JK Bank Net Banking New User Registration | Login Process 2022 in Hindi

Advertisements

अगर आपके पास jammu & kashmir bank बैंक का अकाउंट है तो आप jk bank net banking जरूर रजिस्टर कर ले क्योंकि नेट बैंकिंग आज के युग में जरूरी हो गई है।  नेट बैंकिंग के द्वारा ही डिजिटल इंडिया का सपना देखना संभव है। अगर आप किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो आपको बार बार कैश निकालने या जमा करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अगर आप कैश का कम से कम इस्तेमाल करते हैं तो कोई भी चोरी चकाटी होने डर कम हो जाता है। इसलिए jk bank भी अपने सभी कस्टमर्स को Net Banking का इस्तेमाल करने की सलाह देता है।

JK Bank Net Banking

दोस्तों आज के इस लेख में हम jk bank net banking के बारे में डिटेल्स से बताने वाले हैं जैसे jk bank net banking के फीचर्स क्या क्या है , क्या क्या काम आप Net Banking से निपटा सकते है , Net Banking के लाभ और हानियाँ क्या क्या है।  jk bank net banking registration कैसे किया जाता है और इसे लॉगिन करके कैसे इस्तेमाल किया जाता है।  इसके आलावा भी अगर आपका किसी अन्य बैंक में भी अकाउंट है तो उसकी जानकारी भी आप इस वेबसाइट से पढ़ सकते हैं जैसे SBI Net Banking के बारे में , PNB Net Banking के बारे में , Canara Bank Net Banking के बारे में , Bank of Baroda Net Banking के बारे में या Axis Bank Net Banking के बारे में। चलिए सबसे पहले jkbankonline net banking के बारे में जान लेते हैं।

JK Bank Net Banking फीचर्स हिंदी में

एक बार jk bank net banking रजिस्टर करने के बाद आप बैंक के आधे से अधिक काम घर बैठे ही ऑनलाइन निपटा सकते हैं।

अपने खाते के बारे में पूरी जानकारी ऑनलाइन ले सकते हैं।

बैंक की छूटी वाले समय में भी बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से एक क्लिक में किसी दूर बैठे व्यक्ति के खाते में पैसे भेज सकते हैं।

बैंक की कई सर्विसेज जिन पर चार्जेज लगता है , उन्हें नेट बैंकिंग के जरिये फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

jk bank नेट बैंकिग रजिस्टर करने के बाद मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

jk bank net banking लेने के बाद बार बार बैंक में विजिट करने से छुटकारा मिलता है।

JK Bank Net Banking रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हिंदी में

jk bank net banking रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे  पहले j&k bank official website पर विजिट करें अपने ब्राउज़र में jkbank.com खोलें।

या गूगल में jk bank net banking लिखकर सर्च करें।  रिजल्ट में सबसे ऊपर लिंक पर क्लिक करने।

JK Bank Net Banking

j&k bank official website के होम पेज पर Login/Register के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर Retail Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।

JK Bank Net Banking

अगर आपके पास नेट बैंकिंग यूजर आई डी है तो यूजर आई डी लॉगिन आई डी में डालें और पासवर्ड जेनरेट करने के लिंक पर क्लिक करें।

अगर आपके पास यूजर आई डी नहीं है तो click here to create one के लिंक पर क्लिक करें।

अगले पेज पर 4 स्टेप में आपका यूजर आई डी और पासवर्ड क्रिएट हो जायेगा।

jkbankonline net banking

सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर एंटर करें।

अगले कॉलम में अपनी डेट ऑफ़ बर्थ या पैन नंबर डालें और Submit पर क्लिक करें।

सबमिट पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा , OTP स्क्रीन पर डालें और Continue पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स डालें।   डेबिट कार्ड नंबर , एक्सपायरी डेट  और एटीएम पिन डालें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

JK Bank Net Banking

तीसरी स्टेप में अपना लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजेक्शन पासवर्ड सेट करें।

उसके बाद Continue पर क्लिक करें।

JK Bank Net Banking

अगले पेज पर आपका jammu & kashmir bank इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा और स्क्रीन पर सक्सेसफुल का मैसेज आ जायेगा और साथ ही आपकी Net Banking यूजर आई डी भी स्क्रीन पर आ जाएगी। 

JK Bank Net Banking

अपनी यूजर आई डी और पासवर्ड को कहीं पर सुरक्षित नोट डाउन करके रख लें।

JK Net Banking Login प्रोसेस हिंदी में।

दोस्तों jk net banking login करने के लिए सबसे पहले आपको jk bank net banking registration  या J&k bank mobile banking online registration करना पड़ेगा।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपना लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजेक्शन पासवर्ड क्रिएट सकोगे।

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद अंत में स्क्रीन पर आपकी लॉगिन आई डी क्रिएट होकर स्क्रीन पर आ जाएगी।

jk net banking login करने के लिए सबसे पहले j&k bank official website वेबसाइट पर विजिट करें।

jk bank की वेबसाइट के होम पेज पर Login /Register  के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

अपनी लॉगिन आई डी और लॉगिन पासवर्ड एंटर करें और Login बटन पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही आपके सामने jk bank online डैशबोर्ड खुल जायेगा , यहाँ से आप कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं जैसे किसी को ऑनलाइन ट्रांसफर करना , बिल भरना या नया अकाउंट खोलना। 

Download JK Bank Net Banking Registration Form

अगर आप ऑनलाइन jk bank net banking रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहते हैं तो आप बैंक में विजिट करके भी फिजिकल फॉर्म जमा करके नेट बैंकिंग का एक्सेस ले सकते हैं।

 jk bank net banking  का एक्सेस बैंक में विजिट करके लेने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ेगा जिसे आप निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

JK Bank Net Banking  के लाभ

दोस्तों Net Banking के बड़े लाभ होते हैं।

नेट बैंकिंग से कोई भी ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं जैसे मोबाइल रिचार्ज करना , DTH रिचार्ज करना या इंटरनेट रिचार्ज करना।

jk bank net banking कोई भी ऑनलाइन बिल भर सकते हैं जैसे बिजली का बिल , इंटरनेट का बिल , पानी का बिल , गैस का बिल या बच्चो की स्कूल फीस ऑनलाइन भर सकते हैं।

ऑनलाइन टैक्स भर सकते हैं जिसके लिए किसी सरकारी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

ऑनलाइन कोई भी टिकट बुक करा सकते हैं जैसे बस टिकट , रेलवे टिकट या मूवी टिकट।

ऑनलाइन डीमेट अकाउंट खुलवा सकते हैं , ऑनलाइन लोन के लिए , क्रेडिट कार्ड के लिए , एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

JKbankonline Net Banking की हानियां

दोस्तों इस दुनिया में जिस चीज के लाभ होते हैं उसके कुछ हानियाँ भी होती हैं।

Net Banking में सब कुछ लॉगिन आई डी और पासवर्ड होते हैं।  अगर लॉगिन आई डी और पासवर्ड चोरी हो जाते हैं तो आपका पूरा पैसा अकाउंट से साफ़ हो सकता है।

आजकल कुछ फ्रॉड कॉलर भी धोखे से लॉगिन आई डी और पासवर्ड तथा OTP लेकर लोगो के अकाउंट से पैसे निकलने में सफल हो रहे हैं।

अपने देश में अभी अनपढ़ लोगो की तादाद ज्यादा है जिनके लिए नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने बड़ा ही कठिन है वो कोई न कोई गलती कर जाते हैं जिससे उनको नुकशान हो सकता है।

Spread the love

Leave a Comment

Advertisements