अगर आपका खाता Indian Bank में है तो आप Indian Bank Net Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंडियन बैंक नेट बैंकिंग New User Registration और User Login की पूरी जानकारी यहाँ से ले सकते हैं। यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको New User Registration करने या Net Banking के इस्तेमाल करने के लिए आपको Indian Bank Customer Care को भी कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दोस्तों इंडियन बैंक एक पुराना बैंक जिसकी स्थापना आजादी से पहले 1907 में हुई थी तो इसका हेड ऑफिस चेन्नई में है। यह बैंक भी दुसरे बैंको जैसे SBI Net Banking, HDFC Net Banking, Axis Net Banking, PNB Net Banking और ICICI Net Banking की तरह ही अपने कस्टमर्स को नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देता है।
Indian Bank Net Banking द्वारा मिलें वाली सुविधाएँ।
नेट बैंकिंग से आप ऑनलाइन अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अपने खाते की अकाउंट स्टेटमेंट प्रिंट ले सकते हैं।
अपने खाते में होने वाली सभी ट्रांजेक्शन को डेट वाइज देख सकते हैं।
ऑनलाइन कोई भी ट्रैन , बस , जहाज की टिकेट बुक करा सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से शॉपिंग कर सकते हैं।
कोई भी बिल जैसे बिजली का बिल , क्रेडिट कार्ड , DTH का बिल भर सकते हैं।
नई चेक बुक इशू करा सकते हैं।
कोई भी इन्सुरेंस की क़िस्त भर सकते हैं।
किसी भी दूर बैठे व्यक्ति को पैसा भेज सकते हैं।
अपने मोबाइल से NEFT , RTGS कर सकते हैं।
ऑनलाइन शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
कोई भी टैक्स या GST की पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं।
Indian Bank Net Banking New Registration प्रोसेस हिंदी में
अगर आप इंडियन बैंक के कस्टमर हैं और आपके पास अभी तक Indian Bank Net Banking नहीं है तो निचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें जिसमे बताया गया है की Net Banking New User Registration कैसे किया जाता है।
सबसे पहले इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को ब्राउज़र में खोलें या गूगल सर्च में Indian Bank Net Banking लिखे , सबसे पहली वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें।

Indian Bank Website खुलने पर दाई तरफ “Net Banking Login” बटन पर क्लिक करें।
इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे।
अगले पेज पर लॉगिन के निचे “New User ” पर क्लिक करें।

“New User” पर क्लिक करने के बाद Indian Bank Net Banking New User Registration Form खुल जायेगा।
इस फॉर्म में सबसे पहली फील्ड में अपनी कस्टमर आई डी डालनी है जो आपकी पासबुक पर लिखी होगी।
अगर कस्टमर आई डी नहीं है तो पहली फील्ड को खाली छोड़कर अगली फील्ड में अपना बैंक अकाउंट नंबर भी डाल सकते हैं।

