Indian bank online account opening :-Indian Bank भारत का एक जाना माना सरकारी क्षेत्र का बैंक है जिसकी आधारशिला 1907 में रखी गई थी। यह बैंक मात्र 20 लाख रुपयों से शुरू किया गया था लेकिन आज देश में लगभग 6000 ब्रांचेज देश में इस बैंक की काम कर रही हैं। अगर आप इंडियन बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है की अब Indian Bank Online Account खोलने लग गया है। आप चाहे तो जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं , सैलरी अकाउंट खुलवा सकते हैं या पेंशन अकाउंट ऑनलाइन अकाउंट खुलवा सकते हैं।

दोस्तों indian bank online account opening प्रोसेस बड़ा ही आसान है जिसे इस पोस्ट में हम स्टेप दर स्टेप बताने वाले हैं। indian bank new account opening के लिए अब आपके बैंक में जाने की जरूरत नहीं होगी आप अपने मोबाइल से भी यह अकाउंट घर बैठे खोल सकते हैं।
Indian Bank Online Account फीचर्स
इंडियन बैंक में ऑनलाइन अकाउंट के साथ की तरह के फीचर्स मिलते हैं।
जैसे यह अकाउंट चेक बुक या बिना चेक बुक के खुलवाया जा सकता है।
चेक बुक के साथ खुलवाने के लिए मिनमम बैलेंस 1000 रूपये रखना पड़ता है।
बिना चेक बुक के खुलवाने पर मिनिमम बैलेंस 500 रूपये बैलेंस रखना पड़ता है।

अधिकतम जमा करने की कोई लिमिट नहीं है।
साल में 20 पन्नो की फ्री चैकबुक मिलती है।
चेक पर अपना नाम प्रिंट करवा सकते हैं।
इस अकाउंट के साथ Rupay डेबिट कार्ड फ्री में मिलता है।
6 महीनो में 20 विड्थड्रॉल फ्री मिलते हैं।
इस अकाउंट के साथ ECS/NEFT/RTGS की फैसिलिटी मिलती है।
सेविंग अकाउंट के इंटरेस्ट पर कोई TDS नहीं लगता है।
अपनी इच्छानुसार नॉमिनी रख सकते हैं।
3.5% का इंटरेस्ट रेट मिलता है।
Indian Bank Online Account के लाभ।
यह अकाउंट बैंक में विजिट किये बगैर ऑनलाइन खुलवाया जा सकता है।
इस अकाउंट के साथ चेक बुक , एटीएम कार्ड और डिमांड ड्राफ्ट सभी तरह की सुविधा मिलती है।
Indian Bank Net Banking रजिस्टर करने के बाद इस अकाउंट से ऑनलाइन लेन देन किया जा सकता है।
ऑनलाइन इ स्टेटमेंट डाउनलोड की जा सकती है।
ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर किया जा सकता है।
अकाउंट माथ 500 रूपये से खोला जा सकता। है
अकाउंट में अनलिमिटेड कॅश जमा करा सकते हैं।
Indian Bank Online Saving Account चार्जेज
Service | Charges |
---|---|
चेक बुक | साल में 20 पन्नो की चेक बुक फ्री उसके बाद पर चेक 4 रूपये एक्स्ट्रा |
अकॉउंट स्टेटमेंट | फ्री |
डुप्लीकेट पासबुक इशू | 100 रूपये |
ATM चार्जेज | 5 ATM ट्रांजेक्शन फ्री उसके बाद 20 रूपये पर ट्रांजेक्शन। |
पेट्रोल पंप और रेलवे टिकट बुक करवाने पर चार्जेज | निल |
डुप्लीकेट पिन इशू करने पर चार्जेज | 25 रूपये |
एटीएम कार्ड रिप्लेसमेंट | 100 रूपये |
मिनमम बैलेंस चार्जेज | प्रधानमंत्री जन धन पर फ्री , बाकी 100 से लेकर 1000 रूपये तक चार्जेज |
स्टॉप पेमेंट पर | 100 से लेकर 500 तक |
अकॉउंट बंद करने पर | 14 दिन में बंद करने पर निल , अन्य अकाउंट पर 150 से लेकर 500 रूपये तक |
RTGS चार्जेज | 5 लाख तक 24. 50 रूपये और 5 लाख से ऊपर 49.50 रूपये |
NEFT चार्जेज | 10 हजार तक 2.50 रूपये , 1 लाख तक 4.75 रूपये , 1 से 2 लाख के बीच 14.75 रूपये , 2 लाख से ऊपर 24.75 रूपये |
SMS चार्जेज | 15 पैसे पर SMS |
इंडियन बैंक ऑनलाइन अकाउंट कैसे खुलवाएं।
indian bank online account opening प्रोसेस बहुत आसान है। सबसे पहले आपको ये जानना बेहद जरूरी यही की इंडियन बैंक , इल्लाहाबाद बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक तीनो का मर्जर होने के बाद एक ही बैंक बन गया है और इस बैंक का नाम इंडियन बैंक है। इस लिए इन तीनो बैंको में ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने का प्रोसेस एक जैसा ही है।
Indian bank new account opening के लिए सबसे पहले www.indianbank.in की वेबसाइट पर विजिट करें या अपने मोबाइल में इंडियन बैंक की ऐप इनस्टॉल कर लें।

