ICICI Platinum Credit card Review in Hindi

Advertisements

अगर आप पहले से ICICI बैंक का कोई अन्य क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको icici platinum credit card भी जरूर बनवा लेना चाहिए।  इसे बनवाने में आपको कोई अलग खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा।  यह कार्ड लाइफ टाइम के लिए फ्री होता है कई मोको पर आप इस कार्ड से किसी अन्य कार्ड से भी ज्यादा लाभ उठा सकते हैं। 

अगर आपके पास पहले से ICICI Amazon Credit Card है तो आप icici platinum chip credit card भी बनवा ले क्योंकि  वैसे को Amazon ICICI Credit Card पर बहुत ज्यादा कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं लेकिन अगर किसी बड़ी शॉपिंग अमाउंट को अगर आप EMI में कन्वर्ट करवाते हैं तो ये कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक नहीं देता।  वैसे भी अगर Amazon द्वारा कोई अन्य सुपर सेल लांच की गई है तो वह सेल ICICI Amazon Credit Card पर एप्लीकेबल नहीं है। 

 icici platinum credit card

इस Credit Card के जरिये केवल एक ही लाभ ले सकते हैं।  ऐसे समय में अगर आपके पास icici platinum chip credit card भी है तो ऐसे समय में सुपर सेल से सामान भी खरीद सकते हैं और कई बार नो कॉस्ट EMI का लाभ भी मिल जाता है।  इस लिए अलग अलग समय पर ये दोनों अलग अलग काम करते हैं तो आपको अधिक लाभ दे सकते हैं।  आज के इस लेख में आपको icici platinum credit card की पूरी जानकारी मिलने वाली है।

ICICI  Bank Platinum Chip Credit Card क्या है

सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है की ICICI Chip Credit Card क्या होते हैं।  इन कार्डो में एक विशेष तरह की सुरक्षा चिप लगाईं जाती है जो एक्स्ट्रा सुरक्षा लेयर का काम करती है।  इस चिप के होते हुए कार्ड से फ्रॉड होने का डर नहीं होता और न ही कार्ड गुम होने पर इसका मिसयूज होने का भी होता है।  इसीलिए इस कार्ड का नाम icici platinum chip credit card है।

ICICI Platinum Credit Card Features हिंदी में

वैसे तो icici bank platinum chip credit card कोई ज्यादा बड़े बड़े फीचर्स नहीं हैं।  यह एक बेसिक Credit Card होता है जिसे बनवाने में और रखने में कोई एक्स्ट्रा खर्च नहीं होता। लेकिन फिर भी बैंक कुछ फीचर्स इस कार्ड के साथ भी दिए हैं जो इस प्रकार से हैं।

इस कार्ड पर हर 100 रूपये खर्च करने पर 2 पेबैक पॉइंट्स मिलते हैं।

इस कार्ड से पार्टनर ब्रांड से शॉपिंग करने पर बैंक द्वारा भी पेबैक पॉइंट्स दिए जाते हैं और पार्टनर शॉपिंग ब्रांड से भी पेबैक पॉइंट्स दिए जाते हैं।

पेबैक पॉइंट्स को मूवी टिकट खरीदने में , लाइफस्टाइल का सामान खरीदने में , मोबाइल खरीदने में  और होम एप्लायंस वगेर खरीदने में रीडीम किया जा सकता हैं।

यूटिलिटी बिल भरने में और इन्शुरन्स इन्सटॉलमेंट भरने में हर 100 रूपये पर 1 पेबैक पॉइंट मिलता है।

विदेशी यात्रा के वक्त भी यह कार्ड वैलिड होता है और बैंक की तरफ से किसी भी तरह की इमरजेंसी सलाह और कार्ड रिप्लेसमेंट तक की सहयता दी जाती है।

कार्ड की पेमेंट पर न भरने पर भी अन्य कार्डो की अपेक्षा कम इंटरेस्ट रेट लगता है।  अन्य कार्ड पर लगभग 3.5% से 4% मासिक इंटरेस्ट रेट लगता है जबकि इस कार्ड पर मार्ट  3.40% ही इंटरेस्ट रेट लगता है।

bookmyshow से मूवी टिकट खरीदने पर 25% तक का डिस्काउंट मिलता है।

आईसीआईसीआई पार्टनर रेस्टॉरेंट और होटलो में भी इस कार्ड पर स्पेशल डिस्काउंट मिलता है।

क्योंकि मास्टर कार्ड अब भारत से बंद हो गया है इसलिए आपको यह क्रेडिट कार्ड वीजा क्रेडिट कार्ड के रूप में मिलेगा।      

ICICI Platinum Credit Card Benefits हिंदी में

वैसे तो इस कार्ड के मुख्य फीचर्स ऊपर दिए गए हैं जिन्हे आप पढ़ सकते हैं लेकिन इसके आलावा भी इस कार्ड के अन्य लाभ हैं।

