IDFC Net Banking Registration Process in Hindi

Advertisements

IDFC Net Banking का इस्तेमाल करके अब अपने अकाउंट को घर बैठे ही ऑपरेट करें।  नेट बैंकिंग डिजिटल इंडिया की मुहीम का भाग है जिसके बिना डिजिटल इंडिया का सपना देखना असंभव है।  नेट बैंकिंग से ही तो आप ऑनलाइन पेमेंट्स , ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन बिल पेमेंट या विदेशो में भी ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं।  अगर आपके पास IDFC First का कोई भी अकाउंट हैं तो आप IDFC first bank net banking के लिए रजिस्टर कर सकते हैं और इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 

idfc net banking के आलावा भी हम कई अन्य बैंको की नेट बैंकिंग के बारे में लिख चुके हैं जैसे SBI Net Banking, PNB net Banking, Axis Bank Net Banking, HDFC Bank Net Banking, Bank of Baroda net Banking या Indian Bank Net Banking को पढ़कर आप किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  आज के इस लेख में हम idfc first net banking के बार में बताने वाले हैं जैसे idfc first net banking registration, idfc first net banking के फीचर्स , लाभ और हानियां इत्यादि। चलिए पहले शुरू करते हैं idfc first net banking के फीचर्स के बारे में।

IDFC First Bank Net Banking के फीचर्स हिंदी में।

IDFC net banking के अनगिनित फीचर्स हैं जैसे।

इस सुविधा से आप बिल पेमेंट्स कर सकते हैं।

खाते में मनी डिपॉजिट कर सकते हैं।

लोन का अप्रूवल या लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बैंक में विजिट किया बगैर और लम्बी कतारों में खड़ा होने की बजाय अपने मोबाइल से ही पैसे का लेन देन कर सकते हैं।

एक क्लिक में ही ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग रजिस्टर करने के बाद मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग का एक्सेस भी मिल जाता है।

फ्री में और एक क्लिक से ही NEFT/RTGS और IMPS कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग से लोन डिटेल का एक्सेस मिल जाता है।

IDFC net banking app मोबाइल में इनस्टॉल करके बैंक के सभी कामो को निपटा सकते हैं।

IDFC First Bank Internet Banking के फायदे।

IDFC net banking से अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से ही अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

अपने बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देख सकते हैं।

अलग अलग खातों में बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं।

विदेशी खातों में भी फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।

अलग अलग बैंक के खातों में भी फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।

ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

ब्याज दर को देख सकते हैं और ब्याज दर की छान बिन कर सकते हैं।

ऑनलाइन बैंकिंग से नया फिक्स्ड डिपॉजिट खाता या टर्म लोन का खाता खोल सकते हैं।

पुरानी और नई चैकबुक को मेन्टेन कर सकते यहीं।

बैंक में अपनी पर्सनल इनफार्मेशन अपडेट कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग की सहयता से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

ऑनलाइन बिल पेमेंट जैसे बिजली का बिल , पानी का बिल , टेलीफोन का बिल या  बच्चो की स्कूल फीस ऑनलाइन भर सकते हैं।

नेट  बैंकिंग की सहयता से ऑनलाइन रिचार्ज जैसे मोबाइल रिचार्ज या DTH रिचार्ज कर सकते हैं।

IDFC Net Banking रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

IDFC net banking का इस्तेमाल करने के लिए एक बार आपको नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करना पड़ेगा।

IDFC net banking रजिस्टर करने के लिए पहले अपने ब्राउज़र में IDFC First की ऑफिसियल वेबसाइट खोले।

या गूगल सर्च बॉक्स में IDFC First Net Banking लिखें और सर्च करें।

बैंक की वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर दाई तरफ “Login”  आइकॉन पर क्लिक करें।

IDFC Net Banking

अगले पेज पर “Login to New Portal” के बटन पर क्लिक करें।

IDFC net banking login मोबाइल से किया जा सकता है लेकिन अगर आप पहली बार नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको idfc net banking को एक्टिवेट करना पड़ेगा।

idfc net banking login

इस पेज पर “New to net Banking Activate Now” के लिंक पर क्लिक करें।

अगले पेज पर आप अपना बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर करें।

idfc first bank net banking

निचे अपनी कस्टमर आई डी डालकर “Proceed” पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपना अकाउंट नंबर एंटर करें या अपना डेबिट कार्ड और “Proceed” पर क्लिक करें।

idfc first bank net banking

अगले पेज पर अपना यूजर नेम क्रिएट करें और अपना नया पासवर्ड क्रिएट करें और इसे कन्फर्म भी करें।

सभी डिटेल्स डालने के बाद “Proceed” पर क्लिक करें।

idfc bank net banking

Proceed पर क्लिक करते ही पोर्टल आपके मोबाइल पर OTP भेजेगा , OTP स्क्रीन पर डालकर इसे वेरीफाई करें।

इस प्रकार से आपका यूजर नेम और पासवर्ड सक्सेसफुल क्रिएट हो जायेगा और स्क्रीन पर मैसेज आ जायेगा।

idfc first bank internet banking

इस प्रकार से आपका idfc first bank net banking registration प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा।

IDFC Net Banking Login प्रोसेस हिंदी में

अगर आपने idfc net banking का रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लिया है तो आप इसे पहली बार लॉगिन कर सकते हैं।

लॉगिन करने के लिए फिर से वेबसाइट के होम  पेज पर “Login” आइकॉन पर क्लिक करें।

लॉगिन  पेज पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करें।

“Proceed to Login” ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगली विंडो में अपना पासवर्ड डालें।

निचे Login Securely के ऑप्शन पर क्लिक करें।

निचे Take a tour बटन पर क्लिक करें।

लॉगिन होने के बाद आपका इंटरनेट बैंकिंग का डैशबोर्ड खुल जायेगा।

Spread the love

1 thought on “IDFC Net Banking Registration Process in Hindi”

Leave a Comment

Advertisements