Indian Overseas Bank के कस्टमर्स के लिए खुशखबरी है की वो IOB net banking का इस्तेमाल करके अपने आधे से अधिक काम घर बैठे ही निपटा सकते हैं। यह सुविधा केवल सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए ही नहीं है बल्कि कॉर्पोरेट बैंक अकाउंट होल्डर्स , होम लोन अकाउंट होल्डर्स , पर्सनल लोन अकाउंट होल्डर्स और कॉर्पोरेट अकाउंट होल्डर्स कोई भी कस्टमर इस नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकता है।

आज के अपने इस लेख में हम आपको indian overseas bank net banking के बारे में सभी जानकारियां देने वाले हैं जैसे IOB net banking Registration कैसे करना है IOB net banking New Registration कैसे करना है , IOB net banking Login कैसे करना है , IOB net banking First Time Login कैसे करना है और नेट बैंकिंग के क्या क्या फायदे हैं और इनका लाभ कैसे लिया जा सकता है।
IOB Net Banking भी बिलकुल वैसे ही काम करता है जैसे SBI Net Banking, PNB Net Banking , HDFC Net Banking, ICICI Net Banking, Indian Bank Net Banking और Axis Net Banking काम करता है।
चलिए IOB net banking शुरू करने से पहले हम इसके लाभों के बारे में जान ले।
IOB Net Banking लेने के लाभ
IOB नेट बैंकिंग से आप अपने बैंक खातों को ऑनलाइन ऑपरेट कर सकते हैं।
अपने सेविंग अकाउंट के होते हुए नए होम लोन , पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
किसी भी दूर बैठे व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे भेज सकते है , यह काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं।
कोई भी ऑनलाइन बिल जैसे गैस बिल , बिजली बिल , मोबाइल बिल , टेलीफोन बिल या DTH का बिल अपने मोबाइल फ़ोन से भर सकते हैं।
कोई भी ट्रेवल की टिकेट जैसे ट्रैन की टिकेट , बस टिकेट या हवाई जहाज टिकेट की बुकिंग ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते हैं।
अपने क्रेडिट कार्ड की या किसी भी लोन की क़िस्त ऑनलाइन बार सकते हैं।
किसी को भी RTGS , NEFT यह IMPS के द्वारा पैसे भेज सकते हैं।
बिना बैंक जाए ही अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अपने बैंक अकाउंट की डेट वाइज ट्रांजेक्शन को देख सकते हैं।
ऑनलाइन ही अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट देख सकते हैं या प्रिंट भी ले सकते हैं।
ऑनलाइन शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करके इनकम कर सकते हैं।
IOB Net Banking के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें हिंदी में
अगर आप iob net banking लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास इंडियन ओवरसीज बैंक का कोई न कोई सेविंग या कॉर्पोरेट अकाउंट होना जरूरी है। आपके पास अगर IOB का डेबिट कार्ड है तो इसकी नेट बैंकिंग लेना और भी आसान हो जाता है।
iob net banking New User Registrationके लिए सबसे पहले आपको IOB की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
या गूगल सर्च बॉक्स में iob net banking लिखकर सर्च करें , सबसे ऊपर की वेबसाइट पर क्लिक करें।
इस प्रकार स्क्रीन पर IOB वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
होम पेज पर बाईं तरफ लॉगिन फॉर्म दिया गया है और दाई तरफ या निचे की तरफ New User Registration का लिंक दिया गया है।

अगर आप नए यूजर हैं तो आपको New User Registration पर क्लिक करना है।
इस प्रकार से आप नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे।
अगले पेज पर नए यूजर रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जायेगा।

