IDBI देश का एक जाना माना राष्ट्रीय बैंक है। इस बैंक से लाखो कस्टमर्स जुड़े हुए हैं। अगर आप भी इस बैंक से जुड़ना चाहते हैं तो आप IDBI zero balance account खुलवाकर या अन्य कोई भी सेविंग या करंट अकाउंट खुलवाकर इस बैंक से जुड़ सकते हैं। यह बैंक देश का अग्रणी बैंक है जो IDBI Net Banking के जरिये अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा भी देता है।
वैसे तो प्रधान मंत्री जन धन जीरो बैलेंस अकाउंट आप किसी अन्य बैंक में भी खुलवा सकते हैं जैसे SBI Zero Balance Account, Bank of Baroda Zero Balance Account, Punjab National Bank Zero Balance Account, Axis Bank Zero Balance Account या फिर HDFC Zero Balance Account . लेकिन आज के इस लेख में हम IDBI zero balance account के फीचर्स , फायदे और डाक्यूमेंट्स के बारे में बताने वाले हैं और ये भी बताने वाले हैं की IDBI बैंक में अकाउंट ऑनलाइन कैसे खुलवाया जाता है।
Zero balance account IDBI फीचर्स हिंदी में
यह जीरो बैलेंस अकाउंट होता है इसमें मिनिमम बैलेंस चार्जेज नहीं लगते।
इस अकाउंट के साथ फ्री में इंटरनेशनल डेबिट कार्ड मिलता है।
फ्री में SMS और ईमेल अलर्ट की सुविधा मिलती है।
फ्री में मासिक कंसोलिडेटेड स्टेटमेंट मिलती है।
फ्री में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा मिलती है।
फ्री में फ़ोन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है।
ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये इस अकाउंट को कहीं से भी ऑपरेट कर सकते हैं , इसके लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
IDBI bank zero balance account में भी अन्य सेविंग अकाउंट की तरह लगभग सभी लाभ मिलते हैं।
इस Account साल में कुल मिलकर 1 लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शन नहीं होनी चाहिए।
महीने में टोटल मिलकर 10 हजार से ऊपर ट्रांसफर या विड्थड्रॉल नहीं होना चाहिए।
एक समय में कभी भी टोटल बैलेंस 50 हजार से ऊपर नहीं पहुंचना चाहिए।
IDBI zero balance account के फायदे।
यह अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कोई राशि जमा नहीं करनी पड़ती।
इस अकाउंट से कोई सालाना चार्जेज नहीं काटते।
यह प्रधान मंत्री जन धन योजना का अकाउंट होता है इसलिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओ का लाभ सीधे बैंक खाते में मिलता है।
इस अकाउंट के साथ एक फ्री एटीएम -डेबिट कार्ड मिलता है जिसके कोई चार्जेज नहीं लगते।
इस अकाउंट के साथ फ्री चेक बुक मिलती है।
ऑनलाइन बैंकिंग के साथ जोड़कर अकाउंट से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग के जरिये इस अकाउंट से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज , DTH रिचार्ज कर सकते हैं।
कोई भी ऑनलाइन टिकट जैसे मूवी टिकट , बस, ट्रैन , और हवाई जहाज की टिकट खरीक सकते हैं।
इस अकाउंट से कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
इस अकाउंट पर 3% की दर से इंटरेस्ट रेट मिलता है।
IDBI zero balance account का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया।
एप्लिकेंट भारत का नागरिक होना चाहिए।
एप्लिकेंट की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
एप्लिकेंट के पास पहले से कोई IDBI बैंक में अकाउंट नहीं होना चाहिए।
अगर पहले से कोई करंट या सेविंग अकाउंट है तो उसे 30 दिन के अंदर बंद करवाना पड़ेगा।
अकाउंट खोलने के 12 महीनो के अंदर आवेदनकर्ता को कम से कम एक वैलिड आई डी और एड्रेस प्रूफ देना पड़ेगा।
अगर अकाउंट खोलने के 12 महीनो के अंदर कस्टमर अपना वैलिड आई डी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ नहीं दे पता तो बैंक खाते को बंद या फ्रीज़ कर सकता है।
कस्टमर अगर खाता खुलवाने के 24 महीनो तक भी वैलिड आई डी प्रूफ या एड्रेस प्रूफ नहीं दे पाया तो बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट को बंद कर देगा।
अगर कस्टमर के एड्रेस में कोई बदलाव आता है तो उसे तुरंत बैंक को इन्फॉर्म करना पड़ेगा।
IDBI Zero Balance Account Charges हिंदी में।
दोस्तों वैसे तो यह प्रधान मंत्री जन धन अकाउंट होता है और इसमें लगभग सभी चार्जेज निल होते हैं लेकिन फिर भी कुछ चार्जेज होते हैं जिनके बारे में जानना जरूरी है।
अकाउंट फीचर्स | चार्जेज |
अकाउंट खुलवाने के चार्जेज | 0 |
एवरेज तिमाही चार्जेज | 0 |
सालाना चार्जेज | 0 |
कार्ड चार्जेज | 0 |
कार्ड गुम होने पर चार्जेज | 0 |
पिन दोबारा बनवाने के चार्जेज | 0 |
IDBI एटीएम ट्रांजेक्शन चार्जेज | 0 |
दुसरे बैंक एटीएम चार्जेज | रोजाना 10000 तक फ्री |
एटीएम कैश लिमिट | रोजाना 10000 |
पॉइंट ऑफ़ सेल लिमिट | रोजाना 10000 |
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन लिमिट | रोजाना 10000 |
कॉन्टैक्टलेस कार्ड लिमिट | रोजाना 10000 |
कम बैलेंस होने पर ट्रांजेक्शन फ़ैल होने पर | 20 रूपये |
चेक बुक चार्जेज | फ्री |
पासबुक चार्जेज | फ्री |
डुप्लीकेट पासबुक | फ्री |
अकाउंट बंद करवाने के चार्जेज | निल |
स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन | फ्री |
डिमांड ड्राफ्ट चार्जेज | फ्री |
IDBI bank zero balance account opening online प्रोसेस हिंदी में
अगर आप IDBI का जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खुलवाना चाहते हैं तो निचे दिए गए प्रोसेस को शुरू से आखिर तक फॉलो करें।
सबसे पहले IDBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
इसके बाद होम पेज पर “Accounts ” पर क्लिक करें।

