दोस्तों आज के आधुनिक युग में हमारे इर्द गिर्द डिजिटल दुनिया खड़ी होती जा रही है और इंटरनेट हमारे जीवन का एक अहम भाग बनता जा रहा है। हमारे हाथ में मोबाइल होता है जिससे हम कितने ऐसे काम निपटा लेते हैं जिन्हे करने लिए पहले कितनी मेहनत और मशक्क्त करनी पड़ती थी। इंटरनेट के इस युग में नेट बैंकिंग भी हमारे जीवन का एक अहम भाग बन गया है क्योंकि कोई भी ऑनलाइन खरीददारी करते वक्त या बिल भरते वक्त नेट बैंकिंग का अहम रोले बन जाता है। IDBI Net Banking भी इसकी मुहीम का एक हिस्सा है।

क्या आपने कभी सोचा था की आपका बैंक आपके लिए 24 घंटे के लिए खुला रहेगा , शायद आज से 10 या 15 साल पहले यह एक सपने जैसा था लेकिन Internet Banking ने यह सब साकार कर दिखाया है। अब आप अपने बैंक से 24 घंटे में कभी भी लेन देन कर सकते हैं और वो भी घर बैठे बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से ही। नेट बैंकिंग आज के समय में ग्राहको के लिए ही फायदेमंद साबित नहीं हुआ है बल्कि बैंको को भी इससे अनेको लाभ होते हैं और इसीलिए आज लगभग सभी बैंको ने जैसे SBI Net Banking, PNB Net Banking, Canara Net Banking, IOB Net Banking, Axis Bank Net Banking, ICICI Net Banking और HDFC Net Banking शुरू की हुई है ताकि ये सभी बैंक अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन सुविधा देकर अपने साथ जोड़े रखें।
IDBI Net Banking एक सिक्योर नेट बैंकिंग है जो 128 बिट एन्क्रिप्शन SSL, डिजिटल वेरी साइन जैसी सुरक्षा से लेस है। कहते हैं की 128 बिट SSL की सिक्योरिटी , ईकॉमर्स ट्रांजेक्शन को वर्ल्ड क्लास इंटरनेट सुरक्षा प्रदान करती है। इसलिए अपने पैसे की सुरक्षा के बारे में चिंता करना बिलकुल छोड़ दीजिये , IDBI नेट बैंकिंग एकदम सिक्योर भी है और सुरक्षित भी है।
IDBI Net Banking के फीचर्स हिंदी में
आई डी बी आई नेट बैंकिंग फीचर्स इस प्रकार से हैं।
नेट बैंकिंग से अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अपने अकाउंट से सम्बंधित जानकारी और उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।
अपने अकाउंट में होने वाली नई और पुरानी दोनों तरह की ट्रांजेक्शन देख सकते हैं।
अपने लोन की इन्सटॉलमेंट भर सकते हैं।
अपने अकाउंट की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
अपने चेक का स्टेटस देख सकते हैं।
ऑनलाइन चेक बुक आर्डर कर सकते हैं।
कोई भी चेक की पेमेंट ऑनलाइन रुकवा सकते हैं।
ऑनलाइन FD अकाउंट खुलवा सकते हैं और पैसे को फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट में रख सकते हैं।
कोई भी रिचार्ज जैसे मोबाइल रिचार्ज , DTH ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।
ऑनलाइन IPO एप्लीकेशन दे सकते हैं।
ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं और शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
डीमैट अकाउंट की ऑनलाइन स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
IDBI Net Banking प्रोसेस हिंदी में
दोस्तों आपका खाता चाहे किसी भी बैंक में है , लेकिन नेट बैंकिंग आज के समय में लेना बेहद जरूरी हो गया है क्योंकि आप नेट बैंकिंग की सुविधा को लेने में जितना देरी करेंगे उठा ही समाज से पीछे होते जायेंगे। वैसे घबराने की कोई बात नहीं है आज के समय में नेट बैंकिंग काफी हद तक सुरक्षित हो गई है जब तक आप अपनी नेट बैंकिंग डिटेल्स किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करते। अगर आपका अकाउंट IDBI बैंक में है और अभी तक आपने नेट बैंकिंग नहीं ली है तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप idbi net banking के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं।
ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आप IDBI की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इसे फील करके अपने कैसी नजदीकी ब्रांच में जमा करा सकते हैं या ब्रांच में विजिट करने पर भी आपको एप्लीकेशन फॉर्म मिल सकता है जिसे भर कर आप ब्रांच में ही जमा करा सकते हैं।
ऑनलाइन नेट बैंकिंग लेने के लिए आपके पास आपका डेबिट कार्ड होना चाहिए। आपका मोबाइल नंबर आपके खाते में रजिस्टर्ड होना चाहिए। ऑनलाइन नेट बैंकिंग रजिस्टर शुरू करने से पहले आपने डेबिट कार्ड और मोबाइल फ़ोन अपने पास रखकर बैठे।
ऑनलाइन नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
सबसे पहले IDBI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर नेट बैंकिंग लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा , यहाँ पर निचे “First Time User? Register Now” के लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद आप अगले पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे।
अगले पेज पर आपको कुछ डिटेल्स जैसे टाइटल , कस्टमर आई डी , अकाउंट आई डी भरकर “Continue” पर क्लिक करें।

अगले पेज पर आप अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स जैसे डेबिट कार्ड नंबर , एक्सपायरी डेट और पिन डालें।
अब कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
एक OTP आपके मोबाइल पर रिसीव होगा।
OTP स्क्रीन पर डालें और “Continue Button” पर क्लिक करें।
अब आपको दो पासवर्ड सेट करने हैं पहला लॉगिन पासवर्ड और दूसरा ट्रांजेक्शन पासवर्ड।
पासवर्ड सेट करने के बाद दोबारा से कन्फर्म पासवर्ड डालें और सबमिट करें।
इस प्रकार से आप अपनी IDBI नेट बैंकिंग पासवर्ड को सेट कर सकोगे।
IDBI Net Banking Login कैसे करें हिंदी में
आई डी बी आई की नेट बैंकिंग को आप दो तरह से लॉगिन कर सकते हैं। पहला आप इसे IDBI Bank की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं और दूसरा आप इसे मोबाइल ऐप के जरिये लॉगिन कर सकते सकते हैं।
सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
इसके बाद लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
यहाँ पर अपनी कस्टमर आई डी जो की आपकी पासबुक या बैंक की वेलकम किट पर लिखा होता है उसे डालें।
अब अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड डालने जो आपने new user registration करते वक्त जेनेरेट किया। होगा
निचे कैप्चा कोड डालें , इसके बाद आपको एक OTP मोबाइल पर रिसीव होगा , OTP स्क्रीन पर डालने और सबमिट करें।
इस प्रकार आप नेट बैंकिंग के लिए लॉगिन कर पाएंगे।
IDBI Mobile Banking के लिए कैसे रजिस्टर करें हिंदी में
सबसे पहले IDBI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
अब Register for Mobile Banking के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप अगले पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे।
इस पेज पर अपना अकाउंट नंबर , अकाउंट होल्डर का नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने।
“Generate OTP” के ऑप्शन पर क्लिक करें। इस प्रकार आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा।
स्क्रीन पर OTP भरने के बाद टर्म्स एंड कंडीशंस को टिक करें।
अब अपना इंटरनेट बैंकिंग आई डी और ट्रांजेक्शन पासवर्ड भरें और “OK” पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप अपनी IDBI Mobile Banking पर सफलतापूर्वक रजिस्टर कर पाएंगे।
बैंक लगभग 3 का समय आपके आई डी पासवर्ड को जेनेरेट करने में लेता है।