यहाँ पर सबसे पहले “Login ID” फील्ड में अपनी लॉगिन , और अगली फील्ड में दो बार पासवर्ड डालकर पासवर्ड कन्फर्म करें।
निचे “Personal Particulars ” में अपने नाम का टाइटल चुने , फर्स्ट नेम , मिडिल नेम , और लास्ट नेम डालें।
Contact Particulars में अपना रेजिडेंस स्टेटस चने , कंट्री का नाम चने , ईमेल आई डी चुने , मोबाइल नंबर डालें।
Account Particulars में अपना 15 डिजिट का अकाउंट नंबर डालें , अपने खाते को कोई भी नाम दें।
निचे कैप्चा कोड डालने , टर्म्स एंड कंडीशन को टिक करें और सबमिट करें।
अगले पेज पर आप अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल डालकर अपनी नेट बैंकिंग का पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
इस प्रकार नया नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप ऑनलाइन लेन देन कर सकते हैं।
इसके आलावा आप IOB का फॉर्म डाउनलोड करके भी उसे सही तरिके से भरकर बैंक ब्रांच में जमा करा सकते हैं और अपने नेट बैंकिंग को शुरू करवा सकते हैं।
IOB Net Banking ATM द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हिंदी में
इंडियन ओवरसीज बैंक के अकाउंट होल्डर बैंक के किसी भी एटीएम के द्वारा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एटीएम पर नेट बैंकिंग प्रोसेस को जानने के लिए निचे दी गई जानकारी को फॉलो करें।
सबसे पहले अपने IOB डेबिट कार्ड को एटीएम में इन्सर्ट करें।
एटीएम इन्सर्ट करने के बाद पिन डालें।
एटीएम स्क्रीन पर Other Services पर क्लिक करें।
इसके बाद “Mobile Banking Registration by using Debit Card” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी सही से भरें।
अंत में एप्लीकेशन सबमिट करें।
इस प्रकार से आपकी मोबाइल बैंकिंग की एप्लीकेशन बैंक के पास पहुँच जाएगी और कुछ दिनों में आपकी नेट बैंकिंग की आई डी और पासवर्ड डाक द्वारा आपके रेजिस्ट्रेड पते पर डिलीवर हो जायेंगे।
IOB Net Banking फर्स्ट टाइम लॉगिन हिंदी में
अगर आप iob net banking पोर्टल पर पहली बार लॉगिन करना चाहते हैं तो आपके पास लॉगिन आई डी और पासवर्ड के होना बेहद जरूरी है , अगर आपने अभी तक अपना नेट बैंकिंग आई डी पासवर्ड नहीं बनवाया है तो ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर आप अपना नेट बैंकिंग लॉगिन आई डी और पासवर्ड को बना सकते हैं।
iob net banking Login के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
अगले स्टेप में पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक करें।
अब अपना लॉगिन आई डी और पासवर्ड डालें।
अगली स्टेप में सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड को भरें।
अब निचे दिए गए IOB Login बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप iob net banking login कर सकते हैं और पर्सनल और कॉर्पोरेट लेन देन ऑनलाइन कर सकते हैं।
IOB को मोबाइल ऐप को कैसे एक्टिवटे करें हिंदी में
दोस्तों अगर आपके पास IOB का अकाउंट है तो आप अपने अकाउंट में लेन देन अपने मोबाइल से बड़े आसानी से कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको IOB ऐप इनस्टॉल करनी होगी और लॉगिन आई डी और पासवर्ड सेट करना पड़ेगा। इसे करने के लिए निचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से “IOb MObile ” ऐप डाउनलोड करें।
इसके बाद इस ऐप को अपने मोबाइल पर खोलें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इसमें डालने अपना mPIN डालें और OTP जेनेरेट करें।
अपने मोबाइल से OTP ऐप में डालें।
OTP डालने के बाद एक सक्सेसफुल का मैसेज आपकी ऐप पर आ जायेगा।
अगली स्टेप में अपना पासवर्ड डाले और फिर से डालकर इसे कन्फर्म करें।
अब टर्म्स एंड कंडीशंस एक्सेप्ट करें और सबमिट कर दें।
इस प्रकार से आपकी मोबाइल ऐप आपके अकाउंट से जुड़ जाएगी और आप कोई भी लेन देन ऑनलाइन अब इस ऐप के द्वारा कर सकते हैं।
अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग और mPIN नहीं है तो आप एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपनी पास की IOB ब्रांच में जमा करा सकते हैं। आपकी इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक लॉगिन आई डी और पासवर्ड आपके एड्रेस पर भेज दिया जायेगा।
