दोस्तों कुछ बैंक ही zero balance saving account खुलवाने की सुविधा दे रहे हैं। अगर आपको zero balance saving account खुलवाना है तो ICICI zero balance account भी एक अच्छा ऑप्शन है। जी हाँ आईसीआईसीआई बैंक भी ICICI zero balance account खुलवाने की सुविधा दे रहा है।
आज हम इस लेख में आपको बताएँगे की जीरो बैलेंस अकाउंट के क्या क्या फायदे होते हैं और ये आईसीआईसीआई बैंक में कैसे खुलवाया जा सकता है और icici bank zero balance account की पात्रता क्या है।
ICICI Bank Savings Account Zero Balance के बारे में।
वैसे तो zero balance saving account खुलवाने की सुविधा कई बैंक दे रहे हैं जैसे की SBI Zero Balance Account और HDFC Zero Balance Account भी अच्छे ऑप्शन है। Zero balance account कई तरह के होते हैं जैसे की Basic Saving Account , Salary Account और Current Account. अगर आपको ICICI zero balance account खुलवाना है तो हम आपको बताने वाले हैं की यह सुविधा किन किन लोगो के लिए उपलब्ध है और इस का एलिजिब्लिटी क्राइटेरिया क्या है।

Zero Balance account खुलवाना एक फायदे का सौदा होता है क्योंकि इस अकाउंट पर बैंको द्वारा थोपे जाने वाले मिनिमम बैलेंस ने मेन्टेन करने वाले चार्जेज से बचा जा सकता है।
इस अकाउंट से आप चाहो तो पूरी राशि निकल कर भी खर्च कर सकते हो और जब चाहे उसमे जमा करवा सकते हो। आज हम बताएँगे की ICICI bank zero balance account की टर्म एंड कंडीशन क्या क्या है और यह बैंक इस अकाउंट पर कितना ब्याज दर दे रहा है।
ICICI Zero Balance Account Opening Online 2022
ICICI Zero Balance Account Opening Online 2022 के लिए आपको ICICI बैंक की MINE अकाउंट खुलवाना पड़ेगा जो जीरो बैलेंस पर खोला जाता है।
MINE अकाउंट ऑनलाइन खोला जाता है। इसे खुलवाने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च बॉक्स में ICICI MINE account online लिखकर सर्च करें।

सर्च में आने वाले लिंक पर क्लिक करें। यह अकाउंट खोलने के लिए आपके मोबाइल या लैपटॉप की लोकेशन जरूर ऑन होनी चाहिए क्योंकि यह अकाउंट लोकेशन के आधार पर ही खोला जाता है।

इसके बाद ऑनलाइन अकाउंट फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर भरें उसके बाद अपनी ईमेल आई डी भरें , टर्म्स एवं कंडीशन को सेलेक्ट करें। अपना पैन कार्ड नंबर भरें और Continue पर क्लिक करें।

Continue पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल और ईमेल आई डी पर एक OTP भेजा जायेगा।
दोनों में से कोई भी एक OTP स्क्रीन पर डालें और कंटिन्यू पर क्लिक करने इसे वेरीफाई करें।
अगले पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें। आधार नंबर एंटर करने के बाद निचे Proceed पर क्लिक करें।
आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर फिर से एक OTP भेजा जायेगा। इस OTP को स्क्रीन पर डालकर इसे वेरीफाई करें।

अगले पेज पर अपनी पर्सनल इनफार्मेशन भरें।
अगर नॉमिनेशन अभी भरना चाहते हैं तो अभी नॉमिनी का नाम भरे नहीं तो इसे बाद में भी भरा जा सकता है।
अंत में term and conditions को Yes करें और Continue पर क्लिक करें।
आपकी पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देगी अगर डिटेल्स सही हैं तो Continue पर क्लिक करें।