IDBI Internet Banking SMS द्वारा कैसे रजिस्टर करें।
मोबाइल बैंकिंग SMS रजिस्टर करना बहुत ही आसान है। आपके पास वही मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपके बैंक खाते में रजिस्टर है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से इस प्रकार से मैसेज लिखे MBREG <SPACE><Customer ID> और कस्टमर आई डी लिखकर 9560853000 पर मैसेज कर दें। आपके पास IDBI बैंक का मैसेज आ जायेगा।
IDBI Net Banking को ऑफ लाइन कैसे रजिस्टर करें हिंदी में।
जैसे आपने ऊपर पढ़ा होगा की ऑनलाइन नेट बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड का होना अति आवश्यक है। अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो आप ऑफलाइन यानी बैंक की किसी नजदीकतम ब्रांच में विजिट करके भी नेट बैंकिंग की एप्लीकेशन दे सकते हैं। ऑफलाइन नेटबैंकिंग का प्रोसेस इस प्रकार से है।
सबसे पहले आप नेट बैंकिंग का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट ले सकते हैं और घर बैठ कर ही भर सकते हैं।
अगर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड नहीं करना है तो आपको यह फॉर्म बैंक की शाखा में भी मिल जायेगा।
बैंक के किसी भी अधिकारी से मिलना है और उसे अपनी नेट बैंकिंग के बारे में बात करनी है।
बैंक का अधिकारी आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म देगा जिसे आपको खुद भरना है या किसी की सहयता लेकर भरना है।
एप्लीकेशन फॉर्म में आपका खाता नंबर , कस्टमर आई डी , मोबाइल नंबर वगेरा भरनी है इसके बाद अपने हस्ताक्षर करके बैंक में जमा करवाना है।
बैंक का अधिकारी आपकी एप्लीकेशन को चेक करेगा और ठीक होने पर उसे जमा कर लेगा।
अगले 7 से 10 दिन के अंदर आपकी नेट बैंकिंग की आई डी पासवर्ड आपके रेजिस्टर्ड पते पर डिलीवर हो जायेगा।
IDBI Mobile App पर नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें।
अगर आप अपने मोबाइल पर नेट बैंकिंग इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसका बेहतर उपाय IDBI की ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल करें।
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से IDBI मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और इसे इनस्टॉल करें।
इसके आलावा आप IDBI की आधिकारिक वेबसाइट से भी यह ऐप डाउनलोड करे सकते हैं।
मोबाइल ऐप को खोलकर उसे मांगी जाने वाली सभी प्रेमिशन्स दे।
अब यह ऐप आपसे आपकी कस्टमर आई डी और mPIn मांगेगा।
अगर आपका मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट है तो डिटेल्स डालें नहीं तो पहले अपना मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करें।
अब अपने मोबाइल नंबर की सिम को अपनी ऐप से जोड़ें।
अगली स्टेप में ऐप को एक्टिवेट करें।
लोकेशन प्रेमिशन दें।
इसके बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट करें।
वेरिफिकेशन कम्पलीट होने पर मोबाइल ऐप एक्टिवेट होने का मैसेज स्क्रीन पर आप जायेगा।
मैसेज के ok बटन को प्रेस करें।
इस प्रकार आप दोबारा से अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर इस ऐप पर लॉगिन कर सकते हैं।
FAQ
IDBI Net Banking चार्जेज क्या हैं।
IDBI ऑनलाइन IMPS ट्रांसफर पर चार्जेज इस प्रकार हैं।
1000 रूपये तक की राशि पर चार्जेज निल हैं। 1001 से 100000 रूपये तक के ट्रांसफर पर 5 रूपये प्रति ट्रांजेक्शन है।
100000 से ऊपर की ट्रांजेक्शन पर 15 रूपये प्रति ट्रांजेक्शन लगता है।
Pingback: KVB Net Banking Registration | Login Process in Hindi | Krur Vysya Bank Guide - Sarkariloan