IOB Net Banking के लिए बेनेफिशरी कैसे ऐड करें।
अगर आप ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर करना चाहते हैं , चाहे वो IOB पोर्टल से या IOB Mobile App से करना चाहते हैं तो आपको पहले बेनेफिशरी जरूर ऐड करना पड़ेगा।
IOB Beneficiary ऐड करें के लिए पहले अपनी इंटरनेट बैंकिंग से पोर्टल पर या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करना पड़ेगा।
नेट बैंकिंग पर लॉगिन करने के बाद “Accounts ” के ऑप्शन में “Fund Transfer” पर क्लिक करें।
“Account ” को सेलेक्ट करें और निचे से “Within Bank” या “Out Side Bank” सेलेक्ट करें।
निचे बेनेफिशरी का नाम ऐड करें।
बेनेफिशरी का अकाउंट नंबर ऐड करें।
अकाउंट नंबर फिर से कन्फर्म करें।
अब बैंक का IFSC कोड डालें।
अब निचे “Review and Pay ” के बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप बेनेफिशरी भी ऐड कर सकते हैं तो पैसा भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
IOB Net Banking के द्वारा फण्ड ट्रांसफर कैसे करें हिंदी में
अगर आपके पास IOB का अकाउंट है और आपने अपना नेट बैंकिंग रजिस्टर कर लिया है तो आप ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं। ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर करने के लिए निचे दी गई जानकारी पूरी पड़ें।
फण्ड ट्रांसफर दो तरह के अकाउंट में किये जा सकते है। पहला इंडियन ओवरसीज अकाउंट में और दूसरा किसी अन्य बैंक अकाउंट में।
ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले IOB की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें।
इसके बाद अपने लॉगिन आई डी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
या अपने मोबाइल में IOB की ऐप पर लॉगिन करें और “Account ” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस ऑप्शन के निचे “Fund Transfer” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
पहले “Setting ” पर क्लिक करें।
“Fund Transfer” ऑप्शन को इनेबल करें।
या ऊपर लिखे हुए “Remittance ” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहाँ क्लिक करने के बाद मनी ट्रांसफर के कई ऑप्शन खुल जायेंगे। अब फण्ड ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ पर IOB Account या Other Account चुने जो की 2 लाख तक ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके बाद “RTGS , NEFT या “IMPS” पर क्लिक करें। अगर पैसा तुरंत ट्रांसफर करना चाहते हैं तो IMPS पर क्लिक करें।
IMPS पर क्लिक करने पर बेनेफिशरी लिस्ट से अकाउंट को सेलेक्ट करें और जितना अमाउंट भेजना है उसे भरें और निचे रिमार्क्स डालें।
अगर आपने अभी तक बेनेफिशरी नहीं ऐड किया है तो बेनेफिशरी जरूर ऐड कर लें।
ये सभी डिटेल भरने के बाद निचे “Review and Pay” बटन पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा इस OTP को पोर्टल में डालें और ट्रांजेक्शन पिन डालें सबमिट करें। इस प्रकार से आप फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।
IOB Net Banking Fund Transfer एक्टिवेट कैसे करें
IOB की वेबसाइट पर लॉगिन करें।
डैशबोर्ड में “Edit Profile” पर क्लिक करें।

“Change Fund Transfer” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
ड्राप डाउन से अपना नाम सेलेक्ट करें तो निचे आपका अकाउंट अपने आप आ जायेगा।

निचे “Allow Fund Transfer ” के सामने टिक करें।
अब निचे “Submit” पर क्लिक करें।
पॉपअप विंडो में “Ok ” पर क्लिक करें।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा जिसे पोर्टल पर डालकर सबमिट पर क्लिक करना है।
“Fund Transfer Activated Successfully” मैसेज स्क्रीन पर आ जायेगा।
अगर अभी तक भी डैशबोर्ड में फण्ड ट्रांसफर का आइकॉन नजर नहीं आता है तो एक बार पोर्टल को लॉगआउट करके दोबारा से लॉगिन कर ले तो आपका फण्ड ट्रांसफर का ऑप्शन आ जायेगा।
1 thought on “IOB Net Banking New User Registration | Login Process Hindi me”