Accounts पर क्लिक करने के बाद एक विंडो ओपन होगी, विंडो के दाई तरफ Small Account Relaxed KYC या Basic Saving Account Complete KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगर आपके पास आधार कार्ड हैं तो आप दुसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अगर आधार कार्ड नहीं है तो पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगले पेज पेज पर idbi zero balance account opening online के फीचर्स खुल जायेंगे।
यहाँ से आप जीरो बैलेंस अकाउंट की सभी डिटेल्स ध्यान से पढ़ें।

इसके बाद इस पेज को थोड़ा निचे स्क्रॉल करें और “Apply Now” ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर “Account Opening through Video KYC” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर “Video KYC Link ” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर वीडियो KYC के 7 टर्म एवं कंडीशंस दी गई हैं इन सभी टर्म एंड कंडीशंस पर टिक करें।

idbi bank account opening zero balance के चार पार्ट्स हैं।
पहला Personal Details .
दूसरा Account Details .
तीसरा Video KYC .
चौथा Application Complete भाग।
सभी बॉक्स पर टिक करने के बाद “Continue” पर क्लिक करें।
IDBI zero balance account opening online एप्लीकेशन फॉर्म।
इसके बाद अगले पेज पर जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।

ससे पहले अपनी डिटेल्स जैसे टाइटल , फर्स्ट नेम , मिडिल नेम , लास्ट नेम और मोबाइल नंबर डालें।
निचे बॉक्स पर टिक करके अपने मोबाइल द्वारा अकाउंट खोलने की इजाजत दें।
सभी डिटेल्स भरने के बाद “Continue ” पर क्लिक करने।
आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा , OTP स्क्रीन पर डालकर इसे वेरीफाई करें।
OTP वेलिडेट करने के बाद Continue पर क्लिक करें।
अगले पेज पर ईमेल एड्रेस एंटर करें और Continue पर क्लिक करें।
आपकी ईमेल आई डी पर एक OTP भेजा जायेगा, OTP स्क्रीन पर डालकर वेलिडेट करें।
OTP वेलिडेट करने के बाद दोबारा से “Continue” पर क्लिक करें।
IDBI zero balance account Video KYC के लिए डाक्यूमेंट्स
idbi bank zero balance account opening online के लिए आपके पास एक मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप में कैमरा होना चाहिए।
एक 4 G इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
एक सफेद पेपर और नीला या काल स्याही का पेन होना चाहिए।
अगले स्टेप में Continue पर क्लिक करें।

अगले पेज पर सबसे पहले अपना पैन नंबर एंटर करें और Validate Pan के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे वैलिडेट करें।
इसके बाद continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपका पैन कार्ड नंबर और अन्य डिटेल्स स्क्रीन पर खुल जाएगी।
सभी डिटेल्स को सही से मैच करें Continue पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर डालने और निचे से Validate aadhar पर क्लिक करके इसे वैलिडेट करें।
आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा , OTP स्क्रीन पर डालकर इसे वैलिडेट करें और Continue पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें जैसे पिता का नाम , माता का नाम अपनी जन्म तिथि , मैरिटल स्टेटस , शैक्षणिक योग्यता , धर्म और जाती श्रेणी इत्यादि।
सभी डिटेल्स भरने के बाद Continue पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपके आधार कार्ड से आपकी एड्रेस डिटेल अपने आप फील हो जाएगी।

मेलिंग एड्रेस और परमानेंट एड्रेस पर टिक करने के बाद निचे Continue पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपनी एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स भरें और Continue पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आप नॉमिनेशन डिटेल्स भर सकते हैं।
अगर नॉमिनी डिटेल्स भरना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करके continue पर क्लिक करें।
अगले पेज पर टैक्स से सम्बंधित डिटेल्स भरनी है जिसमे अपने देश का नाम , राज्य का नाम और जन्म स्थान भरना है और Continue पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अकाउंट टाइप में “Saving Account” को सेलेक्ट करें।
उसके बाद Continue पर क्लिक करें।
अगले पेज पर स्टेट , सिटी और ब्रांच का नाम सेलेक्ट करें।

ब्रांच सेलेक्ट करने के बाद अगले पेज पर IDBI बैंक की सर्विसेज सेलेक्ट करें जैसे ईमेल पर स्टेटमेंट , चेक बुक , इंटरनेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग और एटीएम कार्ड को सेलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
अगले पेज पर Start My Video KYC Now बटन पर क्लिक करके अपनी Video KYC कम्पलीट करवाएं।
अगर आप वीडियो KYC में करवाना चाहते हैं तो इसे बाद के लिए भी शेडूल कर सकते हैं।
Video KYC कम्पलीट होते ही आपका सेविंग अकाउंट जेनेरेट हो जायेगा और आपकी ईमेल एड्रेस पर भेज दिया जायेगा।
2 thoughts on “IDBI Zero Balance Account 2022 के फीचर्स एवं फायदे हिंदी में”