दोस्तों अगर आप जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो IDFC first bank zero balance account आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। IDFC Bank एक नया बैंक है तो अन्य पुराने बैंको के तुलना में अधिक ब्याज दर और कस्टमर सर्विस की सुविधाएँ देता है। IDFC जीरो बैलेंस अकाउंट को प्रधान मंत्री जन धन अकाउंट , बेसिक सेविंग अकाउंट या IDFC Prathm Saving Account के नाम से भी जाना जाता है।

दोस्तों मैंने अभी तक कई जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा देने वाले बैंको और उनके अकाउंट फीचर्स के बारे में लिखा है जैसे SBI Zero Balance account, Canara Zero Balance Account, PNB Zero Balance Account, Bank of Baroda Zero Balance Account, Axis Zero Balance Account या IDBI Zero Balance Account. लेकिन अभी तक 10 -12 बैंको के जीरो बैलेंस या प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट की तुलना में IDFC first bank zero balance account सबसे बेहतर लगा है , क्योंकि यह बैंक अन्य बैंको की तुलना में अधिक इंटरेस्ट रेट देता है तो इस अकाउंट में कस्टमर को सालाना या मासिक ट्रांजेक्शन करने की लिमिट भी अधिक मिलती है।
आज के इस लेख में हम आपको zero balance account idfc की सभी डिटेल्स बताने वाले हैं। इस लेख को अंत तक पड़ने पर आपको इस अकाउंट कि सभी जानकारी मिलने वाली हैं जैसे अकाउंट के फीचर्स , लाभ , नुकशान या अकाउंट के लिए अप्लाई कैसे करना है।
IDFC First Bank Zero Balance Account फीचर्स।
दोस्तों इस IDFC First Bank के जीरो बैलेंस अकाउंट के फीचर्स बड़े ही मजेदार हैं जो इस प्रकार हैं।
यह अकाउंट बिलकुल zero balance account होता है जिसे खुलवाने के लिए कोई राशि की जरूरत नहीं पड़ती।
इस अकाउंट में बैलेंस न रहने पर सालाना या तिमाही चार्जेज नहीं लगते।
इस अकाउंट में रखी हुई राशि पर सबसे अधिक 5% तक का ब्याज मिलता है।
इस बैंक के अनेक छोटी बड़ी ब्रांच और माइक्रो ब्रांच होती है जो ग्रामीण क्षेत्र में भी होती हैं अतः आप माइक्रो ATM से भी पैसा निकाल सकते हैं।
इस अकाउंट को प्रथम सेविंग अकाउंट भी कहा जाता है।
इस अकाउंट में कोई हिडन चार्जेज नहीं लगते हैं।
IDFC first bank account open zero balance के साथ डिजिटल बैंकिंग की सुविधा मिलती है।
यह अकाउंट वो कस्टमर ही खुलवा सकते हैं जिनके पास पहले से कोई जन धन खाता नहीं है।
देश के किसी भी ATM से फ्री और अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
रोजाना आप ATM से 40000 रूपये तक निकलवा सकते हैं जो की अन्य जीरो बैलेंस अकाउंट में 10000 रूपये होती है।
रोजाना की POS (यानी ऑनलाइन परचेज ) की लिमिट 1 लाख रूपये होती है जो की किसी अन्य बैंक में नहीं मिलती है।
Zero balance account idfc के साथ 2 लाख रूपये तक का पर्सनल एक्सीडेंटल बिमा मिलता है।
यह अकाउंट खुलवाने पर RuPay Classic Debit Card मिलता है।
IDFC Bank Zero Balance Account Benefits हिंदी में
IDFC bank zero balance account के अनेक लाभ हैं।
इस अकाउंट पर हाई इंटरेस्ट रेट जो की 5% तक मिलता है।
मिनिमम बैलेंस रखने के झंझट से छुटकारा मिलता है।
अपने अकाउंट से पूरा पैसा निकलकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ्री एटीएम कार्ड , फ्री पास बुक और फ्री चेक बुक मिलती है।
छोटे और माइक्रो एटीएम केन्द्रो से भी पैसा निकाल सकते हैं।
जीरो बैलेंस अकाउंट में केंद्र सरकार द्वारा या राज्य सरकार द्वारा चलाई गई सभी कल्याणकारी योजनाओ का डायरेक्ट बेनिफिट मिलता है।
इस अकाउंट से आप किसी को भी ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
ऑनलाइन बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और घर बैठे ही कोई भी सामान आर्डर कर सकते हैं।
ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करके कोई भी रिचार्ज , बिजली का बिल , टेलीफोन का बिल या बच्चो की स्कूल फीस ऑनलाइन भर सकते हैं।
अपने अकाउंट को ऑनलाइन अपने मोबाइल से या अपने कंप्यूटर से ही ऑपरेट कर सकते हैं।
इस अकाउंट के साथ फ्री में 2 लाख रूपये तक का एक्सीडेंटल इन्शुरन्स मिलता है।
IDFC First Bank Zero Balance Account एलिजिब्लिटी क्राइटेरिया
IDFC first bank zero balance account खुलवाने के लिए व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
यह अकाउंट माइनर या जॉइंट अकाउंट के रूप में नहीं खोला जा सकता।
व्यक्ति के पास पहले से किसी अन्य बैंक में जन धन खाता नहीं होना चाहिए।
अगर वयकित का पहले से IDFC First में कोई अन्य खाता है तो उसे 30 दिन के अंदर बंद करवाना पड़ेगा।
व्यक्ति के पास KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड होना चाहिए।
अगर IDFC Zero Balance सैलरी अकाउंट खुलवाना चाहता है तो एम्प्लायर लेटर होना चाहिए।
IDFC Zero Balance Account Opening Online डाक्यूमेंट्स
यह जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए निचे दी गई लिस्ट में से कोई भी डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
आधार कार्ड
पासपोर्ट
वोटर आई डी कार्ड
स्थाई और वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस।
नरेग द्वारा इशू किया गया जॉब कार्ड।
नेशनल पापुलेशन रजिस्टर द्वारा जारी लेटर जिसमे नाम और एड्रेस लिखा हो।
पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ
IDFC Bank Zero Balance Account Opening Online प्रोसेस
IDFC zero balance account apply online करने के लिए आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