अगले पेज पर रिफरेन्स कोड को खाली छोड़े , निचे दोनों टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल पर दोबारा से OTP भेजा जायेगा , OTP स्क्रीन पर डालने और इसे submit करें।
इसके बाद आपका अकाउंट नंबर क्रिएट हो जायेगा। अगली स्टेप में आपको अपनी VIDEO KYC कम्पलीट करनी है जिसके बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जायेगा।
ICICI Bank Zero Balance Account क्या है।
ICICi बैंक अन्य सुविधाओं जैसे की ICICI पर्सनल लोन , ICICI सैलरी अकाउंट की तरह , ICICI bank zero balance account की सुविधा भी अपने कस्टमर्स को दे रहा है। इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपको कोई अग्रिम राशि की जरूरत नहीं पड़ती और न ही कोई निश्चित राशि इस अकाउंट में सालाना मेन्टेन करनी पड़ती।
आईसीआईसीआई बैंक ने इस अकाउंट की शुरुवात अपने कस्टमर बेस को बढ़ाने के लिए की है ताकि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आईसीआईसीआई बैंक के साथ जुड़ सकें। इसलिए ICICI zero balance account खुलवाना एक बहुत ही आसान और सुविधाजनक ऑप्शन है।
ICICI zero balance account को प्रधान मंत्री जन धन योजना अकाउंट (PMJDY ) भी कहा जाता है जिसे प्रधान मंत्री द्वारा शुरू किया गया था और जिसका उद्देस्य देश में हर व्यक्ति को बैंक से जोड़ना है।
यह जीरो बेसिक सेविंग अकाउंट प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत भी खुलवाया जा सकता है। ICICI zero balance account खुलवाने पर फ्री में एक पासबुक मिलती है, एक फ्री का Rupay डेबिट कार्ड मिलता है और एक फ्री की चेक बुक मिलती है।
Zero Balance Savings Account फीचर्स
- इस सेविंग अकाउंट में महीने का कोई मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करने की जरूरत नहीं होती है।
- Zero Balance Savings Account खुलवाने के लिए शुरू में कोई राशि जमा करवाने की जरूरत नहीं होती है।
- इस अकाउंट को सिंगल या जॉइंट दोनों तरह से खुलवाया जा सकता है।
- यह अकाउंट खुलवाने पर एक फ्री Rupay डेबिट कार्ड मिलता है।
- इस अकाउंट में आप फ्री में कैश डिपाजिट करवा सकते हैं।
- Zero Balance Savings Account खुलवाने पर एक फ्री में चेक बुक मिलती है।
- इस अकाउंट के साथ मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है।
ICICI Zero Balance Savings Account खुलवाने के लिए पात्रता क्या है।
- Zero Balance Savings Account को कोई भी भारत का नागरिक जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर है , खुलवा सकता है।
- इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपके पास कोई अन्य ICICI Zero Balance Savings Account नहीं होना चाहिए।
- न ही किसी अन्य बैंक में zero balance saving account होना चाहिए।
- यह अकाउंट पर्सनल या इंडिविजुअल अकाउंट होता है इसे HUF के तहत नहीं खुलवाया जा सकता।
ICICI Zero Balance Savings Account खुलवाने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या क्या चाहिए
- ICICI Zero Balance Savings Account खुलवाने के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट KYC डाक्यूमेंट्स होते हैं।
- KYC डाक्यूमेंट्स में एक फोटो आई डी प्रूफ होना चाहिए जो बैंक की लिस्ट के आधार पर मान्य हो।
- बैंक की लिस्ट के आधार पर एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- ICICI Zero Balance Savings Account खुलवाने के लिए KYC के आलावा सेल्फ अटेस्टेड फोटोग्राफ देना होगा।
- अगर आपके पास KYC डाक्यूमेंट्स नहीं है तो एक फोटो आई डी प्रूफ देना होगा जो बैंक की लिस्ट के तहत स्वीकारिया हो।
- एक एड्रेस प्रूफ जो बैंक की स्वीकारिया लिस्ट के अंतर्गत हो।
- अगर यह अकाउंट खुलवाने के वक्त आप KYC डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाते हैं तो दुसरे ऑप्शन इस प्रकार से हैं।
- अगर आपने कोई KYC अप्लाई किया हुआ है तो उसका प्रूफ आप बैंक को दे सकते हैं।
- यह अकाउंट खुलवाने के 24 महीनो के अंदर आप कोई भी मान्य KYC डॉक्यूमेंट बैंक को दे सकते हैं।
ICICI Zero Balance Savings Account की मुख्या शर्ते
अपने जीरो बैलेंस अकाउंट को सही तरिके से चलाने के लिए आपको KYC डॉक्यूमेंट जमा करवाना जरूरी है अगर आप 12 महीनो के अंदर KYC नहीं दे पाते हैं तो आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है।
अगर आप एक साल में टोटल 1 लाख से ज्यादा cash इस अकाउंट में जमा करवाते हैं तो आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है।
अगर आप एक दिन में 50 हजार से ज्यादा कैश जमा करवाते हैं तो आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है।
अगर आप एक दिन में टोटल 10 हजार से ज्यादा कैश जमा करवाते हैं तो आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है।
अगर कस्टमर अकाउंट खुलवाने के बाद 24 महीनो के अंदर KYC डॉक्यूमेंट नहीं उपलब्ध करा सकते हैं तो यह अकाउंट बंध हो सकता है।
ICICI Bank Zero Balance Savings Account Interest Rate
आईसीआईसीआई बैंक अपने सेविंग एकाउंट्स पर अपने कस्टमर्स को अलग अलग 3% और 3.5 % का दो तरह का इंटरेस्ट रेट दे रहा है। अगर सेविंग अकाउंट में टोटल राशि 50 लाख से ऊपर होती है तो बैंक 3.5 % का इंटरेस्ट देता है और अगर टोटल राशि 50 लाख से कम है तो ब्याज दर 3% की देता है।
ICICI Bank Zero Balance Savings Account चार्जेज
इस अकाउंट में सभी तरह के चार्जेज जीरो हैं। इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस अकाउंट चार्जेज 0 हैं।
कैश ट्रांजेक्शन चार्जेज 0
ATM ट्रांजेक्शन चार्जेज 0
DD इशू चार्जेज 0
स्टेटमेंट चार्जेज 0
डेबिट कार्ड एनुअल चार्जेज 0
SMS चार्जेज 0
अन्य सभी तरह की सर्विसेज के लिए सभी चार्जेज 0 हैं।
इस अकाउंट के डेबिट कार्ड से एक दिन की विड्थड्रॉल लिमिट 10 हजार रूपये हैं।
Conclusion
दोस्तों अगर आपको अन्य बैंकिंग सेवाओं की जरूरत है जैसे की SBI Personal Loan, AXIS पर्सनल लोन , HDFC पर्सनल लोन, ICICI पर्सनल लोन और अन्य तरह की सर्विसेज चाहिए तो आप sarkariloan.in की वेबसाइट से इनफार्मेशन प्राप्त करके इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
ICICI Bank salary account opening zero balance की सुविधा भी अब बैंक दे रहा है। सैलरी अकाउंट भी चार तरह के होते है जो मासिक सैलरी के आधार पर खोले जाते हैं।
Open account
Open account