Indusind bank zero balance account आप प्रधानमंत्री जन धन योजना या बेसिक सेविंग अकाउंट योजना के तहत खुलवा सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है की अब ये अकाउंट आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से या अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से ही घर बैठे भी खुलवा सकते हैं।
आज के इस लेख में हम आपको Indusind bank zero balance account features , इस अकाउंट के लाभ , एलिजिब्लिटी क्राइटेरिया और चार्जेज के बारे में बताएँगे। इस पोस्ट में आप Indusind bank 0 balance account opening online भी सिख पाएंगे और अपने आप ही ऑनलाइन इस अकाउंट को खुलवा पाएंगे।
जब से भारत सरकार द्वारा जन धन खातों को लांच किया है तब से लगभग सभी बैंको के लिए zero balance account की सुविधा देना भी जरूरी कर दिया गया है। अगर आपको पता नहीं है तो आप देश के जाने माने बैंको में जैसे SBI Zero Balance Account, PNB Zero Balance Account, Canara Zero Balance Account, Axis Bank zero Balance account, HDFC Zero Balance Account और Bank of Baroda zero balance अकाउंट खुलवा सकते हैं।
और भी कई छोटे बड़े , स्माल या ग्रामीण बैंको में भी जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं लेकिन सभी बैंको के अकाउंट की टर्म एंड कंडीशन एवं ब्याज दर और सर्विस चार्जेज अलग अलग हैं। Indusind bank 0 balance account ब्याज दर के मामले में अन्य बैंको से आगे है। यह बैंक सेविंग अकाउंट पर अन्य बैंको से ज्याद ब्याज दर देता है।
Indusind Bank Zero Balance Account फीचर्स हिंदी में
इस अकाउंट को आप ऑनलाइन खुलवा सकते हैं।
इस अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस चार्जेज नहीं होते।
Indusind bank zero balance account के साथ आप नेट बैंकिंग का एक्सेस ले सकते हैं।
Indusind bank 0 balance account पर भी अन्य सेविंग अकाउंट के बराबर इंटरेस्ट रेट मिलता है।
फ्री डेबिट कार्ड मिलता है।
फ्री चैकबुक मिलती है।
फ्री पासबुक मिलती है।
Indusind Bank Zero Balance Account के फयदे।
Indusind bank zero balance account के अनेक फायदे होते हैं।
सबसे पहला फायदा यही होता है की इसे खुलवाने के लिए आपको कोई अमाउंट जमा करवाने की जरूरत नहीं होती।
यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट होता है जिसके मासिक या सालाना चार्जेज नहीं काटते।
इस अकाउंट के जरिये ऑनलाइन बैंकिंग कर सकते हैं।
इस अकाउंट के साथ नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का एक्सेस भी मिलता है।
ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करके ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
ऑनलाइन रिचार्ज या ऑनलाइन बिल भर सकते हैं या बच्चो की स्कूल फीस ऑनलाइन भर सकते हैं।
भारत सरकार द्वारा या राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओ का सीधा (डायरेक्ट बेनिफिट ) लाभ इस अकाउंट में मिलता है।
इस अकाउंट के साथ एक एटीएम कार्ड मिलता है जिसके कोई चार्जेज नहीं देने पड़ते।
Indusind Bank 0 Balance Account Opening एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया।
इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
आवेदनकर्ता की उम्र 18 या इससे अधिक होनी चाहिए।
आवेदनकर्ता के पास पहले से कोई indusind का अकाउंट नहीं होना चाहिए।
आवेदनकर्ता के पास पहले से कोई जान धन खाता नहीं होना चाहिए।
यह अकाउंट इंडिविजुअल ही खोला जा सकता है।
यह अकाउंट जॉइंट या माइनर नहीं खोला जा सकता।
आवेदन करता के पास KYC जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड।
Indusind Bank 0 Balance Account Opening online प्रोसेस हिंदी में।
Indusind bank zero balance account को आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
या गूगल सर्च बॉक्स में “Indusind bank ” लिखे और सर्च करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Personal के सेक्शन में Accounts पर क्लिक करें।
इसके बाद saving accounts पर क्लिक करें।

होम पेज पर “Apply” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर “Open Your Account Now” के बटन पर क्लिक करें।

