ICICI Personal Loan Ki Poori Jankari | ICICI Personal Loan Kaise Le | ICICI Personal Loan Terms & Condition in Hindi 2021

Advertisements

अगर आप को भी पड़ जाए अचानक कैश की जरूरत और आपका अकाउंट है ICICI बैंक में तो आप को भी मिल सकता है ICICI personal loan जिससे आप अपने किसी भी पेंडिंग काम को निपटा सकते हैं।  दुसरे सरकारी और प्राइवेट बैंको की तरह ICICI बैंक भी दे रहा है यह ICICI personal loan। यह पर्सनल लोन लेने से पहले एक बार सरकारी बैंक के online personal loan के लिए जरूर प्रयाश करना क्योंकि सरकारी बैंक का पर्सनल लोन हो सकता है आपके लिए किफायती।  आपको जान कर ख़ुशी होगी की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भी दे रहा है पर्सनल लोन और में रेकमेंड करता हूँ अगर आपको मिलता है  किसी सरकारी बैंक से पर्सनल लोन तो जरूर ले अन्यथा प्राइवेट बैंक जैसे की HDFC पर्सनल लोन , AXIS बैंक पर्सनल लोन और ICICI बैंक भी दे रहा है यह पर्सनल लोन.

ICICI बैंक भी भारत के जाने माने प्राइवेट बैंको में से एक बैंक है जो अपने प्रतिस्पर्धी बैंको को खूब टक्कर दे रहा है।  अगर आप किसी भी प्राइवेट बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ICICI bank personal loan भी आपके के लिए एक अच्छा विकल्प है।  यह बैंक भी एक विश्वसनीय बैंक है जहाँ पर लाखो लोग अपना लेन देन करते हैं।

ICICI bank personal loan क्या है | What is ICICI Bank Loan

ICICI bank personal loan एक वित्तीय सहायता है जो बैंक अपने कस्टमर्स को एडवांस के रूप में देता है जिसे पर्सनल लोन भी कहा जाता है।  इस लोन के जरिये कस्टमर अपने इमरजेंसी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं जैसे की बच्चो की यूनिवेरिसिटी की फीस भर सकते है , कोई भी आया अचानक खर्चे के लिए पैसो को इस्तेमाल कर सकते हैं , घर में कोई फंक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं , यह लोन लेकर किसी का कर्ज चूका सकते हैं , इस लोन के पैसो से फॅमिली के साथ ट्रेवल कर सकते हैं।  पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसमे बैंक कभी नहीं पूछता की यह पैसा कहाँ खर्चने वाले हैं। इसलिए व्यक्ति अपनी इमरजेंसी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेता है।

ICICI personal loan के लिए कितनी राशि देता है

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए कम से कम 50000 रूपये देता है और मैक्सिमम 2500000 तक की राशि पर्सनल लोन के रूप में देता है।

ICICI Personal Loan Eligibility Criteria For Salaried

उम्र / Age

आईसीआईसीआई का यह पर्सनल लोन लेने के लिए कस्टमर की ऐज 23 साल से लेकर 58 साल के बीच होनी चाहिए।

आमदनी / इनकम

कस्टमर की महीने की आमदनी/सैलरी  कम से कम 30000 रूपये होनी चाहिए।

टोटल जॉब एक्सपीरियंस

कस्टमर पिछले 2 सालो से जॉब में होना चाहिए।

वर्तमान रेजिडेंस

वर्तमान रेजिडेंस एक साल का एक ही जगह पर होना जरूरी है।

क्रेडिट स्कोर

कस्टमर का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

पहले किसी बैंक के लेन देन में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।

ICICI personal loan की समय सीमा

ICICI बैंक इस पर्सनल लोन को लौटने के लिए 12 महीने यानी 1 साल से लेकर 6 साल तक का समय दे रहा है।

ICICI Personal Loan Eligibility Criteria For Self Employed

उम्र / Age

अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड हैं और यह पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपकी मिनिमम उम्र 23 वर्ष  और डॉक्टर के लिए 25 वर्ष होना जरूरी है।  और मैक्सिमम उम्र 65 होनी जरूरी है।

