल पर भी प्राप्त करने के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग डैशबोर्ड से चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

किसी भी चेक या डायरेक्ट डेबिट की पेमेंट को स्टॉप कर सकते हैं।

फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हैं।

अपने व्यापर से सम्बंधित बैंकिंग जानकारी के लिए Trade MIS को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं।

अपने अकाउंट बैलेंस को रियल टाइम देख सकते हैं।

अपने ही किसी अन्य आईसीआईसीआई के अकाउंट में फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।

अपने अकाउंट से चैनल पार्टनर के अकाउंट में फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।

चैनल पार्टनर के अकाउंट में फण्ड ट्रांसफर करने के बाद रिसीप्ट प्राप्त कर सकते हैं।

देश की किसी भी बिलर को यूटिलिटी बिल की पेमेंट कर सकते हैं।

ऑनलाइन टैक्स भरने की सुविधा मिलती है।

ICICI corporate net banking से ई पेमेंट गेटवे की सुविधा मिलती है।  

ICICI Corporate Net Banking  रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

दोस्तों आईसीआईसीआई बैंक अपने सभी कॉर्पोरेट कस्टमर्स को icici corporate net banking का एक्सेस देता है।  कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग आई डी और पासवर्ड अकाउंट खुलवाते वक्त ही जेनरेट कर दी जाती है जो की हर कस्टमर को दी जाती है फिर भी अगर आपको अपनी icici corporate net banking की आई डी और पासवर्ड नहीं मिला है तो निचे दिए गए प्रोसेस को पढ़कर अपनी icici corporate net banking आई डी और पासवर्ड को जान सकते हैं।

ICICI Corporate internet banking की लॉगिन आई डी और पासवर्ड जानने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च बॉक्स में icici corporate net banking लिखें।

इसके बाद cibnext.icicibank.com की ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें।

 यहाँ पर आपको लॉगिन ऑप्शन मिलेगा अगर  आपके पास लॉगिन आई डी और पासवर्ड है तो आप डायरेक्ट इसके द्वारा लॉगिन कर सकते हैं , नहीं तो Login ऑप्शन और password के बीच में Get Login ID के ऑप्शन पर क्लिक करें।

ICICI Corporate Net Banking

अगले पेज पर अपना कॉर्पोरेट अकाउंट नंबर एंटर करें और Proceed पर क्लिक करें।

icici corporate banking login

अगले पेज पर वो मोबाइल नंबर डालें जो आपके कॉर्पोरेट अकाउंट में रजिस्टर है।

icici corporate internet banking

मोबाइल नंबर डालने के बाद Submit पर क्लिक करें।

ICICI Corporate Net Banking

आपका icicinetbanking corporate यूजर आई डी और पासवर्ड आपके मोबाइल पर भेज दिया जायेगा और एक मैसेज स्क्रीन पर आ जायेगा की your details has been sent at your mobile no.

इस प्रकार से आप icici corporate banking login ID और Password रिकवर कर सकते हैं।

ICICI Corporate Net Banking Login प्रोसेस

ICICI corporate net banking login करने के लिए आपके पास लॉगिन आई डी और पासवर्ड होना चाहिए।

अगर आपके पास लॉगिन आई डी और पासवर्ड नहीं है तो ऊपर दिए गए प्रोसेस को पढ़कर एक बार अपना लॉगिन आई डी और पासवर्ड जरूर रिकवर कर लें।

ICICI bank corporate net banking login करने के लिए गूगल सर्च में icici corporate net banking लिखे और आईसीआईसीआई कॉर्पोरेट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें।

icici corporate banking login

लॉगिन पेज पर अपना लॉगिन आई डी और पासवर्ड  और कैप्चा कोड एंटर करें और Proceed पर क्लिक करें।

इस प्रकार से प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद icicinetbanking corporate डैशबोर्ड में पहुँच जायेंगे।

icici bank corporate net banking डैशबोर्ड में आप एकाउंट्स मैनेज कर सकते हैं।

फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।

ICICI Corporate Net Banking

services में जनरल बैंकिंग , कार्ड से सम्बंधित डिटेल , डाक्यूमेंट्स डाउनलोड , रिक्वेस्ट का स्टेटस इत्यादि देख सकते हैं।

इस देशबोड से  टैक्स से सम्बंधित जानकारी देख सकते हैं और टेक्स डॉक्यूमेंट डाउनलोड  हैं।

ICICI Corporate Internet Banking क्यों लेना चाहिए।

ICICI corporate net banking के कई लाभ हैं जिनकी वजह से लोग ये कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं।

आज कम्पटीशन के वक्त में समय का आभाव होता है इसलिए आईसीआईसीआई कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग आपके सभी आईसीआईसीआई अकाउंट को जोड़कर एक डैशबोर्ड में दिखा सकता है जिससे आप एक क्लिक में ही अपने सभी एकाउंट्स को ऑपरेट कर सकते हैं।

Net Banking डैशबोर्ड से आप अपने व्यवसाय से सम्बंधित की तरह की रिपोर्ट्स जैसे ट्रेड रिपोर्ट और कलेक्शन रिपोर्ट एक ही जगह से कई फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है जिसे आपकी एकाउंटिंग और reconciliation आसान हो जाती है।

अपने अनेक कस्टमर्स को या डीलर्स को  एक साथ एक फाइल अपलोड करके पेमेंट कर सकते है।  जिसे बार बार करने की जरूरत नहीं होती।

इलेक्ट्रॉनिक बिल पेमेंट और ई पेमेंट गेटवे के द्वारा अपनी वेंडर  पेमेंट ट्रांजेक्शन्स को आसान से हैंडल कर सकते है और अपने डैशबोर्ड से रियल टाइम MIS रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं।

अपने एम्प्लाइज के बीच में एक मल्टी लेवल अप्रूवल प्रोसेस तैयार कर सकते हैं जिससे ट्रांजेक्शन्स में फ्रॉड होने के कम चांसेज होते हैं।  ये प्रोसेस कम्प्लीटली सिक्योर होता है।

ICICI bank corporate net banking एक मल्टी लेयर सिक्योर स्ट्रक्चर की सुविधा देता है जिससे आप अपनी रोजाना सिक्योर ट्रांजेक्शन को अंजाम दे सकते हैं।  

Spread the love

Leave a Comment

Advertisements