Indusind बैंक आपके मोबाइल नंबर को ही आपका बैंक अकाउंट बना देता है और अगर मोबाइल नंबर के आलावा को अन्य नंबर चाहिए तो आप अपनी इच्छानुसार अपना अकाउंट नंबर बना सकते हैं।
अपना मोबाइल नंबर अपना अकाउंट बनाने के लिए अपने मोबाइल नंबर के सामने 15 लिखे और पीछे अपना मोबाइल नंबर डालें। इस प्रकार से आपका मोबाइल नंबर ही आपका अकाउंट बन जायेगा।

आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा।
OTP स्क्रीन पर डालें और इसे वैलिडेट करें।
अगले पेज पर अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड स्क्रीन पर डालें , टर्म एंड कंडीशंस को टिक करें और निचे Send Verification OTP के बटन पर क्लिक करें।

आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उसे आपको वेरीफाई करना होगा।
OTP स्क्रीन पर डालें और निचे Continue पर क्लिक करें।
आपके आधार कार्ड से आपकी डिटेल्स ऑटो फील हो जाएगी।
इसके बाद कुछ खाली फ़ील्ड्स भरनी हैं जैसे अपना ईमेल एड्रेस , मेरिटल स्टेटस , माता का नाम , पिता का नाम , अपना बिज़नेस टाइप , ऑक्यूपेशन डिटेल्स , और मासिक सैलरी वगेरा इस पोर्टल पर डालनी हैं।
अगले पार्ट में अपनी नजदीकी ब्रांच सेलेक्ट करें।
ये कुछ ऑप्शन टिक करने हैं जैसे क्या आप इस अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का फायदा लेना नहीं चाहते।
क्या इस अकाउंट में DBT का फायदा लेना चाहते हैं जो की किसी अन्य अकाउंट को अभी तक सेलेक्ट नहीं क्या है।
क्या आप पुराने किस अन्य DBT अकाउंट से DBT हटा कर इस अकाउंट के साथ DBT को लिंक करना चाहते हैं।
किसी भी एक ऑप्शन पर टिक करने के बाद निचे Save and Continue के बटन पर क्लिक करें।
अगला पार्ट नॉमिनी पार्ट है , यह अभी ऑप्शनल है अगर आप अभी नॉमिनी डिटेल्स डालना चाहते हैं तो डाल सकते हैं और अगर बाद में डालना चाहते हैं तो बाद में भी डाल सकते हैं।
नॉमिनी का नाम , नॉमिनी के डेट ऑफ़ बर्थ और नॉमिनी का रिलेशनशिप डालकर निचे Continue पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें और डेबिट कार्ड के ऑप्शन पर टिक करें और Save and Continue पर क्लिक करें।

अगले पेज पर मोबाइल बैंकिंग के लिए अपना एक यूजर नेम और mPin क्रिएट करें और निचे Continue पर क्लिक करें।
अगले पेज पर टर्म एंड कंडीशन को एग्री करें और Continue पर क्लिक करें।
इस प्रकार से इनिशियल फंडिंग करने के बाद आपका अकाउंट नंबर जेनेरेट जो जायेगा और स्क्रीन पर congratulation का मैसेज आ जायेगा।
इस प्रकार से आपका indusind bank account opening online zero balance प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा और आपका अकाउंट बन जायेगा।
Indusind Bank Zero Balance Account Limit क्या है
indusind bank zero balance account में एक साल में एक लाख से ज्यादा लेन देन नहीं कर सकते। एक बार में मैक्सिमम अमाउंट 50000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
Indusind Bank Zero Balance Account चार्जेज हिंदी में
Bank Service | Charges |
मिनिमम बैलेंस चार्जेज | Zero |
डिमांड ड्राफ्ट चार्जेज | 1000 पर 2 रूपये |
NEFT | कोई चार्ज नहीं |
RTGS | कोई चार्ज नहीं |
चेक बाउंस चार्जेज | 350 रूपये |
डेबिट कार्ड | फ्री |
कार्ड रिप्लेसमेंट | 100 रूपये |
डुप्लीकेट पिन | 20 रूपये |
अपने एटीएम से कैश निकालने पर | 4 बार फ्री उसके बाद 20 रूपये पर ट्रांजेक्शन |
अकाउंट स्टेटमेंट | साल में दो बार फ्री |
चेक स्टॉप पेमेंट | 150 रूपये |
चेक बुक | प्रत्येक चेक 3.5 रूपये |
1 thought on “Indusind Bank Zero Balance Account Opening Online Process in Hindi”