दोस्तों आईसीआईसीआई बैंक भी भारत का एक जाना माना प्राइवेट बैंक है जो कई प्राइवेट बैंको जैसे की HDFC Bank, Axis Bank और कई सरकारी बैंको को टक्कर दे रहा है। आईसीआईसीआई बैंक लगभग अपनी सभी सुविधाएँ ऑनलाइन दे रहा है लेकिन अगर आप आईसीआईसीआई बैंक की इन ऑनलाइन सुविधाओं का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको ICICI Net Banking के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक आई डी और पासवर्ड दे दिया जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है। आप के मन में शायद ये भी आ रहा होगा की क्या ऑनलाइन लेन देन आपके लिए सुरक्षित रहेगा। इसका जवाब यह है की आने वाले समय में लगभग सभी चीजों में डिजिटलाइज़ेशन होने वाला है और जिसके लिए सरकार भी जोर दे रही है। इसलिए आने वाले समय में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और भी सुरक्षित होने वाली हैं।
अभी तक भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सुरक्षित हैं , जब तक आप अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित यूजर आई डी , पासवर्ड और OTP किसी के साथ साँझा नहीं करते। बिना आपकी परमिशन के कोई भी आपके अकाउंट से एक पैसा भी नहीं निकाल सकता लेकिन आपको थोड़ा सावधान जरूर रहना पड़ेगा जैसे की अपने मोबाइल में इस्तेमाल होने वाली बैंकिंग ऐप के सही इस्तेमाल करें और किसी अनजान व्यक्ति को अपना मोबाइल न दें। मोबाइल गुम होने पर तुरंत अपने बैंक को सूचित कर दे और अकाउंट , डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को जरूर लॉक करवाएं। इंटरनेट बैंकिंग के अपने कुछ फायदे और नुकशान होते हैं। चलिए पहले ICICI Net Banking के फीचर्स जान लेते हैं।
ICICI Bank Net Banking फायदे हिंदी में।
दोस्तों आईसीआईसीआई बैंक भी नेट बैंकिंग के मामले में कुछ कम नहीं है। यह बैंक भी HDFC Net banking और SBI Net Banking की तरह अपने कस्टमर्स को ढेर सारी सुविधाएँ देता है। ICICI bank की ये सभी सुविधाएँ आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या लैपटॉप से इस्तेमाल करके इनका लाभ उठा सकते हैं। निचे ICICI Net Banking के कुछ फीचर्स दिए गए हैं जिनको देख कर आप इनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग के जरिये आप किसी भी बैंक के अकाउंट में घर बैठे ही पैसे भेज सकते हैं।
इस सुविधा से आप घर बैठे ही अपने बैंक अकाउंट में बैलेंस जान सकते हैं।
अपने मोबाइल या लेपटॉप से ही अपने खाते की सभी डिटेल्स जान सकते हैं।
अपने खाते से मिनी स्टेटमेंट प्रिंट कर सकते हैं या केवल पिछली ट्रांजेक्शन देख सकते हैं।
अपने मोबाइल से या लैपटॉप से ही बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं या इसे पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते हैं और डेट वाइज भी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
अपने किसी भी बैंक अकाउंट , क्रेडिट कार्ड , डिमांड ड्राफ्ट, PPF की इ स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है या मोबाइल में सेव भी कर सकते हैं।
अपने इ मेल पर इ स्टेटमेंट भेज सकते हैं।
आपके अकाउंट में रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
अपने अकाउंट की summery देख सकते हैं।
नेशनल पेंशन सिस्टम के लिए एनरोल कर सकते हैं।
कॉर्पोरेट NPS के लिए एनरोलमेंट कर सकते हैं।
वर्चुअल डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
ICICI Net Banking के जरिये आप ICICI Zero Balance Account या Personal Loan Account को ऑपरेट कर सकते हैं।
ICICI Net Banking के लिए यूजर आई डी कैसे बनवाये।
दोस्तों अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट है तो आप इस बैंक की नेट बैंकिंग की सुविधा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ICICI Net Banking की सुविधा के फायदे तो आपने ऊपर पढ़ लिए होंगे और अगर नहीं पढ़ें हैं तो एकबार जरूर पढ़ लेना क्योंकि जब तक आपको ये ही नहीं पता होगा की आप इस सुविधा से क्या क्या काम निपटा सकते हैं तो तब तक आप इसका भरपूर लाभ नहीं ले सकते हैं। अब अगर आपको आईसीआईसीआई की नेट बैंकिंग इस्तेमाल करनी है तो आपको इसकी यूजर आई डी और पासवर्ड भी जरूर लेना पड़ेगा। आईसीआईसीआई बैंक की नेट बैंकिंग लेने का प्रोसेस निचे दिया गया है जिसे पढ़कर आप घर बैठ कर भी नेट बैंकिंग की यूजर आई डी और पासवर्ड बना सकते हैं।
सबसे पहले आप आईसीआईसीआई बैंक की अधिकारी वेबसाइट खोल लें या इस लिंक पर क्लिक करें।