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Useful Links पर क्लिक करें।
इस ऑप्शन के ड्राप डाउन में Online Services पर क्लिक करें।

ऑनलाइन सर्विस पेज पर Online SB Account Opening Through Video के लिंक पर क्लिक करें।
indian bank online account opening को शुरू करने से पहले आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए जो आपके मोबाइल से लिंक्ड है।
आपका पैन कार्ड होना चाहिए और एक सफेद पेपर और नीला या काला पेन होना चाहिए।
आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड अच्छी होनी चाहिए और वीडियो क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए।
Indian Bank Account Opening Form
अगले पेज पर indian bank online account opening एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा। इस पेज पर कुछ डिटेल्स भरनी हैं जो इस प्रकार से हैं।

आपका नाम , मोबाइल नंबर , आपकी ईमेल आई डी और कैप्चा कोड।
ये सभी डिटेल्स भरने के बाद इस एप्लीकेशन को चार तरह की टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना है जिसमे कुछ डिक्लेरेशन होती हैं और कुछ परमिशन होती हैं।
ये सभी डिटेल्स भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।

आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा , OTP स्क्रीन पर डालकर Verify OTP पर क्लिक करें।
OTP वेरीफाई होने पर अगले पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।
आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा।
OTP स्क्रीन पर डालकर फिर से Verify OTP पर क्लिक करें।
आधार कार्ड वेरीफाई होने के बाद यह पोर्टल आधार कार्ड से आपकी सभी डिटेल्स उठा लेता है और आपका नाम , फोटो , एड्रेस अपने आप भर जाता है।

अगली स्टेप में ड्राप डाउन से अपनी स्टेट सेलेक्ट करें।
उसके बाद डिस्ट्रिक्ट सलेक्ट करें।
उसके बाद अपनी ब्रांच को सेलेक्ट करें।
अपना मेरिटल स्टेटस सेलेक्ट करें।
पिता का नाम माता का नाम भरें।
अपना ऑक्यूपेशन सेलेक्ट करें।
सालाना इनकम भरें।
पैन कार्ड नंबर एंटर करें और पैन कार्ड को verify करें।
अगर आपका कम्युनिकेशन एड्रेस आधार कार्ड का एड्रेस दोनों एक हैं तो चेक बॉक्स में टिक करें नहीं तो निचे अलग से एड्रेस भरें।
सभी डिटेल्स भरने के बाद निचे Submit पर क्लिक करें।
सबमिट करते ही स्क्रीन पर वीडियो KYC का रेफ़्रेन्स नंबर आप जायेगा जिसके आधार पर आप अपनी वीडियो किक करवा सकते हैं।
Video KYC पर क्लिक करने के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।
इस एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी डिटेल्स सही से चेक करनी हैं।

इस पेज से आपको अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करने है।
अकाउंट टाइप में Personal Saving and Expenses अकाउंट सेलेक्ट करें।
इस पेज पर आप अपनी नॉमिनी डिटेल्स भी भर सकते हैं।
सभी डिटेल्स भरने के बाद निचे Next पर क्लिक करें।

अगर आप सेमि अर्बन या ग्रामीण एरिया से सम्बन्ध रखते हैं और चेक बुक नहीं लेना चाहते हैं तो आपको मात्र 500 रूपये जमा करवाने की जरूरत पड़ेगी जिसे जमा करवाने के बाद आपका अकाउंट खुल जायेगा।
इस अकाउंट की सभी डिटेल्स भरने के बाद Video KYC करवानी होती है। वीडियो KYC कराते वक्त आप अपना मोबाइल ही इस्तेमाल करें क्योंकि मोबाइल का कैमरा और माइक्रोफोन सही से काम करता है।
अगली स्टेप में इस पोर्टल को कुछ परमिशन दे जिसमे आपके कैमरे के इस्तेमाल करने की परमिशन , माइक्रोफोन के इस्तेमाल करने की परमिशन , लोकेशन ऑन करने की परमिशन होती है।
इसके बाद Proceed पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपके Video KYC का लिंक खुल जायेगा और वीडियो KYC की कुछ गाइडलाइंस भी स्क्रीन पर दी होती हैं।
गाइडलाइंस को सही से पढ़ें और Call Now बटन पर क्लिक करें।
आपकी वीडियो KYC कम्पलीट होने के बाद आपका indian bank online account खुल जायेगा और अकाउंट नंबर , कस्टमर आई डी और IFSC कोड आपके मोबाइल नंबर और आपकी ईमेल आई डी पर भेज दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें :-
Bank of Baroda Zero Balance Account
Punjab National Bank Zero Balance Account
Post Office Zero Balance Account
Axis Bank Online Account Open
Axis Bank Zero Balance Account
HDFC Zero Balance Account
Indian Bank Customer Care Number
इंडियन बैंक कस्टमर केयर नंबर इस प्रकार से हैं 044-25279978, 044-25279979
Indian Bank Toll Free Number
इंडियन बैंक टोलफ्री नंबर इस प्रकार से हैं 180042500000
Indian Bank IFSC Code
इंडियन बैंक IFSC CNRB0001912 है जिस पर क्रेडिट कार्ड की पेमेंट की जा सकती है।
Pingback: Fincare Small Finance Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खुलवाएं - Sarkariloan