या गूगल सर्च बॉक्स में IDFC First Bank लिखें और सर्च करें। IDFC First के होम पेज पर पहुँचने के बाद दाई तरह Customer Service के लिंक पर क्लिक करें।

ड्राप डाउन में Service Request पर क्लिक करें।
अगले पेज पर Other Service के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और निचे कैप्चा कोड डालें और निचे Generate OTP पर क्लिक करें।

यह पोर्टल आपके मोबाइल पर एक OTP भेजेगा, OTP स्क्रीन पर डालें और “Submit” पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर Thank you का मैसेज आप जायेगा और आपका मोबाइल नंबर बैंक के पास पहुँच जायेगा।

बैंक की तरफ से 24 घंटे में एक कॉल आएगा और आपको बताना है की आपको प्रथम सेविंग अकाउंट खुलवाना है।
इस प्रकार से बैंक के अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट कलेक्ट कर लेंगे और आपको यह अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया बता देंगे।
IDFC First Bank Zero Balance Account Charges in Hindi
Bank Service | Charges |
Minimum Balance | Zero |
Charges for non-maintenance-Quarterly(Rs) | Not Applicable |
Account Opening Amount | Nil. After Account Opening, the account has to be funded. |
Cash Deposit-Home/Non Home Branch (Monthly) | Home Branch: Number Cap: Free un-limited. Value Cap: Free unlimited, |
Cash Deposit (above free limit) | Free |
Cash Withdrawal-Home/Non Home Branch | Up to 4 times/month-Free |
Cash Withdrawal beyond free limit | ₹ 2/- per ₹ 1,000/-. Min ₹ 50/- |
Intrabank-Fund Transfer-Branch | Free |
Intra-Bank Fund Transfer -Internet Banking | Free |
RTGS Payment – Branch/Internet Banking | Free |
NEFT Payment – Branch/Internet Banking | Free |
IMPS-outgoing | Free |
DD/PO payable at IDFC FIRST Bank locations | 1 DD/PO per month-free. Thereafter, charges as under: DD/PO value of up to ₹ 10,000/-: ₹ 50/- per DD/PO; Above ₹ 10,000/-: ₹ 3/- per ₹ 1,000/- of DD/PO, subject to minimum of ₹ 75/- and maximum of ₹ 10,000/- per DD/PO |
DD/PO- Duplicate Issuance/cancellation/revalidation | Free |
D/PO payable at Correspondent bank locations | DD/PO value of up to ₹ 1 Lakh: ₹ 50/- Above ₹ 1 Lakh: ₹ 100/- |