इस वेबसाइट के होम पेज पर “Login Now ” के बटन पर क्लिक करें।
इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे।
अगले पेज पर यूजर आई डी के नीच “Get User ID” के लिंक पर क्लिक करें।

लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज “Know Your User ID” पर पहुँच जायेंगे।
यहाँ पर चार चीजों का इस्तेमाल करके अपनी यूजर आई डी प्राप्त कर सकते हैं।
अपना बैंक अकाउंट डालकर , अपना डेबिट कार्ड डालकर , अपना क्रेडिट कार्ड डालकर और अपना ट्रेवल कार्ड डालकर।
यहाँ पर अपना बैंक अकाउंट डालें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी डाले और निचे “Go ” के बटन पर क्लिक करें।
आपके अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर के आधार पर सिस्टम एक यूजर आई डी बना देगा जो आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी।
अब इस यूजर आई डी के आधार पर आपको पासवर्ड जेनेरेट करना है।
पहले लॉगिन पेज पर जाए और अपनी यूजर आई डी डालें और “Generate Password” के बटन पर क्लिक करें।
अगले स्टेप में “Click Here to Proceed” के बटन पर क्लिक करें।
अपनी यूजर आई डी डाले और “GO” के बटन पर क्लिक करें।
OTP रिसीव करने के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
OTP प्राप्त होने पर अपना OTP सिस्टम में डाले और अपना पासवर्ड सेट कर लें।
इस प्रकार से आप इस यूजर आई डी और पासवर्ड को ICICI Netbanking के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
ICICI net banking login कैसे करें
अगर आप icici net banking login करना चाहते हैं तो उम्मीद करते हैं की आपके पास आई डी और पासवर्ड जरूर होगा। क्योंकि icici bank net banking में लॉगिन करने के लिए बैंक का एक आई डी और पासवर्ड होना जरूरी है। अगर अभी तक आपके पास आई डी और पासवर्ड नहीं है तो ऊपर दिए गए प्रोसेस को पढ़कर आप अपना लॉगिन आई डी और पासवर्ड तैयार कर सकते हैं।
ICICI net banking login करने के लिए सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई की आधिकारिक वेबसाइट खोलनी होगी।
वेबसाइट को खोलने के लिए आप गूगल सर्च पर ICICI Online Login भी लिख सकते हैं या डायरेक्ट ऑनलाइन लॉगिन के लिए इस लिंक को भी खोल सकते हैं।
इसके बाद “Login Now” के बटन पर क्लिक करें।
बटन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर पहुँच जायेंगे।
अगले पेज पर User ID डालने के बाद दाई तरफ के तीर के निशान पर क्लिक करें या निचे अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर दाई तरफ तीर के निशान पर क्लिक करें।
अगले स्टेप में अपना पासवर्ड डालें तो आपके मोबाइल पर एक ओथोन्टिकेशन कोड आएगा जिसे आपको वेबसाइट में डालना है।