तीसरी फील्ड में अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
चौथी फील्ड में सुरक्षा कोड डालने जो स्क्रीन पर दिखाई देगा।
पांचवी स्टेप में “Submit ” बटन पर क्लिक करें।
सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा।
OTP को पोर्टल पर डालें।
OTP वेलिडेशन के बाद अगले पेज पर फैसिलिटी टाइप का ड्राप डाउन खुल जायेगा।
“Facility Type” से Internet Banking का ऑप्शन चुने।
अगले स्टेप में पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन खुल जायेगा। यहाँ पर अपना पासवर्ड दो बार डालें।
अब दी गई लिस्ट से एक secret question चुने , यह प्रश्न तब पूछा जाता है जब आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो पासवर्ड रिसेट करने के लिए सीक्रेट के प्रश्न का उत्तर दिया जाता है।
अगली स्टेप में Activation Type को सेलेक्ट करें।
निचे टर्म एंड कंडीशन को टिक करें।
अगले स्टेप में अपनी डेबिट कार्ड डिटेल और कार्ड की पिन डालें।
इस प्रकार से आपके Indian Bank Net Banking का नया यूजर आई डी और पासवर्ड सेट हो जायेगा ।
Indian Bank Net Banking Login कैसे करें
अगर आप Indian Bank Net Banking Login First Time करना चाहते हैं तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
इंडियन बैंक नेट बैंकिंग की आधिकारिक वेबसाइट को खोले।
यहाँ से Individual या कॉर्पोरेट अकाउंट सेलेक्ट करें।
अपनी Indian Bank ID डालें और स्क्रीन पर पूछे गए उत्तर को डालें।
अपन लॉगिन पासवर्ड डालें और वैलिडेट करें।
पहली बार यूजर आई डी पासवर्ड इस्तेमाल करने पर लॉगिन और ट्रांजेक्शन पासवर्ड को बदलें।
इसके बाद आप Indian Bank की इंटरनेट बैंकिंग पर लॉगिन हो जायेंगे।
Indian Bank Net banking Transaction Password को कैसे सेट करें।
जैसे ही आप नेटबैंकिंग लॉगिन पासवर्ड को सेट कर लेते हैं तो इसके बाद ट्रांजेक्शन पासवर्ड को भी सेट कर सकते हैं। ये दोनों पासवर्ड किस के लिए है ये जानना जरूरी है। लॉगिन पासवर्ड के द्वारा पोर्टल पर लॉगिन किया जाता है और अन्य सर्विसेज जिसमे लेन देन नहीं होता उन्हें एक्सेस किया जाता है।
लेकिन जब भी कोई ऑनलाइन लेन देन करना होता है या पैसा ट्रांसफर करना होता है तो उसके लिए ट्रांजेक्शन पासवर्ड का होना जरूरी होता है। नोट : लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजेक्शन पासवर्ड कभी भी एक जैसा न रखें। ट्रांजेक्शन पासवर्ड सेट करने के लिए निचे दी गई स्टेप्स फॉलो करें।
सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें और पर्सनल बैंकिंग एरिया में लॉगिन कर लें।
“Transaction Password” के लिंक पर क्लिक करें।
पासवर्ड सेट करें और दोबारा से कन्फर्म करें।
ट्रांजेक्शन पासवर्ड सेट करने के बाद को भी पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
Indian Bank Internet Banking में बेनेफिशरी कैसे ऐड करें हिंदी में ।
अगर आपको नेट बैंकिंग के जरिये किसी को ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करनी है तो उसके लिए बेनेफिशरी ऐड करने की जरूरत होगी। बेनेफिशरी ऐड करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
अपने इंडियन बैंक की नेट बैंकिंग में लॉगिन करें।
अपने Account पर क्लिक करें और फिर “Fund Transfer ” पर क्लिक करें।
उसके बाद बेनेफिशरी ऐड करें।
बेनेफिशरी ऐड करते वक्त बेनेफिशरी की डिटेल जैसे नाम , बैंक का नाम , बैंक का IFSC कोड डालें।
आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा , OTP को पोर्टल पर डालें।
OTP डालने के बाद एक सक्सेसफुल मैसेज आपके स्क्रीन पर आ जायेगा।
Indian Bank Net Banking द्वारा फण्ड ट्रांसफर कैसे करें।
नेट बैंकिंग के द्वारा NEFT IMPS या RTGS कर सकते हैं।
फण्ड ट्रांसफर करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन करें।
पोर्टल पर “Fund Transfer” ऑप्शन सेलेक्ट करें।
फण्ड ट्रांसफर के मोड को सेलेक्ट करें।
बेनेफिशरी लिस्ट से बेनेफिशरी का नाम सेलेक्ट करें।
जितना पैसा ट्रांसफर करना है वो अमाउंट डालें।
ट्रांजेक्शन पासवर्ड डालें।
पासवर्ड डालने के बाद “Confirm” के बटन पर क्लिक करें।
एक OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा , OTP स्क्रीन पर डालें और सबमिट करें।
इस प्रकार से आपका पैसा ट्रांसफर हो जायेगा।
Indian Bank Net Banking पासवर्ड को रिसेट कैसे करें।
पासवर्ड रिसेट करने के लिए Indian Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
पोर्टल पर अपने लॉगिन आई डी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
अगले पेज पर “Forgot Password” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर पासवर्ड रिसेट करने का मोड सेलेक्ट करें , इसमें ATM कार्ड या सीक्रेट question को चुन सकते हैं।
अगर ATM कार्ड को चुना है तो अपना ATM कार्ड डिटेल्स और पिन डालें।
स्क्रीन पर शो होने वाली इमेज से टेक्स्ट लिखें।
रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP मिलेगा , OTP स्क्रीन पर डालें।
अब आपके पासवर्ड रिसेट करने का ऑप्शन खुल जायेगा। अपना पासवर्ड सेट करें और इसे कन्फर्म करें।
Indian Bank Net Banking Customer Care नंबर हिंदी में।
इंडियन बैंक अपने कस्टमर के लिए कस्टमर केयर की सुविधा देता है जो 24 घंटो के लिए उपलब्ध होती है। कोई भी इंडियन बैंक का कस्टमर किसी भी शिकायत या जानकारी के लिए बैंक की कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकता है।
Indian Bank Net Banking Customer Care number निचे दिया गया है।
1800 4250 0000
Indian Bank Net Banking Charges हिंदी में।
कोई भी बैंक जब ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर की सुविधा देता है तो कोई न कोई चार्जेज जरूर लेता है। ये चार्जेज और फीस हर बैंक का अलग अलग हो सकता है।
Indian Bank IMPS charges 25000 रूपये तक निल है यानी जीरो है।
25000 से 2 लाख रूपये तक के IMPS फण्ड ट्रांसफर पर 6 रूपये + GST लिया जाता है।
- PNB Net Banking Registration | Login | Fund Transfer Process Hindi me
- HDFC Smartbuy Scheme ऑफर्स | कैशबैक | डिस्काउंट टर्म्स एवं कंडीशंस हिंदी में
- Axis Bank FASTag अप्लाई कैसे करें | रिचार्ज कैसे करें हिंदी में जानकारी
- Amazon ICICI Credit Card कैसे बनवाये | इसके फायदे नुकशान हिंदी में जानकारी
- Axis Bank Net Banking रजिस्ट्रेशन – लॉगिन प्रोसेस एवं फायदे हिंदी में
5 thoughts on “Indian Bank Net Banking Registration | Login Process Hindi Me”