मिनिमम टर्नओवर

बिजनेसमैन के लिए कम से कम पूरे साल का टर्नओवर 40 लाख रूपये और दुसरे प्रोवेशनल जैसे डॉक्टर्स या वकीलों के लिए साल का टर्न ओवर 15 लाख होना जरूरी है।

टैक्स भरने के बाद प्रॉफिट

टेक्स्ट भरने के बाद आपका नेट प्रॉफिट 2 लाख होना चाहिए और नॉन प्रोफेशनल के लिए यह प्रॉफिट 1 लाख होना चाहिए।

बिज़नेस कार्यकाल

आपका वर्तमान बिज़नेस कार्यकाल पिछले 5 साल का होना चाहिए और डॉक्टर्स के लिए 3 साल का प्रोफेशनल कार्यकाल होना चाहिए।

बैंक के साथ सम्बन्ध

आपका कम से कम एक साल का बैंक के साथ सम्बन्ध होना चाहिए चाहे आप सेविंग अकाउंट चला रहे हो या करंट अकाउंट चला रहे हो। 

इंटरेस्ट रेट और अन्य चार्जेज

Personal loan इंटरेस्ट रेट

बैंक इस पर्सनल लोन पर  10.50% से लेकर 19% तक का इंटरेस्ट रेट चार्ज कर रहा है जो हर कस्टमर के लिए अलग अलग हो सकता है। 

लोन प्रोसेसिंग फीस

ICICI पर्सनल लोन पर टोटल पर्सनल लोन की राशि का 2.5% प्लस GST प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है।

डिफाल्टर इंटेरेट रेट

ICICI पर्सनल लोन समय पर न भरने पर यह बैंक 24% सालाना यानी 2 रूपये सैंकड़ा / 2% मंथली  ब्याज लेता है।

लोन रद्द करने पर चार्जेज

अगर आप यह पर्सनल लोन रद्द कराना चाहते हैं तो आप पर 3000 + GST चार्जेज के रूप में वसूला जायेगा।

चेक बाउंस या EMI बाउंस चार्जेज

कभी भी EMI या चेक बाउंस पर 400 रूपये चार्जेज लिया जायेगा।

प्री पेमेंट चार्जेज

अगर आप इस लोन को बीच में ही बंध कराना चाहते है तो आपको टोटल बची हुई राशि और उस राशि का 5% एक्स्ट्रा चार्जेज देना पड़ेगा।  अगर आपके लोन को एक साल से ऊपर हो गए हो और आप अपने पैसो से यह लोन भरना  चाहते है न की किसी बैंक से टेक ओवर करवा के तो आपकी प्री पेमेंट पेनेल्टी वेव हो सकती है यानी बैंक आपकी प्री पेमेंट पेनल्टी माफ़ कर सकता  है।

ICICI Pre Approved Personal लोन

ICICI बैंक अपने कस्टमर्स को Pre Approved Personal Loan भी दे रहा है।  यह Personal Loan, Instant Personal Loan होता है जो केवल 3 सेकंड में कस्टमर को मिल जाता है।  यह लोन बैंक अपने कुछ ही सिलेक्टेड कस्टमर्स को देता है जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है और जो पुराने समय से बैंक के साथ जुड़े हुए होते हैं।  इस लोन को लेने में कोई डॉक्यूमेंट नहीं देना पड़ता और कुछ ही समय में यह कस्टमर के खाते में क्रेडिट हो जाता है। अपना प्री एप्रूव्ड लोन के ऑफर को जानने के लिए इस बैंक का कोई भी कस्टमर बैंक की iMobile ऐप डाउनलोड करके और लॉगिन करके या बैंक की वेबसाइट पर अपने अकाउंट से लॉगिन करके जान सकता है।

यह भी पढ़ें : AXIS बैंक पर्सनल लोन

HDFC Personal Loan Kaise Le | Instant Personal Loan Online

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का पर्सनल लोन | State Bank of India ka Loan Kaise le

Canara Suraksha Personal Loan | कम ब्याज दर पर और आसान किस्तों पर

Spread the love

4 thoughts on “ICICI Personal Loan Ki Poori Jankari | ICICI Personal Loan Kaise Le | ICICI Personal Loan Terms & Condition in Hindi 2021”

Leave a Comment

Advertisements