OTP डालने के बाद निचे “Login ” के बटन पर क्लिक करें।
ICICI corporate banking क्या है।
सबसे पहले तो ये जानना जरूरी है की कॉर्पोरेट बैंकिंग किसे कहते हैं। दोस्तों बैंक अकाउंट कई तरह के होते हैं जैसे पर्सनल या इंडिविजुअल बैंक अकाउंट , जॉइंट अकाउंट , HUF अकाउंट , ये सभी साधारण अकाउंट होते हैं जिसमे पैसा जमा किया जाता है और निकला जाता है लेकिन कॉर्पोरेट अकाउंट वो होता है जिससे कोई व्यवसाय जुड़ा होता है यानी व्यवसाइक अकाउंट को कॉर्पोरेट अकाउंट कहते हैं। अगर आपने आईसीआईसीआई बैंक में कोई कॉर्पोरेट अकाउंट खुलवा रखा है या खुलवाने की सोच रहे हैं तो आप इस बैंक की कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने घर या ऑफिस में बैठे ही बैंक के साथ लेन देन कर सकते हैं।
ICICI Corporate Net Banking के फायदे हिंदी में।
नेट बैंकिंग के जरिये आप अपने अकाउंट की पूरी जानकारी ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप से चेक कर सकते हैं।
अपने अकाउंट की स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
अपने अकाउंट की सभी ट्रांजेक्शन का मिलान आसान तरिके से कर सकते हैं।
अपने सभी वेंडरों को एक फाइल के जरिये पेमेंट कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट और पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करके भुगतान कर सकते हैं।
अप टू डेट MIS तैयार कर सकते हैं।
अपने कलेक्शंस को आराम से मैनेज कर सकते हैं।
कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग से आप अपने एम्प्लॉयीज को इसे इस्तेमाल करने के लिए राइट्स और लिमिट्स दे सकते हैं।
कई स्टेप्स में अप्रूवल प्रोसेस तैयार कर सकते हैं।
अपने बैक एन्ड एम्प्लॉयीज के लिए यूजर आई डी बना सकते हैं ताकि कोई मिसयूज न कर सके।
ICICI Corporate Net Banking सिक्योर और सेफ है जिसमे फायरवॉल्स और फिल्ट्रिंग का इस्तेमाल होता है।
इसे केवल ऑथॉरिज़ेड व्यक्ति ही इस्तेमाल कर सकता है।

डबल सिक्योरिटी के लिए अलग अलग आई डी और पासवर्ड दिए जाते हैं।
ICICI Corporate Net Banking Kaise le
अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक में कॉर्पोरेट अकाउंट हैं तो आप ICICI Corporate Net Banking ले सकते हैं जिसका प्रोसेस निचे दिया गया है। यह प्रोसेस फॉलो करके आप अपने कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग का यूजर आई डी और पासवर्ड बना सकते हैं।
सबसे पहले तो आपके पास एक करंट अकाउंट होना जरूरी है।

इसके बाद आप कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग के लिए दिया गया एप्लीकेशन फॉर्म फील कर सकते हैं। निचे से आप ICICI Corporate Net Banking Application Form डाउन लोड कर सकते हैं और उसे भरकर बैंक में जमा करा सकते हैं।
आपकी एप्लीकेशन के आधार पर बैंक आपको एक यूजर आई डी और पासवर्ड जारी करेगा।
बैंक की तरफ से यूजर आई डी और पिन मिलने के बाद अपना पिन जरूर बदले इससे आपके अकाउंट की सिक्योरिटी बढ़गी।
8 thoughts on “ICICI Net Banking की पूरी जानकारी हिंदी में | Download ICICI Corporate Net Banking Form”