इस कार्ड के साथ ICICI Net Banking  इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग के द्वारा भी इस कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं।

इस कार्ड के जरिये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की शॉपिंग कर सकते हैं।

जरूरत पड़ने पर कैश निकलकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस Credit Card पर 48 दिन का क्रेडिट साइकिल मिलता है जो बिलकुल फ्री होता है।

ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है, ऑनलाइन बिल भर सकते हैं और बच्चो की स्कूल फीस ऑनलाइन भर सकते हैं।

ऑनलाइन टिकट बुक जैसे मूवी टिकट , हवाई टिकट , बस टिकट और रेल टिकट बुक  करवा सकते हैं।

इस कार्ड को विदेशी यात्रा के वक्त भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

कार्ड को बनवाने में और रेनू करवाने में कोई  फीस नहीं भरनी पड़ती।

ICICI Platinum Credit Card Charges हिंदी में

जोइनिंग फीस  – निल

एनुअल फीस  –  निल

ओवरडुए इंटरेस्ट रेट  – 3.40% मासिक और 40.80%सालाना।

कार्ड रिप्लेसमेंट फीस  – 100 रूपये

डुप्लीकेट स्टेटमेंट पर –  100 रूपये

कैश निकलवाने पर  – 2.5% या कम से कम 500 रूपये।

पेबैक रेडेम्पशन फीस   – 25 रूपये

लेट फीस चार्जेज  –  100 रूपये से लेकर 1200 रूपये तक लेट फीस चारजे लग सकते हैं।

Over limit इस्तेमाल करने पर  –  2.5% या कम से कम 550 रूपये

फ्यूल सरचार्ज 1%       

ICICI Platinum Credit Card Eligibility क्राइटेरिया हिंदी में

इस कार्ड को कोई भी भारत का नागरिक जिसकी उम्र 23 साल से ऊपर है और वह सैलरीड और सेल्फ एम्प्लॉयड है , अप्लाई कर सकता है।

इसके आलावा अगर कोई भी व्यक्ति आईसीआईसीआई बैंक में कम से कम 20000 रूपये की FD कम से कम 180 दिनों के लिए बनवाता है तो वह भी इस कार्ड को अप्लाई कर सकता है।

सैलरीड के लिए कम से कम 15000 हजार रूपये महीना सैलरी और सेल्फ एम्प्लॉयड की आय कम से कम 50000 रूपये महीना होनी चाहिए।

ICICI Platinum Credit Card Interest Rate हिंदी में

इस कार्ड पर overdue होने पर 3.40% मासिक यानी 40.80%सालाना इंटरेस्ट रेट लगता है। 

ICICI Platinum Credit Card Limit हिंदी में 

इस कार्ड की लिमिट कस्टमर की आय , उसके क्रेडिट स्कोर और उसकी लोकेशन पर निर्भर करता है।  यह बैंक का फैसला होता है की वह किस कस्टमर को कितनी लिमिट देता है। 

ICICI Platinum Credit Card Apply कैसे करें

इस कार्ड को ऑफ लाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से अप्लाई किया जा सकता है।  अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड और सैलरीड है और आपकी आय बैंक द्वारा निर्धारित की गई आय के समान है तो आप इस कार्ड को ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।  इसके आलावा अगर आपने बैंक में कम से कम 20000 रुपए की FD 180 दिनों के लिए बनवाई है तो बैंक में विजिट करके भी आप इस कार्ड को ऑफलाइन बनवा सकते हैं।

निचे दिए गए लिंक से इस कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Question & Answers

Q:- क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन डिक्लाइन क्यों होती है।

Ans: –कई बार बैंक फिस्सी ट्रांजेक्शन को सिक्योरिटी कारण से डिक्लाइन कर देता है तो इसके लिए बैंक के कस्टमर कार्ड को इन्फॉर्म करना चाहिए जिससे आपकी ट्रांजेक्शन डिक्लाइन नहीं होगी।

Q:-  फ्यूल खरीदने पर EMI कैसे कन्वर्ट करवाएं।

Ans:  कोई भी सामान  या फ्यूल खरीदने के बाद आपके मोबाइल ऐप में EMI ऑप्शन एक्टिवेट हो जाता है अगर नहीं एक्टिवेट है तो कस्टमर कार्ड को कॉल करके इसे EMI में कन्वर्ट करवा सकते हैं।

Q:-   क्या icici platinum credit card lounge access होता है ?

Ans:   आईसीआईसीआई की लाउन्ज एक्सेस क्रेडिट कार्ड लिस्ट में icici platinum credit card उपलब्ध नहीं है।  इसलिए इस कार्ड पर एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस नहीं होता है।

Spread the love

2 thoughts on “ICICI Platinum Credit card Review in Hindi”

Leave a Comment

Advertisements